सैययद वंश एवं लोदी वंश
सैय्यद वंश (1414-1451 ई)
q सैय्यद वंश का संस्थापक- खिज्र खां
q सल्तनल काल में शासन
करनेवाला एकमात्र शिया वंश था- सैय्यद
वंश
q किस वंश के शासक अपना
संबंध पैगम्बर से जोड़ते हैं हांलाकि इसके स्पष्ट प्रमाण प्राप्त नहीं हुए है- सैय्यद वंश
q सैय्यद वंश का वह शासक
जिसने सुल्तान की उपाधि ना धारण कर रैयत-ए-आला की उपाधि धारण की- खिज्र खां
q खिज्र खां किसका सेनापति
था-
तैमूरलंग
q भारत से लौटते समय
तैमूरलंग ने किसे मुल्तान, लाहौर एवं दीपालपुर का शासक नियुक्त किया- खिज्र खां को
q खिज्र खां अपने शासनकाल
में किसके प्रतनिधि के रूप में शासन करता रहा और नियमित रूप से कर भेजा करता था -तैमूर के पुत्र शाहरुख
को
q खिज्र खां की मृत्यु कब
हुई -1421 ईसवी
q खिज्र खां के बाद दिल्ली
की गद्दी पर कौन बैठा- उसका पुत्र मुबारक खां गद्दी पर मुबारकशाह नाम से
q सैय्यद वंश का वह शासक
जिसने सुल्तान की उपधि धारण की- मुबारकशाह
q सैय्यद वंश का सबसे योग्य
शासक कौन था- मुबारकशाह
q यमुना के किनारे
मुबारकबाद की स्थापना किस शासक द्वारा की गयी- मुबारक शाह द्वारा
q सैयद वंश का अंतिम शासक
कौन था- अलाउद्दीन आलमशाह
q सैयद वंश के विषय में
जानकारी देनेवाली पुस्तक तारीख-ए-मुबारकशाही किसकी रचना है- याहिया बिन अहमद सरहिंदी
सभी प्रश्नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं ।
संपूर्ण विश्व भूगोल का वीडियो लिंक
प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक
लोदी वंश (1451-1526ई.)
q लोदी वंश का संस्थापक था-बहलोल लोदी (शासनकाल-1451-1489 ई.)
q बहलोल शाह गाजी की उपाधि
धारण करते हुए कब बहलोल लोदी दिल्ली के सिंहासन पर बैठा- 1451
q दिल्ली पर प्रथम अफगान
राज्य की स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है- बहलोल लोदी
q बहलोल सिक्के का प्रचलन
किसने करवाया- बहलोल लोदी ने
q बहलोल लोदी अपने सरदारों को
क्या कहकर संबोधित करता था- मसनद-ए-अली
q लोदी शासक जो राजदरबार
में सिंहासन पर न बैठकर अपने दरबारियों के बीच बैठता था- बहलोल लोदी
q लोदी वंश का सर्वश्रेष्ठ
शासक किसे माना जाता है- सिकंदर लोदी
q 1489 में बहलोल लोदी के बाद
दिल्ली के सिंहासन पर कौन बैठा – उसका पुत्र निजाम खान सुल्तान सिकंदर शाह लोदी
की उपाधि के साथ (शासनकाल -1489-1517)
q सिकंदर लोदी ने आगरा शहर
की स्थापना कब की- 1504 ई.
q सिकंदर लोदी ने आगरा को अपनी राजधानी कब बनाया-
1506 ई.
q किस लोदी शासक के बारे
में कहा जाता है कि उसके द्वारा कुतुबमीनार की मरम्मत करवायी गयी- सिकन्दर लोदी
q सिकंदर लोदी द्वारा
प्रचलित किया गया गजे सिकंदरी क्या था- भूमि के लिए मापन के प्रमाणिक पैमाना
q गुलरूखी उपनाम से फारसी
कविताएं लिखने वाला लोदी शासक कौन था- सिकंदर लोदी
q सिकन्दर लोदी के आदेश पर संस्कृत के आयुर्वेद ग्रंथ का फारसी में अनुवाद किस
नाम से किया गया- फरहंगे सिकंदरी
q सिकन्दर लोदी ने किस मंदिर की मूर्ति को तोड़कर उसके टुकड़ों को कसाईयों को मांस तोड़ने के लिए दे
दिया था- नगरकोट के ज्वालामुखी मंदिर की मूर्ति
q वह लोदी शासक जिसने
मुसलमानों को ताजिया निकालने एवं मुसलमान स्त्रियों के पीरों तथा संतों के मजार पर
जाने पर प्रतिबंध लगा दिया- सिकन्दर लोदी
q सिकंदर लोदी की मृत्यु कब
हुई -1517 ई. (गले की बीमारी के कारण)
q सिकंदर लोदी की मृत्यु के
बाद आगरा के सिंहासन पर कौन बैठा- इब्राहिम लोदी (1517-1526 तक)
q 21 अप्रैल 1526 ई. में पानीपत के प्रथम
युद्ध मे इब्राहिम लोदी (युद्ध में मारा गया) को किसने पराजित किया- बाबर
q सल्तनत काल का प्रथम शासक
जिसकी मृत्यु रणभूमि में हुई- इब्राहिम लोदी
q बाबर को भारत पर आक्रमण
के लिए किसके द्वारा निमंत्रण दिया गया- पंजाब के शासक दौलत खान लोदी एवं इब्राहिम लोदी
के चाचा आलम खान द्वारा
q मोठ की मस्जिद का निर्माण किसके द्वारा
करवाया गया- सिकंदर लोदी के वजीर द्वारा
कृपया ध्यान दें
यहां दिए गए सभी प्रश्न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्यम से लाभ हुआ है।
आप चाहे तो इन सभी प्रश्नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829
No comments:
Post a Comment