69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Sep 7, 2022

बिहार सामान्‍य ज्ञान- विविध प्रश्‍न-उत्‍तर

 बिहार सामान्‍य ज्ञान- विविध प्रश्‍न उत्‍तर 

बिहार सामान्‍य ज्ञान विविध में बिहार संबंधी कुछ महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नों को देखेंगे । आप हमारे नोट्स के माध्‍यम से भी BPSC की प्रारंभिक एवं मुख्‍य परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं । इसके अलावा बिहार के प्रथम-करेंट अफेयर 2022 संबंधी प्रश्‍नों को आप नीचे दिए गए विभिन्‍न लिंक के माध्‍यम से देख सकते हैं-

बिहार करेंट अफेयर


बिहार सामान्‍य ज्ञान- वन लाइनर


बिहार आर्थिक समीक्षा एवं बजट 

समय समय पर हमारी टीम द्वारा सभी पोस्‍ट को अपडेट करते हुए नए एवं महत्‍वपूर्ण तथ्‍योंपाराग्राफ को भी जोड़ा जाता है इसलिए समय-समय पर हमारे वेवसाइट पर विजिट करते रहे । ज्‍यादा जानकारी हेतु 74704-95829 पर व्‍हाटसएप करें।

अनिश्चयवादी सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे – संजय वेट्ठ्लपुत्र

गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या के नाम पर किस मंदिर का नामकरण हुआ है-अहिरौली मंदिर

अभिनव जयदेव के नाम से किसे जाना जाता है – विद्यापति

मुजफ्फरपुर में खुदीराम बोस तथा प्रफुल्ल चाकी द्वारा किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया था1908 .

सुदामा गुफा का दूसरा नाम क्या है– न्यग्रोध गुहा

बसाढ़ से किसकी मुहर प्राप्त हुई हैमहादेवी ध्रुवस्वामिनी

राजगृह का नियोजन किस वास्तुकार ने किया थामहागोविंद

दायें से बाएं लिखी जाने वाली प्राचीन लिपि कौन-सी हैखरोष्ठी लिपि

नवादा के निकट अफ़सढ़ गाँव से किस गुप्तकालीन शासक का पाषाण अभिलेख प्राप्त हुआ हैआदित्य सेन

नान्यदेव ने कर्णाट की राजधानी कहाँ बनाई थीसिमरांवगढ़

चीनी यात्री इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण किया, लगभग – 637 . में

कवि बाण कहाँ के निवासी थेसोननदी के तट पर प्रीतिकूट ग्राम 

गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या के नाम पर किस मंदिर का नामकरण किया गया हैअहिरौली मंदिर

चार्वाक दर्शन का विकास किया गया था – लोकायत सम्प्रदाय द्वारा

छिन्नमस्तिका मंदिर, उच्चौठ कहाँ अवस्थित हैमधुबनी

महाबोधि वृक्ष को नष्ट करने वाले कौन थेशैव शासक शशांक

बांका जिले के बौंसी में स्थित मंदार पहाड़ी से किस शासक का अभिलेख प्राप्त हुआ है, जिसमें तालाब खुदवाने और विष्णु की प्रतिमा स्थापित करने का वर्णन हैआदित्य सेन

श्रमिकों के जीवन कार्य की स्थितियों की जांच हेतु किसकी अध्यक्षता में श्रम जांच समिति का गठन किया गया-  डॉ राजेंद्र प्रसाद

अखिल भारतीय मुस्लिम लीग का 26वां अधिवेशन मोहम्मद अली जिन्ना की अध्यक्षता में 1938 में कहां संपन्न हुआ-  पटना

चर्चित व्यक्तित्व

उपनाम

विद्यापति

मैथिली कोकिल

बिहार कोकिला

विंध्वासिनी देवी

विष्णुगुप्त

चाणक्य

वीर कुंवर सिंह

बाबू 

जगजीवन राम

बाबूजी

अली इमाम

सर की उपाधि

वैद्यनाथ मिश्र

नागार्जुन

नागार्जुन

बाबा,  यात्री

रामधारी सिंह दिनकर

राष्ट्रकवि

जयप्रकाश नारायण

लोकनायक

राजेंद्र प्रसाद

अजातशत्रु, देशरत्न

अनुग्रह नारायण सिंह

बिहार विभूति

श्रीकृष्ण सिंह

बिहार केसरी 

मैथिली भाषा के जनक

महाकवि विद्यापति

राजनीति का संत

भोला पासवान शास्त्री

बिहार की राजनीति के चाणक्य

कर्पूरी ठाकुर

देशभूषण (गांधीजी द्वारा प्रदत्त उपनाम)

मौलाना मजहरूल हक

बिहार भूमि सुधार का जनक

कृष्ण् वल्लभ सहाय

बिहार की प्रथमसिंचाई परियोजना कौन सी है- सोन परियोजना

बिहार का प्रथम खुलाविश्वविद्यालय कौन सा है-नालंदा ओपन विश्वविद्यालय, पटना

बिहार का प्रसिद्ध स्वर्ण खनन क्षेत्र कौन सा है- करमटिया, मुंगेर

मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा खेल विश्वविद्यालय में लड़कियों के लिए 33% आरक्षण देनेवाला भारत का पहला राज्य है? बिहार

भारत का दूसरा डॉल्फिन रिसर्च सेंटर कहां खोला जाएगा? भागलपुर

विधान परिषद में नेशनल ई विधान एप्लीकेशन लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है? बिहार

रेलवे स्टेशन जहां भारत का पहला आपात शरण स्थल बनाया गया? पटना जंक्शन

2021 के अनुसार सर्वाधिक महिला पुलिसकर्मियों की संख्या भारत के किस राज्य में है? बिहार

केंद्र  द्वारा भारत का सबसे बड़ा फूड पार्क कहां बनाने की योजना है? मोतीपुर, मुजफ्फरपुर

रेलवे कारखाना जहां 175 टन भार उठाने की क्षमता वाला क्रेन बनाया जा रहा है? जमालपुर,बिहार

किस ट्रेन की बोगियो में बिहार के पर्यटन स्थलों एवं व्यंजनों की तस्वीर को प्रदर्शित किया गया है? दिल्ली मेट्रो

सीता माता की सबसे ऊंची 251 मीटर मूर्ति कहां स्थापित की जा रही है? सीतामढ़ी

बिहार में चावल का साइलो गोदाम बनाया जाएगा? बक्सर और कैमूर

भारत की पहली महिला स्वाभिमान बटालियन का मुख्यालय कहां बनाने की घोषणा की गई? बाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण

भारत की पहली विश्वविद्यालय जिसमें छात्राओं को स्नातक में प्रवेश हेतु 33% आरक्षण दिया गया? पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय

जलवायु परिवर्तन को लेकर राज्य एक्शन प्लान तैयार करने वाला भारत का दूसरा राज्य कौन सा है?  बिहार

बजट 2022-23 के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा आर्थिक वृद्धि दर प्राप्त करने वाला राज्य  कौन सा है? बिहार

डिजिटाइज भूमि  दस्तावेजों को घर पर ही पहुंचाने की व्यवस्था देने वाला भारत का पहला राज्य है? बिहार

रणजी मैच में तिहरा शतक लगाने वाला भारत का पहला खिलाड़ी कौन है? सकीबुल गनी, बिहार

भारत की सबसे कम उम्र की स्काई ड्राइवर कौन बनी है? अनामिका शर्मा, मोकामा

भारत में पहली बार किस राज्य द्वारा पुलिस महिला कमांडो दस्ता का गठन किया गया? बिहार पुलिस

बिहार का चित्तौड़गढ किस क्षेत्र को कहा जाता है? औरंगाबाद

ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करनेवाले बिहार के प्रथम व्यक्ति कौन है? रामधारी सिंह दिनकर

कैदियों हेतु डिजिटल साक्षरता अभियान आरंभ करने वाला पहला जिला कौन सा है-बांका

बिहार में स्थापित होनेवाला प्रथम बैंक है? इलाहाबाद बैंक

सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश बननेवाले प्रथम बिहारी है? भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा

बिहार राज्य से बनने वाले प्रथम उपप्रधानमंत्री कौन है? डॉ जगजीवन राम

बिहार में उग्रवाद की पहली घटना कहां घटित हुई थी? 1967 में रूपसपुर, पूर्णिया में जहां भूस्वामियों ने 14 जनजातियों को जिंदा जला दिया था

18 वर्ष से अधिक उम्र के 100% लोगों का टीकाकरण करने वाला पहला प्रखंड कौन सा है-बनकटवा, पूर्वी चंपारण

कोसी नदी के जल प्रबंधन हेतु बिहार का पहला तथा भारत का दूसरा फिजिकल मॉडल सेंटर कहां बनाया गया है? सुपौल

बिहार का पहला गैर वाणिज्यिक ब्लड बैंक, “मां ब्लड बैंक कहां खोला गया-पटना

बिहार का पहला फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट है-दरभंगा

हिंदी माध्यम से इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू करने वाला भारत का पहला संस्थान कौन सा है- NIT पटना

बिहार का दूसरा रोपवे कहां बनाए जाने की योजना है-मंदार पर्वत, बांका

बिहार के पहले ट्रांसजेंडर कांस्टेबल कौन है-रचित राज

बिहार का दूसरा टाइगर रिजर्व कहां बनाया जाएगा-कैमूर

बिहार का दूसरा एम्स कहां बनाया  जाएगा-दरभंगा

बिहार सरकार  द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को कितने रुपए का आर्थिक पुरस्कार देने की घोषणा की गई है- ₹5000

 पहली बार इंडिया स्किल्स  2021 का आयोजन कहां हुआ? पटना

बिहार में पहली बार मानव श्रृंखला का आयोजन किस वर्ष किया गया था वर्ष -  जनवरी 2017- नशा मुक्ति के लिए

बिहार में मानव श्रृंखला

क्रम

वर्ष

थीम

अन्य तथ्य

प्रथम

21 जनवरी 2017

नशामुक्ति अभियान के पक्ष में

11,292 किमी

द्वितीय

21 जनवरी 2018

दहेज और बाल विवाह  के खिलाफ

13, 654 किमी

तृतीय

19 जनवरी 2020

नशामुक्ति व जल जीवन हरियाली के पक्ष में तथा दहेज व बाल विवाह के खिलाफ

16, 443 किमी

 

ट्रांसजेंडर की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पटना में किस गृह की शुरुआत की गई है-  गरिमा गृह 

बिहार के पहले पोर्टेबल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किस जिले में किया गया? मुजफ्फरपुर

बिहार का वह जिला जहां के गांव के नाम दूसरे देशों और शहरों के नाम पर आधारित है- बांका

इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन करने वाला बिहार भारत का किस क्रम का राज्य हैतीसरा राज्य

बिहार सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार कहां पर सीमेंट ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा? भागलपुर

नदी शहर गठबंधन के तहत शामिल 30 शहरों में बिहार के कौन से शहर शामिल है? पटना, बेगूसराय, मुंगेर एवं भागलपुर

विश्व गौरैया दिवस कब मनाया जाता है- 20 मार्च

बिहार का राजकीय पक्षी गौरैया है। गौरैया के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए साल 2010 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत की गई थी। पिछले कुछ समय से गौरैया की संख्या में काफी कमी आई है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से एक ही थीम I love Sparrows पर विश्व गौरैया दिवस मनाया जा रहा है।

पटना गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 में  किस झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ- बिहार शिक्षा परियोजना की झांकी जिसका थीम था पढ़ेगी बेटीबढ़ेगा बिहार

गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर बिहार के गांधी मैदान में कितनी झांकी प्रस्तुत की गई? 8

संपूर्ण क्रांति दिवस कब मनाया जाता है- 5 जून

5 जून 1974 को पटना के गांधी मैदान में जयप्रकाश नारायण ने तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तानाशाही शासन के खिलाफ संपूर्ण परिवर्तन का नारा देते हुए संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया।

बिहार किस महाविद्यालय को पूर्व का ऑक्सफोर्ड कहा जाता है- पटना कॉलेज

बिहार का वह मूर्तिकार जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्तियों को मनी स्टोरेज बैंक यानी गुल्लक के रूप में उपयोग करने हेतु बनाकर पिछले दिनों चर्चा में रहे- बिहार

अररिया जिले से संबंधित प्रसिद्ध हिंदी लेखक फणीश्वर नाथ रेणु की जन्म शताब्दी कब मनाई गई4 मार्च 2021

बिहार के किस जिले में नौवीं शताब्दी की कुबेर की मूर्ति प्राप्त हुई? पटना

महत्वपूर्ण दिवस

शहीद दिवस

15 फरवरी

विश्व गौरैया दिवस

20 मार्च

सम्राट अशोक जयंती

9 अप्रैल

संपूर्ण क्रांति दिवस

5 जून

बिहार पृथ्वी दिवस

9 अगस्त

शराब सेवन प्रतिबंध दिवस

26 नवम्बर

जल जीवन हरियाली दिवस

प्रति माह का प्रथम मंगलवार

जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम

प्रत्येक माह के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सोमवार

परिवार नियोजन दिवस

प्रति माह की 21 तारीख

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के अनुसार बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर में 1932 में पुलिस द्वारा मारे गए 34 स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में किस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाएगा15 फरवरी

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में पहली महिला कॉम्बैट लड़ाकू अधिकारी होने का गौरव बिहार की किस महिला को प्राप्त हुआ - प्रकृति राय 


No comments:

Post a Comment