खिलजी वंश
q खिलजी
वंश की स्थापना किसने की- जलालुद्दीन फिरोज खिलजी (1290-1296)
q अफगनिस्तान
का वह क्षेत्र जो खिलजियों के निवास के कारण खिलजी क्षेत्र के नाम से विख्यात था-
हेललमंद घाटी
q खिलजी
किसकी एक शाखा माने जाते हैं- तुर्कों के 64 शाखाओं में से एक
q जलालुद्दीन
फिरोज खिलजी ने अपनी राजधानी कहां बनाई- किलोखरी
q जलालुद्दीन
फिरोज खिलजी की हत्या कब और किसने की- 1296 ई. में उनके भतीजा एवं दामाद अलाउद्दीन खिलजी ने
q 1290
में
जलालुद्दीन ने अलाउद्दीन खिलजी को कौन सा पद प्रदान किया-
अमीर ए तुजक
q किस
अभियान के बाद अलाउद्दीन की सुल्तान बनने की इच्छा प्रबल हो गयी-
देवगिरि अभियान
कृपया ध्यान दें
यहां दिए गए सभी प्रश्न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्यम से लाभ हुआ है।
आप चाहे तो इन सभी प्रश्नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829
अलाउद्दीन के बाजार नियंत्रण
अधिकारी |
|
शहना-ए-मंडी |
बाजार अधीक्षक |
दीवान-ए-रियासत |
बाजार नियंत्रक |
सराय अदल |
न्याय अधिकारी |
बरीद ए मंडी |
बाजार निरीक्षक |
मुन्हैयान |
गुप्तचर |
q जलालुद्दीन
फिरोज खिलजी के समय 1292 में
किस मंगोल नेता का आक्रमण हुआ- हलाकू के पौत्र अब्दुल्ला
q दिल्ली
सल्तनत का प्रथम शासक जिसने हिन्दुओं के प्रति उदार नीति अपनायी-
जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
q जलालुद्दीन
फिरोज खिलजी की हत्या कहां हुई-कडामनिकपुर (इलाहाबाद)
q अलाउद्दीन
दिल्ली का सुल्तान रहा- 1296 से 1316 तक
अलाउद्दीन का मंत्रीपरिषद |
|
दीवाने वजारात |
वजीर |
दीवाने इंशा |
शाही आदेश पालन |
दीवाने आरिज |
सैन्य मंत्री |
दीवाने रसातल |
विदेश विभाग |
सभी प्रश्नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं ।
प्राचीन भारत का इतिहास वीडियो लिंक
संपूर्ण विश्व भूगोल का वीडियो लिंक
प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक
q दिल्ली
सुल्तानों में किसके पास सबसे विशाल स्थाई सेना थी- अलाउद्दीन खिलजी
के पास
q अलाउद्दीन
के बचपन का नाम क्या था- अली/ गुरशास्प
q घोड़ा
दागने एवं सैनिकों का हुलिया लिखने की प्रथा की शुरुआत किस शासक ने की- अलाउद्दीन
खिलजी
q अलाउद्दीन
खिलजी व्यापारियों को नाप-तौल
बेईमानी से रोकने के लिए उन्हें कौन सी सजा देता था- शरीर
से मांस काट लेने की सजा
q पदमावत
किसकी रचना है- मलिक
मुहम्मद जायसी
q पदमावत
के अनुसार अलाउद्दीन का चित्तौडगढ़ पर आक्रमण का प्रमुख कारण क्या था-
रानी पदमिनी को प्राप्त करना
q अलाउद्दीन
खिलजी के समय चित्तौडगढ़ का शासक कौन था- रतन सिंह
q अलाउद्दीन
खिलजी ने चित्तौडगढ़ पर अधिकार कर उसका नाम क्या रखा-
खिज्राबाद
q देवगिरी
का वह शासक जिसे अलाउद्दीन खिलजी ने रायरायान की उपधि प्रदान की-
रामचन्द्र देव
q मलिक
काफूर को कौन सी उपाधि दी गयी- ताज-उल-मुल्क-काफूरी
q अलाउद्दीन
खिलजी के दक्षिण विजय का श्रेय जाता है-मलिक काफूर को
q दक्षिण
भारत में मलिक काफूर ने सबसे पहले कहां पर आक्रमण किया-
देवगिरी
q मलिक
काफूर को किस विजय के दौरान 1000 स्वर्ण
दीनारों में खरीदा गया जिसके कारण उसे हजार दीनारी भी कहा जाता है-
गुजरात विजय
q दिल्ली
सल्तनत का प्रथम सुल्तान जिसने दक्षिण भारत में विजय प्राप्त की-
अलाउद्दीन खिलजी
q अलाउद्दीन
खिलजी द्वारा निर्मित इमारतें- जमायतखाना मस्जिद, अलाई दरवाजा, सीरी का किला ,हजार खंभा महल
q कोहिनूर
हीरे को किस खान से निकाला गया था- गोलकुंडा (तेलंगाना)
q वारंगल
का वह शासक जिससे मलिक काफूर को कोहिनूर हीरा तथा भारी मात्रा में धन-दौलत
प्राप्त हुआ- काकतीय
शासक प्रताप रुद्र देव
q दैवी
अधिकार के सिद्धांत किस शासक ने चलाए थे-अलाउद्दीन
खिलजी
q किस
शासक ने सबसे पहले उलेमा वर्ग के प्रभाव तथा मार्ग दर्शन से स्वतंत्र होकर शासन कार्य
किया- अलाउद्दीन
खिलजी
q अलाउद्दीन
ने सिकंदर-ए-सानी उपाधि से किसे विभूषित किया-स्वयं
को
q अलाउद्दीन
ने किसे दीवाने रियासत पद पर नियुक्त किया-मलिक याकूब
q अलाउद्दीन
खिलजी के आर्थिक नीति के व्यापक जानकारी हमें किसकी कृति से मिलती है-जियाउद्दीन बरनी की तारीख-ए-फिरोजशाही से
q किसके
सुझाव पर अलाउद्दीन ने अपनी इच्छा एक नवीन धर्म चलाने की तथा विश्व विजेता बनने की
का त्याग कर दिया- काजी अलाउल्मुल्क
q मंगोल
आक्रमण से बचने हेतु अलाउद्दीन खिलजी ने 1304 में
कहां राजधानी बनायी- सीरी
q अलाउद्दीन
खिलजी का वह सेनापति जो मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मारा गया-
जफर खां
q राजस्व
सुधारों के अंतर्गत अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा लगाए जाने वाले दो नवीन कर कौन-कौन
से थे- चराई कर (चारागाह/पशुओं पर) तथा घरी कर- (गृह/घर/झोपड़ी पर)
q अलाउद्दीन
खिलजी के दक्षिण अभियान का उद्देश्य था–धन की प्राप्ति
q अलाउद्दीन
खिलजी ने राजस्व एकत्र करने के लिए किस अधिकारी की नियुक्ति की-
मुस्तखराज
q वह
सुल्तान जिसके शासनकाल में सर्वाधिक पैमाने पर खालसा भूमि का विकास हुआ-
अलाउद्दीन खिलजी
q 1306
में
अलाउद्दीन के समय दिल्ली सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा थी-
सिन्धु नदी
q अलाउद्दीन
द्वारा स्थापित बाजार कौन थे- खाद्यान्न बाजार, निर्मित वस्तु बाजार, दैनिक वस्तु बाजार, पशु और गुलाम बाजार
q अलाउद्दीन
खिलजी के दरबारी कवि अमीर खुसरो ने किस वाद्य यंत्र का आविष्कार किया-
सितार
q अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु कब हुई- 1316 ई.
q अलाउद्दीन
खिलजी के मृत्यु के बाद मलिक काफुर की सहायता से दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठा-
अल्पवयस्क शहाबुद्दीन उमर
q शहाबुद्दीन
उमर के मृत्यु के बाद कुतुबुद्दीन मुबारक दिल्ली के सिंहासन पर कब बैठा- 1316 ईस्वी
q मुबारक
खां ने कौन सी उपाधि धारण की- खलीफा
q मुबारक
के वजीर खुसरो खां कब दिल्ली के सिंहासन पर बैठा-1320 ई. मुबारक को मारकर
69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-
कार्यक्रम की रूपरेखा
- BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित Telegram based online Test
- प्रथम चरण - 20 मई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक
- द्वितीय चरण – प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्य परीक्षा के पूर्व ।
- सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन 1 प्रश्न का अभ्यास जिसे प्रारंभिक परीक्षा के बाद बढ़ाया जाएगा । हमारा लक्ष्य मुख्य परीक्षा के 200 अति संभावित प्रश्नों का अभ्यास करना है ।
- सामान्य अध्ययन के पारम्परिक प्रश्नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक के सभी महत्वपूर्ण घटनाओं, आर्थिक समीक्षा, बजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्तर लेखन का अभ्यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्न नहीं होगें ।
- उत्तर लेखन टेलीग्राम के माध्यम से हिन्दी माध्यम में होगा ।
- निबंध लेखन के तहत अभ्यास प्रारंभिक परीक्षा के बाद किया जाएगा ।
कार्यक्रम की विशेषता
- GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
- हमारी टीम के अनुसार प्रत्येक प्रश्न का मॉडल उत्तर, मूल्यांकन, आवश्यक सलाह, आदि ।
- संसाधन, कोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक ।
- बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्य आपको सर्वोत्तम प्रदान करना है ।
- उपरोक्त नियम में समय एवं आवश्यकता के अनुसार आवश्यक बदलाव किए जा सकते है।
कार्यक्रम के लाभ
- मुख्य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
- बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्नों का अभ्यास कराया जाएगा ।
- पीटी रिजल्ट के बाद अत्यंत कम समय में दोहराव से आत्मविश्वास आएगा।
- प्रश्नों की प्रकृति समझने, उसे हल करने, समय प्रबंधन का अभ्यास होगा ।
- न्यूनतम शुल्क में बेहतर गुणवत्ता के साथ तैयारी का अवसर ।
- सितम्बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्त कर सकते हैं।
- ज्यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
- BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्हाटसएप/कॉल करें 74704-95829
No comments:
Post a Comment