69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Jun 14, 2023

प्राचीन भारत का इतिहास- मौर्योत्‍तर काल

 

मौर्योत्‍तर काल



शुंग वंश-(184-73 ईसा पूर्व)

q मौर्य वंश के अंतिम शासक वृहद्रथ की हत्या कर किसने 185. पूर्व में शुंग वंश की स्थापना की- पुष्यमित्र शुंग

q पुष्यमित्र शुंग द्वारा ग्रहण की गयी महत्वपूर्ण उपधि क्या थी- सेनानी

q वैदिक धर्म का पुनःउद्धार करने वाला शासक किसे कहा जाता है- पुष्यमित्र शुंग

q शुंग शासको द्वारा अपनी राजधानी कहां स्थापित की गयी- विदिशा

q पुष्यमित्र शुंग ने किस हिन्‍द-यूनानी शासक को पराजित किया-मिनांडर

q किस वंश के शासनकाल में भागवत धर्म का उदय हुआ तथा वासुदेव कृष्ण की उपासना प्रारंभ हुई- शुंग वंश

q महाभाष्य के रचनाकार कौन है- पतंजलि (पुष्यमित्र के पुरोहित)

q पुष्यमित्र शुंग ने कितनी बार अश्वमेघ यज्ञ कराया 2 बार(यवन विजय के उपलक्ष्य में)

q पुष्यमित्र शुंग द्वारा 2 बार अश्वमेघ यज्ञ कराया गया इसकी जानकारी किस अभिलेख से प्राप्त होती हैअयोध्या अभिलेख

q पुष्यमित्र शुंग के अश्वमेघ  यज्ञ  में पुरोहित का कार्य किया था-पंतजलि

q भरहुत तथा सांची स्तूप में पाषाण वेदिका का निर्माण किसने करवाया- पुष्यमित्र ने

q पुष्यमित्र शुंग का उत्तराधिकारी कौन था - अग्निमित्र

q शुंग वंश का अंतिम शासक कौन था- देवभूति

q शुंग वंश के अंतिम शासक देवभूति की हत्या किसने की -वासुदेव

q किस वंश के शासनकाल के दौरान मनु स्मृति की रचना की गयी- शुंग शासनकाल

 

कण्व वंश (73-27 ई.पूर्व)

 

q शुंग वंश के अतिम शासक देवभूति की हत्या कर किसने कण्व वंश की स्थापना की- वासुदेव

q कण्व वंश के अंतिम शासक सुशर्मन की हत्या कर किसने आन्ध्र सातवाहन वंश की स्थापना की- सिमुक


कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829



 


आन्‍ध्र सातवाहन वंश

 

q आन्ध्र सातवाहन राजाओं की सबसे लम्बी सूची मिलती है- मत्स्य पुराण में

q सातवाहनों ने अपनी राजधानी कहां पर स्थापित की- प्रतिष्ठान, आन्ध्र प्रदेश

q दक्षिण भारत में प्रथम साम्राज्य स्थापित करने का श्रेय किसे जाता है- सातवाहनों को

q भारतीय इतिहास में ब्राह्मणों को भूमिदान का प्रथम उल्लेख किसके शासनकाल में मिलता है- सातवाहन के शासनकाल

q पेरीप्लस ऑफ द इरथ्रियन सीमें किस सातवाहन शासक का उल्लेख मिलता है- शातकर्णी प्रथम

q सातवाहन वंश का सर्वश्रेष्‍ठ शासक किसे माना जाता है- गौतमीपुत्र शातकर्णी

q सातवाहन वंश का वह शासक जो वर्ण व्यवस्था का रक्षक कहा जाता है- गौतमीपुत्र शातकर्णी

q सातवाहनों का समाज कैसा था- मातृसत्तात्मक

q शातकर्णी गौतमीपुत्र शातकर्णी ने किस नगर की स्थापना की- वेणकटक

q किस अभिलेख से ज्ञात होता है कि कलिंग नरेश खारवेल ने सातवाहन नरेश शातकर्णी प्रथम को परास्त किया था- हाथी गुम्फा

q भारतीय इतिहास में भूमिदान का प्रथम उल्लेख किसके शासन में मिलता है-सातवाहन

q प्राचीन काल में ब्राह्मणों को दान में दी जाने वाली भूमि क्‍या कहलाती थी- अग्रहार

q सातवाहनों के काल में सर्वाधिक सिक्के किस धातु के बने थे- सीसा

q किस सातवाहन नरेश ने प्राकृत में गाथासप्तशतीकी रचना की -हाल

q सातवाहन शासकों की राजकीय भाषा क्या थी- प्राकृत

q वाशिष्ठीपुत्र पुलुमावी ने द्वितीय सदी के मध्य में सातवाहन राज्य की राजधानी निम्नलिखित में से किसे बनाया था- प्रतिष्ठान

q उत्तर तथा दक्षिण भारत के मध्य सेतु का काम किस वंश ने किया- सातवाहन  

q वह सातवाहन शासक जिसने दक्षिणापथेश्वर उपाधि धारण की थी- वाशिष्ठीपुत्र पुलुमावी 

q आन्ध्र-सातवाहन राजाओं की सबसे लम्बी सूची कहां पर मिलती है- मत्स्य पुराण में

q एक ब्राह्मणशब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है- गौतमीपुत्र शातकर्णी


सभी प्रश्‍नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्‍यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्‍नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्‍त कर सकते हैं । 


प्राचीन भारत का इतिहास वीडियो लिंक 


 संपूर्ण विश्‍व भूगोल का वीडियो लिंक 


प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक  


No comments:

Post a Comment