69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Jul 30, 2023

CDPO-TOPPER

 CDPO-TOPPER

बाल विकास एवं परियोजना पदाधिकारी


यह कॉलम आप लोगों के लिए बनाया गया है जो आपकी सफलता की छोटी सी कहानी को बताता है । वर्तमान समय में प्रतियोगी परीक्षाओं विशेषकर सिविल सेवा जैसी परिक्षाओं में सफलता पाने के क्रम में बहुत कठिनाइयों एवं बाधाओं का सामना करना पड़ता है लेकिन जो हार नहीं मानते उनकी जीत को कोई नहीं रोक सकता ।


हमारा यह प्रयास उनके प्रयासों तथा उनकी मेहनत को समर्पित है जिन्‍होंने अंतत: सारी बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल को प्राप्‍त किया और दूसरों के लिए प्रेरणा भी बने। अगर आपको भी हमारे प्रयासों से लाभ हुआ है और आप इस इस मंच के माध्‍यम से अपनी बात कहना चाहते हैं तो हमें शेयर कर सकते हैं ।


CDPO विज्ञापन संख्‍या-03/2021 



मूल रूप से सुपौल जिले के श्री दुर्गेश कुमार, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (विज्ञापन संख्‍या- 03/2021) में अंतिम रूप से चयनित (रौल न. 401084) होकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इनकी सफलता पर GK BUCKET STUDY TUEB परिवार की ओर से बधाई एवं उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की शुभकामनाएं ।

 

परीक्षा हेतु सीमित साधनों के होने के बावजूद इनके द्वारा कठिन परिश्रम तथा स्‍वध्‍याय से इस कठिन परीक्षा को पास किया गया है जो एक बड़ी महत्‍वपूर्ण तथा प्रेरणादायक उपलब्धि है। 

 


अंतिम रूप से चयनित होने पर इनके द्वारा हमारी टीम को सूचित किया गया जिसके लिए हमारी टीम इनके प्रति आभार व्‍यक्‍त करती है तथा हमारी टीम गौरवान्वित महसूस कर रही है । इनके द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा हमारे संस्‍थान GK BUCKET STUDY TUEB के मुख्‍य परीक्षा के नोट्स द्वारा तैयारी की गयी जिससे उनको कम समय में अच्‍छी तैयारी करने का अवसर मिला और मुख्‍य परीक्षा में अच्‍छे अं‍क आए जिसने अंतिम रूप से चयन होने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायी ।

 

इनकी सफलता में इनके माता-पिता, शिक्षकों, परिवार, मित्रों तथा सभी का सकारात्‍मक सहयोग रहा है। GK BUCKET STUDY TUEB परिवार की ओर से इनके उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाएं ।


 

आवश्‍यक सूचना

 BPSC मुख्‍य परीक्षा के लिए सामान्‍य अध्‍ययन के संभावित प्रश्‍नों को तैयार कर मुख्‍य परीक्षा लेखन अभ्‍यास टेलीग्राम ग्रुप में PDF मॉडल उत्‍तर के रूप कराया जा रहा है। 

 

 अत: जो भी संपूर्ण लाभ लेना चाहते हैं, टेलीग्राम ग्रुप अवश्‍यक ज्‍वान करें तथा संपूर्ण नोट्स का इंतजार न करें  

BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए

व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829

सभी मॉडल उत्‍तर के लिए वेवसाइट www.gkbucket.com   पर जा सकते हैं ।

 

  BPSC Mains टेलीग्राम ग्रुप से  67th BPSC में  चयनित अभ्‍यर्थी 


BPSC मुख्य परीक्षा के हमारे Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।

Whatsapp/call 74704-95829




69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-

कार्यक्रम की रूपरेखा

  1. BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित  Telegram based online Test
  2. प्रथम चरण  - 20 मई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक
  3. द्वितीय चरण – प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्‍य परीक्षा के पूर्व  ।
  4. सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन 1 प्रश्‍न का अभ्‍यास जिसे प्रारंभिक परीक्षा के बाद बढ़ाया जाएगा । हमारा लक्ष्‍य मुख्‍य परीक्षा के 200 अति संभावित प्रश्‍नों का अभ्‍यास करना है ।
  5. सामान्‍य अध्‍ययन के पारम्‍परिक प्रश्‍नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्‍टूबर 2023 तक के सभी महत्‍वपूर्ण घटनाओंआर्थिक समीक्षाबजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्‍तर लेखन का अभ्‍यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्‍न नहीं होगें ।
  6. उत्‍तर लेखन टेलीग्राम के माध्‍यम से हिन्‍दी माध्‍यम में होगा ।
  7. निबंध लेखन के तहत अभ्‍यास प्रारंभिक परीक्षा के बाद किया जाएगा ।


कार्यक्रम की विशेषता

  1. GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
  2. हमारी टीम के अनुसार प्रत्‍येक प्रश्‍न का मॉडल उत्‍तरमूल्‍यांकनआवश्‍यक सलाहआदि ।
  3. संसाधनकोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्‍याओं को दूर करने में सहायक ।
  4. बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्‍य आपको सर्वोत्‍तम प्रदान करना है ।
  5. उपरोक्‍त नियम में समय एवं आवश्‍यकता के अनुसार आवश्‍यक बदलाव किए जा सकते है।

कार्यक्रम के लाभ

  1. मुख्‍य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
  2. बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्‍नों का अभ्‍यास कराया जाएगा ।
  3. पीटी रिजल्‍ट के बाद अत्‍यंत कम समय में दोहराव से आत्‍मविश्‍वास आएगा।
  4. प्रश्‍नों की प्रकृति समझनेउसे हल करनेसमय प्रबंधन का अभ्‍यास होगा ।
  5. न्‍यूनतम शुल्‍क में बेहतर गुणवत्‍ता के साथ तैयारी का अवसर ।
  6. सितम्‍बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्‍य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्‍त कर सकते हैं।
  7. ज्‍यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
  8. BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 

68th BPSC मुख्‍य परीक्षा के मॉडल उत्‍तर देखने के लिए नीचे क्लिक करें। 



No comments:

Post a Comment