बिहार तथा सभी एकदिवसीय परीक्षाओं की तैयारी हेतु बेहतरीन मंच ।

Aug 20, 2022

भारत में नियोजन


 

भारत में नियोजन


राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुसार देश के संसाधनों का विकासात्मक कार्यों में प्रयोग करना क्या कहलाता है- आर्थिक नियोजन

सोवियत संघ ने पहली बार राष्ट्रीय योजना कब अपनाया- 1928 में

1934 में प्रकाशित Planned Economy of India पुस्तक के लेखक कौन थे- मैसूर राज्य के दीवान एवं अभियंता सर एम विश्वेश्वरैया

सर एम विश्वेश्वरैया ने अपनी पुस्तक में कितने वर्षीय योजना का उल्लेख किया था- 10 वर्षीय

प्लानिंग एंड द पुअर पुस्तक के लेखक कौन है- बी एस मिन्हास

भारत में नियोजन की आवश्यकता एवं संभावनाओं पर विचार करने हेतु कांग्रेस के किस अधिवेशन में एक राष्ट्रीय नियोजन समिति का गठन किया गया- 1938 का हरिपुरा अधिवेशन

1938 के हरिपुरा अधिवेशन में किसने कहा था कि स्वतंत्र भारत की सरकार को सबसे पहले देश में मौजूद विकराल गरीबी से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर योजना बनाने के लिए एक आयोग बनाना होगा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने

वर्ष 1944 में किसकी देखरेख में मुम्बई के 8 प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा बॉम्बे प्लान नामक योजना प्रस्तुत की गयी- अर्देशिर दलाल

गांधीवादी योजना में किस क्षेत्र के विकास पर बल दिया गया- कृषि क्षेत्र, लघु एवं कुटीर उद्योग

योजना

वर्ष

प्रस्तुतकर्ता

राष्ट्रीय नियोजन समिति

1938

जवाहर लाल नेहरू

गांधीवादी योजना

1943

मन्नारायण

बाम्बे प्लान

1944

8 उद्योगपतियों द्वारा

जन योजना

1945

एम एन राय

सर्वोदय योजना

1950

जयप्रकाश नारायण

जयप्रकाश नारायण के सर्वोदय योजना का उद्देश्य था- अहिंसात्मक ढंग से शोषण विहीन समाज की स्थापना करना

एम एन राय की जन योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था- आम जनता की आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करना

गांधीवादी योजना का उद्देश्य क्या था- जनसमुदाय के जीवन स्तर को न्यूनतम निर्वाह स्तर तक लाना

कोलंबो योजना क्या थी- द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद विश्व के समक्ष उत्पन्न हुए हालातों एवं समस्याओं के समाधान हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक नियोजन की परिकल्पना हेतु

नियोजन संविधान की किस सूची में शामिल है- समवर्ती सूची

राज्य के व्यापक हस्तक्षेप वाला आदेशात्मक नियोजन Imperative Planning किस प्रकार की व्यवस्था है- केन्द्रीकृत व्यवस्था

राज्य के न्यूनतम हस्तक्षेप एवं नीति निर्माण भूमिका के साथ निजी क्षेत्रों, बाजार द्वारा किया जानेवाला निर्देशात्मक नियोजन Indicative Planning किस प्रकार की व्यवस्था है- विकेन्द्रीकृत व्यवस्था

निर्देशात्मक नियोजन में राज्य की भूमिका होती है- प्रेरणादायक एवं प्रोत्साहक के रूप में

भारतीय आर्थिक नियोजन का स्वरूप निर्देशात्मक व्यवस्था के लगभग समान होने के कारण क्या कहा जाता है- प्रेरण द्वारा नियोजन

किस योजना के तहत दीर्घकाल के लिए योजनाओं के लक्ष्यों और  रणनीतियों का निर्धारण कर वर्षिक आधार पर उसका मूल्यांकन करते हुए संशोधित लक्ष्यों का निर्धारण कर समय सीमा के भीतर लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास किया जाता है- अनवरत योजना

1946 में गठित किस समिति की सिफारिश के आधार पर भारत में योजना आयोग का गठन किया गया- के. सी. नियोगी

गैर सांविधिक तथा परामर्शदात्री निकाय के रूप में योजना आयोग का गठन कब हुआ- 15 मार्च 1950

योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष कौन होते हैं- प्रधानमंत्री

योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे- गुलजारी लाल नंदा

भारतीय प्रधानमंत्री जो योजना आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं- गुलजारी लाल नंदा, पीवी नरसिम्हा राव तथा डॉ. मनमोहन सिंह

भारत के राष्ट्रपति जो योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं- प्रणब मुखर्जी

नियाणी समिति की सिफारिश पर राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब किया गया- 6 अगस्त 1952

किसकी स्वीकृति के बाद योजना आयोग द्वारा निर्मित कोई योजना का प्रारूप प्रकाशित किया जाता था- राष्ट्रीय विकास परिषद

राष्ट्रीय विकास परिषद (National Development Council) का मुख्य कार्य क्या था- राष्ट्रीय योजनाओं की समीक्षा करना

राष्ट्रीय विकास परिषद को किसने द्वारा सुपर कैबिनेट की संज्ञा दी गयी थी- के. संथानम द्वारा

नियोजित विकास मॉडल भारत में कब लागू किया गया-1 अप्रैल 1951

भारत की पंचवर्षीय योजनाओं का प्रमुख उद्देश्य था- विदेशी निर्भरता को कम करना तथा आत्मनिर्भरता की प्राप्ति

आर्थिक एवं सामाजिक योजना को भारतीय संविधान की किस सूची में रखा गया है- समवर्ती सूची

किस देश के सहयोग से भारत में 2 अक्टूबर 1952 से सामुदायिक विकास कार्यक्रम चलाया गया- अमेरिका

प्रथम पंचवर्षीय योजना में प्राथमिकता दिया गया- कृषि का विकास

दामोदर घाटी, भाखड़ा नांगल तथा हीराकुड परियोजना किस पंचवर्षीय योजना में प्रारंभ की गयी- प्रथम पंचवर्षीय योजना

हैरॉड डोमर मॉडल आर्थिक संवृद्धि की प्रक्रिया में किसे सबसे महत्वपूर्ण मानता है- निवेश को

द्वितीय पंचवर्षीय योजना में प्राथमिकता दी गई- तीव्र औद्योगिकरण

भारत में समाजवादी ढांचे की स्थापना का संकल्प किस योजना के द्वारा लिया गया-  द्वितीय पंचवर्षीय योजना

किस योजना के दौरान सिन्दरी उर्वरक कारखाना तथा राउरकेला, भिलाई तथा दुर्गापुर में लौह इस्पात संयंत्र स्थापित किए गए- दूसरी योजना

तृतीय पंचवर्षीय योजना में मुख्य कार्यक्रम था- आधारभूत उद्योगों का प्रसार

चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में उद्देश्य क्या था- स्वाबलंबन की प्राप्ति एवं स्थिरता के साथ समृद्धि

स्वयंपोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम किस योजना में अपनाया गया- चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

चतुर्थ पंचवर्षीय योजना काल में राज्यों के मध्य क्षेत्रीय असंतुलन दूर करने तथा राज्यों को वित्तीय सहायता पहुंचाने हेतु कौन सा फार्मूला तैयार किया गया- गाडगिल फार्मूला

विकास केंद्र उपागम किस पंचवर्षीय योजना में अपनाया गया- चतुर्थ पंचवर्षीय योजना 

ऑपरेशन फ्लड एवं श्वेत क्रांति किस योजना में आरंभ की गयी- चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

चतुर्थ पंचवर्षीय योजना की विफलता का एक कारण था- बांग्लादेशी शरणार्थियों की समस्या

किस पंचवर्षीय योजना को एक वर्ष पहले ही समाप्त कर दिया गया- पांचवी योजना

गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सर्वप्रथम किस पंचवर्षीय योजना में प्राथमिकता दी गई- पांचवी पंचवर्षीय योजना

किस योजना में न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम चलाया गया- पांचवी पंचवर्षीय योजना

1975 में किस पंचवर्षीय योजना में 20 सूत्री कार्यक्रम चलाया गया- पांचवी पंचवर्षीय योजना


गुन्नार मिर्डल ने अपनी किस पुस्तक में अनवरत योजना का प्रतिपादन किया था- एशियन ड्रामा

अनवरत योजना को भारत में लागू करने का श्रेय किसे जाता है- जनता पार्टी सरकार तथा डी टी लकड़वाला

किस पंचवर्षीय योजना में नाबार्ड की स्थापना हुई- छठी योजना,1982

सामाजिक न्याय एवं समानता के साथ समृद्धि पर बल किस योजना में दिया गया- सातवीं पंचवर्षीय योजना

1991 के पूर्व तथा बाद में नियोजन का स्वरूप

1991 के पूर्व

1991 के बाद

केन्द्रीकृत नियोजन

विकेन्द्रीत नियोजन

सार्वजनिक क्षेत्र पर निर्भरता

सार्वजनिक क्षेत्र निर्भरता में कमी

निजी क्षेत्र का नियंत्रित विकास

निजी क्षेत्र का तीव्र विकास

विदेशी पूंजी पर प्रतिबंध

विदेशी पूंजी निवेश को प्रोत्साहन

बड़े उद्योगों के नियमन के साथ छोटे उद्योंगों का संरक्षण

सभी प्रकार के उद्योगों को प्रोत्साहन एवं नियमन

आयात प्रतिस्थापन आधारित

आयात प्रतिस्थापन एवं निर्यात संवर्द्धन पर बल

विदेशी प्रतिस्पर्द्धा से संरक्षण

विदेशी प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ावा

किस पंचवर्षीय योजना में मानव विकास पर बल दिया गया- आठवीं

मानव विकास के सारे विकास प्रयासों का सार तत्व किस योजना में माना गया- आठवीं पंचवर्षीय योजना

नई आर्थिक सुधार की रूपरेखा सबसे पहले किस प्रधानमंत्री के काल में बनायी गयी- 1985 में राजीव गांधी के काल में

नई आर्थिक सुधार नीति को आरंभ करने का तात्कालिक कारण क्या था- खाड़ी युद्ध एवं भुगतान संतुलन की समस्या

भारत में नई आर्थिक नीति के तहत उदारीकरण का प्रारंभ हुआ- 24 जूलाई 1991

1991 की नई आर्थिक नीति में अपनाई गई मुख्य रणनीति क्या थी-उदारीकरण, वैश्वीकरण तथा निजीकरण

भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के अग्रदूत किसे माना जाता है- तत्कालीन वित्त मंत्री डा. मनमोहन सिंह

उदारीकरण

सरकार द्वारा लगाए गए प्रत्यक्ष अथवा अधिक नियंत्रण से अर्थव्यवस्था की मुक्ति

निजीकरण

सार्वजनिक उद्यमों के स्वामित्व का या प्रबंधन का सरकार के द्वारा त्याग करना तथा विभिन्न क्षेत्रों को निजी स्तर पर संचालन की सुविधा देना।

 वैश्वीकरण

देश की अर्थव्यवस्था को विश्व की अन्य अर्थव्यवस्थाओं के साथ एकीकृत हो जाना।

किस पंचवर्षीय योजना में सबसे ज्यादा विकास दर 7.8% रही- 11वीं पंचवर्षीय योजना

आर्थिक उदारीकरण लागू होने के बाद किस वर्ष आर्थिक विकास दर सबसे ज्यादा दर्ज की गयी- 2006-07 में 9.6% जो एक वित्तीय वर्ष में प्राप्त की गयी सबसे ज्यादा विकास दर है।

12वीं पंचवर्षीय योजना में सबसे अधिक धनराशि किस मद में दी गई थी- सामाजिक सेवा

12वीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था- तीव्रता, धारणीय एवं ज्यादा समावेशी विकास

भारतीय नियोजन काल में रोजगार विहीन वृद्धि का दशक किसे माना जाता है-1991-2000

20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम कब आरंभ किया गया था-1975

योजना में कोर सेक्टर का क्या अर्थ है- चयनित आधारभूत उद्योग

योजना पत्रिका का प्रकाशन होता है- प्रकाशन विभाग द्वारा

योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग आया-1 जनवरी 2015

नीति आयोग यानी राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान (National Institution for Transforming India) किस रूप में अपनी सेवाएं देता है- थिंक टैंक के रूप में

प्रथम पीढ़ी के आर्थिक सुधार

पी वी नरसिम्हा राव सरकार

1991-2000

औद्योगिक सुधार

द्वितीय पीढ़ी के आर्थिक सुधार

2000-2001 

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार

राजकोषीय सुधार, मौद्रिक सुधार, व्यापार सुधार , निवेश सुधार

तृतीय पीढ़ी के आर्थिक सुधार

नरेन्द्र मोदी सरकार

कर सुधार

नोट- कुछ स्रोतों के अनुसार तथ्य में भिन्नताएं हो सकती हैं।


नीति आयोग की प्रकृति कैसी है- विकेन्द्रीकृत

नीति आयोग आधारित है- सहकारी संघवाद के सिद्धांत पर

नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है- प्रधानमंत्री

नीति आयोग के गवर्निग काउंसिल में कौन शामिल होते हैं- सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और संघशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल

नीति आयोग में अंशकालिक पदेन सदस्यों की संख्या अधिकतम कितनी होती है- 2

नीति आयोग में कितने वर्षों के विजन को शामिल किया गया है-15 वर्ष के विजन, 7 वर्षीय रणनीति तथा 3 वर्षों का एक्शन एजेंडा

नीति आयोग द्वारा घोषित विजन 2020 क्या है- वर्ष 2016 से 2020 के मध्य भारत में विश्वस्तरीय रेल एवं सड़क सुविधाओं का विकास करना


पंचवर्षीय योजना संबंधी महत्वपूर्ण तथ्य

प्रथम

  1. 1951-56
  2. हैराड डोमर मॉडल पर
  3. प्राथमिकता क्षेत्रकृषि एवं सिंचाई

द्वितीय

  1. 1956-61
  2. महालनोबिस मॉडल
  3. प्राथमिकता क्षेत्रभारी एवं आधारभूत उद्योग
  4. राउरकेला,भिलाई तथा दुर्गापुर इस्पात संयंत्र की स्थापना

तृतीय

  1. 1961-66
  2. जेसैंडी का डेमोंस्ट्रेशन प्लानिंग मॉडल तथा सुखमय चक्रवर्ती के प्लानिंग मॉडल पर आधारित
  3. बोकारो इस्पात कारखाना।
  4. भारत चीनभारत पकिस्तान युद्ध तथा सूखा के कारण असफल।

तीन वार्षिक योजनाएं 1966-69

इसे योजना अवकाश (Plan Holiday) भी कहा जाता है

इसी समय 1966-67 में भारत में हरित क्रांति की शुरुआत हुई।


चतुर्थ

  1. 1969-74
  2. धनंजय रामचन्द्र गॉडगिल द्वारा तैयार
  3. S.L. Manne तथा अशोक रुद्र के Open Consistency Model पर आधारित 
  4. स्थिरता के साथ आर्थिक विकास एवं आत्मनिर्भरता प्राप्त करना 
  5. 1969 में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण
  6. भूमिगत नभिकीय परीक्षण (स्माइलिंग बुद्धा)
  7. आगत निर्गत मॉडल लागू किया गया।

पांचवी

  1. 1974-79
  2. डी पी धर मॉडल।
  3. गरीबी उन्मूलन तथा आत्मनिर्भरता उद्देश्य।
  4. 1975 में 20 सूत्री कार्यक्रम आरंभ।


अनवरत योजना (Rolling Plan) 1978-80

जनता पार्टी सरकार द्वारा पांचवी योजना को एक वर्ष पहले समाप्त कर नई योजना चलायी गयी जिसे अनवरत योजना कहा गया


छठी

  1. 1980-85
  2. आगत निर्गत मॉडल पर आधारित
  3. राष्ट्रीय आय में वृद्धिगरीबी एवं बेरोजगारी में कमीप्रौद्योगिकी का आधुनिकीकरण


सातवीं

  1. 1985-90
  2. आधुनिकीकरणआत्मनिर्भरता तथा सामाजिक न्याय पर जोर।
  3. प्रोराजकृष्णा ने इस योजना को हिन्दू वृद्धि दर की संज्ञा दी।

योजना अवकाश 1990-92 (वार्षिक योजनाएं)

भुगतान संतुलन एवं राजनीतिक अस्थायित्व के कारण 1990-92 के दौरान पंचवर्षीय योजना लागू नहीं की गयी।1991 में भारत में आर्थिक सुधार की घोषणा की गयी।


आठवीं

  1. 1992-97
  2. जॉन डब्लयू मिलर मॉडल पर आधारित
  3. सर्वोच्च प्राथमिकतामानव संसाधन विकास


नौवीं

  1. 1997-02
  2. न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ विकास


दसवीं

  1. 2002-07
  2. व्यापक आगत निर्गत मॉडल पर आधारित
  3. सामाजिक न्याय और समानता के साथ आर्थिक विकास


ग्यारहवीं

  1. 2007-12
  2. तीव्रतर और अधिक समावेशी विकास


बारहवीं

  1. 2012-17
  2. तीव्रतरअधिक समावेशी एवं धारणीय विकास

 

 

 

 



No comments:

Post a Comment