बिहार तथा सभी एकदिवसीय परीक्षाओं की तैयारी हेतु बेहतरीन मंच ।

Jul 3, 2023

तुगलक वंश ( 1320-1414)

 तुगलक वंश ( 1320-1414)



गियासुद्दीन तुगलक(1320-1324)

q तुगलक वंश का संस्थापकगयासुद्दीन तुगलक (गाजी मलिक)

q 1320. में गाजी मलिक किसे पराजित करके गयासुद्दीन तुगलक के नाम से दिल्ली के सिंहासन पर बैठा- खुसरो खां

q सल्तनत काल में सर्वाधिक लम्बा शासन किन शासकों का रहा- तुगलक वंश का

q डाक व्यवस्था को पूणर्तः व्यवस्थित करने का श्रेय किस शासक को जाता है- गयासुद्दीन तुगलक

q दिल्ली पर शासन करनेवाले तुर्क राजवंशों में अंतिम तुर्क थे- तुगलक वंश

q गयासुद्दीन तुगलक ने कितने बार मंगोल आक्रमण विफल किया-29 बार

q मंगोलों को परजित करने के कारण गयासुद्दीन तुगलक किस नाम से प्रसिद्ध हुआ- मलिक-उल-गाजी

q गयासुद्दीन तुगलक के समय वारंगल को दक्षिण् में सल्तनल की राजधानी बनाकर उसका नया नाम क्या रखा गया- सुल्तानपुर

q किसने अलाउद्दीन के समय में लिए गए अमीरों से उनकी भूमि को पुनः लौटा दिया- गयासुद्दीन ने

q अपने राज्य में सिंचाई के लिए कुएं एवं नहरों का निर्माण तथाअकाल संहिताबनाने वाला प्रथम शासक- गयासुद्दीन तुगलक

q गयासुद्दीन तुगलक ने किस स्थान पर तुगलकाबाद का एक नया नगर स्थापित किया- दिल्ली के समीप पहाड़ियों पर

q बंगाल अभियान के बाद गियासुद्दीन  ने किसे संदेश भेजा वे दिल्ली छोड़ दे- शेख निजामुद्दीन को

q गियासुद्दीन  के संदेश के संदर्भ में शेख निजामुद्दीन का जवाब क्या था- हनूज देहली दूर अस्त’ (दिल्ली अभी दूर है)

q गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु कब और कैसे हुई-  बंगाल अभियान से लौटते समय 1325 ई. जूना खां द्वारा निर्मित लकड़ी के महल में  दबकर

 

सभी प्रश्‍नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्‍यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्‍नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्‍त कर सकते हैं । 


प्राचीन भारत का इतिहास वीडियो लिंक 


 संपूर्ण विश्‍व भूगोल का वीडियो लिंक 


प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक  

 

मोहम्मद बिन तुगलक (1324-1351 .)

q गयासुद्दीन तुगलक के मृत्यु के पश्चात 1325 . में दिल्ली के सिंहासन पर कौन बैठा- जूना खा (मोहम्मद बिन तुगलक के नाम से)

q मध्यकालीन सभी सुल्तानों में कौन सुल्तान सर्वाधिक शिक्षित विद्वान एवं योग्य व्यक्ति था- मोहम्मद बिन तुगलक

q एक बुद्धिमान, मूर्ख शासककिसे कहा जाता है- मोहम्मद बिन तुगलक

q मोहम्मद बिन तुगलक सनक भरी योजनाओं, क्रूर कार्यों एवं दूसरों के सुख-दुख के प्रति उपेक्षा भाव रखने के कारण क्या कहा गया है- रक्तपिपासु, पागल, स्वप्नशील

q मोहम्मद बिन तुगलक ने कृषि विकास हेतु कौन सी नवीन विभाग की स्थापना की- दीवान--कोही

q अपनी कृषि संबंधी योजनाओं को लागू करने हेतु मोहम्मद बिन तुगलक ने किस क्षेत्र को चुना- दोआब

q मोहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से कहां स्थानांतरित की- देवगिरी में स्थानांतरित कर दौलताबाद नाम रखा

q अफ्रीकी यात्री इब्नबतूता कब भारत आया- 1333 ईस्वी

q इब्नबतूता को मोहम्मद बिन तुगलक ने कहां का काजी नियुक्त किया- दिल्ली (8 वर्षों तक काजी पर पर रहा)

q इब्नबतूता को सुल्तान ने कब अपना राजदूत बनाकर चीन भेजा-1342 .

q इब्नबतूता के किस पुस्तक में मोहम्मद तुगलक के समय की घटनाओं का वर्णन है- रेहला (तात्पर्य-सफरनामा)

q मोहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में दक्षिण् में किन 2 प्रभावशाली स्वतंत्र राज्यों का उदय हुआ- हिन्दू संस्कृति का केन्द्र के रूप में विजयनगर तथा मुस्लिम संस्कृति का केन्द्र के रूप में बहमनी


नोट- मोहम्मद बिन तुगलक के अंतिम दिनों में लगभग संपूर्ण दक्षिण भारत में स्वतंत्र हो गया ओर स्वतंत्र राज्यों की स्थापना हुई

q किस सल्तनलकालीन शासक ने धार्मिक एवं न्यायिक मामलों से उलेमा का वर्चस्व समाप्त कर एक धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना की- मोहम्मद बिन तुगलक

 

मोहम्मद बिन तुगलक की योजनाएं

कर वृद्धि

दोआब क्षेत्र में कर वृद्धि की किन्तु प्लेग फैलने के कारण यह योजना विफल रही

राजधानी परिवर्तन

1327 में दिल्ली से देवगिरी (दौलताबाद) स्थानान्तरित की जो विफल रही

सांकेतिक मुद्रा

चांदी के सिक्कों के स्थान पर तांबे की सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन जो विफल रहा

खुरासान अभियान

(मध्य एशिया) पर कब्जा करने की योजना

कराचिल अभियान

 

कराचिल क्षेत्र (कुंमाऊं पहडियों में स्थित) विजित करने की योजना

 

q मोहम्मद बिन तुगलक ने किस जैन साधु के साथ विचार विमर्श किया- जिन प्रभा सूर

q 1336 ईसवी में स्वतंत्र विजयनगर राज्य की स्थापना किसने की - हरिहर एवं बुक्का

q 1347. में स्वतंत्र बहमनी राज्य की स्थापना की- अलाउद्दीन बहमनशाह

q सल्तनतकालीन प्रथम शासक जो अजमेर के शेख मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर गया- मोहम्मद बिन तुगलक

q किसकी मृत्यु पर बदायूनी ने कहा था- ‘‘अंततः लोगों को उससे मक्ति मिली और उसे लोगों से’’- मोहम्मद बिन तुगलक

q मोहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु कब और कहां हुई-1351 ईस्वी, थट्टा के निकट गोडाल में

 

 

फिरोज तुगलक (1351-1388 .)

q मोहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में फिरोज तुगलक (चचेरा भाई) किस पद पर नियुक्त था- अमीर--हाजिब

q फिरोज तुगलक को खलीफा द्वारा उपाधि दी गयी- कसिम अमीर-उल- मोममीन

q उलेमा वर्ग की सलाह को मानते हुए किस तुगलक शासक ने धार्मिक आधार पर एक इस्लामिक राज्य की स्थापना  की- फिरोज तुगलक

q उलेमा का समर्थन पाने हेतु फिरोज तुगलक ने किस मंदिर को लूटा तथा मंदिर की मूर्ति को समुद्र में फेंक दी- जगन्नाथ मंदिर, पुरी

q किस शासक ने अपने शासनकाल में 24 कष्टदायक करों को समाप्त कर केवल चार कर (खराज-लगान, खुम्स-युद्ध में लूट का माल, जजिया एवं जकात) चलाये- फिरोज तुगलक

q अपने आर्थिक एवं प्रशासनिक सुधारों के कारण किसेसल्तनत काल का अकबरकहा जाता है- फिरोज तुगलक

q खैराती अस्पताल (दारूल-शफा) मैरिज व्यूरो, लोक निर्माण विभाग तथा रोजगार कार्यालय की स्थापना किसने की- फिरोज तुगलक

q मुस्लिम महिलाओं, विधवाओं और लड़कियों की मदद हेतु फिरोजशाह तुगलक ने किस विभाग की स्थापना कीदीवान--खैरात

q सल्तनत काल में किसके शासनकाल में दासों की संख्या सबसे अधिक थी- फिरोज तुगलक के समय (लगभग 1.8 लाख)

q फिरोज तुगलक ने दासों की देखभाल हेतु किस विभाग की स्थापना की- दीवान--बंदगान

q फिरोज तुगलक की आत्मकथा का क्या नाम था- फतुहात-ए-फिरोजशाही (फारसी)

q तारीख--फिरोजशाही तथा  फतवा-- जहांदारी किसकी रचना है- बरनी

q ब्राह्मणों पर जजिया कर लागू करने वाला पहला मुसलमान शासक कौन था -फिरोज तुगलक

q फिरोज तुगलक द्वारा लगाया गया नया सिंचाई कर कितना था- 1/10

q कुतुबमीनार की टूटी हुई किस मंजिल को फिरोज तुगलक ने मरम्मत करवाया- 5 वीं मंजिल

q फिरोज तुगलक ने कितने नए नगरों की स्थापना की- 300 (फिरोजाबाद, हिसार, फतेहाबाद, जोनपुर, फिरोजपुर इत्यादि )

 

फिरोज तुगलक द्वारा बनायी गयी प्रमुख नहर

यमुना से हिसार तक अलूगखनी नहर

घग्घर से सतलज तक रजबाह नहर

सिरमोर से हांसी तक

यमुना से फिरोजाबाद तक

घग्घर से फिरोजाबाद तक

 

q किसके शासनकाल में टोपरा गांव एवं मेरठ से अशोक के दो  स्तंभों को लाकर दिल्ली में स्थापित किया गया- फिरोज तुगलक

q सैन्य पदों को वंशानुगत बनानेवाला शासक कौन था- फिरोज तुगलक

q जियाउद्दीन बरनी को किसने संरक्षण दिया- फिरोज तुगलक

q फिरोज तुगलक ने ज्वालामुखी मंदिर के पुस्तकालय से लूटे गए 1300 ग्रंथों में से कुछ को फारसी में अनुवाद किस नाम से किया- दलायते फिरोजशाही

q फिरोज तुगलक  द्वारा चांदी और सिक्के के मिश्रण से निर्मित सिक्को को क्या कहा जाता है-  अध्दा एवं विख

q फिरोज के काल में निर्मित मकबरा जिसकी तुलना जेरुसलम में निर्मित उमर से मस्जिद से की जाती है- खान--जहां तेलंगानी

q फिरोज तुगलक की मृत्यु हुई- 1388.

 

अन्य शासक

q फिरोज तुगलक के बाद दिल्ली की गद्दी पर कोन बैठा- तुगलक शाह-2

q तुगलक वंश का अंतिम शासक कौन था- नसीरुद्दीन महमूद तुगलक

q नसरुद्दीन महमूद के समय किसने स्वतंत्र जौनपुर राज्य की स्थापना की- मलिक सरवर 

q 1398 . में नसरुद्दीन महमूद के समय में दिल्ली पर किसने आक्रमण किया- तैमूरलंग ने

q तैमूरलंग ने भारत में विजित प्रदेशों का राज्यपाल किसे नियुक्त किया- खिज्र खां


कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829






No comments:

Post a Comment