GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Apr 18, 2025

BPSC मुख्‍य परीक्षा सामान्‍य ज्ञान एवं निबंध उत्‍तर लेखन अभ्‍यास

BPSC मुख्‍य परीक्षा एवं निबंध

 


BPSC परीक्षा उत्‍तीर्ण करने में निबंध का बहुत बड़ा योगदान होता है। जैसा कि आप सभी को पता है कि मुख्य परीक्षा में 300 अंकों का निबंध होता है। अत: यदि इसकी बेहतर तैयारी की जाए तो आप इसमें 200 से भी ज्‍यादा अंक ला सकते हैं।

 

हांलाकि एक सामान्‍य निबंध की औसत मार्किंग देखी जाए तो मेरे अनुसार वह 110 से 150 के बीच होती है जिसे थोड़े से अभ्‍यास से लाया जा सकता है और कई लोगों को इसे रेंज में अंक आते भी है। अब इस स्थिति में होता यह है कि उनके सामान्‍य अध्‍ययन का पेपर 1 और पेपर 2 अच्‍छा रहा तो उनका सलेक्‍शन तो हो जाता है लेकिन मनचाहा रैंक नहीं मिल पाता।

 

इसी क्रम में यदि  सामान्‍य अध्‍ययन का पेपर 1 और पेपर 2 अच्‍छा नहीं गया तो अंतत उनका अंतिम चयन नहीं हो पाता। इस प्रकार निबंध इस स्थिति में काफी महत्‍वपूर्ण हो जाता है। यदि कहा जाए कि BPSC सिवलि सेवा परीक्षा में अंतिम चयन में निबंध एक किंगमेकर की भूमिका में है तो इसे अतिश‍योक्ति नहीं कहा जा सकता।

 

इसका प्रमुख कारण यह है कि जैसे ही आपकी मार्किंग 150 से उपर की ओर बढ़ती जाती है है आपके सलेक्‍शन के साथ साथ बेहतर रैंकिंग की संभावना भी बढ़ती जाती है। इस स्थिति में सभी लोग चाहते हैं कि उनका निबंध अच्‍छा हो जाए और उन्‍हें भी अच्‍छे अंक आए।


 

अब प्रश्‍न उठता है कि निबंध को बेहतर बनाने के लिए क्‍या किया जाए ?

  • क्‍या निबंध की किताबें पढ़ी जाए और निबंध को याद किया जाए?
  • क्‍या निबंध के लिए विशेष कक्षा ली जाए?
  • क्‍या निबंध के लिए हिन्‍दी साहित्‍य, दर्शन आदि को विशेष रूप से पढ़ा जाए?
  • क्‍या निबंध के लिए निरंतर अभ्‍यास किया जाए?
  • क्‍या निबंध के लिए 1 या 2 महीने निरंतर कोचिंग करने या अभ्‍यास करने मात्र से निबंध बेहतर हो जाएगा?

 

हमारा मानना है कि निबंध ऐसा क्षेत्र है जो सामान्‍य रूप में किसी विषय पर आपकी सोच, विचार को व्‍यक्‍त करने का तरीका, भाषा, शब्‍दों का चयन है, जितनी अच्‍छी, सरल और व्‍यवस्थित आपकी भाषा होगी, जितना प्रभावी आप अपने विचारों को रखेंगे निबंध उतना ही अच्‍छा होगा। निष्‍कर्षत: अच्‍छे निबंध के लिए उपरोक्‍त सभी में सबसे महत्‍वपूर्ण निरंतर अभ्‍यास है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए 71वीं BPSC के लिए निबंध का अभ्‍यास ग्रुप चलाया जा रहा है जो 3 मई 2025 से प्रति माह के आधार पर आरंभ है। 

 

इस ग्रुप को इस प्रकार बनाया गया है कि आप न केवल अपनी निरंतरता बनाए रख सकते हैं बल्कि लाभ न होने पर निकल भी सकते हैं। इसी को ध्‍यान में रखते हुए मासिक आधार पर निबंध का ग्रुप रहेगा जिसमें रजिस्‍ट्रेशन आरंभ है, जिसमें आप निम्‍न सुविधाएं प्राप्‍त कर सकते हैं ।

 

टेलीग्राम ग्रुप की जानकारी

  • निबंध का समय- साप्‍ताहिक
  • अवधि – मासिक अथवा त्रैमासिक (जैसा आप जुड़ना चाहते हैं)
  • निबंध प्रति शनिवार को 2 विषय दिया जाएगा जिसमें किसी एक विषय पर आप निबंध लिख अभ्‍यास कर सकते हैं। इस ग्रुप में किसी प्रकार का वीडियो, लाईव क्‍लाश इत्‍यादि नहीं है।  
  • निबंध लिखने में समय की स्‍वतंत्रता है और 2 दिन में कभी भी यानी आप रविवार तक उसे लिख सकते हैं उसके बाद ग्रुप बंद हो जाएगा।
  • दिए गए दोनों निबंध का मॉडल निबंध PDF फारमेट में ग्रुप में दिया जाएगा।  
  • आपके उत्‍तर कॉपी जो निबंध चेक होगा उसके संबंध में किसी प्रकार जानकारी चाहे तो  74704-95829 पर व्‍हाटसएप के माध्‍यम से सुधार हेतु कुछ भी पूछना चाहते हैं।
  • निबंध ग्रुप  का शुल्‍क केवल 300/ एवं 345/- रहेगा जिसकी वैद्यता 1 माह रहेगी । यदि आप आगे कंटीन्‍यू करना चाहते हैं तो आगे शुल्‍क का भुगतान कर कंटीन्‍यू रह सकते हैं।
  • उपरोक्‍त के अलावा यदि किसी प्रकार का संदेह है तो 74704-95829 पर व्‍हाटसएप के माध्‍यम से जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। 

 



भुगतान का माध्‍यम

आप 74704-95829 पर, Google pay, Phone Pay, UPI, QR Code के माध्‍यम से पेमेंट कर व्‍हाटसएप के माध्‍यम से स्‍क्रीनशॉट, अपना नाम, और टेलीग्राम नम्‍बर सेंड कर सकते हैं जिसके लिए रु. 300/- प्रतिमाह शुल्‍क निर्धारित है। Fee 850/- यदि आप 3 Month के लिए मेम्‍बरशिप लेना चाहते हैं। इसकी अवधि 3 May 2025 to 2 August 2025 रहेगी।

यदि आप Instamojo के माध्‍यम से जुड़ते हैं तो आप 345/- प्रतिमाह शुल्‍क के साथ जुड़ सकते हैं। Fee 950/- यदि आप 3 Month के लिए मेम्‍बरशिप लेना चाहते हैं। इसकी अवधि 3 May 2025 to 3 July 2025 रहेगी।

शुल्‍क Fix है तथा शुल्‍क में किसी प्रकार का ऑफर, छूट इत्‍यादि नहीं है।

जुड़ने से पहले  संतुष्‍ट हो ले क्‍योंकि ग्रुप में जुड़ने के बाद शुल्‍क वापस नहीं किया जाएगा।

 



 

No comments:

Post a Comment