GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Aug 22, 2023

जीव विज्ञान- वायरस संबंधी प्रश्‍न

 जीव विज्ञान- वायरस संबंधी प्रश्‍न 

q वायरस की खोज करने का श्रेय किसे दिया जाता है- रूसी वैज्ञानिक इवानोवस्की  ने 1892  . में  सबसे पहले बताया कि मॉजिक रोग से पीडित तंबाकू के पौधों की पत्तियों  में वायरस के कण  उपस्थित होते हैं

q वायरस के अध्ययन का विज्ञान क्या कहलाता है- Virology

q किसमें कोशिका स्तरीय संगठन जैसे- कोशिका द्रव्यकोशिकांग, कोशिका कला  का पूर्णतया अभाव पाया जाता है-वायरस में

q प्रकृति में कौन मुक्त अवस्था में नहीं पाया जाता- वायरस

q प्रत्येक विषाणु कितनी जातियों(Species) को संक्रमित कर सकता है- केवल एक निश्चित जाति को

q वायरस में कौन सा न्यूक्लिक अम्ल पाया जाता है – केवल एक DNA अथवा RNA

q वायरस वृद्धि तथा प्रजनन किस प्रकार करते हैं- पोषी(host) की कोशिकाओं के अंदर पोषी कोशिकाओं के जैव-संश्लेषण तंत्र का उपयोग कर।

q अधिकांश विषाणुओं/वायरस में पाया जानेवाला एंजाइम न्यूरेमिनिडेज का क्या कार्य है- यह सजीव कोशिका की कोशाकला को गला देते हैं

q वायरस को सजीव तथा निर्जीव के बीच की कड़ी क्यों माना जाता है- यह पोषी कोशिका के बाहर निर्जीव पदार्थ की भांति व्यवहार करते हैं किंतु जब यह पोषी कोशिका में पहुंचते हैं तो अन्य जीवों के समान गुणन करते हैं।

 

वायरस में पाए जानेवाले सजीव एवं निर्जीव के लक्षण

Virus- सजीव के लक्षण

Virus- निर्जीव के लक्षण

इसके न्यूक्लिक अम्ल का द्विगुणन होना 

कोशिका के रूप में नहीं होते 

किसी जीवित कोशिका में पहुंचते ही सक्रियता।

क्रिस्टल बनाकर निर्जीव पदार्थ के रूप में संग्रहण कर सकते है

आनुवांशिक पदार्थ RNA या  DNA की उपस्थिति

जीवद्रव्यकोशिकांगश्वसन,उत्सर्जन का अभाव 

 

बीमारी फैलाना ।

पोषण एवं उपापचयी क्रिया का अभाव।

 

कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829




q सबसे सूक्ष्म वायरस किसे माना जाता है- टोबैको नोक्रॉसिस वायरस

q सबसे बड़ा जंतु वायरस कौन सा है- पोटैटो फीवर वायरस 

q वायरस मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं- प्रोटीन

q वायरस की संरचना को मुख्य रूप से कितने भागों में बांटा जा सकता है-3, प्रोटीन कैप्सिड, न्यूक्लिक अम्ल तथा आवरण


q वायरस में DNA अथवा RNA की केंद्रीय कोर सामान्यतः किस प्रोटीन के आवरण से घिरी रहती है- कैप्सिड

(नोट- इंफ्लुएंजा वायरस एक अन्य आवरण से ढकी होती है)

q वायरस में आनुवांशिकी वाहक के रूप में क्या उपस्थित होता है- RNA अथवा DNA

q पादप (Plant) वायरस में कौन सा न्यूक्लिक अम्ल पाया जाता है- RNA 

q जन्तु (Animal) वायरस में कौन सा न्यूक्लिक अम्ल पाया जाता है- DNA अथवा RNA (सामान्यतः DNA)

q वायरस में प्रजनन कहां सम्पन्न होता है- केवल पोषी कोशिकाओं के अंदर

q वायरस में प्रजनन किस विधि द्वारा होता है- गुणन (Multiplication)

q वह वायरस जो केवल जीवाणुओं (बैक्‍टिरिया) पर आश्रित होता है और वह जीवाणुओं को मार देता है- बैक्ट्रियोफेज

q गंगा नदी के जल में किसकी उपस्थिति के कारण गंगाजल अपेक्षाकृत स्वच्छ रहता है- बैक्टीरियोफेज

q पौधों में वायरस का विस्तार किसके माध्यम से होता है- फ्लोएम

q जंतुओं में वायरस का विस्तार किसके माध्यम से होता है- रक्त परिसंचरण द्वारा

q जिस वायरस में RNA आनुवांशिक पदार्थ होता है  उसे कहा जाता है- रेट्रो  वायरस

q वायरसों पर एंटीबायोटिक का असर क्यों नहीं होता- वायरस की स्वयं की उपापचयी (Metabolism) क्रिया नहीं होती है इस कारण से प्रतिजैविक(Antibiotic) का असर उस पर नहीं बल्कि पोषी कोशिका पर ही होता है।

q AIDS का पूर्ण रूप क्या है- Acquired Immune Deficiency Syndrome 

q एड्स नामक बीमारी शरीर के किस तंत्र प्रभावित करता है-प्रतिरक्षा तंत्र

q HIV वायरस की जांच हेतु कौन सा टेस्ट होता है- ELISA (Enzyme Linked Immunosorbent Assay) टेस्‍ट


इन सभी प्रश्‍नों का वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें 


FOR WATCH VIDEO ON YOUTUEB CLICK HERE



वायरस द्वारा होनेवाले कुछ प्रमुख रोग

रोग का नाम

प्रभावित अंग

रोग के लक्षण

गलसुआ

पेरोटिड लार ग्रन्थियां

लार ग्रन्थियों में सूजन, अग्न्याशय, अण्डाशय और वृषण (Testis) में सूजन, बुखार, सिरदर्द। बांझपन होने का खतरा।

फ्लू अथवा एंफ्लूएंजा

श्वसन तंत्र

बुखार, शरीर में दर्द, सिरदर्द, जुकाम, खांसी

खसरा

संपूर्ण शरीर

बुखार, पूरे शरीर में खुजली, आँखों में जलन, आँख और नाक से द्रव का बहना।

हार्पीज

त्वचा, श्लेष्मकला

त्वचा में जलन, बेचैनी, शरीर पर फोड़े।

रेबीज या हाइड्रोफोबिया

तंत्रिका तंत्र

बुखार, पीड़ा, पानी से भय लगना, मांसपेशियों तथा श्वसन तंत्र में लकवा, बेहोशी, बेचैनी।

 

पोलियो (भोजन-पानी के द्वारा शरीर में प्रवेश)

तंत्रिका तंत्र

मांसपेशियों के संकुचन में अवरोध तथा हाथ-पैर में लकवा।

चेचक

संपूर्ण शरीर, विशेषकर चेहरा, हाथ-पैर

बुखार, पीड़ा, जलन व बेचैनी, पूरे शरीर में फफोले।

इन्सेफलाइटिस

तंत्रिका तंत्र

बुखार, बेचैनी, दृष्टि दोष, अनिद्रा, बेहोशी।

रोहे या ट्रेकोमा

आंख

आंखों में सूजन, जलन तथा पानी आना।

डेंगू

मांसपेशी एवं जोड़

सरदर्द, जोडों में दर्द एवं बुखार

 

q एजिडोथाइमिन दवा का प्रयोग किसके उपचार हेतु किया जाता है- एड्स

q किस वायरस का उपयोग अवांछित नील हरित शैवाल को साफ करने में क्या जाता है- साइनोफेज

q वह पदार्थ जो विषाणुओं से रक्षा के क्रम में पोषी कोशिकाओं द्वारा उत्पन्न होता है क्या कहलाता है- इंटरफेरॉन



 

आवश्‍यक सूचना

 BPSC मुख्‍य परीक्षा के लिए सामान्‍य अध्‍ययन के संभावित प्रश्‍नों को तैयार कर मुख्‍य परीक्षा लेखन अभ्‍यास टेलीग्राम ग्रुप में PDF मॉडल उत्‍तर के रूप कराया जा रहा है। 

 

 अत: जो भी संपूर्ण लाभ लेना चाहते हैं, टेलीग्राम ग्रुप अवश्‍यक ज्‍वान करें तथा संपूर्ण नोट्स का इंतजार न करें  

BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए

व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829

सभी मॉडल उत्‍तर के लिए वेवसाइट www.gkbucket.com   पर जा सकते हैं ।

 

  BPSC Mains टेलीग्राम ग्रुप से  67th BPSC में  चयनित अभ्‍यर्थी 


BPSC मुख्य परीक्षा के हमारे Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।

Whatsapp/call 74704-95829





No comments:

Post a Comment