GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Jul 27, 2022

बिहार करेंट अफेयर-खेलकूद

 

बिहार करेंट अफेयर खेलकूद


बिहार करेंट अफेयर एवं बिहार बजट एवं आर्थिक समीक्षा संबंधी अन्‍य प्रश्‍नों को आप नीचे दिए गए लिंक के माध्‍यम से देख सकते हैं । 

बिहार में खेलकूद को प्रोत्सहित करने एवं सकारात्मक प्रयास करने का श्रेय किसे जाता है- मोईनुल हक

क्रिकेट विश्व कप की शृंखला में 1996 में किस मैच का अयोजन मोईनुल हक स्टेडियम में हुआ था- जिम्बाब्वे तथा केन्या का मैच

बिहार में हॉकी की शुरुआत किस कॉलेज प्रांगण से हुई- 1904 में पटना कॉलेज मैदान से

इंगलिश शील्ड का संबंध किस खेल से है- फुटबॉल 

बिहार के किस जिले में स्थित सुमेरा खेल मैदान का नाम शहीद उमाकांत कुमार के नाम पर रखे जाने की घोषणा की गईजहानाबाद

बिहार के किस जिले में पहली आवासीय  स्पोर्ट्स एकेडमी बनाए जाने की घोषणा की गईपटना

हाल ही में  बांग्लादेश में आयोजित एशियन फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बिहार द्वारा कितना पदक जीता गया4 पदक

बिहार के क्रिकेट खिलाड़ी ईशान किशन को आईपीएल 2022 के किस टीम ने सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में 15.25 करोड़  में खरीदामुंबई इंडियंस 

हाल ही में बिहार के किस क्रिकेटर ने रणजी ट्रॉफी में पदार्पण  करते हुए तिहरा शतक बनाकर विश्व रिकॉर्ड  बनाकर ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैंसकीबुल गनी

इटली में होने वाले वर्ल्ड फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए पहली बार बिहार के किस जिले से खिलाड़ियों का चयन किया गया हैमुजफ्फरपुर

बिहार के किस खिलाड़ी ने वर्ल्ड  किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अंडर-16 में स्वर्ण पदक जीतापल्लवी राज

64वी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बिहार के किस खिलाड़ी ने दो स्वर्ण पदक जीताश्रेयसी सिंहखिलाड़ी  सह विधायक

युगांडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में सहरसा के किस खिलाड़ी ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीताअरबाज अंसारी 

राजगीर में स्थापित किए जा रहे खेल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी कॉलेज में महिलाओं हेतु कितना आरक्षण दिया गया है? 33%

बिहार खेल विश्वविद्यालय बनाने वाला देश का छठा राज्य होगा। इसके पहले गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, असम और पंजाब में इस तरह का विश्वविद्यालय काम कर रहा है।

टी-20 लीग आईपीएल-2021 के दूसरे चरण के लिए दिल्ली कैपिटल टीम में बिहार के किस खिलाड़ी का चयन हुआ है? हर्ष विक्रम सिंह

बिहार में खेलकूद को प्रोत्साहन देने के क्रम में किस विश्वविद्यालय में मिल्खा सिंह खेल परिसर का निर्माण किया गया? दक्षिणी बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय

मार्च 2021 में पटना में सम्पन्न हुए बिहार क्रिकेट लीग की विजेता टीम कौन थी? दरभंगा डायमंड टीम

बिहार पटना की किस महिला खिलाड़ी ने केवल 41 गेंदों में शतक लगाकर हरमनप्रीत कौन का रिकार्ड तोड़ा? कोमल कुमारी

टोक्यो पैराओलंपिक 2020 में बिहार के किस एथिलीट द्वारा टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में हाई जंप के T64 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता गया? शरद कुमार

बिहार के सारण के रहने वाले किस व्यक्ति को यूएसए हॉकी एसोसिएशन ने अमेरिकी पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच बनाया है? हरेन्द्र सिंह

तैराकी हेतु नेशनल रोल मॉडल अवार्ड से बिहार के किस व्यक्ति को सम्मानित किया गया है? मोहम्मद शम्स आलम शेख

बिहार के किस लड़की द्वारा केदारकंठ उत्तराखंड के सर्वोच्च शिखर पर तिरंगा लहराकर राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया  गया? अपर्णा, नालंदा

बिहार के किस महिला ने केवल 21 वर्ष में भारत के सबसे कम उम्र की स्काईडाइवर बनने का गौरव हासिल किया है? अनामिका शर्मा अनामिका शर्मा उर्फ बन्नी 

  

मोइनुल हक स्टेडियम

राजेन्द्र नगर,पटना

मिथलेश स्टेडियम

पटना

जगजीवन राम स्टेडियम

खगौल

राजेन्द्र स्टेडियम

छपरा

पटेल स्टेडियम

समस्तीपुर

इंदिरा गांधी स्टेडियम

पूर्णिया

खुदीराम बोस स्टेडियम

मुजफ्फरपुर

वीर कुंवर सिंह  स्टेडियम

आरा

बसावन  स्टेडियम

हाजीपुर

सुब्रहमण्यम स्टेडियम

गया

 

No comments:

Post a Comment