69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Jul 31, 2022

बिहार के सूचकांक/एप/पोर्टल

 

बिहार के सूचकांक/एप/पोर्टल

बिहार विधान परिषद में किस एप्लीकेशन के शुभारंभ के बाद बिहार विधानसभा डिजिटल व्यवस्था देने वाला भारत का पहला सदन बन गया?  e-vidhan एप्लीकेशन


± पिछले दिनों बिहार के किस जिले के बालूशाही को GI टैग प्राप्त होने की संभावना है? सीतामढ़ी

± हाल ही में जारी स्मार्ट सिटी रैंकिंग में  बिहार का कौन सा जिला पूरे भारत में 42वें स्थान प्राप्त कर बिहार में प्रथम स्थान पर रहा? भागलपुर (पटना इस सूची में 80वें स्थान पर है)

± पुलिस स्टेशन से लेकर अस्पतालबस स्टैंड आदि की जानकारी देने हेतु गृह दर्शन एप बिहार सरकार के किस विभाग द्वारा जारी किया गया? गृह विभाग

± पिछले दिनों बिहार का कौन सा जिला  एयर क्वालिटी इंडेक्स  में 423  पर पहुंचने के कारण भारत का सबसे प्रदूषित शहर  बना? मुंगेर

± नीति आयोग के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स इंडिया इंडेक्स और डैशबोर्ड 2020-21 में बिहार का स्कोर कितना है? 52

± नीति आयोग के SDG इंडेक्स और डैशबोर्ड 2020-21 में बिहार के स्कोर में सर्वाधिक योगदान किस लक्ष्य का रहा है? स्वच्छ जल और स्वच्छता जिसका स्कोर सबसे ज्यादा 91 है

बिहार का सबसे बेहतर प्रदर्शन है लक्ष्य 6 में यानी साफ़ पानी और स्वच्छता में है जहां बिहार को 80 से ऊपर 91 अंक मिले हैं। इस लक्ष्य में देश के लगभग सभी प्रदेशों का प्रदर्शन अच्छा है।

± नीति आयोग के सस्टेनेबल डेवलपमेंट इंडेक्स और डैशबोर्ड 2020-21 में बिहार को किस श्रेणी में रखा गया है? परफॉर्मार

SDG इंडिया इंडेक्स 2020-21 भारत में संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से विकसित किया गया है तथा जून 2021 में नीति आयोग द्वारा सतत् विकास लक्ष्य इंडिया इंडेक्स और डैशबोर्ड 2020-21 का तीसरा संस्करण जारी किया गया।

बिहार के तीन लक्ष्यों में आँकड़े 50 से 64 यानी पर्फ़ॉर्मर या प्रदर्शक की श्रेणी में है। सबसे ख़राब प्रदर्शन वाले लक्ष्यों में  निम्‍न शामिल हैं-

  • लक्ष्य 13 (जलवायु परिवर्तन)
  • लक्ष्य 9 (उद्योग)
  • लक्ष्य 4 (शिक्षा)
  • लक्ष्य 2 (भुखमरी)
  • लक्ष्य 1 (ग़रीबी)
  • लक्ष्य 5 (लैंगिक असमानता)
  • लक्ष्य 10 (असमानता)

± नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास सूचकांक 2020-21 की रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं पर होने वाले अपराध के मामले में बिहार भारत में किस स्थान पर है? 30  स्थान

सूचकांक

संर्दभ बिहार

संदर्भ- भारत

 

Ease of Living Index 2020

 

पटना-33 वां स्थान

प्रथम स्थान पर बंगलुरू

नीति आयोग की भारत नवाचार सूचकांक रिपोर्ट, 2020 

बड़े राज्यों में बिहार 14.5 अंकों के साथ 17वें, अंतिम स्थान पर 

 

कर्नाटक 42.5 स्कोर के साथ शीर्ष पर

पब्लिक अफेयर इंडेक्स 2020

बिहार (-1.158) के साथ 16 वें स्थान पर

केरल (1.388 अंक) प्रथम स्थान पर

 

± ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में छोटे शहरों की सूची में बिहार का कौन सा शहर शामिल है? बिहार शरीफ, भागलपुर और मुजफ्फरपुर

± नीति आयोग द्वारा जारी नवाचार सूचकांक 2020 में बिहार बड़े राज्यों की सूची में 14.48 अंकों के साथ किस स्थान पर है? 17वें स्थान पर

± इंस्टीट्यूट फॉर कम्पिटिटिवनेस द्वारा तैयार 'बुजुर्गों के लिए जीवन का गुणवत्ता सूचकांक' की रिपोर्ट में 51.82 स्कोर के साथ 50 लाख से ज्यादा बुजुर्ग आबादी वाले राज्यों में बिहार किस स्थान है? तीसरा

± स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 रिपोर्ट के अनुसार  सर्वश्रेष्ठ गंगा  टाउन टॉप 10 रैंकिंग में बिहार के  कौन से शहर शामिल है?   पटनाहाजीपुर, छपरा, मुंगेर और बेगूसराय 

± भूमि विवाद से जुड़े दाखिल खारिज तथा अन्य मामले, जमाबंदी में सुधार हेतु बिहार सरकार के राजस्व विभाग द्वारा किस पोर्टल  लांच किया गया? परिमार्जन पोर्टल

± बच्चों को विज्ञान एवं गणित के प्रश्नों को हल करने में मदद हेतु किस एप्लीकेशन को विकसित किया गया है? STEP एप यानी Student Talent Enhance Programme

± आशा कार्यकर्ताओं की सुबिधा के लिए नियमित तथा आसानी से प्रोत्साहन राशि प्रदान करने  हेतु बिहार सरकार द्वारा किस एप को लांच किया गया? अश्विन एप

± कोरोना काल में समय पर बच्चों का सिलेबस पूरा करने हेतु कक्षा एक से बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं हेतु बिहार राज्य शिक्षा विभाग और बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड की ओर से कौन सा मोबाइल एप तैयार किया गया है? विद्यावाहिनी  एप

± बिहार सरकार द्वारा  कक्षा 1 से 12वीं कक्षा की पुस्तकों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने हेतु जारी पोर्टल e-LOTS का पूर्ण रूप है? e-LIBRARY OF TEACHERS AND STUDENTS

± लॉकडाउन के कारण नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इस हेतु बिहार सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए किस कार्यक्रम के तहत ‘6वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए मेरा मोबाइल मेरा विद्यालयनाम से एक ऐप का शुभारम्भ किया गया- उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत

± कोविड काल में बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा किस नाम से होम आइसोलेशन ऐप लॉन्च किया गया था- HIT Covid App

± केंद्र सरकार कीआरोगयसेतु के तर्ज पर बिहार सरकार द्वारा कोरोना संक्रमितों के इलाज तथा कोविड संबंधी अन्य आवश्यक जानकारी, सहायता हेतु कौन सा एप लांच किया गया है? संजीवन ऐप

± मातृत्व सहायता एवं मातृ मृत्यु दर कम करने हेतु किस एप को लांच किया गया है? वंडर एप

± आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बिजली गिरने से बचाव एवं जानकारी हेतु किस एप को जारी किया गया है?  इंद्र वज्र मोबाइल एप

    इस एप के माध्यम से किसी को भी ठनका गिरने के 40 मिनट पूर्व GPS  के माध्यम से ठनका गिरने वाले स्थान के बारे में जानकारी मिल सकती है। इसके अलावा इंद्र वज्र मोबाइल एप मौसम के पूर्वानुमान सहित अधिकतम व न्यूनतम तापमान को भी बताएगा।

± बिहार विधान परिषद में किस एप्लीकेशन के शुभारंभ के बाद बिहार विधानसभा डिजिटल व्यवस्था देने वाला भारत का पहला सदन बन गया? E-vidhan एप्लीकेशन

            

एपसूचकांक पोर्टल

आयुष टेली कंसलटेशन  एप

स्वास्थ्य समस्याओं के निदान हेतु निशुल्क परामर्श एवं समाधान

HIT App

होम आइसोलेशन ट्रेकिंग एप

संजीवन ऐप

कोविड-19 में सहायता हेतु

ई संजीवनी एप

टेलीमेडिसिन के द्वारा स्वास्थ्य उप केंद्रों पर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु

अनमोल ऐप

मातृशिशु स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी हेतु।

जल जीवन हरियाली एप

जल जीवन हरियाली मिशन के तहत लगाए गए पौधों की निगरानी हेतु।

चक्र एप

बिहार पुलिस द्वारा जारी अपराधियों संबंधी डेटा को डिजीटल करने हेतु।

वंडर एप

मातृत्व सहायता एवं मातृ मृत्यु दर कम करने हेतु

इन्द्र वज्र एप

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी बिजली गिरने से बचाव एवं जानकारी हेतु ।

विद्यावाहिनी  एप

कोरोना काल में बच्चों का सिलेबस पूरा करने हेतु कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों हेतु ।

STEP

बच्चों को विज्ञान एवं गणित के प्रश्नों को हल करने में मदद हेतु ।

अश्विन एप

आशा कार्यकर्ताओं की सुबिधापूर्वक प्रोत्साहन राशि प्रदान करने हेतु।

e-LOTS पोर्टल

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जारी कक्षा 1 से 12वीं कक्षा की पुस्तकों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने हेतु।

बिहार कैरियर पोर्टल

माध्यमिक एवं उच्च माध्यिमक कक्षाओं के छात्र/छात्राओं के कैरियर काउंसिलिंग हेतु।

दृष्टि एप

जल संसाधन विभाग बिहार में चल रही सिंचाई परियोजनाओं की निगरानी हेतु।

ई निश्चय पोर्टल

हर घर नल का जलगली-नाली पक्कीकरण योजना संबंधी शिकायत दर्ज करने हेतु पंचायती राज विभाग द्वारा जारी।

परिमार्जन पोर्टल

भूमि मालिक अथवा रैयत के जमाबंदी पंजियों के सुधार हेतु ऑनलाइन शिकायत की सुविधा।

सुविधा ऐप

विद्युत उपभोक्ताओं को विभिन्न सेवाओं की जानकारी एवं शिकायत दर्ज कराने इत्यादि की सुविधा हेतु।

तरकारी मार्ट वेब पोर्टल

हर थाल में बिहारी तरकारी के लक्ष्य के साथ सब्जियों  के व्यापार को बढ़ावा देने हेतु

अनुरक्षण मोबाइल एप

ग्रामीण सड़कों के मरम्मत की निगरानी

बिहार पथ संधारण एप

नागरिकों द्वारा सड़कों से संबंधित  सुझाव एवं शिकायत दर्ज कराने हेतु

 


हमारे वेवसाइट पर उपलब्‍ध सभी पोस्‍ट समय-समय पर आवश्‍यकतानुसार अपडेट किए जाते हैं बिहार के सूचकांक/एप/पोर्टल संबंधी यह पोस्‍ट को भी अपडेट किया गया है ताकि आपको अपडेटेड एवं व्‍यवस्थित रूप से जानकारी प्राप्‍त हो सके । अत: परीक्षा के पूर्व एक बार अवश्‍य देख कर जाए । 

अन्‍य टॉपिक्‍स से संबंधित पोस्‍ट भी हमारे इस वेवसाइट पर उलपब्‍ध है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार मेनु में जाकर देख सकते हैं ।   


 

 

 


No comments:

Post a Comment