69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

May 17, 2023

मुख्यमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य योजना (MDHY)

 

मुख्यमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य योजना (MDHY)

प्रधानमंत्री जन आयोग्‍य योजना के तर्ज पर बिहार में मुख्यमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य योजना को लाया गया है जिसका लाभ बिहार के 89 लाख परिवारों को मिलेगा । इस योजना के तहत बिहार के सभी नागरिक जो राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आते हैं उनके परिवार को बीमा का लाभ दिया जाएगा और इसके तहत परिवारों को 5 लाख वार्षिक इलाज की सुविधा मिलेगी । 

मुख्यमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य योजना 300 करोड़ रुपए लागत के साथ वित्‍तीय वर्ष 2022-23 से 2026-27 तक चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी ।


इस परियोजना का लक्ष्य

  • सूचना प्रौद्योगिकी के नवाचारी स्वास्थ्य समाधानों का क्रियान्वयन करना ।
  • मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र के माध्‍यम से स्वास्थ्य देखरेख सेवाओं में सुधार लाना ।
  • स्वास्थ्य देखरेख में समता हासिल करने के लिए पारदर्शी शासन को सक्षम बनाना।
  • जिला स्तर से लेकर जमीनी स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों तक लगभग 13,000 लोक स्वास्थ्य केंद्रों को समेकित करना ।
  • इस पहल के जरिए लगभग 30,000 स्वास्थ्य देखरेख पेशावरों के जुड़ने की आशा है जिससे उनके पेशेवर चिकित्सा सुझाव और आपात सेवाएं पाना नागरिकों के लिए आसानी से पहुंच में होंगी।

 

मुख्यमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य योजना के लाभ

  • इस प्लेटफॉर्म की सहायता से बिहार में स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में बुनियादी दवाओं की छानबीन, उनकी उपलब्‍धता सुनिश्चित करने, मानक स्‍वास्‍थ्‍य कार्यप्रणाली, सामुदायिक स्वास्थ्य पहल जैसे कार्यों को करने में सहयता मिलेगी ।
  • स्वास्थ्य केंद्रों और चिकित्सा संबंधी पेशावरों के प्रदर्शन, क्षेत्र की स्वास्थ्य विवरणों और परिणामों के अनुश्रवण एवं निगरानी में मदद मिलेगी ।
  • यह नागरिकों को केंद्र में रखने वाला रोगी-केंद्रित डिजिटल स्वास्थ्य परितंत्र है जो वर्तमान स्थिति में सही समय पर सही इलाज उपलब्ध कराएगा।
  • इस परियोजना का क्रियान्व्यन अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली (हिम्स) के अप्लीकेशन 'भव्या' के जरिए होगा ।
  • पूरे राज्य के स्वास्थ्य देखरेख संबंधी आंकड़ों को एकत्र करके केंद्रीय स्वास्थ्य आँकड़ा कोष में रखा जाएगा जिसे सभी हिताधारक देख सकेंगे और पारदर्शिता आएगी।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य का डिजिटल हेल्थ सेक्टर और विकसित एवं मजबूत होगा तथा बिहार के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। 
  • बिहार में पहले से उपयोग में आ रहे सभी अप्लीकेशन समेकित कर हिम्स को केंद्र में रखकर एकल एकीकृत प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा ताकि सभी को इसका उपयोग करने में आसानी हो ।

 

बिहार में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं में सुधार की दिशा में मुख्यमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य योजना अच्‍छा प्रयास है जिससे बिहार की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था को जनता तक सुलभ करने और डिजिटल तकनीक के माध्‍यम से इसका अधिकतम लाभ प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी ।

 

प्रश्‍न - बिहार सरकार द्वारा लायी गयी मुख्यमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य योजना बिहार के लोगों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा उपलब्‍ध कराने की दिशा में एक अच्‍छी पहल है, चर्चा करें ।  

Call/Whatsapp 74704-95829

No comments:

Post a Comment