GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Jul 10, 2022

BPSC/CDPO/Auditor Mains मुख्य परीक्षा -अर्थव्यवस्था

 BPSC/CDPO/Auditor Mains मुख्य परीक्षा -अर्थव्यवस्था 

आप सभी का gkbucket.com  मंच पर स्वागत है, इसके माध्यम से हम Bihar Public Service Commission (BPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र-2 के अर्थव्यवस्था के बारे में बात करेंगे ताकि आप भी अपनी तैयारी को एक बेहतर दिशा दे सकें।


बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) एवं बिहार की परीक्षाओं हेतु समर्पित इस मंच (gkbucket.com) का निर्माण उन अभ्यर्थियों को ध्यान में रखकर किया गया है जो संक्षिप्त, अद्यतन एवं परीक्षापयोगी नोट्स के माध्यम से अपनी तैयारी को सुनिश्चित करना चाहते हैं।

 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) में सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 2 में  अर्थव्यवस्था के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स है जिनको अच्छे से कर लेने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में आप प्रश्नों को अच्छे से कर सकते हैं।


महत्वपूर्ण टॉपिक्स 

अर्थव्यवस्था  के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स नीचे दिया गया है जिसको तैयार कर मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं। इन सभी टॉपिक्स को आप मानक मैगजीन, समाचार पत्र, इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री के अलावा आप हमारे नोट्स के माध्यम से तथा हमारे Youtube Channel  GK BUCKET STUDY TUBE के माध्यम से भी अपनी तैयारी कर सकते हैं।


हमारे नोट्स के माध्यम से भी आप निम्न  टॉपिक्स को अच्छे तरह से कवर कर सकते हैं जो आनेवाले CDPO Mains, Auditor Mains, 67 BPSC Mains के लिए उपयोगी है। यह नोट्स आर्थिक समीक्षा 2021-22 एवं बजट 2022-23 से अपडेटेड है । इसके अलावा विभिन्नन सूचकांकों एवं रिपोर्ट से इसे अपडेट किया गया है।


कृषि एवं सहवर्ती क्षेत्र

कृषि एवं सहवर्ती क्षेत्रकृषि कानून एवं संबंधित विवादन्यूनतम समर्थन मूल्यकृषि सब्सिडीकृषक आय वृद्धिकृषि सुधार एवं ग्रामीण विकासग्रामीण विकासभूमि सुधारकृषि विपणनकृषि भंडारणअनुबंध खेतीलघु एवं सीमांत कृषककेन्द्रीय बजट 2022 -23 एवं कृषिभारत के कृषि संकट को समाप्त करने हेतु कृषि में उच्च व्यय की आवश्यकताजीरो बजट नेचुरल फार्मिंगजलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम


उद्योग

औद्योगिक नीतियांभारत में औद्योगिक पिछड़ापन नई आर्थिक नीतिआर्थिक सुधार के बाद भारतीय अर्थव्यवस्थाग्रामोद्योग /कुटीर उद्योगलघु उदयोगमाइक्रोस्मॉल एवं मीडियम इंटरप्राइजेज MSMEs, बिहार एवं MSMEs क्षेत्रअनौपचारिकअर्थव्यवस्था, अनौपचारिक अर्थव्यवस्था का औपचारिकरणखाद्य प्रसंस्करण


बेरोजगारी  

बेरोजगारी के कारणप्रभाव एवं सुझावभारत में बेरोजगारी की स्थितिकौशल विकासराष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020  एवं कौशल विकासकोविड महामारी एवं महिला श्रमगिग इकोनामीद फयूचर ऑफ जॉब्स 2020 रिपोर्टवर्ल्ड एम्प्लॉयमेंट एंड सोशल आउटलुक ट्रेंड्स 2022  रिपार्ट


निर्धनता (गरीबी)

गरीबी का दुष्चक्रनिर्धनता के कारणगरीबी उन्मूलन हेतु त्रिआयामी रणनीतिगरीबी निवारण रणनीति की कमियांगरीबी के प्रकारभारत में ग्रामीण गरीबी कम करने के हालिया प्रयासभारत में गरीबी रेखा का निर्धारणनिर्धनता उन्मूलन में वर्तमान चुनौतियाँनिर्धनता निवारण हेतु उपाएनिर्धनता उन्मूलन हेतु सरकार की कुछ प्रमुख योजनाएंराष्ट्रीय बहुआयामी निर्धनता सूचकांक


जनसंख्या

जनसंख्याराष्ट्रीय जनसंख्या वृद्धि के कारणगरीबी एवं जनसंख्या में संबंध, जनसांख्यिकीय लाभांश


मानव विकास

ग्रहीय दबाव समायोजित मानव विकास सूचकांकशिक्षाई लर्निंग तथा बजट 2022-23 उच्च शिक्षा


मुद्रा एवं बैंकिंग

विमुद्रीकरणनकदी एवं डिजीटल अर्थव्यवस्थाक्रिप्टोकरेंसीप्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण,

वित्तीय समावेशनबैंकों का निजीकरण


योजना एवं विकास

असंतुलित विकाससंतुलित एवं समावेशी विकास


अवसंरचना

राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन,  प्रधानमंत्री गति शक्ति योजनाभारत में नौवहन उद्योगआर्थिक समीक्षा 2021-22 से लिए गए कुछ महत्वपूर्ण तथ्यरेलवेनागरिक उड्डयनदूरसंचारबिजली


अंतर्राष्ट्रीय व्यापार

व्यापार करार में प्रगतिनिर्यात को बढ़ावा देने हेतु प्रमुख योजनाएं एवं पहलविशेष आर्थिक क्षेत्रविश्व व्यापार संगठनविश्व व्यापार संगठन एवं भारत, विश्व व्यापार संगठन (WTO) एवं भारत के हलिया विवाद ,विश्व व्यापार संगठन में चीन को विकासशील देश का दर्जाभारत एवं यूनाइटेड किंगडम मुक्त व्यापार समझौता


कोविड 19  

कोरोना एवं अर्थव्यवस्थाकोविड 19 एवं कृषि,  कोविड महामारी एवं पर्यटन, कोविड 19 एवं महिला संबंधी मुद्देकोविड एवं शिक्षा, COVID-19 काल में तकनीक का उपयोग,प्रवासी श्रमिककोविड 19 एवं कमजोर वर्गों को सहारा देने के लिए सुरक्षा जाल, K- आकार की रिकवरी  


विविध

सतत विकास लक्ष्य, राज्य की आर्थिक क्षमता एव GST क्षतिपूर्ति,15वां वित्त आयोग,भारत वर्ष 2030 तक एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, तेल उत्पादन एवं भारत पर प्रभाव, नीली अर्थव्यवस्थासमुद्रयान मिशन


BPSC मुख्य परीक्षा को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त अति महत्वपूर्ण टॉपिक्स को हमारे नोट्स में भी कवर किया गया है। नोट्स को इस फारमेट/प्रारूप में बनाया गया है कि आप इसके द्वारा यह सीख सकते हैं कि परीक्षा में प्रश्नों को कैसे लिखा जाए। 



नोट्स की विशेषता

  1. सिलेबस पर आधरित पाठ्य सामग्री ।
  2. विश्वसनीय तथ्यों एवं आँकड़ों का प्रयोग । 
  3. परीक्षा से पूर्व कम समय में ज्यादा-से-ज्यादा रिवीज़न करने में सहायक ।
  4. अध्यायवार एवं क्रमानुसार सहज और सरल भाषा में प्रस्तुतीकरण । 

gkbucket.com के माध्यम से आप कही से भी आप अपनी परीक्षा की आवश्यकताओं के अनुसार तैयारी कर सकते हैं। हमारा यह प्रयास विशेषकर उन अभ्यर्थियों के लिए भी महत्वपूर्ण है जिनके पास समय की कमी है और जो कहीं नौकरी, व्यवसाय या अन्य कार्य कर रहे हैं और बिहार सिविल सेवा में चयनित होने का सपना संजोए हुए है।

 

हमारे मंच gkbucket.com द्वारा परीक्षा की आवश्यकताओं तथा समस्याओं के बारे में यथा संभव आपको मदद देने का प्रयास किया जाएगा। आपके बहुमूल्य शिकायत, सुझाव का हम स्वागत करते हैं तथा परीक्षा संबंधी जानकारी हेतु बिना संकोच आप संपर्क कर सकते हैं


BPSC मुख्य परीक्षा में पूछे गए अर्थव्यवस्था एवं भूगोल संबंधी प्रश्न

66वीं BPSC मुख्य परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

  1. बिहार सरकार के 2019-20 के आर्थिक सर्वेक्षण में यह कहा गया है कि गत तीन वर्षों में बिहार की विकास दर भारत की विकास दर से अधिक रही है । अर्थव्यवस्था के किन क्षेत्रों में इस प्रगति में योगदान किया है? वर्णन कीजिए
  2. बिहार में व्याप्त आर्थिक एवं सामाजिक विषमताओं के मुख्य कारण क्या हैसरकार द्वारा इन असमान अदाओं को कम करने के लिए उठाए गए कदमों का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए ।
  3. जनांकिकी लाभांश से आप क्या समझते हैंयूएनएफपीए की रिपोर्ट के अनुसार भारत विशेष रूप से बिहार को इसके लाभ उठाने के अवसर किस समय तक प्राप्त होंगेबिहार द्वारा इस संबंध में उठाए गए कदमों पर प्रकाश डालिए ।
  4. मानव विकास का मापन कैसे किया जाता हैमानव विकास कार्य सूची को प्राप्त करने के लिए बिहार सरकार की 7 प्रतिबद्धताएं क्या है? इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सरकार की योजनाओं को समझाइए ।

 

65वीं BPSC मुख्य परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

  1. भारतीय कृषि में 1991 से संवृद्धि एवं उत्पादकता की प्रवृत्तियों की व्याख्या कीजिए । बिहार में कृषि उत्पादन और उसकी उत्पादकता को बढ़ाने के लिए क्या व्यावहारिक उपाय किए जाने चाहिए?
  2. भारत में आर्थिक सुधारों के बाद के काल में आर्थिक नियोजन की प्रासंगिकता की विवेचना कीजिए । इस संदर्भ में समझाइए कि किस प्रकार राज्य और बाजार देश के आर्थिक विकास में एक सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं।
  3. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रमों की नई परिभाषा बताइए । भारत में औद्योगिक वृद्धि की गति को तीव्र करने व आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने में इन उपकरणों की भूमिका का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए ।
  4. बिहार के तीव्र आर्थिक विकास में मुख्य बाधाएं क्या है? इन बाधाओं को किस प्रकार दूर किया जा सकता है ।

 

64वीं BPSC मुख्य परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

  1. भारत में खाद्य सुरक्षा की आवश्यकता का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
  2. भारतीय अर्थव्यवस्था के परिपेक्ष में विश्व व्यापार संगठन की भूमिका की व्याख्या कीजिए।
  3. भारतीय आर्थिक नियोजन की मुख्य उपलब्धियों का मूल्यांकन कीजिए ।
  4. जब तक भारत में जनसंख्या वृद्धि अवरुद्ध नहीं की जाती, तब तक आर्थिक विकास को उसके सही रूप में नहीं देखा जा सकता ।इस कथन का परीक्षण कीजिए ।

 

63वीं BPSC मुख्य परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

  1. वर्तमान में भारतीय कृषि की प्रमुख समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए उन्हें दूर करने हेतु सुझाव दें । साथ ही भारतीय कृषि के विकास हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रमुख कार्यक्रमों की चर्चा कीजिए ।
  2. भारत में गरीबी के अनुमान पर चर्चा करते हुए गरीबी के लिए जिम्मेदार कारकों की व्याख्या करें. भारत सरकार द्वारा गरीबी दूर करने के लिए कौन-कौन से कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं?
  3. भारत के प्रमुख बड़े पैमाने के उद्योग भौगोलिक दृष्टि से कुछ विशेष क्षेत्रों में ही स्थापित हो पाए हैं, इसके कारणों की व्याख्या करें एवं भारत के प्रमुख बुनियादी उद्योगों की व्याख्या करें।
  4. भारत में पाए जाने वाले प्रमुख खनिजों की विस्तार से व्याख्या करें. भारतीय अर्थव्यवस्था के आर्थिक विकास में इनके योगदान की चर्चा करें, साथ ही भारत की नई खनिज नीति के प्रमुख बातों को बताएँ।

Email- statepscoffice@gmail.com

For Sample notes and any query regarding notes Whatsapp No. 74704-95829


No comments:

Post a Comment