बिहार- चर्चा में रहे स्थल
आज के पोस्ट में बिहार करेंट अफेयर- चर्चा में रहे स्थल संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ेगें । अन्य महत्वपूर्ण करेंट अफेयर आप नीचे के लिंक के माध्यम से पढ़ सकते हैं ।
समय समय पर हमारी टीम द्वारा पोस्ट को अपडेट करते हुए नए एवं महत्वपूर्ण तथ्यों, प्रश्नों को जोड़ा जाता है इसलिए समय-समय पर हमारे वेवसाइट पर विजिट करते रहे ।
बिहार में पंचायती राज संस्थान में जिला परिषद की संख्या 38, पंचायत समितियों की संख्या 533 तथा ग्राम पंचायत की संख्या कितनी है ? 8067
बिहार के 9 जिलों में कुल कितने ग्राम संकुल को विकसित किया जा रहा है? 11
बिहार में पटना जिले में किस स्थान पर ग्राम संकुल को विकसित किया जा रहा है? बैरिया और सकसोहरा
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के व्यय में केंद्र सरकार और राज्य सरकार
की किस अनुपात में भागीदारी है? क्रमश 60: 40
नीति आयोग द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे गरीब राज्य
कौन सा है? बिहार
दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2020 के तहत किस जिला परिषद को पुरस्कृत किया गया? औरंगाबाद जिला परिषद
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के शहरीकरण की
दर 31.2% की अपेक्षा बिहार
में शहरीकरण का स्तर कितना है? 11.3%
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार देश की कुल शहरी आबादी का कितना प्रतिशत हिस्सा बिहार
में है? 3.1%
बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार पटना जिले का शहरीकरण सर्वाधिक है जो लगभग
कितना प्रतिशत है? 44.3%
बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के प्रावधानों में हालिया संशोधन के अनुसार शहरी क्षेत्र के वर्गीकरण लायक
किसी बड़े ग्रामीण क्षेत्र के लिए कृषि श्रमिकों का हिस्सा उस क्षेत्र के कुल
श्रमिकों के कितने प्रतिशत से कम होना चाहिए? 50%
बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के प्रावधानों में हालिया संशोधन के आलोक में 8 नए नगर परिषद के साथ कितने नए नगर पंचायतों की स्थापना की गई है? 109
बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के प्रावधानों में हालिया संशोधन के अनुसार कितने नगर पंचायत को नगर परिषदों
में उत्क्रमित किया गया है? 32
बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के प्रावधानों में हालिया संशोधन के अनुसार कितने नगर परिषद को नगर निगम में
उत्क्रमित किया गया है? 5
बिहार के जिले जहां शहरीकरण 25% से ज्यादा है पटना-44.3%, मुंगेर- 28.3% तथा नालंदा-26.2%
बिहार में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किन शहरों को चुना गया है? पटना, भागलपुर, बिहार
शरीफ, मुजफ्फरपुर
पिछले दिनों भारत में कराए गए IPSOS सर्वे में बिहार के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बोधगया
को आध्यात्मिक स्थलों की श्रेणी में भारत में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ? दूसरा
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की 19वीं बैठक में की गई घोषणा के
अनुसार बिहार में बाल्मीकि नगर अभ्यारण,पश्चिमी चंपारण के
बाद किस जिले में बिहार का दूसरा टाइगर रिजर्व खोले जाने की योजना है? कैमूर
पिछले दिनों चर्चा में रहा हिंदुओं का धर्म स्थल शिव मंदिर कसाटराज
मंदिर किस देश में स्थित है? पाकिस्तान
मधुबनी चित्रकला को संरक्षित करने तथा मिथिला की कला संस्कृति के
संवर्धन के उद्देश्य से मिथिला चित्रकला संस्थान और मिथिला ललित संग्रहालय कला भवन
कहां बनाया गया है? मधुबनी
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार विदेशी पर्यटक
को को आकर्षित करने वाले भारतीय राज्यों में बिहार का क्या स्थान है? 9वां स्थान जबकि प्रथम स्थान महाराष्ट्र का है।
बिहार के किस जिले में रेणु पार्क नाम से एक मंकी पार्क की स्थापना की जा रही है? अररिया
हाल ही में बिहार के किस जिले में कोसी सफारी का शुभारंभ किया गया? सुपौल
बिहार में किस जिले में स्थित मंदार पर्वत को मोर अभयारण्य क्षेत्र
बनाने की घोषणा की गई है? बांका
बिहार में पाए जाने वाले किस बत्तख को नेशनल ब्यूरो एनिमल जेनेटिक रिसर्च में शामिल किया गया है? मैथिली बत्तख
अंकोरवाट के मंदिर की तर्ज पर बिहार में विराट रामायण मंदिर कहां बनाया जा रहा है? पूर्वी चंपारण, केसरिया
बिहार के राजगीर में आरंभ किए गए जू सफारी किस पर्वत के बीच की घाटी वाले हिस्से में
विकसित किया गया है? स्वर्णगिरी पर्वत और वैभवगिरी पर्वत के बीच घाटी में
हाल ही में बिहार के किस धार्मिक स्थल को पर्यटन मंत्रालय के
प्रसाद योजना में शामिल किया गया है? सीतामढ़ी
हाल में की गई घोषणा के अनुसार बिहार के किस जिले में माता सीता की
सबसे ऊंची 251 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी? सीतामढ़ी
पिछले दिनों बिहार के किस तीर्थ स्थल को रामायण परिपथ में शामिल
किए जाने की घोषणा की गई? पुनौरा धाम, सीतामढ़ी
बिहार में साहित्य सम्मेलन योग केंद्र की स्थापना किस जिले में की
जाएगी? पटना
पिछले दिनों किस देश से भगवान अवलोकितेश्वर की मूर्ति को भारत लाए जाने का निर्णय लिया गया है? इटली
बिहार के किस जिले में स्थित साइक्लोपीयन दीवार को यूनेस्को
हेरीटेज साइट में शामिल करने की कोशिश की जा रही है? नालंदा
पिछले दिनों बिहार ने जीआई टैग प्राप्त किस उत्पाद पर आधारित एक
डाक टिकट जारी किया? मगही पान
पिछले दिनों बिहार के किस टाइगर रिज़र्व में अंतर राष्ट्रीय
कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने की घोषणा की गई? वाल्मीकिनगर टाइगर
रिजर्व
बिहार के किस शहर में छठे अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन 2021 का आयोजन हुआ? राजगीर
बिहार के किस जिले में पहला बटरफ्लाई पार्क बनाने की योजना है? रोहतास
No comments:
Post a Comment