बिहार तथा सभी एकदिवसीय परीक्षाओं की तैयारी हेतु बेहतरीन मंच ।

Aug 2, 2022

मुगल वंश के शासक बाबर एवं हुंमायूं से संबंधित महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न

 

मुगल वंश के शासक बाबर एवं हुंमायूं से संबंधित महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न

मुगल वंश के शासक बाबर (1526-1530 .) से संबंधित महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न


मुगल वंश की नींव किसने रखी
- बाबर

बाबर के पिता का क्या नाम था- उमर शेख मिर्जा

मुगलवंश की नींव रखने से पहले बाबर कहां का शासक था-फरगना, अफगानिस्तान

बाबर का पूरा नाम क्या था- जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर

मध्यकालीन भारत के मुगल शासक किस वंश से संबंधित थे- चुगताई तुर्क 

मुगल किन 2 वंशों के वंशज थे- मंगोल+तुर्की

माता की ओर से मंगोल शासक चंगेज खां के वंशज

पिता की ओर से तुर्की के शासक तिमूर के वंशज

बाबर के वंशजों की राजधानी थी-समरकंद

1501 . में बाबर को सर--पुल के युद्ध में किसने परजित किया था- शैबानी खां

1507 . में काबुल विजय के बाद बाबर ने तिमूरी परम्परा के विरुद्ध मिर्जा के स्थान पर कौन सी उपाधि धारण की- पादशाह (बादशाह)

1512 ई में बाबर को कुल--मलिक युद्ध में पराजित में किसने पराजित किया था- उबैदुल्लाह खा उजबेक

1519 . में बाबर का भारत पर पहला आक्रमण किसे विरुद्ध किया था-युसुफजाइयों के विरुद्ध

बाबर के आक्रमण के समय भारतीय राज्य एवं शासक-

  1. दिल्ली-             इब्राहिम लोदी
  2. मेवाड-              राणा सांगा
  3. विजयनगर-       कृष्णदेवराय
  4. मालवा-             महमूद शाह-II
  5. सिंध-                शाहबेग अरमून
  6. कश्मीर-           मोहम्मद शाह
  7. बंगाल-             नुसरत शाह     

पानीपत की प्रथम लड़ाई में बाबर ने इब्राहिम लोदी को हरा कर किस वंश की नींव रखी- मुगल

पानीपत की प्रथम लड़ाई में बाबर की सफलता का मुख्य कारण क्या था- सैन्य कुशलता

1526 . में पानीपत की प्रथम लड़ाई में बाबर ने किस नीति का प्रयोग किया- तुगलुमा युद्ध पद्धति व तोपखाने का प्रथम बार प्रयोग (उस्मानी पद्धति)

बाबर की सेना में प्रसिद्ध तोपची कौन थे- उस्ताद अली और मुस्तफा

पानीपत की प्रथम लड़ाई में बाबर ने किससे कोहिनूर हीरा प्राप्त किया- ग्वालियर के दिवंगत राजा विक्रमादित्य के परिवार से

किस युद्ध के बाद बाबर को कलंदर की उपाधि दी गयी- पानीपत की प्रथम लड़ाई

1527 ई में खानवा का युद्ध किसके बीच हुआ- राणा सांगा और बाबर के बीच

किस युद्ध में बाबर ने जेहाद की घोषणा की- खानवा का युद्ध

किस युद्ध के बाद बाबर ने गाजी (काफिरों के विरुद्ध युद्ध) की उपाधि धारण की- खानवा का युद्ध

1528 में चंदेरी का युद्ध किसके बीच हुआ - बाबर और मेदिनी राय के बीच

1529 में घाघरा (बिहार )के युद्ध में बाबर ने किसे पराजित किया था- महमूद लोदी (इब्राहिम लोदी का भाई)

बाबर द्वारा लड़ा गया अंतिम युद्ध कौन था- घाघरा का युद्ध

मध्यकालीन इतिहास का प्रथम युद्ध जो जल एवं थल दोनों पर लड़ा गया- घाघरा का युद्ध

बाबर के साम्राज्य में मुख्य रूप से शमिल क्षेत्र कौन-2 थे- काबुल, पंजाब तथा आधुनिक उत्तर प्रदेश

आगरा में ज्यमितीय विधि से नूरे अफगान बाग (आराम बाग) किसने बनवाया- बाबर  

बाबर ने आत्मकथा तुजुक--बाबरी (बाबरनामा) किस भाषा में लिखी-तुर्की

बाबरनामा का फारसी अनुवाद किसने किया- अब्दुल रहीम खानखाना

बाबर ने तुर्की में किस नाम से काव्य संग्रह का संकलन कराया- दीवान

बाबर द्वारा किस पद्य शैली का विकास करवाया गया- मुबइयान

बाबर ने बाबरनामा में किन हिन्दू राज्यों का उल्लेख किया-मेवाड़ एवं विजयनगर

किस मुगल शासक के जीवन से हमें धैर्य एवं संकल्प से सफलता प्राप्त करने की शिक्षा प्राप्त होती है- बाबर

अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था- मीर बाकी

बाबर ने काबुल में चांदी का सिक्का किस नाम से चलाया -शाहरूख

बाबर की मृत्यु कहां हुई- आगरा

बाबर के मकबरे को आगरा से कहां  स्थानांतरित करवाया गया- काबुल

मुगल शासकों के मकबरे

बाबर

आगरा- काबुल

जहांगीर

शहादरा,लाहौर (रावी नदी)

हुमायूं

दिल्ली

शाहजहां

आगरा

अकबर

सिकंदरा, आगरा

औरंगजेब

औरंगाबाद

बाबर के अलावा किस मुगल शासक के मकबरे भारत से बाहर बने हैं- जहांगीर (शहादरा, लाहौर) ,बहादुरशाह जफर (यंगून, म्यांमार)


मुगल वंश के शासक हुमायूँ (1530-1556 .) से संबंधित महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न

बाबर के 4 पुत्र कौन-कौन थे-

  1. हुमायूँ
  2. कामरान-          काबुल एवं कांधार
  3. असकरी-          संभल
  4. हिंदाल-             अलवर एवं मेवाड

मुगल वंश का एकमात्र शासक जिसने अपने भाइयों में साम्राज्य का विभाजन किया- हुमायूँ

गद्दी पर बैठने से पहले हुमायूँ कहां का सूबेदार था- बदख्शाँ

1530 . में हुमायूँ (मूल नाम-नसिरुद्दीन मुहम्मद) का राज्याभिषेक कहां हुआ- आगरा

1533 . में हुमायूँ ने किस नगर की स्थापना की- दीनपनाह

दिल्ली सल्तनत के पराभव के बाद वह शासक जिसके द्वारा स्वर्ण मुद्रा का प्रचलन कराया गया- हुमायूँ

सिंध प्रवास के दौरान हुमायूँ का विवाह किससे हुआ जिससे अकबर का जन्म हुआ हमीदा बानू बेगम

जून 1555 . में सरहिन्द के युद्ध में अफगान सेना का नेतृत्व किसने किया था-सिकन्दर सूर (मुगल सेना का नेतृत्व- बैरम खां)

दीनपनाह भवन में स्थित किस पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरने के कारण हुमायूँ की मृत्यु हो गयी- शेरमंडल

किसकी सहायता से हुमायूँ ने 1555 . में पुनः सिंहासन प्राप्त किया- बैरम खां

अबुल फजल ने किस मुगल शासक को इंसान--कामिलकहकर संबोधित किया- हुमायूँ

       

हुमायूँ द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध

कलिंजर युद्ध

1531

प्रथम सैनिक अभियान जो असफल रहा

दोहरिया युद्ध

1532

अफगानी शासक महमूद लोदी से हुमायूँ का मुकाबला, महमूद लोदी पराजित

चौसा का युद्ध

1539


शेर खां एवं हुमायूँ के मध्य, शेर खां (विजयी) ने शेरशाह की उपाधि धारण ।चौसा कर्मनाशा नदी नदी के तट पर स्थित है

बिलग्राम युद्ध

1540

शेर खां एवं हुमायूँ के मध्य, शेर खां (विजयी) हुआ और आगरा एवं दिल्ली पर कब्जा हुआ ।

बिलग्राम युद्ध के बाद हुमायूँ सिंध चला गया तथा 15 वर्षों तक भटकता रहा

मच्छीवार युद्ध

1555

हुमायूँ एवं नसीब खा और तांतर खां के मध्य । संपूर्ण पंजाब हुमायूँ के अधिकार में आ गया। 

 

हुमायूँनामा की रचना किसके द्वारा की गयी- गुलबदन बेगम (हुमायूँ की बहन)

वह मुगल शासक जो ज्योतिष में विश्वास के कारण सप्ताह के 7 दिन 7 रंग के कपड़े पहनता था- हुमायूँ

कानून--हुमायूँ के अनुसार हुमायूँ ने प्रशासन में सहायता के लिए किस वर्ग का गठन किया जिसमें राजदरबार के नर्तक एवं नर्तकियां शामिल होती थी- अहल--मुराद

इतिहास के इस अध्‍याय संबंधी वीडियो हमारे यूटयूब चैनल पर भी उपलब्‍ध है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक के माध्‍मय से देख सकते हैं । 

 मुगल वंश 

 

 

 


No comments:

Post a Comment