ग्रामीण विकास में जीविका की भूमिका
प्रश्न- बिहार के ग्रामीण विकास में जीविका की भूमिका का मूल्यांकन
कीजिए ।
उत्तर- बिहार ग्रामीण
आजीविका प्रोत्साहन समिति (जीविका) ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में निबंधित
संस्था है । वर्ष 2007 में छोटे स्तर की परियोजना से आरंभ जीविका ने पिछले 15 वर्षों में
ग्रामीण बिहार में अर्थव्यवस्था और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण
भूमिका निभायी है।
वर्ष 2022-23 ने ने विविधतापूर्ण
आजीविका, मानव विकास तथा ग्रामीण गरीबों की आमदनी बढ़ाने के
लिए कार्य करते हुए ग्रामीण विकास के नए युग की शुरुआत की। समेकित ग्रामीण विकास
के लिए जीविका जमीनी स्तर पर काम करती है जिसका विकास प्रक्रिया में ग्रामीण
गरीबों द्वारा अधिक उपार्जन और समावेश के दृष्टिकोण से प्रभाव स्पष्ट रूप से
प्रदर्शित होता है ।
कृषि आधारित जीविका
बिहार के 9.92 लाख किसानों ने
सब्जियों की खेती और 20.61 लाख किसानों ने रसोई बाड़ी (किचन
गार्डनिंग) का विकल्प चुना है जिससे स्वयं
सहायता समूह सदस्यों को अपनी पोषण संबंधी जरूरतें पूरी करने में मदद मिली है। रसोई
बाड़ी की अवधारणा का अर्थ छोटे भूखंड पर वर्ष भर सब्जियां और फल उपजाना है। उत्पादन
बढ़ाने की गतिविधियों के अलावा जीविका के सहयोग से लाखों किसानों द्वारा मक्का तथा
दलहनों की खेती की गयी।
कृषि सहवर्ती जीविका
कृषि सहवर्ती जीविका गतिविधियों के तहत बिहार लाखों की
संख्या में स्वयं सहायता समूह सदस्य मुर्गीपालन, गव्य बकरी पालन और
डेयरी उत्पादन में लगे हुए थे ।
वैकल्पिक बैंकिग
बैंकिंग हस्तक्षेप में 4571 बैंक सखियों को
व्यवहार परिवर्तन अभिकर्ताओं के रूप में चुना गया जिसके कारण राज्य में 7881.4 करोड़ रु. का लेनदेन हुआ ।
पशु सखी मॉडल
पशु सखी सेवा मॉडल के तहत समुदाय की 3094 कैडरों को प्रशिक्षित किया गया जिनके द्वारा राज्य में बकरी पालन संबंधी
अनेक प्रकार की सेवाएं के अलावा पशुपालन के क्षेत्र में टीकाकरण, कृमिनाशन, गर्भाधान, बधियाकरण, शेड
निर्माण आदि कार्यों में सहयोग दिया जा रहा है ।
सभी प्रश्नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं ।
प्राचीन भारत का इतिहास वीडियो लिंक
संपूर्ण विश्व भूगोल का वीडियो लिंक
प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक
मत्स्यपालन में जीविका हस्तक्षेप
बिहार में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत चिन्हित
तालाबों का रखरखाव मछलीपालन हस्तक्षेप के तहत किए जाने की योजना है जिसमें मछलीपालन
संबंधी काम स्वयं सहायता समूह सदस्यों द्वारा किए जाएंगे। वर्तमान में में 65
मत्स्य सखियों के सहयोग से बिहार में 72 मछली उत्पादक समूह गठित
किए गए हैं।
मुधुमक्खी पालन
मधुमक्खी पालन संबंधी हस्तक्षेप में भी जीविका का योगदान
बढ़ा है । बिहार में डाबर इंडिया लि. और कॉम्फेड की साझीदारी में जीविका शहद के
प्रसंस्करण और पैकिंग की सुविधा उपलब्ध करा रही है।
ग्रामीण बाजार
ग्रामीण बाजार उद्यम का एक महत्वपूर्ण मॉडल है जिसके
तहत स्वयं सहायता समूह सदस्यों द्वारा संचालित सदस्य किराना दुकानों को उचित दर पर
किराना सामान उपलब्ध कराए जाते हैं। पूरे राज्य में कुल 125 ग्रामीण बाजार आरंभ किए किए गए हैं ।
खाद्य सुरक्षा कोष
खाद्य सुरक्षा कोष के जरिए हस्तक्षेप सबसे असुरक्षित
परिवारों के लिए लक्षित है जिन्हें खास तौर पर कम काम वाले समय में अपर्याप्त पोषक
आहार मिलने की आशंका रहती है।
स्वास्थ्य जोखिम कोष
इस हस्तक्षेप का मकसद स्वयं सहायता समूह से जुड़े
परिवारों को स्वास्थ्य और चिकित्सा संबंधी आपात स्थितियों के लिए किफायती धनराशि
उपलब्ध कराना है। इसके माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति में हजारों परिवारों
की सहायता की गयी।
हरित जीविका हरित बिहार अभियान
इस अभियान के तहत 2021-22 में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सहयोग से जीविका ने पर्यावरण
संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करके कुल 97.79 लाख पौधे लगाए गए ।
निःशक्त व्यक्तियों का समावेश
जीविका द्वारा संसाधनों का उपयोग बिहार के ग्रामीण
समुदायों में नि:शक्तता-ग्रस्त व्यक्तियों के समग्रता में सशक्तीकरण, पुनर्वास,
और सामाजिक समावेश के लिए किया जा रहा है।
सतत जीविकोपार्जन योजना
अति-गरीब क्रमिक वृद्धि कार्यक्रम के जरिए अति गरीब
लोगों की सामाजिक सुरक्षा और जीविका को बढ़ावा देने हेतु बिहार सरकार ने योजना का
औपचारिक आरंभ अगस्त 2018 में किया था।
इसके तहत जीविका टीम जीविका संकुल द्वारा अति गरीब
परिवारों के लिए बाँस उत्पादों, सिलाई, चूड़ी
निर्माण, गव्य, खिलौना आदि व्यवसाय के
नए अवसर देने की दिशा में कार्य करती है ।
इस प्रकार स्वयं सहायता समूहों द्वारा जीविका की विभिन्न
गतिविधियों जैसे कृषि आधारित जीविका, कृषीतर जीविका, कौशल प्रशिक्षण, सामाजिक और पर्यावरणीय क्रियाकलापों
में हस्तक्षेप से बिहार में जीविका एक राज्यस्तरीय आंदोलन में बदल चुका है जिसकी पहुंच
अब 1.27 करोड़ से भी अधिक ग्रामीण परिवारों तक है। सितंबर 2022 तक जीविका के तहत 10.35 लाख स्वयं सहायता समूह गठित
हुए थे ।
69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-
कार्यक्रम की रूपरेखा
- BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित Telegram based online Test
- प्रथम चरण - 20 मई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक
- द्वितीय चरण – प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्य परीक्षा के पूर्व ।
- सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन 1 प्रश्न का अभ्यास जिसे प्रारंभिक परीक्षा के बाद बढ़ाया जाएगा । हमारा लक्ष्य मुख्य परीक्षा के 200 अति संभावित प्रश्नों का अभ्यास करना है ।
- सामान्य अध्ययन के पारम्परिक प्रश्नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक के सभी महत्वपूर्ण घटनाओं, आर्थिक समीक्षा, बजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्तर लेखन का अभ्यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्न नहीं होगें ।
- उत्तर लेखन टेलीग्राम के माध्यम से हिन्दी माध्यम में होगा ।
- निबंध लेखन के तहत अभ्यास प्रारंभिक परीक्षा के बाद किया जाएगा ।
कार्यक्रम की विशेषता
- GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
- हमारी टीम के अनुसार प्रत्येक प्रश्न का मॉडल उत्तर, मूल्यांकन, आवश्यक सलाह, आदि ।
- संसाधन, कोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक ।
- बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्य आपको सर्वोत्तम प्रदान करना है ।
- उपरोक्त नियम में समय एवं आवश्यकता के अनुसार आवश्यक बदलाव किए जा सकते है।
कार्यक्रम के लाभ
- मुख्य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
- बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्नों का अभ्यास कराया जाएगा ।
- पीटी रिजल्ट के बाद अत्यंत कम समय में दोहराव से आत्मविश्वास आएगा।
- प्रश्नों की प्रकृति समझने, उसे हल करने, समय प्रबंधन का अभ्यास होगा ।
- न्यूनतम शुल्क में बेहतर गुणवत्ता के साथ तैयारी का अवसर ।
- सितम्बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्त कर सकते हैं।
- ज्यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
- BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्हाटसएप/कॉल करें 74704-95829
68th BPSC मुख्य परीक्षा के मॉडल उत्तर देखने के लिए नीचे क्लिक करें।
%20%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%A3%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B8%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%97%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%A4%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A8%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%AC%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%20%E0%A4%B9%E0%A5%88%20%E0%A5%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B7%202007%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%9B%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A5%87%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%BE%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%B0%E0%A4%82%E0%A4%AD%20%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE%20%E0%A4%A8%E0%A5%87%20%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%9B%E0%A4%B2%E0%A5%87%2015%20%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%A3%20%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%85%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%B5%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%B5%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%20%E0%A4%94%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%9C.webp)

No comments:
Post a Comment