69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Sep 11, 2022

इतिहास- आधुनिक भारत में शिक्षा एवं पत्रकारिता

 

इतिहास- आधुनिक भारत में शिक्षा एवं पत्रकारिता


आज के पोस्‍ट में इतिहास- आधुनिक भारत में शिक्षा एवं पत्रकारिता संबंधी कुछ महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नों को देखेंगे । आप नीचे दिए गए लिंक से यूटयूब चैनल पर वीडियो के माध्‍यम से भी इसे देख सकते हैं । इसके अलावा आप हमारे नोट्स के माध्‍यम से भी प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रारंभिक एवं मुख्‍य परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी हेतु 74704-95829 पर व्‍हाटसएप करें।

इतिहास- आधुनिक भारत में शिक्षा एवं पत्रकारिता


1781 ईस्वी में बंगाल के गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स ने फारसी एवं अरबी भाषा के अध्ययन हेतु कहां मदरसा खुलवाया- कोलकाता

भारतीय इतिहास और संस्कृति के अध्ययन हेतु 1784 ईसवी में एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ बंगाल  की स्थापना किसके द्वारा की गई- विलियम जॉन्स

एशियाटिक सोसाइटी द्वारा प्रकाशित किस पत्रिका के माध्यम से भारत के गौरवमयी अतीत को दर्शाने का प्रथम वास्तविक प्रयास किया गया- एशियाटिक रिसर्चेज

1791 में बनारस में संस्कृत कॉलेज की स्थापना किसके द्वारा की गयी- जोनाथन डंकन

पेरिस की रॉयल एशियाटिक सोसाइटी की सदस्यता किसे प्रदान की गई थी- माइकल मधुसूदन दत्त 

प्रथम ग्रन्थ जिसका अनुवाद सबसे पहले संस्कृत से अंग्रेजी भाषा में 'ए कोड ऑफ़ जेटूलॉज के नाम से  हुआ -मनुस्मृति

सबसे पहले भागवत गीता का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया- चार्ल्स विल्किंस

कालिदास की प्रसिद्ध रचना शकुंतला का सर्वप्रथम अंग्रेजी अनुवाद किसने किया- सर विलियम जॉन्स

भारत में अंग्रेजी शिक्षा के अग्रिम रूपरेखा का निर्माण किसके द्वारा किया गया- चार्ल्स ग्रांट

भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता किसे कहा जाता है- चार्ल्स ग्रांट

लार्ड वेलेजली ने 1800 ईस्वी में कंपनी के असैनिक अधिकारियों की शिक्षा हेतु कोलकाता में किस कॉलेज की स्थापना की- फोर्ट विलियम कॉलेज

1817 ईस्वी में कोलकाता में पश्चात पद्धति पर उच्च शिक्षा देने हेतु स्थापित प्रथम भारतीय कॉलेज हिंदू कॉलेज की स्थापना किसके द्वारा की गई- डेविड हेयर एवं राजा राममोहन राय

ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम द्वारा  पहली बार भारत में शिक्षा के लिए ₹1  लाख का आवंटन किया गया- चार्टर अधिनियम 1813 द्वारा

हंटर कमीशन की रिपोर्ट में विशेष रूप से किस पर जोर दिया गया था- प्राथमिक शिक्षा के सुधार एवं विकास पर

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन की स्थापना कब हुई-15 अगस्त 1906

सैडलर आयोग का संबंध था- शिक्षा से

सैडलर विश्वविद्यालय आयोग का गठन कब किया गया-1917  

भारत के औपनिवेशिक काल में अधोमुखी निस्यंदन सिद्धांत संबंधित था- शिक्षा से

लॉर्ड मैकाले का संबंध किससे है-अंग्रेजी शिक्षा से 

भारत की शैक्षणिक नीति में फिल्ट्रेशन थ्योरी के प्रतिपादक थे-लार्ड मैकाले

भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव  कब रखी गई- मैकाले स्मरण पत्र द्वारा

शिक्षा का अधोमुखी निस्यंदन सिद्धांत क्या है- शिक्षा उच्च वर्गों से छन छन करें ही जनसामान्य तक पहुंचाई जाए

शिक्षा का अधोमुखी निस्यंदन  सिद्धांत कब समाप्त हो गया-1854 के वुड डिस्पैच लागू होने के बाद

स्वतंत्रता पूर्व  अवधि में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में आधुनिक शिक्षा के प्रसार का मुख्य उद्देश्य क्या था- छोटे प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हेतु शिक्षित भारतीयों की आवश्यकता

भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके शासनकाल में आरंभ की गई-लॉर्ड विलियम  बैंटिक

भारत में कोलकाता, मद्रास एवं मुंबई विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई-1857

डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना से संबंधित थे-बाल गंगाधर तिलक

डेविड हेयर और एलेग्जेंडर डफ के साथ मिलकर किसने कोलकाता में हिंदू कॉलेज की स्थापना की- राजा राममोहन राय

किसके द्वारा भारतीय विश्वविद्यालयों में धार्मिक शिक्षा के लिए प्रबल रूप से वकालत की गई थी- मदन मोहन मालवीय

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया था -लॉर्ड हार्डिंग

शिक्षा के आंग्ल-प्राच्य विवाद में प्राच्य विद्या के समर्थकों का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया- एच टी प्रिंसेप

प्राच्य विद्या के समर्थकों का प्रमुख उद्देश्य क्या था- हिंदू व मुस्लिम साहित्य का पुनरुत्थान

शिक्षा के  आंग्ल-प्राच्य विवाद में आंग्ल या पाश्चात्य विद्या के समर्थकों का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया- मुनरो व एलफिंस्टन

शिक्षा के आंग्ल-प्राच्य विवाद में मैकाले किस का समर्थन करते थे- आंग्ल या पाश्चात्य विद्या

मैकाले द्वारा प्रस्तुत शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य क्या था- एक ऐसे समूह का निर्माण करना जो रंग एवं रक्त से भारतीय हो पर विचार बुद्धि से अंग्रेज हो

यूरोप के एक अच्छे पुस्तकालय की एक अलमारी का तख्ता भारत व अरब के समस्त साहित्य से अधिक मूल्यवान है।- लॉर्ड मैकाले

औपनिवेशिक काल में महिला शिक्षा के क्षेत्र में सबसे पहले किसके द्वारा कार्य किया गया- ईसाई धर्म प्रचारकों द्वारा

स्त्री शिक्षा हेतु कोलकाता में तरुण स्त्री सभा की स्थापना कब हुई- 1819

1849 में लड़कियों की शिक्षा हेतु कोलकाता में प्रथम विद्यालय किसके द्वारा खोला गया- जॉनाथन बेथून

1890 ईसवी में कोलकाता विश्वविद्यालय की प्रथम महिला स्नातक कौन बनी- कादंबिनी गांगुली

मुंबई में प्रथम भारतीय महिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा की गई- डीके कर्वे

भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा किसे कहा जाता है-1854 का वुड डिस्पैच

किस आयोग ने प्राथमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सिफारिश दी कि प्राथमिक शिक्षा स्थानीय भाषा में दी जाएहंटर आयोग

1911 . में इंपीरियल लेजिस्लेटिव असेंबली में अनिवार्य और निशुल्क शिक्षा का प्रस्ताव किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका विरोध दरभंगा महाराज ने किया- बाल गंगाधर तिलक

किस आयोग की अनुशंसाओं को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा 1953 में विश्वविद्यालय  अनुदान आयोग गठित किया गया-राधाकृष्णन आयोग

1902. में कर्जन ने किसकी अध्यक्षता में एक विश्वविद्यालय आयोग की स्थापना की- सर टॉमस रेले

रैले शिक्षा आयोग में शामिल भारतीय थे- गुरुदास बनर्जी तथा सैय्यद हुसैन बिलग्रामी

1937. में अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन में शिक्षा पर तैयार विस्तृत योजना किस नाम से जानी जाती है- वर्धा योजना या बुनियादी शिक्षा योजना

किसकी अध्यक्षता में 1964 में कोठारी शिक्षा आयोग का गठन किया गया- UGC अध्यक्ष दौलत सिंह कोठारी

कोठारी शिक्षा आयोग द्वारा राष्ट्रीय आय का कितना प्रतिशत शिक्षा पर व्यय करने हेतु सुझाव दिया-  6%

शिक्षा पर आधारित त्रिभाषा फार्मूला किसके द्वारा दिया गया- कोठारी शिक्षा आयोग द्वारा

किस आयोग के सुझावों के आधार पर स्वतंत्र भारत की प्रथम शिक्षा नीति राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1968” बनाई गई- कोठारी आयोग

भारत में प्रेस की स्थापना का श्रेय किसको जाता है- पुर्तगालियों को

1557 में भारत में पहली पुस्तक किसके द्वारा छापी गई- गोवा के पादरियों द्वारा

1780 में किसके द्वारा भारत का प्रथम समाचार-पत्र द बंगाल गजट प्रकाशित किया गया- जेम्स ऑगस्टस हिक्की

भारत में पत्रकारिता के इतिहास का अग्रदूत किसे माना जाता है- जेम्स ऑगस्टस हिक्की

1780 में भारत में प्रकाशित होने वाला भारत का दूसरा समाचार पत्र कौन सा था- इंडिया गजट

भारतीय पत्रकारिता का राजकुमार किसे कहा जाता है- क्रिस्टोफर पाल

भारत में राष्ट्रीय प्रेस की स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है- राजा राममोहन राय

1816. में किस भारतीय द्वारा अंग्रेजी में प्रकाशित समाचार पत्र बंगाल गजट प्रकाशित कराया गया- गंगाधर भट्टाचार्य

1826. में भारत का प्रथम हिंदी समाचार पत्र उदंत मार्तंड का प्रकाशन किसके द्वारा कराया गया- जुगल किशोर

पहला समाचार-पत्र उदंत मार्तंड प्रकाशित हुआ था- कोलकाता से

भारत में समाचार पत्र निकालने का प्रथम प्रयास (असफल) 1776 ईसवी में किसके द्वारा किया गया- विलियम बोल्ट्स

भारतीय समाचार पत्रों के प्रति उदार दृष्टिकोण रखने वाला गवर्नर जनरल कौन था- लॉर्ड विलियम बेंटिक

राजा राममोहन राय के धार्मिक तथा सामाजिक विचारों का विरोध करने के लिए 1822 में भवानीचरण बन्द्योपाध्याय द्वारा किस पत्रिका का प्रकाशन प्रारंभ हुआ- चंद्रिका

1921 ईसवी में किसकी अध्यक्षता में प्रेस इंक्वायरी कमिटी का गठन किया गया- तेज बहादुर सप्रू

किसने भारत में सबसे पहले प्रेस सेंसरशिप लागू की थी-लॉर्ड वेलेजली ने

1913  में सैन फ्रांसिस्को से उर्दू भाषा में ग़दर पत्र का प्रकाशन किसके द्वारा किया गया- लाला हरदयाल

कलकत्ता से बंगला भाषा अमृत बाजार पत्रिका का प्रकाशन किसने प्रारंभ किया- मोतीलाल घोष, शिशिर कुमार घोष ने

लिटन के वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट से बचने के लिए कौन सा समाचार पत्र अंग्रेजी साप्ताहिक में परिवर्तित हो गया- अमृत बाजार पत्रिका

तिलक द्वारा किस भाषा में मराठा पत्र का संपादन किया गया-अंग्रेजी

बाल गंगाधर तिलक से पूर्व मराठा का संपादन किसने किया- केलकर

बाल गंगाधर तिलक ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की सेवा के लिए किस समाचार पत्र को प्रारंभ किया- केसरी

वर्नाकुलर प्रेस एक्ट का प्रवर्तन किसने किया- लॉर्ड लिटन

1878  का वर्नाकुलर प्रेस एक्ट किसने रद्द कर दिया था- लॉर्ड रिपन

किसके समय भारतीय भाषा प्रेस अधिनियम समाप्त हुआ- लॉर्ड रिपन

पत्रकार के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाले प्रथम भारतीय थे- बाल गंगाधर तिलक

पत्रकारिता के लिए जेल जानेवाले प्रथम व्यक्तिसुरेन्द्रनाथ बनर्जी

अमेरिका मेंफ्री हिंदुस्ताननामक अखबार किसके द्वारा शुरू किया गया- तारकनाथ दास

फारसी सप्ताहिक मीरातउल अखबार को किसके द्वारा प्रकाशित किया गया- राजा राममोहन राय

सोम प्रकाश नामक समाचार पत्र किसके द्वारा प्रारंभ किया गया- ईश्वर चंद्र विद्यासागर

नील आंदोलन का समर्थन करने वाले समाचार पत्र हिंदू पेट्रियट के संपादक कौन थे- हरिश्चंद्र मुखर्जी

इंडियन नेशन का प्रकाशन स्‍थल -पटना

वह समाचार पत्र जिसने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारी आतंकवाद की वकालत की- संध्यायुगांतर  तथा काल

अंग्रेजी पत्र इंडिपेंडेंट से कौन व्यक्ति जुड़े हुए थे- मोतीलाल नेहरू 

ज्ञानयोगकर्मयोग  तथा राजयोग नामक पुस्तकें  किसके द्वारा लिखी गई- स्वामी विवेकानंद

कानपुर से प्रकाशित समाचार पत्र जिसके माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजोलिया आंदोलन को संपूर्ण भारत में चर्चित कर दिया- प्रताप

1920 में लाहौर से लाला लाजपत राय द्वारा किस उर्दू समाचार पत्र को प्रारंभ किया गया- वंदे मातरम

वंदे मातरम अंग्रेजी साप्ताहिक का संबंध किससे है- अरविंद घोष

मराठी पाक्षिकबहिष्कृत भारतको किसके द्वारा आरंभ किया गया- भीमराव अंबेडकर


इसके अलावा आप इतिहास मास्‍टर वीडियो के माध्‍यम से भी अपनी संपूर्ण इतिहास की तैयारी कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।

संपूर्ण इतिहास- मास्‍टरवीडियो


No comments:

Post a Comment