69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Jul 31, 2022

बिहार सरकार की योजना/परियोजना/लक्ष्‍य

 

बिहार सरकार की योजना/परियोजना/लक्ष्‍य

बिहार करेंट अफेयर एवं बिहार बजट एवं आर्थिक समीक्षा संबंधी अन्‍य प्रश्‍नों को आप नीचे दिए गए लिंक के माध्‍यम से देख सकते हैं । 

हाल में जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में जल जीवन हरियाली योजना के तहत किस जिले में बेहतर काम किया हैपूर्वी चंपारण



नल जल योजना में पाई जाने वाली गड़बड़ियों  की शिकायतों को दूर करने हेतु बिहार में ई-निश्चय पोर्टल किस विभाग द्वारा लांच किया गया हैपंचायती राज विभाग

नल के जल द्वारा होने वाली जल की बर्बादी को रोकने हेतु बिहार सरकार द्वारा एक नई पहल के तहत किस जिले में प्रीपेड वाटर मीटर लगाए जा रहे हैंऔरंगाबाद

बिहार में  हर घर नल जल योजना का क्रियान्वयन किसके द्वारा किया जाता है? बिहार पंचायती राज विभाग  द्वारा

बिहार विकास मिशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिलों की रैंकिंग में शहरों में नल जल कनेक्शन देने के मामले में कौन सा जिला प्रथम स्थान पर है? जहानाबाद

पिछले दिनों जारी जल जीवन मिशन की रिपोर्ट के अनुसार नल जल योजना में बिहार भारत में किस स्थान पर है?सातवें स्थान पर

आत्मनिर्भर  बिहार के सात निश्चय -2  के सातों लक्ष्य को प्राप्त करने की समय सीमा कब तक निर्धारित की गई है? 2025

पटना मेट्रो रेल परियोजना का कार्य कब तक पूर्ण करने का लक्ष्य है? - सितंबर 2024

बिहार सरकार द्वारा उच्च शिक्षा हेतु 50% सकल नामांकन अनुपात हासिल करने का लक्ष्य कब तक निर्धारित किया गया है? 2035

बिहार के प्रत्येक घर में प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य कब तक निर्धारित किया गया है2025

बिहार सरकार द्वारा  किस वर्ष तक शुन्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है? 2040

बिजली खपत का 10% सौर ऊर्जा से प्राप्त करने का लक्ष्य बिहार सरकार द्वारा कब तक निर्धारित किया गया है? 2025

बिहार सरकार द्वारा हेपेटाइटिस तथा एड्स दोनों को समाप्त करने का लक्ष्य कब तक निर्धारित किया गया है? 2030

बिहार सरकार द्वारा टीवी को पूरी तरह से समाप्त करने का लक्ष्य कब तक निर्धारित  किया गया है? 2025

 

सात निश्चय-2 (सक्षम बिहार स्वावलंबी बिहार)

1.युवा शक्ति, बिहार की प्रगति

± बिहार के छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड, कंप्यूटर प्रशिक्षण, संवाद कौशलव्यवहार कौशल जैसे कार्यक्रमों का आयोजन ।

± राज्य के सभी ITI एवं पोलीटेक्निक संस्थानों में प्रशिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने हेतु उच्चस्तरीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण।

± बिहार के हर जिले में मेगा स्किल सेंटर तथा हर प्रमंडल में टूल रूम का निर्माण होगा तथा तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

± बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु प्रयास जिससे युवा स्वयं उद्यमी बन सके और दूसरे को रोजगार दे सके।

± कौशल एवं उद्यमिता हेतु नए विभाग कौशल विकास एवं उदमिता विभाग का गठन ।

± सरकार व्यवसाय के लिए युवकों को लागत की आधी रकम या अधिकतम 3 लाख तक अनुदान देगी। 7 लाख तक के ऋण पर 7% का ब्याज अनुदान मिलेगा।

 

2.सशक्त महिला, सक्षम महिला

± महिला सशक्तिकरण के तहत महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु विशेष योजना के तहत ₹5 लाख तक का अनुदान एवं ₹5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण।

± उच्च शिक्षा के लिए महिलाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से इंटर पास करने पर अविवाहित महिला को 25 हजार तथा स्नातक महिला को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता।

± क्षेत्रीय प्रशासन में आरक्षण के अनुरूप महिलाओं की भागीदारी बढ़ायी जाएगी ।

 

3.हर खेत को पानी

± हर संभव माध्यम द्वारा खेत को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराया जाएगा ।

 

4.स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव

± सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा तथा इसके नियमित अनुरक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

± ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु उपाए  तथा उपयुक्त तकनीक के माध्यम से जलउपचार की व्यवस्था ।

± आधुनिक तकनीक द्वारा दुग्ध उत्पादन, प्रसंस्करण, मुर्गी पालन, मछली पालन को बढ़ावा तथा पशु एवं मत्स्य संसाधन का विकास ।

 

5. स्वच्छ शहर, विकसित शहर

± शहरों की स्वच्छता के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन।

± वृद्धजनों के लिए आश्रय स्थल तथा शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास।

± सभी शहरों एवं महत्वपूर्ण नदी घाटों पर विद्युत शवदाह गृह सहित मोक्षधाम का निर्माण।

± सभी शहरों में जल जमाव की समस्या से निपटने हेतु स्ट्रार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का विकास।

 

6. सुलभ संपर्कता

± सुलभ संपर्कता के तहत आसपास के गांवों को प्रमुख सड़कों, बाजार, अस्पताल, प्रखंड, थाना, अनुमंडल से जोड़ा जाएगा।

± शहरी क्षेत्रों में सुचारू यातायात हेतु जरूरत के हिसाब से बाईपास एवं फ्लाईओवर निर्माण ।

 

7. सबको अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा

± बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए आधारभूत व्यवस्था ।

± कॉल सेंटर व मोबाइल ऐप की मदद से डोर स्टेप सेवा की व्यवस्था।

± गांव में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए टेलीमेडिसिन के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनुमंडल अस्पताल एवं जिला अस्पतालों से को जोड़ा जाएगा। 

± मौजूदा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनुमंडल अस्पताल एवं जिला अस्पतालों में सुविधाओं को बेहतर एवं विस्तारित किया जाएगा।

   

 बिहार सरकार के लक्ष्‍य एवं समय सीमा

 

बिहार सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य एवं समय सीमा

आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय -के  लक्ष्य को प्राप्त करने की समय सीमा

2025

 

पटना मेट्रो रेल परियोजना के कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य

2024

उच्च शिक्षा हेतु 50% सकल नामांकन अनुपात हासिल करने का लक्ष्य

2035

बिहार के प्रत्येक घर में प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य

2025

शुन्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने हेतु लक्ष्य

2040

बिजली खपत का 10% सौर ऊर्जा से प्राप्त करने का लक्ष्य

2025

हेपेटाइटिस तथा एड्स दोनों को समाप्त करने का लक्ष्य

2030

टीवी को पूरी तरह से समाप्त करने का लक्ष्य

2025

भूमि सर्वे सेटेलमेंट का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य

2023

कुल बिजली खपत का 10% सौर ऊर्जा से प्राप्त करना

2023

 


No comments:

Post a Comment