69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Jun 13, 2023

प्राचीन भारत का इतिहास-संगम काल

 संगम काल



q संगम साहित्य की  कविताएं किस विषय वस्तु पर आधारित है- प्रेम एवं युद्ध

नोट-चोल, चेर एवं पांड्यों के बीच बार-बार संघर्ष होते थे इस कारण संगम कवियों को युद्ध आधारित कविताओं के सृजन की प्रेरणा मिली

q संगम साहित्य का सृजन काल कब से कब तक माना जाता है- 300 ईसा पूर्व से 300 ईसवी

q कवियों एवं सहित्यकारों का दल संगमको किन शासकों का संरक्षण प्राप्त् था- मदुरै के पांड्य शासकों का

q दक्षिण् भारतीय शासकों के बारे में पहला लिखित विवरण किसकी पुस्तक में प्राप्त होता है- इडिका

q भारत के दक्षिण में कृष्णा एवं तुंगभद्रा नदियों के मध्य स्थित प्रदेश को क्या कहा जाता था- तमिल प्रदेश

 


चेर वंश

q संगमकालीन राज्यों में सबसे प्राचीन राज्य माना जाता है- चेर

q अशोक के शिलालेखों में किसके लिए केरलपुत्र शब्द का प्रयोग किया गया- चेरों के लिए

q चेर वंश का प्रथम शासक कौन था- उदयन जेरल

q चेर वंश का सबसे प्रतापी राजा किसे माना जाता है- शेनगुट्टवन

q पत्नी पूजा (कण्णगी पूजा) को प्रारंभ करनेवाला चेर शासक था- शेनगुट्टवन (लाल चेर)

q चेर शासकों का  राजकीय चिन्ह क्या था-  धनुष (राजधानी-वंजी)


 

कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829



 


चोल वंश

q चोलवंश के शासन क्षेत्र क्या कहलाता था- चोलमंडलम

q चोल शासकों का राजकीय चिन्ह क्या था- बाघ

q चोल वंश की प्रारंभिक राजधानी- उत्तरी मनलूर (कालांतर में उरैयूर)

q चोल शासक करिकाल ने किस नगर को बसाया तथा अपनी राजधानी बनाया- कावेरीपट्टनम (पुहार नगर)

q चोल वंश का प्रथम एतिहासिक शासक कौन था- इलनजेत चेन्नी

q वह चोल शासक जो युद्ध में अपने सुन्दर रथों केलिए जाना जाता था- इलनजेत चेन्नी

q प्रथम चोल शासक जिसने श्रीलंका पर विजय प्राप्त की- एलारा

q चोल वंश का सर्वाधिक महत्वपूर्ण शासक कौन था- करिकाल (करिकाल का तात्पर्य- पांव जला व्यक्ति)

 

पाड्य राजवंश

q पाड्य राजवंश का प्रारंभिक उल्लेख कहां मिलता है- अष्टाध्यायी में

q मेगास्थनीज ने पांडय राज्य का उल्लेख किस नाम से किया- माबर

q पांडय वंश का प्रथम शासक कौन था- नोडियन

q पांडय वंश का प्रसिद्ध शासक जिसके शासनकाल में शिलप्पादिकारम के नायक कोवलन को मृत्युदंड दी गयी-नेडूंजेलियन

q पांड्य शासकों का राजकीय चिन्ह क्या था-  मछली (राजधानी- मदुरै)

q संगम काल का अंतिम पाड्य शासक कौन था- नल्लिवकोडन

q संगमकाल में इरावु क्या था- जबरन लिया जानेवाला उपहार

q संगमकाल में राज्य की आय का मुख्य स्रोत था- कराई (लगान)

q संगमकाल की वह संस्था (स्थानीय सभा) जो गांव की समस्याओं पर विचार करती थी तथा इसकी बैठक सामान्यतः गांव के पेड़ के नीचे होती थी- मनरम

q संगमकाल में सूती वस्त्र का प्रमुख केन्द्र था- उरैयूर

q भारत के दक्षिण में कृष्णा एवं तुंगभद्रा नदियों के मध्य स्थित प्रदेश को क्या कहा जाता था- तमिल प्रदेश

q संगम काल में काली मिर्च के लिए प्रयुक्त संस्कृत शब्द क्या था- यवनप्रिय

q तमिल सहित्य के पिता किसे माना जाता है- अगस्तस्य

q संगम सहित्य की भाषा क्या थी- तमिल

q संगमकालीन स्थल उरैयुर प्रसिद्ध था- मलमल एवं मोतियों के लिए

q तमिलों के सबसे प्राचीन देवता कौन है- मुरुगन (प्रतीक-मुर्गा )

q कालांतर में मुरुगन का नाम बदलकर सुब्रहम्ण्यम कर किस वैदिक देवता से उनका सामंजस्य स्थापित हुआ- स्कंद/कार्तिकेय

q मुजरिस में अगस्तस्य का मंदिर द्वारा बनवाया गया- रोमनों द्वारा

q संगमकालीन राजवंशों में सर्वाधिक शक्तिशाली शासक थे- चोल


संगम का आयोजन

संगम

स्थल

अध्यक्ष

प्रथम

मदुरै

अगस्त्य ऋषि

द्वितीय

 

कपाटपूरम/अलवै

प्रारंभ में अगस्त ऋषि एवं

कालांतर में तोलकाप्पियर

तमिल व्याकरण ग्रंथ तोलकाप्पियम की रचना

तृतीय

उत्तरी मदुरै

नक्कीरर



q संगमकालीन महाकाव्य शिल्लपादिकारम (नूपुर की कहानी) के लेखक- इलांगोआदिगल (जैन)

q तमिल सहित्य का इलियड किस पुस्तक को कहा जाता है- शिल्लपादिकारम

q शिल्लपादिकारम महाकाव्य का नायक कौन है- एक व्यवसायी कोवलन (नयिका-कण्णगी)

q संगमकालीन महाकाव्य मणिमैखले के लेखक- सीतलैसत्तनार (बौद्ध् व्यापारी)

q तमिल सहित्य को ओडिसीकिसे माना जाता है- मणिमैखले

q जीवकचिंतामणी के लेखक है- तिरुतक्कदेवर (जैन सन्यासी एवं कवि)



सभी प्रश्‍नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्‍यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्‍नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्‍त कर सकते हैं । 


प्राचीन भारत का इतिहास वीडियो लिंक 


प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक 


No comments:

Post a Comment