GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation. gkbucket, bpsc prelims and mains, bpsc essay, bpsc nibandh, 71th BPSC, bpsc mains answer writing, bpsc model answer, bpsc exam ki tyari kaise kare

May 16, 2023

बिहार में जलजमाव की समस्‍या

 

बिहार में जलजमाव की समस्‍या

 


मानसून आते ही भारत के दिल्ली,पटना जैसे बड़े शहर बाढ़ और जल जमाव की स्थिति का सामना करते नजर आते हैं । विशेषज्ञों के मुताबिक इस समस्या का कारण बारिश नहीं, बल्कि शहरों का अनियोजित विकास और देश के दो तिहाई शहरी क्षेत्रों में घरों का जल निकासी प्रणाली से न जुड़ा होना भी है। भारत के 28 राज्यों के 235 शहरों में हुए एक अध्ययन के मुताबिक मानसून में जलजमाव को बड़ी समस्या माना गया है।


जल जमाव की समस्‍या का कारण 

  • नेशनल इंस्‍टीच्‍यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स के अनुसार नालियों के जाम होने की 80% वजह  कचरा ही है। बिहार की शहरों में भी नालों में फंसा कचरा एक प्रमुख कारण है ।
  • निर्माण की कीमत घटाने के लिए ड्रेनेज व्‍यवस्‍था पर पर्याप्‍त ध्‍यान न देना, पुराने तथा बंद पड़े ड़ेनेज प्रणाली की देखरेख का अभाव ।
  • बिहार के सभी 261 शहरों में बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है। मानसून में बारिश का पानी नाले-नालियों के सहारे धीरे-धीरे निकल पाता है।
  • बिहार के ज्यादातर शहरों में जलजमाव की समस्‍या है ।  सबसे खराब हालत राजधानी पटना की है जहां थोड़ी बारिश में ही नए-पुराने सभी इलाकों में जलजमाव हो जाता है तथा निचले इलाकों में तो कई दिनों तक पानी नहीं निकल पाता।
  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार उत्‍तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में प्रतिवर्ष 1000 से 1500 mm बारिश होती है । इन राज्यों में जनसंख्या और भारी बारिश के अनुपात में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश में जलजमाव समस्‍या आ जाती है ।
  • शहरों में नालों पर अतिक्रमण की समस्या ने भी जलजमाव को गंभीर बना दिया है।
  • नमामि गंगे और अन्य सरकारी योजनाएं सही तरीके से लागू नहीं हो पाने से समस्‍या में यथावत बनी हुई है।
  • शहरों के अनियोजित विकास या विस्तार में स्थानीय निकायों की उदासीनता या लापरवाही ।
  • बिना मास्टर प्लान के बेतरतीब रूप से शहर के बसने और उसके विस्‍तार से जलनिकासी की समस्या बढ़ती चली गई है। 
  • मई 2023 में प्रकाशित समाचार के अनुसार उल्‍लेखनीय है कि पटना नगर निगम का करीब 60% क्षेत्र ड्रेनेज नेटवर्क से वंचित है। ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने, कुछ सीवरेज की हालत जर्जर होने और भूगर्भ नाले कई स्‍थानों पर ध्वस्त होने के कारण प्रतिवर्ष मानसून में जलजमाव की समस्या आती है। इस प्रकार जल निकासी के लिए पटना नगर निगम को प्रति वर्ष अस्थायी उपाय करने पड़ते हैं।

 

उपाए

  • विकास के लिए चल रहे निर्माण कार्यों में ड्रेनेज प्रणाली को प्राथमिकता पर रखना चाहिए।
  • मास्टर प्लान के साथ जलनिकासी की व्‍यवस्‍था को सुनिश्चित करते हुए शहर बसाव, निर्माण एवं विस्‍तार कार्य किए ।
  • यहां स्टार्म वाटर ड्रेनेज की योजना शीघ्र बनायी जाए ।



प्रश्‍न - प्रतिवर्ष मानसून में बिहार के नगरीय क्षेत्रों में जलजमाव की समस्‍या आम हो जाती है। बिहार में जलजमाव के कारण तथा उपायों को बताए।


न्‍यूनतम शुल्‍क के साथ बिहार लोक सेवा आयोग मुख्‍य परीक्षा उत्‍तर लेखन ग्रुप में जुड़ने तथा नोटस प्राप्‍त करने के लिए कॉल/व्‍हाटसएप करें 74704-95829

 


No comments:

Post a Comment