बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC/CDPO/Auditor Mains) मुख्य परीक्षा में बिहार स्पेशल की तैयारी
आप सभी का gkbucket.com मंच पर स्वागत है, इसके माध्यम से हम Bihar Public Service Commission (BPSC) CDPO, Auditor mains सिविल सेवा मुख्य परीक्षा बिहार स्पेशल के बारे में बात करेंगे ताकि आप भी अपनी तैयारी को एक बेहतर दिशा दे सकें।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) एवं बिहार की
परीक्षाओं हेतु समर्पित इस मंच (gkbucket.com) का निर्माण उन
अभ्यर्थियों को ध्यान में रखकर किया गया है जो संक्षिप्त, अद्यतन
एवं परीक्षापयोगी नोट्स के माध्यम से अपनी तैयारी को सुनिश्चित करना चाहते हैं।
निश्चित रूप से परीक्षा की तैयारी हेतु अनेक स्रोत एवं
माध्यम है लेकिन कई बार संसाधनों, समय की कमी तथा उत्पन्न परिस्थितियों के
कारण यह संभव नहीं हो पाता कि वे अपने परीक्षा के लिए उपयोगी एवं बेहतर नोट्स को बनाना
और कई लोग बेहतर मार्गदर्शन एवं सही दिशा निर्देश के कारण योग्य होते हुए भी चयनित
नहीं हो पाते ।
इन्हीं सब उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए एक प्रयास
किया गया है ताकि अभ्यार्थी को सही अध्ययन सामग्री उपलब्ध हो सके। यह मंच हिंदी माध्यम
के अभ्यार्थियों को परीक्षा के बदलते स्वरूप तथा बदलती मांग के अनुसार प्रासंगिक अध्ययन
सामग्री एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराने का प्रयास
करता है।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) में सामान्य
अध्ययन के प्रश्न पत्र में बिहार स्पेशल के कुछ महत्वपूर्ण
टॉपिक्स है जिनको अच्छे से कर लेने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में
आप प्रश्नों को अच्छे से कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण टॉपिक्स
अर्थव्यवस्था के
कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स नीचे दिया गया है जिसको तैयार कर BPSC, CDPO, Auditor मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक
अर्जित कर सकते हैं। इन सभी टॉपिक्स को आप मानक मैगजीन, समाचार
पत्र, इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री के अलावा आप हमारे नोट्स के
माध्यम से तथा हमारे Youtube Channel
GK BUCKET STUDY TUBE के माध्यम से भी अपनी तैयारी कर सकते हैं।
हमारे नोट्स के माध्यम
से भी आप निम्न टॉपिक्स को अच्छे तरह से कवर कर सकते
हैं जो आनेवाले CDPO Mains, Auditor Mains, 67 BPSC Mains के
लिए उपयोगी है। यह नोट्स आर्थिक समीक्षा 2021-22 एवं बजट
2022-23 से अपडेटेड है । इसके अलावा विभिन्नन सूचकांकों एवं रिपोर्ट
से इसे अपडेट किया गया है।
बिहार विशेष- BPSC, CDPO, Auditor मुख्य परीक्षा हेतु उपयोगी
- बिहार की भू-गर्भिक संरचना
- बिहार के भौतिक/प्राकृतिक प्रदेश
- बिहार की जलवायु
- बिहार में अपवाह तंत्र
- बिहार की मिट्टी
- बिहार में हरित क्रांति
- कृषि एवं पशुपालन में नवचार एवं तकनीक
- कृषि रोड मैप
- भूमि सुधार
- बिहार में पिछड़ापन एवं विकास संभावनाएं
- बिहार एवं औद्योगिकरण
- बिहार में औद्योगिक विकास की संभावनाए
- औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016
- बिहार स्टार्ट-अप नीति 2017
- औद्योगिक क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2021-22 की महत्वपूर्ण उपलब्धियां
- बिहार के प्रमुख औद्योगिक प्रदेश
- बिहार में चीनी उद्योग एवं सीमेंट उद्योग
- बिहार में पर्यटन
- बिहार के खनिज संसाधन
- बिहार में बिजली
- बिहार में आपदा प्रबंधन
- आपदा प्रबंधन एवं स्थानीय स्वशासी संस्थाएं
- बाढ़, सूखा एवं भूकंप
- बिहार की राजनीति में जातिवाद
- बिहार एवं गठबंधन की राजनीति
- महिला सशक्तिकरण
- पंचायती राज एवं महिला सशक्तिकरण
- बिहार में ई शासन एवं सूचना प्रौद्योगिकी
- बिहार सरकार एवं सुशासन
- स्वयं सहायता समूह SHG
- बिहार में नक्सलवाद
- बिहार बजट के 6 सूत्र
- सात निश्चय 1 एवं सात निश्चय 2
- बिहार एवं कोविड 19
- बिहार में शराबबंदी
- बिहार में शिक्षा व्यवस्था, बिहार
में महिला शिक्षा
- नई शिक्षा नीति 2020 एवं बिहार
- बिहार में ग्रामीण विकास कार्यक्रम एवं जीविका
- 15वां वित्त आयोग एवं बिहार एवं बिहार को अनुशंसित राशि
- जल जीवन हरियाली योजना
- बहुआयामी गरीबी सूचकांक एवं बिहार
- बिहार सरकार की योजनाएं एवं कार्यक्रम
BPSC मुख्य परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अति महत्वपूर्ण टॉपिक्स को हमारे नोट्स में कवर किया गया है। नोट्स को इस फारमेट/प्रारूप में बनाया गया है कि आप इसके द्वारा यह सीख सकते हैं कि परीक्षा में प्रश्नों को कैसे लिखा जाए।
नोट्स की विशेषता
- सिलेबस पर आधरित पाठ्य सामग्री ।
- विश्वसनीय तथ्यों एवं आँकड़ों का प्रयोग ।
- परीक्षा से पूर्व कम समय में ज्यादा-से-ज्यादा रिवीज़न करने में सहायक ।
- अध्यायवार एवं क्रमानुसार सहज और सरल भाषा में प्रस्तुतीकरण ।
gkbucket.com
के माध्यम से आप कही से भी आप अपनी परीक्षा की आवश्यकताओं के अनुसार
तैयारी कर सकते हैं। हमारा यह प्रयास विशेषकर उन अभ्यर्थियों के लिए भी महत्वपूर्ण
है जिनके पास समय की कमी है और जो कहीं नौकरी, व्यवसाय या अन्य
कार्य कर रहे हैं और बिहार सिविल सेवा में चयनित होने का सपना संजोए हुए है।
हमारे मंच gkbucket.com द्वारा परीक्षा
की आवश्यकताओं तथा समस्याओं के बारे में यथा संभव आपको मदद देने का प्रयास किया जाएगा।
आपके बहुमूल्य शिकायत, सुझाव का हम स्वागत करते हैं तथा परीक्षा
संबंधी जानकारी हेतु बिना संकोच आप संपर्क कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment