69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Jun 15, 2023

प्राचीन भारत का इतिहास-विदेशी उत्‍तराधिकारी

 

प्राचीन भारत का इतिहास-विदेशी उत्‍तराधिकारी


 

q भारत पर आक्रमण करने वाले विदेशी आक्रांताओं का क्रम– हिंद-यूनानी, शक, पहलव, कुषाण

 

हिन्द-यवन शासक

q मौर्योत्तर काल की सबसे महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है- बैक्ट्रिया के यवनों का आक्रमण

qसेल्यूकस द्वारा स्थापित पश्चिमी तथा मध्य एशिया की विशाल साम्राज्य को उसके किस उत्तराधिकारी ने अक्षुण्ण बनाए रखा- एन्टीओकस प्रथम

q बैक्टीरिया के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था- डियोडोट्स प्रथम

q भारत पर सबसे पहले आक्रमण बैक्टीरिया के किस शासक ने किया- डेमेट्रियस प्रथम 

q डेमेट्रियस प्रथम ने 183 .पूर्व में पंजाब के कुछ क्षेत्र को जीतकर अपनी राजधानी कहां बनाई- शाकल

q हिंद- यूनानी शासक जिसने भारतीय राजाओं की उपाधि  धारण की और यूनानी तथा खरोष्ठी लिपियों वाले सिक्के चलाए- डेमेट्रियस प्रथम 

q हिंद-यूनानी शासको में सबसे विख्यात शासक कौन था- मिनांडर

q मिनांडर के काल में शिक्षा एवं व्यापार का प्रमुख केंद्र था- साकल (आधुनिक सियालकोट)

q बौद्ध् सहित्यों में मिनांडर को किस नाम से संबोधित किया गया- मिलिन्द

q मिनांडर ने किससे बौद्ध धर्म की दीक्षा प्राप्त की- नागसेन से

q मिनांडर एवं नागसेन के मध्य संवाद किस  पुस्तक के रुप में संग्रहित हैं- मिलिंदपन्हो 

q भारत में सबसे पहले सोने के सिक्के किसके द्वारा जारी किए- हिंद-यूनानियों द्वारा

q हिंदी यूनानी शासको ने भारत के पश्चिमी सीमा प्रांत में यूनान की किस प्राचीन कला का प्रचलन कराया- हेलेनिस्टिक आर्ट 

q भारत में हेलेनिस्टिक आर्ट का सर्वोत्कृष्ठ उदाहरण है- गांधार कला (भारतीय एवं यूनानी शैली का मिश्रण)

q यवन साम्राज्य की दूसरी शाखा यूक्रेटाइड्स वंश की राजधानी कहां थी- तक्षशिला

q यूक्रेटाइडीज वंश के किस शासक ने अपने राजदूत हेलियोडोरस को शुंग शासक भागभद्र के विदिशा दरबार में भेजा- एंटलियाक्स

q किसने विदिशा में गरुड स्तंभ स्थापित कराकर उस पर वासुदेव का नाम अंकित कराया- हेलियोडोरस ने

q यूक्रेटाइडीज वंश का अंतिम हिन्द-यवन शासक कौन था- हर्मियस 

q किस यूनानी शासक के कुछ सिक्कों के ऊपर कुषाण वंश के प्रथम शासक कुजुल कडफिसेस का नाम उत्कीर्ण है - हर्मियस 

q सप्ताह में 7 दिन, ग्रहों के नाम, नक्षत्र के अनुसार भविष्य बताने की कला भारतीयों ने कहां से सीखी- यूनानियों से


 

शक शासक

q यूनानियों के बाद भारत में किस का आगमन हुआ- शक

q भारत के शक शासक स्वयं को क्या कहते थे- क्षत्रप(गवर्नर)

q तक्षशिला शाखा का प्रथम शासक- मोअ/मोग

q मथुरा शाखा का प्रथम शासक- राजूल

q उज्जैन शाखा का प्रथम शासक - चष्टन

q नासिक शाखा का प्रथम शासक-- भूमक

q शक मूलतः किस क्षेत्र के निवासी थे- मध्य एशिया

शक शासकों की शाखाएं

पहली शाखा

अफगानिस्तान

दूसरी शाखा

पंजाब

तीसरी शाखा

मथुरा

चौथी  शाखा

पश्चिमी भारत

पांचवी शाखा

दक्कन

q  सबसे प्रतापी शक शासक था- रुद्रदामन

q गिरिनार स्थिति कृत्रिम जलाशय सुदर्शन झील का पुनरुद्वार करवाया- रुद्रदामन

q उल्‍लेखनीय है कि मौर्य काल में एक स्‍थानीय राज्‍यपाल द्वारा इसका निर्माण कराया गया । यह झील एक तूफान में क्षतिग्रस्‍त हो गया था जिसके बाद तत्‍कालीन शासक रुद्रदामन द्वारा इसकी मरम्‍मत करायी गयी ।

q रुद्रदामन की जानकारी का प्रमुख स्रोत क्या है- जूनागढ अभिलेख

q रुद्रदामन द्वारा संस्कृत भाषा में जारी किया गया सबसे लम्बा अभिलेख कौन सा है- गिरिनार अभिलेख

q किस शक शासक को गुप्त शासक चन्द्रगुप्त द्वितीय ने परजित कर चांदी के सिक्के चलाए- रूद्र सिहं तृतीय

q 58 . पूर्व में कहां के स्थानीय राजा ने शकों को पराजित कर बाहर खदेड़ा और विक्रमादित्य की उपाधि धारण की- उज्जैन

q शकों पर विजय के उपलक्ष्‍य में 58 ई पूर्व किस नाम से संवत चलाया गया- विक्रम संवत


 

पहलव

q भारत का प्रथम पार्थियन शासक कौन था-माउस

q भारत में पर्थियन साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है-मिथ्रोडेट्स प्रथम

q भारत में पर्थियन साम्राज्य का सबसे प्रसिद्ध शासक कौन था- गोंदोफर्नीज(20-41 .)

q किसके काल में ईसाई धर्म प्रचारक सेंट थामस भारत आया था- गोंदोफर्नीज

q गोंदोफर्नीज की राजधानी कहां थी- तक्षशिला


 

कुषाण वंश

q कुषाण मध्‍य एशिया की किस जाति से संबंधित थे- यूची

q भारत के पश्चिमोत्‍तर प्रदेश में सबसे पहले किस कुषाण शासक ने आक्रमण किया-कुजुल कडफिसेस

q कुजुल कडफिसेस ने किस धातु के सिक्‍के चलवाए- तांबे के

q कुजुल कडफिसेस के बाद गद्दी पर कौन बैठा- विम कडफिसेस

q विम कडफिसेस के सिक्‍कों पर कौन सी लिपि प्रयोग की गयी- एक ओर यूनानी तथा दूसरी ओर खरोष्‍ठी

q कुषाण वंश का सबसे प्रतापी राजा कौन था कनिष्‍क (78-105 ई.)

q कुषाण वंश की राजधानी कहां थी- प्रथम-राजधानी–पेशावर, दूसरी राजधानी-मथुरा

q 78 ई. में गद्दी पर बैठने के बाद कनिष्‍क ने कौन सा संवत चलाया- शक संवत्

q कनिष्‍क बौद्ध धर्म की किस शाखा का अनुयायी था- महायान

q कनिष्‍क के शासनकाल में बौद्ध धर्म की चतुर्थ संगति का आयोजन कहां हुआ- कुडलवन, कश्‍मीर

q कनिष्‍क के शासनकाल में कला की किस शैली का जन्‍म हुआ- गांधार एवं मथुरा शैली

q कनिष्‍क द्वारा किस नगर की स्‍थापना की गयी- कश्‍मीर में कनिष्‍कपुर तथा तक्षशिला में सिरकप

q सबसे शुद्ध सोने के सिक्‍के किस वंश के शासकों द्वारा जारी किए गए- कुषाण

q बौद्धों की रामायण किस पुस्‍तक को कहा जाता है- बुद्धचरित

q बुद्धचरित तथा सूत्रालंकार की रचना किसके द्वारा की गयी- अश्‍वघोष

q नागार्जुन ने अपने किस ग्रंथ में सापेक्षता के सिद्धांत का प्रतिपादन किया था- माध्‍यमिक सूत्र

q कनिष्‍क के दरबारी चरक द्वारा किस चिकित्‍साशास्‍त्र पर किस प्रसिद्ध ग्रंथ की  रचना की गयी- सुश्रुत

q बौद्ध जातकों पर टीका ग्रंथ महाविभाषसूत्र के रचनाकार है- वसुमित्र

q बौद्ध धर्म का विश्‍वकोष किसे कहा  जाता है- महाविभाषसूत्र

q कला की गंधार शैली का विकास किसके शासनकाल में हुआ- कुषाण

q कुषाण वंश का अंतिम शासक कौन था- वासुदेव

q प्राचीन काल में पश्चिमोत्‍तर भाग में शासन करनेवाले किस भारतीय शासक ने उच्‍च स्थिति प्राप्‍त करने के एक साधन के रूप में देवी देवताओं के साथ अपने नाम को जोड़ा- कुषाण

इसके तहत कई क्षेत्रों में देवस्‍थानों पर कुषाण शासकों ने अपनी मूर्ति लगवायी और अपने नाम के आगे देवपुत्र की उपाधि भी लगायी तथा सिक्‍कों में एक तरफ अपनी तो दूसरी तरफ देवताओं के चित्र अंकित करवाएं।


सभी प्रश्‍नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्‍यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्‍नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्‍त कर सकते हैं । 


प्राचीन भारत का इतिहास वीडियो लिंक 


प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक 

No comments:

Post a Comment