69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Aug 2, 2022

बंगाल के गर्वनर /भारत के गवर्नर/गवर्नर जनरल एवं वायसराय

 

 बंगाल के गर्वनर /भारत के गवर्नर/गवर्नर जनरल एवं वायसराय 



बंगाल के गवर्नर

राबर्ट क्लाइव (1757-60 एवं 1765-67)

प्लासी युद्ध के समय बंगाल में अंग्रेज प्रमुख था- डेक

किस युद्ध के बाद क्लाइव को बंगाल गवर्नर बनाया गया- प्लासी युद्ध

ईस्ट इंडिया कंपनी में सैनिक और असैनिक सुधार करने का श्रेय किसे जाता है- रॉबर्ट क्लाइव को

राजस्व संबंधी सुधारों को लागू करने हेतु क्लाइव ने किस नियम को अपनाया- परीक्षण एवं अशुद्धि नियम (Trial & Error)

बंगाल में द्वैध शासन किसके समय लगाया गया- क्लाइव

द्वैध शासन के तहत राजस्व, सैनिक संरक्षण और विदेश मामले किसके पास थे-कंपनी के पास (शासन की जिम्मेवारी- नवाब के पास)

किसके काल में श्वेत विद्रोह हुआ- क्लाइव

क्लाइव ने तत्कालीन बंगाल क्षेत्र के लिए कौन से 2 उप-दीवान नियुक्त किए-

  1. मुहम्मद रजा-                         बंगाल
  2. राजा शिताब राय-                   बिहार

क्लाइव के बाद 1760 में बंगाल का स्थानापन्न गवर्नर कौन बना जिसने ब्लैकहोल की घटना का वर्णन कियाहालवेल

बंगाल के अन्य गर्वनर कौन-कौन थे-

  1. वेन्सिटार्ट                   1760-65
  2. क्लाइव                     1765-67
  3. वेरेलस्ट                     1767-69
  4. कर्टियर                     1769-72
  5. वारेन हेस्टिंग्स-           1772-74. तक

बक्सर युद्ध के समय बंगाल का गवर्नर कौन था- वेन्सिटार्ट         

आधुनिक भारत का प्रथम अकाल कब पड़ा था- 1770


बंगाल के गवर्नर जनरल


वारेन हेस्टिंग्स (1772-85)

किस एक्ट के अनुसार बंगाल के गवर्नर को अंग्रेजी क्षेत्रों का गवर्नर कहा जाने लगा- रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773

बंगाल का अंतिम(1772-74) एवं कंपनी के अधीन प्रथम गवर्नर जनरल (1774-85) कौन था- वारेन हेस्टिंग्स

बंगाल में द्वैध शासन को किसने समाप्त किया- वारेन हेस्टिंग्स ने

ब्रिटिश संसद में महाभियोग का सामना करनेवाला- वारेन हेस्टिंग्स

द्वैध शासन प्रणाली क्या थी-

प्रशासनिक दायित्व बंगाल के नवाब पर जबकि कर वसूली दायित्व कंपनी पर ।

वास्तविक शक्ति कंपनी के पास जबकि उत्तरदायित्व नवाब के पास ।

वारेन हेस्टिंग्स ने किसे झूठे मुकदमे में फंसाकर फांसी की सजा दिलवायी- मुर्शिदाबाद का भूतपूर्व दीवान नंद कुमार

वारेन हेस्टिंग्स से संबंधित वह घटना जिसे न्यायिक हत्या की संज्ञा दी गयी- नंद कुमार अभियोग

वारेन हेस्टिंग्स के कार्यकाल में हुए अन्य कार्य-

  1. 1774 में कलकत्ता में उच्च न्यायालय की स्थापना
  2. प्रत्येक जिले में फौजदारी एवं दीवानी अदालतों की स्थापना
  3. बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की स्थापना
  4. राजकीय कोषागार मुर्शिदाबाद से कोलकात्ता स्थानांतरित
  5. एशियाटिक सोसाइटी-कोलकाता की स्थापना-1784
  6. भारत का प्रथम समाचार-पत्र बंगाल गजट (1780) का प्रकाशन


लॉर्ड कार्नवालिस(1786-93)

भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना की- लॉर्ड कार्नवालिस ने

वह गवर्नर जनरल जिसने भारत के सिविल सेवा का सृजन किया- लॉर्ड कार्नवालिस

भारत में किसके द्वारा कानून की विशिष्टता का नियमलागू किया गया- लार्ड कार्नवालिस द्वारा

लॉर्ड कार्नवालिस भारत के एकमात्र गवर्नर जनरल जिनकी कब्र भारत में गाजीपर, उत्तर प्रदेश में है- लार्ड कार्नवालिस

लार्ड कार्नवालिस के कार्यकाल में हुए कार्य-

  1. जिले के सभी कार्य कलेक्टर को प्राप्त
  2. दास व्यापार पर रोक
  3. पुलिस सेवा का जनक
  4. स्थायी बंदोबस्त (1793)
  5. न्यायिक क्षेत्र में शक्ति के पृथकीकरण का जन्म
  6. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध  में अंग्रेजी नेतृत्व- लॉर्ड कार्नवालिस

बंगाल से  दासों के निर्यात पर कब रोक लगाया गया- 1789


सर जॉन शोर (1793-98)

किसने मैसूर के प्रति अहस्तक्षेप नति का पालन किया- सर जॉन शोर

स्थायी बंदोबस्त की योजना बनायी गयी थी- जॉन शोर द्वारा


लॉर्ड वेलेजली(1798-1805)

भारत में सहायक संधि को प्रणाली का प्रचलनकर्ता- लार्ड वेलेजली

सहायक संधि प्रणाली का प्रमुख उद्देश्य क्या था- भारतीय राज्यों पर अंग्रेजी प्रभुत्व/श्रेष्ठता स्थापित करना तथा फ्रांसीसियों के भय को समाप्त करना ।

भारत में वेलेजली से पूर्व किसने सहायक संधि का प्रयोग किया था- डूप्ले

किसके  कार्यकाल में  नागरिक सेवा में भर्ती किए गए युवकों को प्रशिक्षित करने हेतु फोर्ट विलियम कॉलेज-कलकत्ता की स्थापना की गयी-लॉर्ड वेलेजली

सहायक संधि प्रणाली का मुख्य प्रावधान था- यद्यपि राज्यों के आंतरिक मामलों में अंग्रेजी राज का हस्तक्षेप नहीं होता था किन्तु संधि स्वीकारने वाले राज्य के वैदेशिक संबंध अंग्रेजी राज के अधीन हो जाते थे ।

कौन स्वय को बंगाल का शेर कहता था- लार्ड वेलेजली

सहायक संधि स्वीकारने वाला प्रथम भारतीय देसी शासक था- हैदराबाद के निजाम

सहायक संधि स्वीकारने वाले राज्य

हैदराबाद

1798

पेशवा

1801

मैसूर

1799

भोंसले

1803

तंजौर

1799

सिन्धिया

1804

अवध

1801

 

 

 

1802 में बसीन की संधि किनके मध्य हुआ था-  अंग्रेज तथा बाजीराव द्वितीय के  मध्य

लार्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार था-  पेशवा बाजीराव द्वितीय

उस समय जब नेपोलियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्य  धराशाई हो रहे थे,तत्कालीन समय में वह ब्रिटिश गवर्नर जिसने भारत में ब्रिटिश पताका फहराए रखा”, यह कथन किसके संदर्भ में कहा गया- लॉर्ड वेलेजली

चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध में अंग्रेजी नेतृत्व-लॉर्ड वेलेजली

आप पढ़ रहे है बंगाल के गर्वनर /भारत के गवर्नर/गवर्नर जनरल एवं वायसराय संबंधी पोस्‍ट।


सर जार्ज बार्लो (1805-07)

किसके शासन काल में अहस्तक्षेप की नीति का पालन किया तथा मरोठों के प्रति शांतिपूर्ण नीति अपनायी- सर जार्ज बार्लो


लार्ड मिंटों प्रथम (1807-13)

1809 में अमृतसर की संधि किनके बीच हुई- चाल्र्स मेटकॉफ तथा महाराजा रंजीत सिंह


लार्ड हेस्टिंग्स (1813-23)

आंग्ल-नेपाल युद्ध(1814-16) किसके शासन काल में हुआ- लॉर्ड हेस्टिंग्स

तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध संबंधित है-  लॉर्ड हेस्टिंग्स

किसके शासनकाल में पिडारियों का दमन हुआ- लार्ड हेस्टिंग्स

पिडारी कौन थे जिनको मराठों द्वारा समर्थन प्राप्त था- लूटेरों का दल


लार्ड एडम्स (1823)

ये स्थानापन्न गवर्नर जनरल थे ।


लार्ड एम्हर्स्ट (1823-28)

प्रथम आंग्ल-बर्मा युद्ध (1824-26) के बाद कौन सी संधि हुई- यान्डबू की संधि  1824 में किसके समय बैरकपुर छावनी में विद्रोह हुआ- लार्ड एम्हर्स्ट

बैरकपुर छावनी में हुए विद्रोह का क्या कारण था- भारतीय सैनिकों द्वारा बर्मा जाकर युद्ध करने से मना करना क्योंकि समुद्रपार जाना धर्म विरुद्ध था

1820-1827  तक मद्रास के गवर्नर कौन थे- सर टॉमस मुनरो

 


भारत के गवर्नर जनरल


लार्ड विलियम बैंटिक (1828-35)

भारत का प्रथम गवर्नर जनरल किसे माना जाता है- लॉर्ड विलियम बेंटिक

तथाकथित कुशासन के आधार पर किस गवर्नर जनरल ने मैसूर राज्य  के प्रशासन को ले लिया- लॉर्ड विलियम बेंटिक

सती प्रथा पर पाबंदी किसके द्वारा लगाई गई- लॉर्ड विलियम बेंटिक, 1829 .

किस गवर्नर जनरल के काल में मैकाले की सिफरिशों को ध्यान में रखते हुए अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम माना गया- लॉर्ड विलियम बेंटिक

लॉर्ड विलियम बेंटिक ने किसकी सहायता से ठगी-प्रथा दमन किया- कर्नल स्लीमैन


चार्ल्स मेटकॉफ(1835-36)

भारतीय प्रेस का मुक्तिदाताकिसे कहा जाता है- चार्ल्स मेटकॉफ


लार्ड आकलैंड (1836-42)

प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध कब हुआ जिसमें अंग्रेजों की पराजय हुई- 1839-42

लॉर्ड ऑकलैण्ड का प्रथम आंग्ल-अफ़ग़ान युद्ध (1838-1842 .) के पीछे क्या  लक्ष्य था- अफ़ग़ानिस्तान की गद्दी से दोस्त मुहम्मद को हटाकर  शाहशुजा को आसीन करना


लार्ड एलनबरो (1842-44)

किस गवर्नर जनरल का कार्यकाल कुशल अकर्मण्यता की नीति का काल कहा जात है- लार्ड एलनबरो

लार्ड एलनबरो के कार्यकाल में किस कानून के द्वारा दास प्रथा का उन्मूलन किया गया- 1843 के एक्ट-V द्वारा

1843 . में अंग्रेजों द्वारा सिंध का विलय किसके शासनकाल में हुआ- लॉर्ड एलनबरो


लार्ड हर्डिंग (1844-48)

प्रथम आंग्ल-सिक्ख युदृध (1845-46) किसके समय हुआ- लार्ड हर्डिंग

किस गवर्नर जनरल ने नरबलि प्रथा पर प्रतिबंध लगाया- लार्ड हर्डिंग


लॉर्ड डलहौजी (1848-56)

द्वितीय आंग्ल-सिक्ख युदृध (1848-49)

वह कंपनी जिसने सर्वप्रथम भारत में रेल यात्रा प्रारंभ की- ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे

लॉर्ड डलहौजी के कार्यकाल में कार्य-

  1. सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना
  2. 1853 में मुंबई-थाणे प्रथम रेलवे लाइन
  3. 1853 कलकत्ता-आगरा के बीच प्रथम टेलीग्राफ लाईन
  4. 1854 में पोस्ट ऑफिस एक्ट पास तथा प्रथम बार डाक टिकट का प्रचलन
  5. 1854- लोक शिक्षा विभाग की स्थापना
  6. 1854 -शिक्षा का वुड डिस्पैच लागू
  7. शिमला ग्रीष्मकालीन राजधानी बनी  

ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार किस के समय हुआ- लॉर्ड डलहौजी के समय

डाक्ट्रिन ऑफ लैप्स (हड़प नीति) से कौन संबिधित है- लार्ड डलहौजी

अवध के ब्रिटिश साम्राज्य में विलय के दौरान अवध का ब्रिटिश रेजिडेंट कौन था- जेम्स आउट्रंम

वाजिद अली शाह के समय अवध का विलय अंग्रेजी राज्य में किस आधार पर हुआ- कुशासन के आधार पर

डलहौजी द्वारा सबसे पहले किस क्षेत्र को अंग्रेजी राज्य में शामिल किया गया- सतारा,1848

लार्ड डलहौजी ने 1850 में सिक्किम को किस आधार पर अंग्रजी राज्य में मिलाया- अंग्रेज डॉक्टरों से दुर्व्यवहार के आरोप पर

1852 में गठित इनाम आयोग का उद्देश्य क्या था- भूमिकर रहित जागीर का पता कर अधिकार करना ।

इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आप बंगाल के गर्वनर /भारत के गवर्नर/गवर्नर जनरल एवं वायसराय संबंधी सभी महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नों को कवर कर सकते हैं जो सामान्‍यत: परीक्षा में पूछे जाते हैं।



भारत के वायसराय

लॉर्ड कैनिंग (1856-62)

कंपनी द्वारा नियुक्त अंतिम गर्वनर जनरल तथा ब्रिटिश सम्राट द्वारा नियुक्त प्रथम वायसराय कौन था-लॉर्ड  कैनिंग

विधवा पुनर्विवाह अधिनियम-1856 किसके  शासन में क्रियान्वित हुआ- लॉर्ड कैनिंग

किसके शासनकाल में 1857 की क्रांति हुई- लॉर्ड कैनिंग

किस घोषणा द्वारा अपने पुत्र के स्थान पर दूसरे उत्तराधिकारी को गोद लेने के अधिकार को पुनः स्थापित किया गया- 1858 . की  घोषणा

1 नवम्बर 1858 की घोषणा द्वारा किसे भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया- महारानी विक्टोरिया

भारत में आर्थिक सुधारों को लागू करने हेतु लार्ड कैनिंग ने किसे बुलाया और 500 रु. से ज्यादा आय पर आयकर लगाया-ब्रिटिश अर्थशास्त्री विल्सन

भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम द्वारा 1856 में कहां पर उच्च न्यायालय की स्थापना की गयी- कलकत्ता, बम्बई एवं मद्रास

Indian Penal Code/भारतीय दंड संहिता किसके समय लागू हुआ- लॉर्ड कैनिंग


लार्ड एल्गिन (1862-63)

लार्ड एल्गिन की महत्वपूर्ण सफलता क्या मानी जाती है- वहाबी आंदोलन का दमन


सर जॉन लारेंस (1863-69)

वह वायसराय जो चतुराईपूर्ण निष्क्रियता की नीति से जुड़ा है- जॉन लॉरेंस

अफगानिस्तान के प्रति अहस्तक्षेप की नीति (शानदार निष्क्रियता) का अनुसरण करने हुए जॉन लॉरेंस ने किस तत्कालीन शासक से मित्रता की- शेर अली

भारतीय वन विभाग तथा अकाल आयोग का गठन किसके समय हुआ- जॉन लॉरेंस

जॉन लॉरेंस के कार्यकाल में भारत-यूरोप के मध्य प्रथम समुद्री टेलीग्राफ सेवा कब प्रारंभ की गयी- 1865


लॉर्ड मेयो (1869-72)

1872 में भारत में प्रथम जनगणना किसके समय हुआ- लॉर्ड मेयो

भारतीय सांख्यिकी सर्वेक्षण विभाग तथा पृथक कृषि विभाग-1872 किस वायसराय के समय हुआ- लॉर्ड मेयो

भारतीय राजा-महाराजाओं के पुत्रों के लिए लार्ड मेयो ने मेयो कॉलेज की स्थापना कहां की- अजमेर

किस वायसराय ने वित्तीय विकेन्द्रीकरण नीति को प्रारंभ करते हुए आयकर की दर 1% से बढ़ाकर 2.5% कर दिया- लॉर्ड मेयो

1872 में किसके द्वारा लार्ड मेयो की हत्या कर दी गयी- एक अफगान द्वारा


लार्ड नार्थब्रुक(1872-76)

बड़ौदा के किस महाराज को भ्रष्टाचार के आरोप में पदच्युत कर मद्रास भेजा- मल्हारराव गायकवाड

मेरा उद्देश्य करो को हटाना तथा अनावश्यक वैधानिक कार्रवाइयों को बंद करना है- लार्ड नार्थब्रुक


लॉर्ड लिटन (1876-80)

साहित्यकार होने के कारण किस वायसराय को साहित्य जगत में  ओवन मैरिडिथ के नाम से जाना जाता है- लार्ड लिटन

अफगानिस्तान के प्रति  अग्रगामी नीति (Forward Policy) का अनुसरण करने वाला गवर्नर जनरल था- लॉर्ड लिटन

किसके शासनकाल में महारानी विक्टोरिया को कैसर--हिन्दकी उपाधि देने के लिए 1877 में दिल्ली दरबार का आयोजन हुआ- लॉर्ड लिटन

1878 में वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसके समय लाया गया- लॉर्ड लिटन

वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट विशेष रूप से किस समाचार पत्र को प्रतिबंधित करने हेतु लाया  गया था- सोम प्रकाश

भारतीय शस्त्र अधिनियम 1878 का मुख्य प्रावधान क्या था- शस्त्र रखने एवं व्यापार करने हेतु लाइसेंस की अनिवार्यता

लार्ड लिटन ने सिविल सेवाओं में प्रवेश की अधिकतम आयु सीमा कम कर कितनी कर दी- 19 वर्ष


लार्ड रिपन (1880-84)

भारत में प्रथम नियमित जनगणना 1881 में किसके शासनकाल में हुआ- लॉर्ड रिपन

लार्ड रिपन को भारत के उद्धारककी संज्ञा किसने दी-फलोरेंस नाइटेंगल

वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट को लार्ड रिपन द्वारा कब हटाया गया- 1882

1881 में भारत में प्रथम कारखाना अधिनियम किसके द्वारा लाया गया जिसके माध्यम से बाल श्रम पर रोक का प्रयास किया गया- लार्ड रिपन

लार्ड रिपन  ने सिविल सेवाओं में प्रवेश की अधिकतम आयु सीमा को 19 वर्ष से बढ़कर कितना कर दिया- 21 वर्ष

1882 ईसवी में किसके द्वारा भारत में स्थानीय स्वशासी संस्थाएं सशक्त की गई- लॉर्ड रिपन

स्थानीय स्वायत्त शासन का जनक किसे माना जाता है- लॉर्ड रिपन

महिलाओं तथा बच्चों की कार्य अवधि के घंटों को सीमित करने प्रथम फैक्ट्री अधिनियम का अधिग्रहण  किसके कार्यकाल में किया गया था- लॉर्ड रिपन

लार्ड रिपन के समय किस बिल के विरोध में अंग्रजों द्वारा श्वेत विद्रोह हुआ -इल्बर्ट बिल

इल्बर्ट बिल विवाद का संबंध था- यूरोप के लोगों के मामलों की सुनवाई करने के लिए भारतीय न्यायाधीशों पर लगाई गई अयोग्यता को हटाने से


लार्ड डफरिन (1884-88)

किसके शासनकाल में बर्मा अतिम रूप से अंग्रेजी राज्य में शमिल हो गया- लार्ड डफरिन

लार्ड डफरिन के शासनकाल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई- 28 दिसम्बर 1885


लार्ड लैंसडाउन (1888-94)

लार्ड लैंसडाउन के काल में भारत और अफगनिस्तान के मध्य किस सीमा रेखा का निर्धारण हुआ- डूरण्ड रेखा

मणिपुर केविद्रोह को शांत करने का श्रेय जाता है - लार्ड लैंसडाउन

किस कारखाना अधिनियम द्वारा साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था हुई तथा महिलाओं के 11 घंटे/प्रतिदिन से ज्यादा श्रम पर प्रतिबंध लगा कारखाना अधिनियम 1891


लार्ड एल्गिन द्वितीय(1894-99)

भारत को तलवार के बल पर जीता गया है और तलवार के बल पर ही रक्षा की जाएगी”- लार्ड एल्गिन द्वितीय

बंगाल के गर्वनर /भारत के गवर्नर/गवर्नर जनरल एवं वायसराय संबंधी सभी महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नो की तरह इतिहास और अन्‍य विषयों के सभी प्रश्‍नों को आप हमारे यूटयूब चैनल GK BUCKET STUDY TUEB के माध्‍यम से भी कर सकते हैं । 


लार्ड कर्जन (1899-05)

1901 में गठित सिंचाई आयोग के अध्यक्ष कौन थे- सर कॉलिन स्कॉट मानक्रीफ

1902 में गठित पुलिस आयोग के अध्यक्ष कौन थे- सर एण्ड्रयू फ्रेजर

पुलिस विभाग के तहत CID की स्थापना कब हुई- 1903 में

1902 में गठित विश्वविद्यालय आयोग के अध्यक्ष थे- सर टामस रैले

रेलवे बोर्ड का गठन 1905

कर्जन के समय गठित अकाल आयोग के अध्यक्ष थे- एंटोनी मैकडॉनल

1904 में प्राचीन स्मारक संरक्षण एक्ट किसके समय पारित हुआ- लार्ड कर्जन

लार्ड कर्जन के काल में भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम कब पास हुआ- 1904

1905 का बंगाल विभाजन किसके कार्यकाल में हुआ- लार्ड कर्जन

भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी- गोपाल कृष्ण गोखले ने

फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई गई थी- लॉर्ड कर्जन द्वारा


लार्ड मिन्टो द्वितीय(1905-10)

मुख्य घटना- 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना हई तथा 1907 में कांग्रेस का विभाजन हुआ

वह गवर्नर जनरल जिसने सबसे पहले पृथक निर्वाचक-मंडल की व्यवस्था मुसलमानों को जीतने व उन्हें कांग्रेस के  विरुद्ध करने के लिए इस्तेमाल की- लॉर्ड मिंटो

किस एक्ट द्वारा मुसलमानों के लिए अलग निर्वाचन व्यवस्था की गयी- मार्ले-मिन्टो सुधार अधिनियम


लार्ड हर्डिंग द्वितीय (1910-16)

लार्ड हर्डिंग द्वितीय के समय दिल्ली दरबार का आयोजन (इग्लैंड के राजा जार्ज-पंचम का आगमन) कब हुआ- 12 दिसम्बर 1911

1911 के दिल्ली दरबार की महत्वपूर्ण घोषणा क्या थी-

  1. बंगाल विभाजन का रद्द होना
  2. भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित

1912 में दिल्ली में लार्ड हर्डिंग द्वितीय पर बम फेंकने के आरोप में किसे फांसी की सजा हुई भाई बालमुकुंद

किसके शासनकाल में प्रथमविश्व युद्ध प्रारंभ हुआ- लार्ड हर्डिंग द्वितीय

1916 में लार्ड हर्डिंग द्वितीय को किस विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय


लार्ड चेम्सफोर्ड (1916-1921)

1916 के लखनऊ अधिवेशन के समय भारत के वायसराय कौन थे- लार्ड चेम्सफोर्ड

लार्ड चेम्सफोर्ड के समय 1917 में शिक्षा पर कौन सा आयोग आया- सैडलर आयोग 

रौलेट एक्ट जिसे काला कानून भी कहा जाता है, लार्ड चेम्सफोर्ड के शासनकाल में कब आया-1919

जलियावाला बांग हत्याकांड के समय भारत का वायसराय कौन था- लार्ड चेम्सफोर्ड


लॉर्ड रीडिंग (1921-26)

भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय था- लॉर्ड रीडिंग

लॉर्ड रीडिंग के कार्यकाल की महत्वपूर्ण घटनाएं-

  1. 1921- मोपला विद्रोह
  2. 1921- प्रिंस ऑफ वेल्स की भारत यात्रा
  3. 1921- एम एन रॉय द्वारा ताशकंद में कम्यूनिस्ट पार्टी का गठन
  4. 1922– भारत में सिविल सेवा परीक्षा का आरंभ
  5. 1922-चौरा-चौरी कांड के बाद असहयोग आंदोलन वापस
  6. 1923-चितरंजन दास तथा मोतीलाल नेहरू द्वारा स्वराज पार्टी गठन
  7. 1925- काकोरी कांड


लार्ड इरविन (1926-31)

लॉर्ड इरविन के कार्यकाल की महत्वपूर्ण घटनाएं-

  1. 1928-साइमन कमीशन का आगमन
  2. 1929-देसी रियासतों के संबंध में हार्टोग बटलर समिति
  3. 1929- जतीन दास की 64 दिन की  भुख हडताल से मृत्यु
  4. 1929- कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वराज्य का लक्ष्य निर्धारित
  5. 1930- प्रथम गोलमेज सम्मेलन


लार्ड वेलिंग्टन (1931-36)

लार्ड वेलिंग्टन ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में भाग लिया था-1915 का मुम्बई अधिवेशन

लॉर्ड वेलिंग्टन के कार्यकाल की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1931- द्वितीय गोलमेज सम्मेलन

1932- तृतीय गोलमेज सम्मेलन

1932- रैम्जे मैकडोनाल्ड-साम्प्रदायिक पंचाट घोषणा


लार्ड लिनलिथगो (1936-43)

भारत का वायसराय जो सबसे लंबे समय तक रहा-  लॉर्ड लिनलिथगो 

उल्‍लेखनीय है कि लॉर्ड कर्जन का द्वितीय लंबा कार्यकाल था ।

लॉर्ड वेलिंग्टन के कार्यकाल की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1939-द्वितीय विश्व युद्ध प्रारंभ

1939-सुभाष चन्द्र बोस द्वारा फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना

1940-लीग के लाहौर अधिवेशन में पहली बार पकिस्तान की मांग

1940-अगस्त प्रस्ताव

1942-क्रिप्स मिशन

1942-भारत छोड़ो आंदोलन


लार्ड वेवेल (1944-47)

1945-शिमला समझौता

1946-कैबिनेट मिशन का आगमन

1947-लेबर पार्टी के ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली द्वारा जून 1948 तक प्रभुसत्ता भारतीयों को देने की घोषणा


लार्ड माउंटबेटन (1947-48)

3 जून 1947 को घोषित किस योजना में भारत का विभाजन भी शमिल था- माउंटबेटन योजना

भारत-पाकिस्तान के विभाजन हेतु किस आयोग का गठन हुआ- रेडक्लीफ आयोग

ब्रिटिश संसद द्वारा भारतीय स्वतंत्रता विधेयक को कब स्वीकृति दी गयी-18 जुलाई 1947

भारत का अंतिम वायसराय एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम गर्वनर जनरल- लार्ड माउंटबेटन


चक्रवर्ती राजगोपालाचारी(1948-50)

स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय एवं अंतिम गर्वनर जनरल- चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

चक्रवर्ती राजगोपालाचारी का उपनाम क्या था- राजाजी


आशा है आप सभी को बंगाल के गर्वनर /भारत के गवर्नर/गवर्नर जनरल एवं वायसराय संबंधी यह पोस्‍ट पसंद आया होगा । इसे आप हमारे यूटयूब चैनल पर जाकर वीडियो फारमेट में भी देख सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।  अन्‍य पोस्‍ट को आप हमारे होम मेनु में जाकर देख सकते हैं । 

बंगाल के गर्वनर /भारत के गवर्नर/गवर्नर जनरल एवं वायसराय 

 


No comments:

Post a Comment