69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Sep 14, 2022

स्‍वास्‍थ्‍य एवं स्‍वच्‍छता- बिहार करेंट अफेयर

 

स्‍वास्‍थ्‍य एवं स्‍वच्‍छता- बिहार करेंट अफेयर 



बिहार सरकार के कुल व्यय में सामाजिक सेवाओं पर व्यय का हिस्सा 2015-16 के 34.4% से बढ़कर 2020-21 में कितना  हो गया- 44%

वर्ष 2001-2011 के दशक में  संपूर्ण भारत में शहरीकरण की दशकीय वृद्धि 3.4 प्रतिशत की तुलना में बिहार में  शहरीकरण की दशकीय वृद्धि कितनी थी? 0.8 प्रतिशत

बिहार के किस जिले में नशा मुक्तिदहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति हेतु समाज सुधार अभियान की शुरुआत की गई?  भागलपुर

बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार बिहार में  प्रति एक लाख की आबादी पर कितने स्वास्थ्य  केंद्र हैं ? 12

बिहार में  स्वास्थय अवसंरचना

(2020-21अर्थिक समीक्षा )

जिला अस्पताल

36

रेफरल अस्पताल

67

अनुमंडल अस्पताल

54

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

533

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

1393

स्वास्थ्य उप केन्द्र

9949

बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार प्रति लाख आबादी पर स्वास्थ्य संस्थानों की संख्या के लिहाज से तीन शीर्ष जिले कौन से हैं? जमुईशेखपुरा  और शिवहर 

बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार प्रति लाख आबादी पर स्वास्थ्य संस्थानों की संख्या के लिहाज से  पीछे के 3 जिले हैं? सीतामढ़ीदरभंगा और पटना 

विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल कहां बनाया जा रहा है- PMCH, पटना

बिहार में जन्मकालीन जीवन संभाव्यता वर्ष 2006-10 के 65.8 वर्ष से बढ़कर 2014-18 में कितनी हो गयी है- 69.1 वर्ष

भारत की जन्मकालीन जीवन संभाव्यता कितनी है- 69.4  

बिहार में संस्थागत प्रसव की संख्या 2019-20 में कितनी थी- 76.2%

राष्ट्रीय परिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण 5 के अनुसार बिहार में 12-23 महीने उम्र वाले बच्चे का प्रतिरक्षण कितना था- 71.0%

2019 के प्रतिदर्श निबंधन प्रणाली के अनुसार प्रति हजार जीवित प्रसव राष्ट्रीय आंकड़े की तुलना में बिहार में शिशु मृत्यु दर कितना है? 29

टीकाकरण अभियान के प्रोत्साहन हेतु बिहार का टीकाकरण अभियान गीत क्या था? कर दिखाएगा बिहार, कोरोना का टीका लगाएगा बिहार

राज्य सरकार ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को उनके घर जाकर टीके लगाने के लिए कितने टीका एक्सप्रेस वाहनों को राज्य के विभिन्न जिलों में रवाना किया गया? 121  टीका एक्सप्रेस

बिहार में 24 घंटे टीके लगाने की व्यवस्था के तहत कहां पर टीकाकरण केंद्र संचालित किया गया? पटना  में तीन टीकाकरण केंद्र तथा रोहतास में एक टीकाकरण  केंद्र

कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु होने पर परिजनों को ₹4  लाख की सहायता राशि प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?बिहार

बिहार में इलाज के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पूरी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किस नीति को लागू किया गया? ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021 

किस राज्य द्वारा नई पहल के तहत डाक विभाग  के माध्यम से  कोविड-19 महामारी से पीड़ित  के घर तक  मुक्त दवाइयां पहुंचाए जाने की योजना शुरू की गई है? बिहार

कोरोना काल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु किसे बिहार श्री सम्मान से सम्मानित किया गया?

डा. मुकुल कुमार सिंह

बिहार में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के कोविड-19  टीकाकरण अभियान में  3 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपस्थिति में पहला टीका किसे लगाया गया? रितिका कुमारी

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना (गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र) किन क्षेत्रों के लिए है?

उन क्षेत्रों के लिए जहां का पानी आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन से प्रदूषित होने के कारण प्रभावित है।

बिहार के 38 में से कितने जिले आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन से प्रदूषित है?

29 जिले (कुछ स्रोतों के अनुसार 33 जिले)

बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22  बिहार के किस जिले में किशोर व बुजुर्ग की संख्या सबसे अधिक है? गया

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बिहार में फाइलेरिया के उन्मूलन हेतु किन जिलों में ट्रिपल ड्रग थेरपी की शुरुआत की जाएगी? औरंगाबाद, शिवहर और शेखपुरा

हाल में जारी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार सर्वाधिक कुल प्रजनन दर किस राज्य की है? बिहार, (प्रजनन दर 3.0)

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-के अनुसार बिहार का लिंगानुपात कितना है? 1090

बिहार के किस संस्थान द्वारा ओमीक्रोन की पहचान हेतु जिनोम सीक्वेंसिंग की शुरुआत की गई? IGIMS,  पटना

हाल ही में बिहार सरकार द्वारा किस बीमारी से संक्रमित व्यक्ति के साथ भेदभाव करने पर दंडित करने की घोषणा की गई है? एड्स

सार्वभौमिक टीकाकरण  योजना के तहत कितनी बीमारियों के टीके निशुल्क  रूप से सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जाते हैं12 बीमारियां

बिहार में कहां हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया? सुपौल

हाल ही में बिहार के किस जिले में स्थित भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में कैंसर जांच के लिए स्थापित विश्व स्तरीय जिनोमिक लेबोरेटरी का उद्घाटन किया गया? मुजफ्फरपुर

बिहार में किस स्थान पर 100 बेड वाला  स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना की  गई हैइंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना

बिहार सरकार ने विद्यालय में जल, स्वच्छता एवं  साफ सफाई  के वातावरण निर्माण को प्रोत्साहन देने हेतु किस पुरस्कार को आरंभ किया हैबिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा कितने प्रकार के दिव्यांगों को मान्यता दी गई है? 22

पिछले दिनों सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा बिहार के किस कानून के बार में टिप्पणी करते हुए कहा गया कि इस कानून का मसौदा बिहार सरकार की दूरदर्शिता की कमी को बताता है”? शराबबंदी कानून

आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिलने के बाद केंद्र सरकार ने जायडस कैडिला का टीका सर्वप्रथम किस राज्य को देने का निर्णय लिया है? बिहार

बिहार के किस संस्थान में न्यूरोमोरफिक कंप्यूटिंग क्षेत्र ( मानव मस्तिष्क की कार्य प्रणाली पर आधारित  गणना) में शोध आरंभ होगा? आईआईटी पटना

बिहार के चिकित्सक जिनको इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया? डॉ  सहजानंद प्रसाद सिंह

बिहार का दूसरा डेंटल कॉलेज किस जिले में बनाया जा रहा है? नालंदा

हाल ही में बिहार के किस व्यक्ति ने 335 यूनिट ब्लड स्टोर करने का इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना रिकॉर्ड दर्ज कराया? संदीप नागरवैशाली

आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने बिहार में कितने आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोलने की घोषणा की है? 700

दिसंबर 2021 में बिहार के किस जिले में आयुर्वेद महापर्व 2021 का आयोजन हुआ? नालंदा

उत्तर भारत का पहला आदर्श एड्स परामर्श एवं जांच केन्द्र कहां बनाया गया है? पूर्णिया

यह उत्तर भारत का अपने तरह का पहला एड्स टेस्टिंग सेंटर है जो माता पिता से शिशु में होनेवाले HIV संक्रमण की रोकथाम हेतु आदर्श परामर्श एवं जांच केन्द्र में रूप में विकसित किया गया है।

पिछले दिनों किस बीमारी से निपटने पर बिहार सरकार  द्वारा पुरस्कार  देने की घोषणा की तथा इसके तहत 8 लाख रूपए की पुरस्कार प्रदान की गयी? कालाजार (मुजफ्फरपुर और गोपालगंज ने इस पुरस्कार को प्राप्त किया)

केंद्र प्रायोजित योजना आयुष्मान भारत के तहत बिहार में कितने परिवार इस योजना के तहत आते हैं -लगभग 108.2

हालिया जारी आंकड़ों के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में बिहार का कौन सा जिला प्रथम स्थान पर रहा है? रोहतास

बिहार के वह व्यक्ति कौन है जिसे आयुष्मान भारत योजना का 10 करोड़वां कार्ड प्राप्त हुआ? गोपालगंज  के इरफान अली

बिहार के सभी जिला और अनुमंडल अस्पतालों में किस नाम से कैंटीन का संचालन किया जाएगा- दीदी की रसोई 

बिहार में जन्मकालीन जीवन संभाव्यता वर्ष 2006-10 के 65.8 वर्ष से बढ़कर 2014-18 में कितनी हो गयी है? 69.1 वर्ष

भारत की जन्मकालीन जीवन संभाव्यता कितनी है? 69.4  

राष्ट्रीय परिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण 5 के अनुसार वर्ष बिहार का प्रजनन दर 2014-15 के 3.4 से घटकर 2019-20 में कितना हो गया- 3.0

आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार बिहार में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दूध की उपलब्धता कितनी है? 400 ग्राम

हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा बिहार में किस स्थान पर एम्स के निर्माण की अनुमति दी गयी- दरभंगा

वर्ष 2020 में केंद्रीय कैबिनेट ने दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बनाए जाने को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट के इस फैसले के बाद यह भारत का 22वां और बिहार का दूसरा एम्स होगा।

बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा हृदय में जन्मजात छेद वाले बच्चों के इलाज हेतु कौन सी योजना आरंभ की गई है? बिहार बाल हृदय योजना

सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु बिहार के किस व्यक्ति को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा प्रतिष्ठित विलियम एच फोगे  ग्लोबल हेल्थ पुरस्कार दिया गया- प्रीति प्रियदर्शनी 

गरीब एवं आर्थिक रूप से पिछड़े बालिकाओं हेतु सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निशुल्क टीका एवं जागरूकता अभियान की शुरुआत  किस योजना के तहत की गई है नव्या योजना

पिछले दिनों पटना में महिलाओं की स्वास्थ्य सुविधा एवं सुरक्षा हेतु किस अभियान की शुरुआत की गई? खुद से पूछे अभियान

बिहार में एंटी ड्रग एब्यूस कार्यक्रम हेतु ब्रांड अम्बेसडर किसे बनाया गया है? साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी

स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने हेतु किस बॉलीवुड अभिनेता को पटना नगर निगम ने अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है? संजय मिश्रा

पिछले दिनों बिहार सरकार द्वारा किस बीमारी को महामारी के रूप में घोषित किया गया? ब्लैक फंगस

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना (गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र) किन क्षेत्रों के लिए है- उन क्षेत्रों के लिए जहां का पानी आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन से प्रदूषित होने के कारण प्रभावित है।

बिहार के 38 में से कितने जिले आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन से प्रदूषित है- 29 जिले (कुछ स्रोतों के अनुसार 33 जिले)

स्वच्छता के व्यापक आच्छादन हेतु बिहार सरकार द्वारा शौचालय निर्माण घर का सम्मान के तहत कितने रु. की प्रोत्साहन राशि शौचालय निर्माण हेतु दी जाती है- 12,000 रुपए

बिहार में स्वच्छता संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के समानांतर कौन सी योजनाएं शुरू की गई है

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान

शहरी क्षेत्रों के लिए शौचालय निर्माण योजना

लोहिया स्वच्छ बिहार कार्यक्रम का क्रियान्वयन किस विभाग द्वारा किया जा रहा है? ग्रामीण विकास विभाग

बिहार में किस कार्य योजना के तहत राज्य के 12 जिलों के 307 ग्राम पंचायतों के गांवों को खुले में शौच से मुक्त होने का सत्यापन किया गया? गंगा कार्य योजना

बिहार में वर्ष 2020-21 में व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों के निर्माण में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन करने वाले 3 जिले कौन से हैं? मुजफ्फरपुर, दरभंगा और पूर्णिया 

स्वच्छता के व्यापक आच्छादन हेतु बिहार सरकार द्वारा शौचालय निर्माण घर का सम्मान के तहत कितने रु. की प्रोत्साहन राशि शौचालय निर्माण हेतु दी जाती है? 12,000 रुपए

स्वच्छता रैंकिग 2021 के अनुसार 100 से अधिक नगर निकायवाले राज्यों में बिहार किस स्थान पर है? 13वें

स्वच्छता रैंकिग 2021 के अनुसार गंगा किनारे 1 लाख से ज्यादा आबादी वाले नगरों में बनारस के बाद बिहार के कौन से जिले क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है? दूसरे स्थान पर मुंगेर एवं तीसरे स्थान पर पटना । उल्लेखनीय है कि गंगा किनारे शीर्ष 10 शहरों में बिहार के मुंगेर, पटना के अलावा हाजीपुर को सातवां, छपरा को आठवां और बेगूसराय को नौवा स्थान मिला हैं।

स्वच्छता रैंकिग 2021 के अनुसार खुले में शौच से मुक्त वाले 2284 नगरों में बिहार के कितने नगर शामिल है?  24 नगर

स्वच्छता रैंकिग 2021 के अनुसार 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले जिलों में बिहार का पटना किस स्थान पर है? 44वें स्थान पर

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत बिहार के पहले कचरा मुक्त शहर होने का दर्जा किस शहर को प्राप्त हुआ है?  सुपौल

पिछले दिनों बिहार के किस जिले के वाटर टेस्टिंग लैब को राष्ट्रीय स्तर की मान्यता दी गई?  भागलपुर

हाल ही में बिहार के किस जिले को राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल वाटर अवार्ड 2020 का प्रथम स्थान मिला?  पूर्वी चंपारण

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अनुसार  गंगा के किनारे बसे बिहार  का कौन सा शहर दूसरे स्थान पर है? मुंगेर ( पटना तीसरे स्थान पर)

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अनुसार एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में बिहार का कौन सा शहर चौथे स्थान पर है? सोनपुर

No comments:

Post a Comment