बिहार में मानव विकास- शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा एवं बाल विकास
बिहार सरकार के कुल व्यय में सामाजिक सेवाओं पर
व्यय का हिस्सा 2015-16 के
34.4% से बढ़कर 2020-21 में कितना
प्रतिशत हो गया? 44%
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर
प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद जनसंख्या के आधार पर देश
के तीसरे सबसे बड़े राज्य बिहार की
जनसंख्या कितनी है? 10.40
करोड़
भारत की कुल जनसंख्या के 8.6% आबादी के साथ बिहार का
क्षेत्रफल कितना है? 2.9
प्रतिशत
वर्ष 2001-2011 में संपूर्ण भारत के दशकीय जनसंख्या वृद्धि 17.7
प्रतिशत की तुलना में बिहार की दशकीय
जनसंख्या वृद्धि दर कितने रही? 25.4 प्रतिशत
वर्ष 2011 की जनगणना के संपूर्ण
भारत के जनसंख्या घनत्व 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर की
अपेक्षा बिहार में जनसंख्या घनत्व कितना है? 1106 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार संपूर्ण भारत के
नगरीय जनसंख्या 31.2 प्रतिशत की
अपेक्षा बिहार में नगरीय जनसंख्या कितनी है? 11.3 प्रतिशत
वर्ष 2001-2011 के दशक में संपूर्ण
भारत में शहरीकरण की दशकीय वृद्धि 3.4 प्रतिशत की तुलना में
बिहार में शहरीकरण
की दशकीय वृद्धि कितनी थी? 0.8 प्रतिशत
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार संपूर्ण भारत के लिंगानुपात 943
की तुलना में बिहार में कितना है? 918
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के बाल लिंगानुपात 919
की अपेक्षा बिहार का बाल लिंगानुपात कितना है? 935
हाल ही भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूची के
अनुसार बिहार की जनसंख्या कितनी हो गयी है? 14 करोड 91
लाख 41 हजार 337
बिहार के किस जिले में नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल
विवाह मुक्ति हेतु समाज सुधार अभियान की शुरुआत की गई? भागलपुर
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार प्रति लाख आबादी
पर स्वास्थ्य संस्थानों की संख्या के लिहाज से तीन शीर्ष जिले कौन से हैं? जमुई, शेखपुरा और शिवहर
बिहार आर्थिक समीक्षा 2021
बारिश के अनुसार प्रति लाख आबादी पर स्वास्थ्य संस्थानों की संख्या
के लिहाज से पीछे के 3 जिले
कौन से हैं? सीतामढ़ी, दरभंगा
और पटना
वर्ष 2019 के प्रतिदर्श निबंधन प्रणाली के अनुसार प्रति
हजार जीवित प्रसव राष्ट्रीय आंकड़े की तुलना में बिहार में शिशु मृत्यु दर कितना
है? 29
राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण 5 के अनुसार बिहार में 12 से 23 महीने उम्र वाले बच्चों में पूर्ण प्रतिरक्षण
का आच्छादन वर्ष 2019-20 के अनुसार कितना है? 71.0%
टीकाकरण अभियान के प्रोत्साहन हेतु बिहार का
टीकाकरण अभियान गीत क्या था?
कर दिखाएगा बिहार, कोरोना का टीका लगाएगा बिहार
राज्य सरकार ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को उनके घर जाकर
टीके लगाने के लिए कितने टीका एक्सप्रेस वाहनों को राज्य के विभिन्न जिलों में
रवाना किया गया? 121 टीका एक्सप्रेस
बिहार में 24 घंटे टीके लगाने की व्यवस्था के तहत कहां पर
टीकाकरण केंद्र संचालित किया गया? पटना में
तीन टीकाकरण केंद्र तथा रोहतास में एक टीकाकरण केंद्र
बिहार में इलाज के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पूरी करने
के लिए राज्य सरकार द्वारा किस नीति को लागू किया गया? ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021
बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 बिहार के किस जिले
में किशोर व बुजुर्ग की संख्या सबसे अधिक है? गया
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा दी गयी जानकारी
के अनुसार बिहार में फाइलेरिया के उन्मूलन हेतु किन जिलों में ट्रिपल ड्रग थेरपी की
शुरुआत की जाएगी? औरंगाबाद, शिवहर और शेखपुरा ।
उल्लेखनीय
है कि ट्रिपल ड्रग थेरपी के लिए वर्ष
2018 में भारत के 5 जिलों का चयन किया गया था जिसमें
बिहार का अरवल शामिल था तथा इसके नतीजे प्रभावी आने के बाद अब बिहार के उपरोक्त
3 जिलों की में इसकी शुरुआत की जाएगी।
हाल में जारी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण
के अनुसार सर्वाधिक कुल प्रजनन दर किस राज्य की है? बिहार, (प्रजनन दर 3.0)
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के अनुसार बिहार का
लिंगानुपात कितना है? 1090
किस राज्य द्वारा नई पहल के तहत डाक विभाग के माध्यम से कोविड-19 महामारी से पीड़ित के घर तक मुक्त दवाइयां पहुंचाए जाने की योजना
शुरू की गई है? बिहार
कोरोना काल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट
योगदान हेतु किसे बिहार श्री सम्मान से सम्मानित किया गया? डा. मुकुल
कुमार सिंह
बिहार में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के
कोविड-19 टीकाकरण अभियान में 3 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपस्थिति
में पहला टीका किसे लगाया गया? रितिका कुमारी
बिहार के किस संस्थान द्वारा ओमीक्रोन की पहचान हेतु जिनोम
सीक्वेंसिंग की शुरुआत की गई? IGIMS, पटना
हाल ही में बिहार सरकार द्वारा किस बीमारी से
संक्रमित व्यक्ति के साथ भेदभाव करने पर दंडित करने की घोषणा की गई है? एड्स
बिहार के किस जिले में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का
उद्घाटन किया गया? सुपौल
हाल ही में बिहार के किस जिले में स्थित भाभा
कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में कैंसर जांच के लिए स्थापित विश्व स्तरीय
जिनोमिक लेबोरेटरी का उद्घाटन किया गया? मुजफ्फरपुर
हाल में नीति आयोग द्वारा जारी हेल्थ इंक्रीमेंटल
प्रोग्रेस रिपोर्ट में बिहार किस स्थान पर रहा? ग्यारहवां
सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा
कितने प्रकार के दिव्यांगों को मान्यता दी गई है? 22
पिछले दिनों सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
द्वारा बिहार के किस कानून के बार में टिप्पणी करते हुए कहा गया कि “इस कानून का मसौदा बिहार सरकार की
दूरदर्शिता की कमी को बताता है”? शराबबंदी कानून
आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिलने के बाद केंद्र
सरकार ने “जायडस
कैडिला” का टीका सर्वप्रथम किस राज्य को देने का निर्णय लिया
है? बिहार
बिहार के किस संस्थान में न्यूरोमोरफिक कंप्यूटिंग
क्षेत्र ( मानव मस्तिष्क की कार्य प्रणाली पर आधारित गणना) में शोध आरंभ होगा?
आईआईटी पटना
हालिया जारी आंकड़ों के अनुसार आयुष्मान भारत
योजना के क्रियान्वयन में बिहार का कौन सा जिला प्रथम स्थान पर रहा है? रोहतास
कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु होने पर परिजनों को
₹4 लाख
की सहायता राशि प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है? बिहार
बिहार के चिकित्सक जिनको इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया?
डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह
बिहार का दूसरा डेंटल कॉलेज किस जिले में बनाया जा
रहा है? नालंदा
हाल ही में बिहार के किस व्यक्ति ने 335 यूनिट ब्लड स्टोर करने का
इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना रिकॉर्ड दर्ज कराया? संदीप नागर, वैशाली
बिहार में आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के
लिए केंद्र सरकार ने बिहार में कितने आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोलने की घोषणा
की है? 700
दिसंबर 2021 में बिहार के किस जिले में आयुर्वेद महापर्व 2021
का आयोजन हुआ? नालंदा
पिछले दिनों किस बीमारी से निपटने पर बिहार सरकार द्वारा पुरस्कार
देने की घोषणा की तथा इसके तहत 8 लाख रूपए की
पुरस्कार प्रदान की गयी? कालाजार (मुजफ्फरपुर
और गोपालगंज ने इस पुरस्कार को प्राप्त किया)
बिहार में स्वच्छता संबंधी समस्याओं को दूर करने
के लिए राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के समानांतर कौन सी योजनाएं शुरू की गई है? ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान और शहरी
क्षेत्रों के लिए शौचालय निर्माण योजना
लोहिया स्वच्छ बिहार कार्यक्रम का क्रियान्वयन किस
विभाग द्वारा किया जा रहा है?
ग्रामीण विकास विभाग
बिहार में किस कार्य योजना के तहत राज्य के 12 जिलों के 307 ग्राम पंचायतों के गांवों को खुले में शौच से मुक्त होने का सत्यापन किया
गया? गंगा कार्य योजना
बिहार में वर्ष 2020-21 में व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों के निर्माण
में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन करने वाले 3 जिले कौन से हैं?
मुजफ्फरपुर, दरभंगा और पूर्णिया
स्वच्छता रैंकिग 2021 के अनुसार 100 से अधिक नगर
निकायवाले राज्यों में बिहार किस स्थान पर है? 13वें
स्वच्छता रैंकिग 2021 के अनुसार गंगा किनारे 1 लाख
से ज्यादा आबादी वाले नगरों में बनारस के बाद बिहार के कौन से जिले क्रमशः दूसरे और
तीसरे स्थान पर है? दूसरे स्थान पर मुंगेर एवं तीसरे स्थान पर पटना । उल्लेखनीय है कि गंगा
किनारे शीर्ष 10 शहरों
में बिहार के मुंगेर, पटना के अलावा हाजीपुर को सातवां,
छपरा को आठवां और बेगूसराय को नौवा स्थान मिला हैं।
स्वच्छता रैंकिग 2021 के अनुसार खुले में शौच से मुक्त वाले
2284 नगरों में बिहार के कितने नगर शामिल है? 24 नगर
स्वच्छता रैंकिग 2021 के अनुसार 10 लाख से ज्यादा
आबादी वाले जिलों में बिहार का पटना किस स्थान पर है? 44वें स्थान पर
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत बिहार के पहले कचरा
मुक्त शहर होने का दर्जा किस शहर को प्राप्त हुआ है? सुपौल
हाल में जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में जल जीवन
हरियाली मिशन के तहत हरियाली बढ़ाने के मामले में किस जिले ने राज्य में प्रथम स्थान
हासिल किया? गया
पिछले दिनों बिहार के किस जिले के वाटर टेस्टिंग
लैब को राष्ट्रीय स्तर की मान्यता दी गई? भागलपुर
हाल ही में बिहार के किस जिले को राष्ट्रीय स्तर
पर नेशनल वाटर अवार्ड 2020 का
प्रथम स्थान मिला? पूर्वी चंपारण
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 5 के अनुसार बिहार में बेहतर घरेलू
स्वच्छता सुविधा का उपयोग करने वालों की संख्या पिछले सर्वेक्षण की तुलना में
कितने प्रतिशत बढ़ी है? 23%
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अनुसार गंगा के किनारे बसे बिहार का कौन सा शहर दूसरे
स्थान पर है? मुंगेर
( पटना तीसरे स्थान पर)
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अनुसार एक लाख से कम आबादी
वाले शहरों में बिहार का कौन सा शहर चौथे स्थान पर है? सोनपुर
शिक्षा
बिहार बजट 2022-23 में सर्वाधिक 16.5% राशि किस क्षेत्र हेतु आवंटित की गई है? शिक्षा क्षेत्र, 39,191 करोड़
नई शिक्षा नीति में स्कूली शिक्षा की अनिवार्यता
वाले उम्र समूह का विस्तार करके 6
से 14 वर्ष की जगह कितने वर्ष कर दिया गया है?
3 से 18
वर्ष
नई शिक्षा नीति के तहत 3 वर्षों की आगनबाडी/ प्रीस्कूलिंग के अलावा कितने वर्षों की स्कूली शिक्षा होगी? 12 वर्ष
नई शिक्षा नीति के तहत बिहार सरकार द्वारा कब तक
विद्यालय पूर्व से लेकर माध्यमिक स्तर तक शत प्रतिशत सकल नामांकन अनुपान हसिल करने
हेतु लक्ष्य तय किया गया है?
2030 तक
बिहार के किस जिले में “शिक्षा उड़ान” की शुरुआत की गई है? समस्तीपुर
हाल ही में लिए गए निर्णय के अनुसार बिहार के किस
विश्वविद्यालय द्वारा सनातन धर्म की पढ़ाई शुरू की जाएगी? नालंदा विश्वविद्यालय
मुख्यमंत्री किशोरी योजना जिसके तहत बिहार सरकार
द्वारा 92 करोड़
रुपए जारी किए गए किस विभाग द्वारा लांच किया गया है? शिक्षा विभाग द्वारा
“कोई बच्चा पीछे नहीं, माता भी छूटे नहीं” कार्यक्रम का संबंध किससे है?
अक्षर आंचल योजना
बिहार में किस मॉडल के तहत स्मार्ट क्लास के जरिए बच्चों को वीडियो
लेक्चर और चित्रों के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है?
उन्नयन बांका
कार्यक्रम। उन्नयन बांका मॉडल के तर्ज पर पूरे बिहार में उन्नयन बिहार कार्यक्रम
लागू किया जा रहा है।
बिहार में शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की ऑनलाइन
पढ़ाई की व्यवस्था हेतु किस कंपनी के साथ एक समझौता किया है? फीलो इंडिटेक
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के
तहत बिहार में किस जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया? मधुबनी
वर्ष 2011 के अनुसार भारत की साक्षरता |
वर्ष 2011 के अनुसार बिहार की साक्षरता |
||
कुल साक्षरता |
73.0 % |
कुल साक्षरता |
61.8 % |
पुरुष साक्षरता |
80.9 % |
पुरुष साक्षरता |
71.2 % |
महिला साक्षरता |
64.6 % |
महिला साक्षरता |
51.5 % |
वर्ष 2001 से 2011 के बीच
संपूर्ण देश के साक्षरता दर में 10.9 प्रतिशत
की वृद्धि की तुलना में बिहार में साक्षरता दर में प्रतिशत वृद्धि कितनी हुई?
17.9 प्रतिशत
वर्ष 2001 से 2011 के बीच
बिहार में साक्षरता दर में सर्वाधिक 24.4%
अंकों की दशकीय वृद्धि किस जिले में दर्ज की गई? किशनगंज
वर्ष 2001 से 2011 के बीच बिहार में
साक्षरता दर में सबसे कम 7.8% अंकों की दशकीय वृद्धि किस
जिले में दर्ज हुई? पटना
बिहार में शीर्ष साक्षरता दर वाले 5
जिले कौन से हैं? रोहतास, (73.4), पटना (70.7), भोजपुर(70.5), मुंगेर (70.5) और औरंगाबाद (70.3)
बिहार में साक्षरता दर में सबसे नीचे के 5 जिले कौन से हैं?सहरसा (53.2), मधेपुरा(52.3),
कटिहार(52.2), सीतामढ़ी(52.1)
और पूर्णिया (51.1)
क्षेत्र/लिंग के आधार पर बिहार की साक्षरता दर |
शीर्ष जिला |
निम्न स्थानवाला जिला |
ग्रामीण |
रोहतास
(72.5%) |
पूर्णियां
(48.4%) |
शहरी |
कैमूर
(82.6%) |
शिवहर
(62.0%) |
पुरुष |
रोहतासा
(82.9%) |
पूर्णियां
(59.1%) |
महिला |
रोहतास
(63.0%) |
सहरसा
(41.7%) |
संयुक्त
|
रोहतास
(73.4) |
पूर्णियां
(51.1) |
बिहार में शहरी साक्षरता दर के आधार पर 82.6 प्रतिशत साक्षरता के साथ
कौन सा जिला शीर्ष पर है? कैमूर
बिहार में शहरी साक्षरता दर के आधार पर 62.0 प्रतिशत साक्षरता के साथ कौन
सा जिला निम्न स्थान पर है? शिवहर
बिहार में ग्रामीण साक्षरता दर के आधार पर 72.5 प्रतिशत साक्षरता के साथ कौन
सा जिला सर्वोच्च स्थान पर है? रोहतास
बिहार में ग्रामीण साक्षरता दर के आधार पर 48.4 प्रतिशत साक्षरता के साथ
कौन सा जिला निम्न स्थान पर है? पूर्णिया
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना का उद्देश्य
क्या है? कठिनाई वाले क्षेत्रों में मुख्य रूप से
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति
अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों हेतु आवासीय
उच्च प्राथमिक विद्यालय स्थापित करना
वर्ष 2018-19 में आरंभ समग्र शिक्षा अभियान
में किन योजनाओं को समाहित कर दिया गया?
सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक
शिक्षा अभियान और अध्यापक शिक्षा
बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार बिहार
सरकार द्वारा किस वर्ष तक विद्यालय शिक्षा में शत-प्रतिशत सकल नामांकन अनुपात
हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है? 2030
बिहार में किस स्थान पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
की साइंटिफिक शाखा खोले जाने हेतु पिछले दिनों एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया
गया? एनआईटी, पटना
पिछले दिनों बिहार में किस जिले के स्कूली छात्रों
द्वारा हवा की नमी से पानी बनाने
वाले एयर वाटर जनरेटर प्रोजेक्ट को भारत सरकार द्वारा पेटेंट कराया गया? गया
युवा और संस्कृति
वर्ष 2021 के लिए जनसंख्या के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार 15
से 29 वर्ष उम्र के युवा लोगों का बिहार की
कुल आबादी में कितना प्रतिशत हिस्सा है? 28%
2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की
आबादी में अनुसूचित जाति का कितना हिस्सा है? 15.9 प्रतिशत
2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की
आबादी में अनुसूचित जनजाति का कितना हिस्सा है? 1.3 प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति (उत्पीड़न
निवारण) अधिनियम 1989 और नियमावली 1955 के तहत
उत्पीड़न चलने वाले परिवार को कितनी राशि की वित्तीय सहायता दी जाती है? 60 हजार रुपए
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की आबादी में धार्मिक
अल्पसंख्यकों का कितना प्रतिशत हिस्सा है? 17.3 प्रतिशत
वर्ष 2020-21 में बिहार के सकल राज्य घरेलू उत्पाद के
प्रतिशत में महिलाओं के लिए कुल परिव्यय कितना था?
3.7 प्रतिशत
नई दिल्ली में आयोजित इंडिया स्किल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के युवाओं द्वारा कितने मेडल जीते गए?कुल 11 ( 4 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य पदक)
बाल विकास
बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार 0 से 18 वर्ष के बच्चों की आबादी में 33%
के साथ बिहार का देश में कौनसा स्थान है? दूसरा
बिहार में बाल बजट निर्माण का आरंभ किस वर्ष से
हुआ? वर्ष 2013-14
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती
महिलाओं और
शिशुवती माताओं को तीन किस्तों में कितनी राशि नगद प्रोत्साहन के रूप में दी जाती
है? 5000
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता 2020 के तहत किलकारी के
2 विद्यार्थी किसके तहत राजकीय पुरस्कार हेतु चुने गए? स्वचालित भूजल अनुश्रवण
एवं निगरानी उपकरण परियोजना
वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के
दौरान अनाथ हुए बच्चों की बेहतर परवरिश, रिहाइश और शिक्षा को
बढ़ावा देने हेतु किस योजना की शुरुआत की गई? बाल सहायता योजना
बाल सहायता योजना के तहत किसे लाभ पाने का पात्र
माना जाता है? कोविड-19 महामारी से माता-पिता में से किसी एक या दोनों की
मृत्यु होने पर उसे अनाथ मानते हुए लाभ दिया जाता है। बाल सहायता योजना के तहत सभी
0 से 18 वर्ष उम्र समूह के अनाथ और विपदाग्रस्त पात्र बच्चों को प्रतिमाह
₹1500 का अनुदान दिया जाएगा
बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से
बिहार के किस 8 वर्षीय
बालिका ने 1 दिन के लिए यूनिसेफ बिहार राज्य प्रमुख की
जिम्मेदारी संभाली? आद्या कुमारी । इसके अलावा 20 बच्चों ने यूनिसेफ बिहार राज्य के प्रमुख के साथ
अन्य यूनिसेफकर्मियों के रूप में कार्य किया।
कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को
घर से बाहर तक सुरक्षा के प्रति जागरुकता हेतु बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने
किसके साथ मिलकर लघु फिल्में तैयार की है? यूनिसेफ
किसके सहयोग से बिहार के कारागार में कार्यरत महिलाकर्मियों
के बच्चों के लिए पालनाघर की स्थापना किए जाने की योजना है? महिला एवं बाल विकास निगम एवं कारा एवं सुधार सेवाएं
गणतंत्र
दिवस 2022 के अवसर पर बिहार के गांधी मैदान में
कितनी झांकी प्रस्तुत की गई? 8
समेकित बाल विकास सेवा के तहत किन 6 सेवाओं सेवाओं का पैकेज उपलब्ध
कराया जाता है?
- पूरक पोषाहार
- 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए अनौपचारिक विद्यालय पूर्व शिक्षा
- प्रतिरक्षण
- स्वास्थ्य जांच
- रेफरल सेवाएं
- माताओं के लिए पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा
No comments:
Post a Comment