GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Sep 3, 2022

विभिन्‍न रोग एवं उसके उपचार- जीव विज्ञान संबंधी महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न

 

विभिन्‍न रोग एवं उसके उपचार- जीव विज्ञान 

आज के पोस्‍ट में जीव विज्ञान में महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न-रोग एवं उपचार संबंधी महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नों को देखेंगे । इस पोस्‍ट में लगभग सभी अति महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नों को समेटने का प्रयास किया गया है जो सामान्‍यत: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे BPSC/State Civil Service/Railway/SSC हेतु अत्‍यंत उपयोगी है । यदि आप इस पोस्‍ट को अच्‍छे से पढ़ लेते हैं तो शायद ही कोई महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न होगा जो छूटेगा ।  

आप चाहे तो जीव विज्ञान संबंधी हमारे मास्‍टर वीडियो भी देख सकते हैं और उसके माध्‍यम से केवल कुछ ही घंटों में संपूर्ण रिवीजन कर सकते हैं। वीडियो का लिंक नीचे दिया गया है।


शरीर में विकार या असहता की स्थिति क्या कहलाती हैरोग (Disease)

रोग की प्रकृति तथा कारणों के आधार पर कितने वर्गों में बांटा जाता है2 (जन्मजात रोग तथा उपार्जित रोग)

जन्मजात रोग (Congenital Disease)- वे रोग जो जन्म के समय से ही शरीर में होते हैं। इस प्रकार के रोगों का आक्रमण गर्भावस्था के दौरान होता है।

ओठ का कटना(Harelip), विदर्ण तालू(Cleft Feet), पांव का फिरा होना (Club Feet) किस प्रकार के रोग है- जन्मजात रोग

विकासीय या उपापचयी अनियमितताओं के कारण किस प्रकार के रोग होते हैं- जन्मजात रोग

उपार्जित रोग- (Acquired Disease)- वे बीमरियां जो जन्म के पश्चात विभिन्न कारणों से उत्पन्न होते हैं।

उपार्जित रोग कितने प्रकार के होते हैं- 2, (संक्रामक तथा असंक्रामक)

वह रोग जो विभिन्न शारीरिक अंगों के नष्ट होने से उत्पन्न होते हैं, क्या कहलाते हैं- हासित रोग (जैसे- ह्दय रोग)

वह रोग जो विभिन्न पदार्थों की कमी से उत्पन्न होते हैं, क्या कहलाते हैं- हीनताजन्य रोग (रिकेट्स, पेलेग्रा)

अनियमित रूप से कोशिकाओं की वृद्धि से कौन सा रोग होता है- कैंसर

यदि कोई मानवीय रोग विश्व के वृहत क्षेत्र में फैलता है तो उसे क्या कहा जाता है-  पेंडेमिक

नवजात शिशु को DPT का टीका किस रोग से बचाव हेतु दिया जाता है-डिप्थीरिया, कुकुर खांसी  एवं  टिटनस 

प्लेग

बैसिलस पेस्टिस नामक जीवाणु से होनेवाली बीमारी प्लेग का प्रसार किसके माध्यम से होता है- चूहे पर पाए जानेवाले पिस्सुओं से

जेनोप्सला केओपिस क्या है- प्लेग का सबसे खतरनाक पिस्सु

प्लेग के उपचार में किस दवा का प्रयोग किया जाता है- सल्फाड्रग तथा स्ट्रेप्टोमाइसीन

टाइफाइड

किस बीमारी को आंत का बुखार भी कहा जाता है- टाइफाइड (Typhoid)

टाइफाइड बीमारी शरीर के किस अंग को प्रभवित करता है- आंत को

प्रदूषित पानी से फैलने वाला टाइफाइड किस जीवाणु के कारण होता है- सॉलमोनेला टाइफोसा

टाइफाइड के उपचार हेतु रोगी को क्या दिया जाता है- क्लोरोमाइसिटिन

क्षय रोग

तपेदिक/ क्षय रोग/ राजयक्ष्मा/ काक रोग/सिल/शोथ (Tuberculosis) बीमारी का मुख्य कारण क्या है- वायु प्रदूषण

टीबी को क्षय रोग क्यों कहा जाता है- क्योंकि इसमें शरीर की समस्त बाहरी और आंतरिक क्रियाओं पर बुरा प्रभाव पड़ता है इस कारण इसे क्षय रोग कहा जाता है

माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्यूलोसिस नामक जीवाणु से होनेवाली बीमारी टी.बी. किस प्रकार की बीमारी है- संक्रामक

किस रोग से बचाव हेतु BCG (Bacillus Calmate Guerin) का टीका दिया जाता है- क्षय रोग

किस बीमारी का पता लगाने के लिए मैंटॉक्स  परीक्षण किया जाता है-  क्षय रोग (T.B.)

किस रोग का प्रसार दूध के माध्यम से होता है- यक्ष्मा रोग

क्षय रोग के इलाज के लिए किस औषधि का उपयोग किया जाता है- स्ट्रेप्टोमाइसिन

PAS (Para Amino Salysillic Acid) तथा आइसोनियाजाइड दवा किस बीमारी के इलाज में प्रयोग की जाती है- क्षय रोग

विश्व संगठन के अनुसार वर्तमान समय में सर्वाधिक संख्या में  मृत्यु किस बीमारी के कारण हो  रही है-  यक्ष्मा(T.B.)

मच्छर जनित रोग

किस वैज्ञानिक ने खोज किया कि मलेरिया प्लाज्मोडियम नामक परजीवी से होता है-सर रोनाल्ड रॉस

मलेरिया किसके कारण होता है-  प्रोटोजोआ

मलेरिया के इलाज में किस औषधि का उपयोग होता है-  क्लोरोक्वीन औषधि

मलेरिया से प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है- प्लीहा/ तिल्ली

प्लाज्मोडियम परजीवी का वाहक किसे माना जाता है-  मच्छर

वायरस के कारण होने वाला डेंगू बुखार किस मच्छर द्वारा एक मनुष्य दूसरे मनुष्य में पहुंचता है- एडिस मच्छर

डेंगू बुखार में मानव शरीर में किस की कमी हो जाती है- प्लेटलेट्स की कमी

किस रोग को हड्डी-तोड़ बुखार भी कहा जाता है- डेंगू बुखार

टिटनेस

किस बीमारी को लॉक-जा (Lock Jaw) या धनुषटंकार भी कहा जाता है– टिटनेस (Tetanus)

शरीर में धाव के कारण कौन सी बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है- टिटनेस किस रोग में पेशियों में आकुंचन और प्रसरण नहीं हो पाता है और शरीर में अकड़न होने लगती है- टिटनेस

टिटनेस किस जीवाणु से होता है- बैसीलस टेटनी

टिटेनस से बचाव हेतु बच्चों में कौन सा टीका लगाया जाता है- DPT का टीका

सुरक्षा की दृष्टि से चोट लगने के तत्काल बाद इंजेक्शन लगाना चाहिए- एंटी टिटेनस सीरम

कुष्ठ रोग

संचरणशील रोग कुष्ठ रोग का प्रसार किस जीवाणु से होता है- माइकोबैक्टीरियम लैप्री

सर्वाधिक प्राचीन ज्ञात रोग माना जाता है- लैप्रोसी

कुष्ठ रोग के उपचार हेतु प्रयुक्त MDT में कितनी दवाएं शमिल होती है- 3 (डेपसोन, क्लोफाजीमीन तथा रिफैमिसीन)

कुष्ठ रोग से कौन सा अंग प्रभवित होता है- त्वचा, आंख, श्वसन तंत्र एवं परिधीय तंत्रिकाएं

लेप्रोसी की प्राइमरी स्टेज क्या कहलाती है- ट्यूबरक्यूलोइड

पोलियो

पोलियो वायरस का प्रवेश शरीर में किस प्रकार होता है- दूषित भोजन तथा  जल से

पोलियो के टीके की खोज किसके द्वारा की गई-  जॉन साल्क

मुख से ली जानेवाली पोलियो टीके की खोज किसने की- एल्बर्ट साबीन

सामान्यतः बच्चों में होने वाली पोलिया बीमारी में शरीर का कौन सा भाग प्रभावित होता है- केन्द्रीय नाड़ी संस्थान

हाइड्रोफोबिया

हाइड्रोफोबिया अथवा रेबीज का प्रमुख कारण  क्या होता है- वायरस

हाइड्रोफोबिया में मानव शरीर का कौन सा तंत्र प्रभावित होता है- तंत्रिका तंत्र

किस रोग में रोगी को जल(Water) से भय उत्पन्न होता है- हाइड्रोफोबिया

रेबीज के टीके की खोज किसके द्वारा की गयी- लुई पाश्चर द्वारा

एड्स

एड्स वायरस में क्या होता है- RNA तथा प्रोटीन

किस रोग की पहचान हेतु एलिसा टेस्ट किया जाता है-  एड्स 

किस रोग में रोगी की प्रतिरोधक क्षमता समाप्त हो जाती है- एड्स (Acquired immune Deficiency Syndrome)

HIV प्रतिरक्षा तंत्र की किन कोशिकाओं पर आक्रमण करता है-T कोशिकाओं पर

खसरा की बीमारी किसके कारण होती है- वायरस के कारण

एड्स वायरस किसे नष्ट कर देते हैं- लिम्फोसाइट्स को

मस्तिष्क संबंधी रोग

मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु  के ऊपर स्थित झिल्ली में सूजन आ जाने से कौन सी बीमारी होती है- मेनिनजाइटिस

अल्जाइमर रोग में मानव शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-  मस्तिष्क

मस्तिष्क संबंधी बीमारी की पहचान किस  प्रकार की जाती है- EEG  के द्वारा

MRI का पूर्ण रूप क्या है -  मैग्नेटिक रिजोनेंस इमेजिंग

कैंसर

शरीर में कोशिका का अनियंत्रित रूप से  वृद्धि होना और स्वस्थ  कोशिकाओं की मृत्यु होना किस बीमारी का लक्षण है- कैंसर

कैंसर ट्यूमर कितने प्रकार का होता है- 2

  1. सुदम टयूमर (Benign Tumour)
  2. दुर्दम टयूमर (Malignant Tumour)

कैंसर के प्रमुख कारण क्या है-

  1. ऊतकों पर निरंतर भौतिक रगड़
  2. रासायनिक कारक
  3. वायरस

वैसे रसायन जो कैंसर उत्पन्न करते हैं क्या कहलाते हैं- कार्सीनोजेन (जैसे-निकोटीन, कैफीन, एक्स-रे)

वह स्थिति जब श्वेत रक्त कणों की संख्या असाधारण रूप से बढ़ती है क्या कहलाती है- ल्यूकेमिया

रक्त कैंसर (ल्यूकेमिया) बीमारी की रोकथाम के लिए किसका प्रयोग किया जाता है- कोबाल्ट-60  एवं फास्फोरस-32

तीव्रता एवं उपयोग के आधार पर कौन कैंसर रोग उत्पन्न भी कर सकता है और उसका उपचार भी कर सकता है- आयनीय विकिरण

शल्य चिकित्सा, रेडियोथेरपी तथा कीमोथेरपी का संबंध किस रोग के उपचार से है- कैंसर

कैंसर रोग के उपचार हेतु किस उत्कृष्ट गैस का प्रयोग होता है- रेडॉन

इंटरफिरोन का प्रयोग किस रोग के नियंत्रण में किया जाता है- कैंसर नियंत्रण

खाने को बहुत अधिक पकाने तथा खाद्य तेलों का बार-बार प्रयोग क्यों हानिकारक माना जाता है- कैंसरजनी पदार्थ जैसे-बेन्जपाइरीन उत्पन्न होने के कारण

ओंकोजीन का संबंध किस बीमारी से- कैंसर/कर्क रोग

आप जीव विज्ञान में रोग एवं उपचार संबंधी महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नों को पढ़ रहे हैं आनेवाले दिनों में इसी प्रकार के पोस्‍ट आपको मिलेंगे जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अत्‍यंत उपयोगी है । यदि आप इस पोस्‍ट को अच्‍छे से पढ़ लेते हैं तो शायद ही कोई महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न होगा जो छूटेगा ।  

आप चाहे तो हमारे नोट्स के माध्‍यम से भी BPSC/State Civil Service/Railway/SSC की तैयारी कर सकते हैं । नोट्स आर्डर करने हेतु पोस्‍ट के अंत में दिए गए नम्‍बर पर संपर्क कर सकते हैं । 


प्रोटोजोआ संबंधी रोग

मलेरिया किस प्रोटोजोआ से होता है- प्लाजमोडियम

प्लाजमोडियम किसके शरीर में आश्रय लेता है-मादा एनोफिलिज मच्छर

किस बीमारी में लाल रक्त कण नष्ट होने लगते हैं- मलेरिया

किस रोग के उपचार में कुनैन, क्लोरोक्वीन दवा का प्रयोग किया जाता है- मलेरिया

मलेरिया रोग से ग्रस्त व्यक्ति के शरीर में सबसे पहले किसने मलेरिया परजीवी को देखा- फ्रांसीसी डॉक्टर ए लेबेरान

किसने पता लगाया कि मच्छर द्वारा मलेरिया परजीवी एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है- सर रोनाल्ड रॉस

मलेरिया की दवा किस वृक्ष से प्राप्त होती है- सिनकोना

कालाजार किस प्रोटोजोआ से होता है- लीशमैनिया डोनोवानी

लीशमैनिया डोनोवानी का वाहक कौन हैबालू मक्खी (Sand Fly)

निद्रा रोग (Sleeping Sickness) रोग किस प्रोटोजोआ से होता है- ट्रिपेनोसोमा

ट्रिपेनोसोमा परजीवी किसके शरीर में आश्रय लेता है- सी सी मक्खी (Tse-Tse Fly)

पेचिश (Dysentery) किस प्रोटोजोआ से होता है-एंटअमीबा हिस्टोलिका

पायरिया किस प्रोटोजोआ से होता है- एंटअमीबा जिन्जिवेलिस

आनुवांशिक रोग(Genetial Diseases)-

वंशानुगत बीमारी थैलेसीमिया के रोगी में शरीर किसकी संश्लेषण की क्षमता नहीं रखता है- हिमोग्लोबिन

सामान्यतः पुरुषों में होने वाला हीमोफीलिया (Hemophilia) नामक आनुवांशिक रोग का वहन किसके द्वारा किया जाता है- महिलाओं द्वारा 

हीमोफीलिया बीमारी में क्या होता है- रक्त का स्कंदन नहीं हो पाता है

वर्णान्धता (Colour Blindness)

वर्णान्धता से ग्रस्त लोगों में किस रंग को पहचानने की क्षमता नहीं होती है- लाल एवं हरा

सामान्यतः पुरुषों में होनेवाली वर्णान्धता रोग की वाहक होती है- महिलाएं (जब केवल एक गुणसूत्र X पर वर्णान्धता के जीन हो तो यह वाहक का कार्य करेगी)

महिलाओं में वर्णान्धता रोग होने की संभावना कब होती है- जब दोनों XX गुणसूत्र प्रभावित हो

किस बीमारी को डाल्टोनिज्म कहा जाता है- वर्णान्धता

डाउन सिंड्रोम नामक अनुवांशिक विकार किसकी संख्या में परिवर्तन के कारण होता है- गुणसूत्र संख्या में परिवर्तन के कारण

आनुवांशिक बीमारी डाउन सिन्ड्रोम, टर्नर सिन्ड्रोम तथा क्लनेफेल्टर सिन्ड्रोम किस कारण से होता है- अर्द्धसूत्री विभाजन में अनियमितता होने के कारण

क्लनेफेल्टर सिन्ड्रोम में गुणसूत्रों की संख्या पर क्या प्रभाव पड़ता है- गुणसूत्रों की संख्या सामान्य से अधिक (47) हो जाती है

किस सिन्ड्रोम में रोगी का ऊपर का ओठ बीच से कट जाता है तथा तालू में  दरार हो जाता है- पटाऊ सिन्ड्रोम (Patau’s Syndrome)

फफूंद जनित रोग Fungal Disease

एकेरस स्केबीज के कारण कौन सी बीमारी होती है- खाज (Scabies)

मानव में गंजापन किस कवक से होता है- टीनिया केपिटिस

संक्रामक रोग दमा (Asthma) किस कवक से होता है- एस्पर्जिलस फ्यूमिगेटस

अस्थमा रोग का मुख्य कारण क्या है- एलर्जी

दाद (Ringworm) रोग किस कवक से होता है- टाइकोफाइटॉन नामक कवक

किस रोग का संक्रमण संक्रमित जमीन से होता है- एथलीट फुट (Athlete’s Foot)

एथलीट फुट बीमारी किसके कारण होती है-  फफूंद के कारण

मधुमेह

शरीर में किसकी गड़बड़ी के कारण डायबिटीज रोग होता है- हार्मोन गड़बड़ी

किस अंग  की कार्य प्रणाली में विकार आने के कारण मधुमेह रोग होता है-अग्न्याशय

मधुमेह के उपचार में प्रयुक्त हार्मोन इंसुलिन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया- एफ जी बैंटिंग

मधुमेह के रोगियों द्वारा प्रयुक्त की जाने वाली स्वीटेक्स में कितनी ऊर्जा होती है- शून्य कैलौरी

आंख संबंधी रोग

आँख की मांसपशियों के पक्षाघात(Paralysis) के कारण कौन सी बीमारी होती है-डिफ्लोपिया नामक बीमारी

मायोपिया किस अंग की बीमारी है- आंख की

किस लेँस की मदद से निकट दृष्टि दोष को दूर किया जा सकता है- अवतल लेंस

आंख का वह भाग जहां पीत बिन्दु पाया जाता है क्या कहलाता है- दृष्टिपटल

यदि आंख का लेंस पारदर्शी हो जाए तो वह किस रोग का संकेत हैं- मोतियाबिंद


रोग से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न

चिकित्सीय भाषा मेंगोल्डन आवरका संबंध किससे है- हृदयघात 

बीटा-ब्लॉकर औषधि  किस बीमारी के इलाज में प्रयुक्त होती है-  हृदयाघात से बचाने  के लिए 

हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने वाला खनिज है- पोटेशियम

पोटेशियम की अल्पता से मानव शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है- निम्न रक्तचाप

सिलिकोसिस किस अंग से संबंधित एक बीमारी है- फेफड़ा से संबंधित

कैडमियम के दीर्घकालीन  विषाक्तन से कौन सी बीमारी होती है- इटाई इटाई रोग

मिनीमाता रोग का मुख्य कारण क्या है- पारद विषाक्तता

मानव शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किसका उपयोग किया जाता है- रेडियो सोडियम का

मानव शरीर में ट्यूमर का पता लगाने में किस रेडियो समस्थानिक का प्रयोग होता है- आर्सेनिक-74          

किसकी कमी से घेंघा रोग होता है-  आयोडीन

जिन देशों में मुख्य खाद्यान्न पॉलिश किया हुआ चावल होता है वहां लोग सामान्यतः किस बीमारी से पीड़ित होते हैं- बेरी बेरी

टाइफाइड तथा कॉलरा किस प्रकार के रोग  है- जल जनित रोग

ब्राइटस रोग किस अंग को प्रभावित करता है- गुर्दा  को 

कोयला खनन उद्योग में कार्यरत श्रमिक समांतर किस रोग से ग्रसित होते हैं- न्यूमोकोनियोसिस

मानव में एफ्लाटॉक्सिन खाद्य विषाक्तता द्वारा  सामान्यतः कौन सा अंग प्रभावित होता है- यकृत

पर्यावरण प्रदूषण के कारण होने वाले एम्फाइसीमा बीमारी किस अंग को प्रभावित करती है-  फेफड़ा

श्वेत फुप्फुस रोग सामान्यतः पाया जाता है- पीड़कनाशी उद्योग के कर्मियों में

पेयजल में फ्लोरिन की कमी से कौन सा रोग होता है- दंत क्षय

प्रोटीन की कमी से कौन सा रोग होता है- क्वाशियोरकर

भोजन विषाक्तता का क्या कारण होता है-  सालमोनेला  बैसिलाई

ब्लू बेबी नामक बीमारी किसके कारण होती है-  पेयजल में नाइट्रेट के अधिक मात्रा में विद्यमान होने के कारण

चॉकलेट में किसकी अधिकता होने के कारण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है- निकेल

किसी व्यक्ति को बंदुक की गोली लगती है तो गोली को न निकाले जाने पर शरीर में किस हनिकारक जहर के फैलने का खतरा होता है- सीसा

वाहनों से निकलनेवाले धुंए में कौन सा प्रदूषक मानसिक रोग के लिए उत्तरदायी होता है- सीसा

किस धातु के कारण यकृत सिरोसिस का खतरा बढ़ जाता है- तांबा

गुटका-पान मसाला खानेवाले के जबड़ों की मांसपेशिया किस रोग के कारण खुलती नहीं है- सबम्यूकस फाइब्रोसिस

मोबाइल फोन के अत्यधिक प्रयोग से किस बीमारी का खतरा बढ़ा जाता है- ब्रेन कैंसर

मानव में गुर्दे का रोग किस प्रकार के प्रदूषण के कारण होता है- कैडमियम

किस बीमारी का पता लगाने के लिए BMD(बोन मिनिरल डेंसिटी) परीक्षण किया जाता है- ऑस्टियोपोरोसिस

विटामिन D की कमी से होनेवाले रोग रिकेट्स में कौन सा अंग प्रभावित होता है- हड्डी

डेंगू वायरस का वाहक एडिस इजिप्टाई मच्छर किस समय काटता है- दिन में

फाइलेरिया रोग किस मच्छर से फैलता है- क्यूलेक्स मच्छर

निमोनिया किस जीवाणु से होता है- डिप्लोकोकस न्यूमेनी

हैजा किस जीवाणु के कारण होता है- विब्रियो कॉलेरा

ट्रेकोमा (Trachoma) रोग का संबंध किस अंग से हैं- आंख

किस वायरस के कारण खसरा (Measles) रोग होता है- मार्बेली वायरस

खसरा से मानव शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है- संपूर्ण शरीर

किस बीमारी में गले में कृत्रिम झिल्ली बन जाती है और श्वासावरोध होता है-डिप्थेरिया (Deptheria)

शरीर के जोड़ों में गठिया रोग  (आर्थराइटिस) किसके कारण होता है- यूरिक अम्ल के जमाव से

किस रोग में रोगी की लार ग्रंथिया प्रभवित होती है- गलसुआ (Mumps)

पीलिया अथवा जॉन्डिस रोग का संबंध किस अंग से हैं- यकृत

निद्रा रोग नामक बीमारी किसके कारण होती है- ट्रिपैनोसोमा

गोनोरिया,सिफलिस, ट्राइकोमोनिएसिस किस प्रकार के रोग है- लैंगिक संपर्क-जन्य रोग (Sexually Transmitted Disease)

किस रोग को वात रोग भी कहा जाता है- गठिया अथवा जोडों का दर्द

किस बीमारी में  उच्च मात्रा में रक्त में यूरिक अम्ल प्रधान रूप में पाया जाता है- गठिया

थैलसीमिया रोग से कौन का अंग प्रभावित होता है- रक्त

सेरेब्रल पाल्सी नामक मस्तिष्क संबंधी विकार सामान्यतः किस में पाया जाता है- छोटे बच्चों में

पेनीसिलीन किससे तैयार की जाती है- फफूंदी से

शरीर के जोड़ों/संधियों में सिट्रिक अम्ल के क्रिस्टल जम जाने से कौन सी बीमारी होती है- गाऊट

यदि मूत्र में एल्ब्यूमिन आ रहा है तो ऐसे व्यक्ति में क्या संभावना होती है-  वृक्क फेल होने की संभावना

लंबे समय तक उपवास रखने पर सबसे ज्यादा प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है- गुर्दा  पर

रिसर्पिन का प्रयोग मुख्यतः किस लिए किया जाता है- उच्च रक्तचाप को कम करने में

धमनी की दिवारों में कोलेस्ट्रोल के जमा होने से कौन सी बीमारी होती है- एथिरोस्कलेरोसिस

मानव अंगों में हानिकारक विकिरण से सबसे कम प्रभावित अंग कौन सा है- मस्तिष्क

मनुष्य के अंगो में हानिकारक विकिरण से सर्वाधिक  प्रभावित अंग है-  आंख

किस विटामिन की कमी के कारण शरीर में उपापयच क्रिया के दौरान शरीर में विष उत्पन्न होता है जो मृत्यु का कारण भी बनती है- विटामिन बी1

ब्लू बेबी सिंड्रोम नामक बीमारी किसके कारण होती है- शरीर में  मिथोमोग्लोबिन की अधिकता से

सामान्यतः युवा वर्ग में होने वाली साइजोफ्रेनिया किस प्रकार की बीमारी है- एक मानसिक बीमारी

किस रोग से ग्रसित व्यक्ति कल्पना को ही सच समझता है वास्तविकता को नहीं- साइजोफ्रेनिया

निर्जलीकरण के दौरान आमतौर पर शरीर से किस पदार्थ की हानि होती है- सोडियम क्लोराइड

जंभाई आने का मुख्य कारण क्या है- रक्त में CO2  की अधिक सान्द्रता

सामान्य जुकाम के लिए कौन सा वायरस उत्तरदायी है- राइनो वायरस

तेज बुखार में शरीर का तापमान कम करने में किसका प्रयोग होता है-एंटीपायरेटिक्स

सल्फा औषधि किन बीमारियों में उपयोगी होती है-जीवाणु जनित बीमारियों  में

एक्युपंचर क्या है- सुइयों के माध्यम से उपचार विधि

किसकी उपस्थिति के कारण तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है-निकोटीन

स्कर्वी रोग का संबंध किस अंग से है- त्वचा

अपस्मार रोग का सामान्य नाम क्या है- मिर्गी (Epilepsy)

किस रोग में एस्प्रीन (ऐसीटिल सैलिसिलिक एसिड )का प्रयोग निषेध होता है- वायरल बुखार

मामूली कट-छिल जाने पर फिटकरी रक्तस्राव को किस प्रकार रोकती है- स्कंदन द्वारा

शरीर में रोगाणुओं का हमला होने पर किन कणों की संख्या बढ़ जाती है- श्वेत रक्त कण

मानव शरीर में लौह की कमी से कौन सा रोग होता है-रक्तहीनता

शराब के अत्यधिक सेवन से कौन सा अंग प्रभावित होता है-   यकृत

इम्यूनोलॉजी का जनक किसे माना जाता है- एडवर्ड जेनर

किस मूल इकाई से मानव के अतिरिक्त भाग तैयार किए जा सकते हैं- स्टेम कोशिकाएं

मानव जीनोम परियोजना के पथ-प्रदर्शक किसे माना जाता है- क्रेग वेन्टर तथा फ्रांसिस कॉलिन्स

प्रतिजनक (Antibiotic) क्या होता है- किसी सूक्ष्मजीव द्वारा संश्लेषित रसायन जो अन्य सूक्ष्मजीवों से रक्षा करता है।

दंत क्षय का प्रमुख कारण क्या है-  जीवाणु संक्रमण

मानव समाज में आनुवांशिक गुणवत्ता सुधारने के लिए कितने प्रकार की विधियां अपनायी जाती है-  यूथेनिक्स तथा यूजेनिक्स

यूथेनिक्स (Euthenics)- इस विधि में अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, पोषण आदि द्वारा मानव का स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास होता है।

यूजेनिक्स (Eugenics)- इस विधि में मानव की भावी पीढियों, के आनुवांशिक स्तर में सुधार हेतु शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्तियों को प्रजनन हेतु प्रोत्साहन दिया जाता है जबकि विकृत लोगों को प्रजनन हेतु हतोत्साहित करने पर जोर दिया जाता है। 


प्रमुख चिकित्सा उपकरण

ह्दय की असामान्य गति को सामान्य अवस्था में लाने हेतु किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है- (Pacemaker) पेसमेकर

पेसमेकर के इलेक्ट्रोड को हृदय के किस भाग से जोड़ा जाता है- दाहिने निलय से I

संपूर्ण शरीर में किसी असामान्यता अथवा विकृति का पता लगाने के लिए किस यंत्र का प्रयोग होता है- सीटी स्कैन

मानव शरीर में ग्लूकोज, यूरिया, कोलेस्टरॉल की जांच हेतु किस उपकरण का प्रयोग होता है- स्वतःविश्लेषक यंत्र (Autoanalyser)

EEG (इलेक्ट्रोइन्सेफैलोग्राफ) का प्रयोग किस अंग की विकृतियों का पता लगाने में होता है- मस्तिष्क

मस्तिष्क के किसी विशेष शिरा अथवा धमनी के रक्त प्रवाह, आयतन आदि का पता किस यंत्र द्वारा लगाया जा सकता है- पोजिट्रान एमीशन टोमोग्राफी क्रमवीक्षण (Positron Emission Tomographic Scanning)

मस्तिष्क के अल्प चुंबकीय क्षेत्रों का अध्ययन किस यंत्र की सहायता से किया जाता है- MEG (मैग्नेटोएन्सिफलोग्राफी)

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ का प्रयोग किस अंग की विकृतियों का पता लगाने में होता है- ह्दय

गर्भ में पल रहे शिशु की जानकारी देनेवाला उपकरण अल्ट्रासाउंड इमेजिंग (Ultrasound Imaging) में किसका उपयोग होता है- ध्वनि तरंगों का

एंडोस्कोपी का संबंध किससे है- शरीर के आंतरिक अंगों के अध्ययन

पथरी को बिना आपरेशन के लेसर द्वारा निकालने की विधि क्या कहलाती है-लिथोट्रिप्सी (Lithotrypsy)

शरीर के उत्तक तथा उससे गुजरने वाली एक्स-रे किरणों को गणितीय रूप में व्यक्त किया जाता है तो क्या कहलाता है- हाउसफील्ड वैल्यू

शरीर की आंतरिक संरचना के अध्ययन हेतु प्रयोग में आने वाली टोमोग्राफी में किसका प्रयोग होता है- X किरणों का

चिकित्सकों द्वारा  रोगी के शारीरिक परीक्षण करने हेतु उपयोग में लाई जाने वाली यंत्र एंडोस्कोपी  किस सिद्धांत पर कार्य करता है-  प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन के सिद्धांत  पर

चिकित्सा जगत में ऑक्सीजेनेटर क्या है- रक्त को ऑक्सीजन युक्त करने की विधि

प्रोस्थेसिस पैर (जयपुर फुट) का आविष्कार किसके द्वारा किया गया- डा.पी.के.सेठी


आपने जीव विज्ञान में रोग एवं उपचार संबंधी महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नों को पढ़ा । आशा करता हॅूं कि यह पोस्‍ट पसंद आया होगा । आनेवाले दिनों में इसी प्रकार के पोस्‍ट आपको मिलेंगे ।   

आप चाहे तो हमारे नोट्स के माध्‍यम से भी BPSC/State Civil Service/Railway/SSC की तैयारी कर सकते हैं । नोट्स आर्डर करने हेतु 74704-95829 पर व्‍हाटसएप/कॉल कर सकते हैं । 

पोस्‍ट का वीडियो लिंक नीचे दिया गया है जिसके माध्‍यम से आप सुनकर अपना रिवीजन कर सकते हैं।

रोग एवं उपचार- जीव विज्ञान के प्रश्‍न-उत्‍तर 


No comments:

Post a Comment