GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Jul 27, 2022

बिहार में ऊर्जा क्षेत्र

 

बिहार में ऊर्जा क्षेत्र 


बिहार में बिजली की अनुमानित चरम मांग वर्ष 2014-15 के 3500 मेगावॉट से 2020-21 में कितनी मेगावाट हो गई है?5995  मेगावाट

मार्च 2021 के अनुसार बिहार की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी हो गई है6422  मेगावाट

आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार बिहार में ऊर्जा की प्रति व्यक्ति खपत वर्ष 2014-15 के 203 किलो वाट आवर से बढ़कर वर्ष 2020 21 में कितनी हो गई है350 किलोवाट आवर

बिहार का एकमात्र जिला जहां  वर्ष 2020-21  में कोविड-19 के कारण बिजली की खपत  पिछले वर्ष की अपेक्षा 5% घट गईपटना

बिहार सरकार ने सभी परिवारों को बिजली के कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य कब हासिल कर लिया  जिससे बिहार में बिजली कनेक्शनों की कुल संख्या 1.40 करोड़ हो गई?  अक्टूबर 2018 

बिहार सरकार द्वारा  घरेलू उपभोक्ताओं के बाद अगले चरण में  किन उपभोक्ताओं को बिजली के कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं हैं? कृषि में नए पंपसेट और डीजल वाले पुराने पंप सेट  को

नबीनगर विद्युत संयंत्र बिहार के किस जिले में स्थित हैऔरंगाबाद

बिहार के किस जिले में  अति विशाल विद्युत परियोजना  के तहत लगभग 4000 मेगावाट के विद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया हैबांका 

बिहार में विद्युत वितरण कंपनियों ने उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न सेवाओं को सुगम बनाने हेतु किस ऐप को विकसित किया हैसुविधा मोबाइल ऐप

बिहार में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा एवं प्रोत्साहन देने हेतु राज्य सरकार द्वारा किस अभिकरण का गठन किया गया हैबिहार नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (ब्रेडा)

पिछले दिनों जारी आंकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में कौन सरप्लस बिजली उत्पादन करने वाला राज्य बन गया हैबिहार

नदियों के तटों के किनारे नाव के कारण हो रहे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पिछले दिनों बिहार के किस जिले में सीएनजी स्टेशन बनाने की घोषणा की गई है? पटना

बिहार का पहला सोलर फ्लोटिंग प्लांट किस जिले में बनाया गया है  जिससे 1.6 मेगावाट बिजली  का उत्पादन किया  जाएगादरभंगा

बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने पर बिजली बिल में कितने प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है2 प्रतिशत

बिहार में रूफटॉप सोलर योजना के तहत सोलर  पैनल लगाने के लिए उपभोक्ताओं को  निर्धारित शर्तों के अधीन कितने प्रतिशत  तक की सब्सिडी देने की घोषणा की गई है40 प्रतिशत

बिहार के किस जिले में तैरता हुआ सौर ऊर्जा बिजली घर तैयार किया जा रहा हैसुपौल

बिहार सरकार के सात निश्चय भाग-2 योजना के तहत गांव में सोलर लाइट लगाने का कार्य कब से आरंभ किया जाएगा15 अप्रैल 2022

हाल ही में बिहार के किस विश्वविद्यालय को केंद्र सरकार द्वारा डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गयासेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार बिहार के किन  दो जिलों में 100 मेगावाट  क्षमता के सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किए जाएंगेजमुई और बांका 

नबीनगर थर्मल पावर प्लांट बिहार के किस जिले में स्थित हैऔरंगाबाद

स्वामित्व के लिहाज से मार्च 2021 के अनुसार बिहार में विद्युत उत्पादन में हिस्सा निम्न प्रकार से है?

    • केंद्रीय क्षेत्र-  85%
    • निजी/ स्वतंत्र विद्युत उत्पादक- 14%
    • बिहार सरकार/ राजकीय क्षेत्र-  1%


बिहार की प्रमुख जल विद्युत परियोजनाएं

पूर्वी गंडक नहर जल विद्युत परियोजना

पश्चिमी चंपारण

त्रिवेणी लिंक नहर जल विद्युत परियोजना

पश्चिमी चंपारण

अगनूर जल विद्युत परियोजना

अरवल

बेलसार जल विद्युत परियोजना

अरवल

ढेलाबाग जल विद्युत परियोजना

रोहतास

नासरीगंज जल विद्युत परियोजना

रोहतास 

सेबारी जल विद्युत परियोजना

रोहतास

जयनगरा जल विद्युत परियोजना

रोहतास

सिरखंडा जल विद्युत परियोजना

रोहतास

डगमारा जल विद्युत परियोजना

सुपौल जिला, कोसी नदी पर

राजापुर लघु जल विद्युत परियोजना

सुपौल

अमेठी लघु जल विद्युत परियोजना

रोहतास

पहरमा लघु जल विद्युत परियोजना

रोहतास

रामपुर लघु जल विद्युत परियोजना

रोहतास

नटवार लघु जल विद्युत परियोजना

रोहतास

सिपहा लघु जल विद्युत परियोजना

औरंगाबाद

देहरा लघु जल विद्युत परियोजना

औरंगाबाद

तेजपुरा लघु जल विद्युत परियोजना

औरंगाबाद            

वालिदाद लघु जल विद्युत परियोजना

अरवल

बड़वल लघु जल विद्युत परियोजना

पश्चिमी चंपारण

मठौली लघु जल विद्युत परियोजना

पश्चिमी चंपारण

 

तटों के किनारे नाव के कारण हो रहे वायु प्रदूषण को रोकने हेतु बिहार के किस जिले में सीएनजी स्टेशन बनाने की घोषणा की गई है-पटना

बिहार के सरकारी भवनों पर किस मॉडल के तहत रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है? CAPEX Model

बिहार का पहला सोलर फ्लोटिंग प्लांट किस जिले में बनाया गया है  जिससे 1.6 मेगावाट बिजली  का उत्पादन किया  जाएगा-दरभंगा

जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के हालिया अन्वेषण के अनुसार बिहार के किस  स्थान पर कोयले का विशाल भंडार पाया गया हैभागलपुर, कहलगांव

बिहार सरकार द्वारा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए कहां पर 200 मेगावाट  का सौर पावर प्लांट लगाया जा रहा हैकजरा, लखीसराय

बिहार सरकार द्वारा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए कहां पर 250 मेगावाट का सौर पावर प्लांट लगाया जा रहा है? पीरपैंती, भागलपुर

बिहार के 2 शहर जहां 24 घंटे सौर ऊर्जा से बिजली की आपूर्ति होगी और यह उपलब्धि हासिल करनेवाला बिहार भारत का पहला राज्य होगा? राजगीर एवं बोधगया

बिहार का पहला प्रमंडल जहां पर 100% उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा चुका हैआशियाना नगरपटना

बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने पर बिजली बिल में कितने प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है-2 प्रतिशत

बिहार के सभी शहरों और गांवों के हर घर में कब तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है- मार्च 2025 

बिहार में रूफटॉप सोलर योजना के तहत सोलर  पैनल लगाने के लिए उपभोक्ताओं को  निर्धारित शर्तों के अधीन कितने प्रतिशत  तक की सब्सिडी देने की घोषणा की गई है- 40 प्रतिशत

बिहार के किस जिले में तैरता हुआ सौर ऊर्जा बिजली घर तैयार किया जा रहा है- सुपौल

बिहार सरकार के सात निश्चय भाग-2 योजना के तहत गांव में सोलर लाइट लगाने का कार्य कब से आरंभ किया जाएगा- 15 अप्रैल 2022

हाल ही में बिहार के किस विश्वविद्यालय को केंद्र सरकार द्वारा डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार बिहार के किन  दो जिलों में 100 मेगावाट  क्षमता के सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किए जाएंगे-जमुई और बांका 

नबीनगर थर्मल पावर प्लांट बिहार के किस जिले में स्थित है-औरंगाबाद

मार्च 2021 में बिहार के किस शहर में ग्राम उजाला कार्यक्रम की शुरुआत की गयी- आरा

भारत की पहली एकीकृत सौर ऊर्जा एवं जलविद्युत परियोजना डगमारा बहुद्देश्यीय जलशक्ति परियोजना किस नदी पर बनायी जा रही है- कोसी नदी, सुपौल

भारत का पहला पावर म्यूजियम कंपलेक्स कहां स्थापित किया जाएगा? पटना करबिगहिया

पटना के करबिगहिया थर्मल पावर स्टेशन परिसर में वर्ष 2023 तक विश्व का चौथा और देश का पहला पावर म्यूजियम कॉम्प्लेक्स बन कर तैयार हो जायेगा। लगभग 5.5 एकड़ में बनने वाले इस म्यूजियम कॉम्प्लेक्स को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग लिमिटेड द्वारा बनाया जाएगा। वर्तमान विश्व में शंघाई (चीन), परमत्ता (आस्ट्रेलिया) सिडनी (आस्ट्रे लिया) में पावर म्यूजियम है।

बिहार के किस जिले में 765 किलोवाट क्षमता का सुपरग्रिड निर्माण हो रहा है- कोढ़ा, कटिहार

केन्द्र सरकार द्वारा इस सुपरग्रिड के निर्माण को हरी झंडी दिए जाने के बाद इतनी क्षमता वाला यह बिहार का दूसरा सुपर ग्रिड होगा। इसके पहले गया में भी इतनी क्षमता वाला एक सुपर ग्रिड है। इस ग्रिड से बांग्लादेश तक ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण होगा।

उल्लेखनीय है कि इस सुपरग्रिड  की कनेक्टिविटी  3 देशों भूटान, बांग्लादेश तथा भारत से रहेगी इस प्रकार ऐसा करने वाला बिहार भारत का पहला राज्य होगा

बिहार बजट 2022-23 के अनुसार  किस मॉडल के तहत मधुबनी जिले में गोबर एवं फसल अवशेष देने वाले परिवार को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी चर्चा प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम में भी की गई थीसुखेत  मॉडल 

बिहार सरकार द्वारा एथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021 को कब से लागू किया गया17 मार्च 2021

बिहार में बिहटा, पटना  में किसके सहयोग से इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी की स्थापना किए जाने की योजना है? सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई

बिहार सरकार द्वारा बिहार के किस शहर को हरित शहर बनाने की योजना है-बोधगया एवं राजगीर

ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने विधानसभा की गयी घोषणा के अनुसार बिहार देश का पहला राज्य होगा जहां दो महत्वपूर्ण शहरों को 24 घंटे हरित ऊर्जा की आपूर्ति होगी। राजगीर और बोधगया में 24 घंटे हरित ऊर्जा से ही बिजली की जाएगी।


नोट- आनेवाले समय में  बिहार में ऊर्जा क्षेत्र में जैसे-जैसेे अपडेट आएगाा, सरकार द्वारा कोई बिजली क्षेत्र में कोई पहल या योजना  आरंभ की जाएगी इसेेअपडेट किया जाएगा ।   



No comments:

Post a Comment