विजयनगर साम्राज्य
q विजयनगर
साम्राज्य के प्रमुख वंश कौन-कौन है- संगम, सालुव, तुलुव आरवीडु वंश
संगम वंश (1336-1485)
q मुहम्मद
बिन तुगलक ने किस अभियान के दौरान हरिहर एवं बुक्का को बंदी बनाया-
कंपिली अभियान
q मुहम्मद
बिन तुगलक द्वारा बंदी बनाए जाने के बाद हरिहर एवं बुक्का ने कौन सा धर्म ग्रहण
किया-
इस्लाम
q किसके
प्रभाव में आकर हरिहर एवं बुक्का पुनःहिन्दू धर्म को ग्रहण किया-
अपने गुरु विद्यारण्य के प्रभाव से
q 1336
ई. में हरिहर एवं बुक्का ने हम्पी राज्य की
नींव रखने के साथ-साथ उसी वर्ष तुंगभद्रा नदी के दक्षिणी तट
पर किस शहर की स्थापना की- विजयनगर
q विजयनगर
साम्राज्य राजवंशों में प्रथम था- संगम
वंश (1336-1485)
q विजयनगर
साम्राज्य (राजधानी-हम्पी)
की स्थापना किसने की- हरिहर
एवं बुक्का
q हरिहर
एवं बुक्का पूर्व में वारंगल के किस काकतीय शासक के सामंत थे-
प्रताप रुद्रदेव
q विजयनगर
के गौरव के भग्नावशेष एवं वास्तुशैली वर्तमान में किस स्थान पर देखे जा सकते
हैं- हम्पी
q विजयनगर
किस नदी के तट पर स्थित है- तुंगभद्रा
नदी
q विजयनगर
के शासक अपने आप को क्या कहते थे- राय
q विजयनगर
साम्राज्य में स्थिति रायचूर दोआब किन नदियों के बीच स्थित था- तुंगभद्रा एवं
कृष्णा
q यूनेस्को
द्वारा घोषित विश्व विरासत स्थल हम्पी पुरातत्व स्थल के भग्नावशेष को किस इंजीनियर
द्वारा प्रकाश में लाया गया – कॉलिन मैकेन्जी
q 1815
में किसे भारत के पहले सर्वेयर जनरल बनाया गया- कॉलिन
मैकेन्जी
q विजयनगर साम्राज्य में घोडों के व्यापारियों के समूह को क्या कहा जाता था- कुदिरई या चेट्टी
q अमर
नायक प्रणाली किस साम्राज्य की एक प्रमुख विशेषता थी – विजयनगर साम्राज्य
q अमर नायक प्रणाली के तहत सैनिक कमांडर होते थे जिनको राय द्वारा
प्रशासन हेतु राज्य क्षेत्र दिए जाते थे और वे कर वसूल करते थे तथा विजयनगर शासक
को सैनिक शक्ति प्रदान करते थे ।
q विजयनगर
साम्राज्य के अंतर्गत किस वंश का शासन अधिकतम समय तक था-
संगम वंश
q विजयनगर
साम्राज्य का राष्ट्रीय सिक्का क्या था- वराह
q विजयनगर
साम्राज्य की राजकीय भाषा क्या थी- तेलुगू
q संगम
वंश का प्रथम शासक कौन था- हरिहर प्रथम
q संगम
वंश का प्रथम शासक हरिहर प्रथम की राजधानी कहां थी-
अनेगोण्डी
q नोट- विजयनगर साम्राज्य की राजधानी विभिन्न शासकों के काल में बदलती रही
जो निम्न प्रकार है
विजयनगर साम्राज्य के विभिन्न शासक एवं उनकी
राजधानी |
|
अनेगोण्डी |
हरिहर प्रथम |
विजयनगर |
हरिहर प्रथम |
पेनुकोंडा |
तिरुमल |
चन्द्रगिरी |
वेंकेट द्वितीय |
q हरिहर
प्रथम ने किस कारण से अपनी राजधानी अनेगोण्डी से हटाकर विजयनगर स्थानांतरित की-
सुरक्षा कारणों से
q हरिहर
प्रथम के बाद विजयनगर का शासक कौन बना- बुक्का प्रथम
q पूर्वी,
पश्चिमी
तथा दक्षिणी सागरों का स्वामी कहा गया- बुक्का प्रथम
q किस
विजय के द्वारा बुक्का प्रथम का राज्य सुदूर दक्षिण में रामेश्वरम तक पहुंच गया-
मदुरा विजय
q विजयनगर
साम्राज्य का वह शासक जिसने हिन्दू धर्म की सुरक्षा का दावा करते हुए
“वेदमार्ग प्रतिष्ठापक”
की
उपाधि धारण की- बुक्का
प्रथम
q बुक्का
प्रथम के समय तुलगू का महान कवि कौन था- नचन सोम
q संगमकालीन
किस शासक ने अपना दूतमंडल चीन भेजा था- बुक्का प्रथम
q विजयनगर
साम्राज्य का प्रथम शासक जिसने “महाराजाधिराज”
तथा
“राजपरमेश्वर” की
उपाधि धारण की- हरिहर
द्वितीय
q संपूर्ण
दक्षिण भारत पर विजयनगर साम्राज्य के विस्तार करने का श्रेय किसे जाता है-
हरिहर द्वितीय
q संगम
वंश के किस राजा के काल में बहमनी शासक फिरोजशाह ने विजयनगर पर आक्रमण
किया-
देवराय प्रथम
q इटली
का यात्री निकोलो कांटी किसके शासनकाल में विजयनगर की यात्रा की-
देवराय प्रथम
कृपया ध्यान दें
यहां दिए गए सभी प्रश्न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्यम से लाभ हुआ है।
आप चाहे तो इन सभी प्रश्नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829
q संगम
वंश के किस शासक को गजबेटकर (हाथियों
का शिकारी), इम्मादि
देवराय की उपाधि दी गयी- देवराय द्वितीय
q संगम
वंश का महानतम शासक किसे माना जाता है- देवराय द्वितीय
q सर्वप्रथम
किस शासक ने मुस्लमानों को सेना में भर्ती करना प्रारंभ किया था-
देवराय द्वितीय ने
q संगम
वंश का वह शासक जिसने अपनी सैन्य शक्ति को मजबूती देने के लिए
2000 तुर्की धनुर्धरों को अपनी सेना में भर्ती किया-
देवराय द्वितीय
q फारस
का यात्री अब्दुल रज्जाक किसके शासनकाल में विजयनगर आया-
देवराय द्वितीय
q संस्कृत
नाटक “सुधानिधि”
एवं
“ब्रह्मसूत्र” पर
भाष्य लिखा-देवराय II
q संगम
वंश के किस शासक “प्रौढ़
देवराय” कहा जाता था-
मल्लिकार्जुन
q मल्लिकार्जुन
के शासनकाल में कौन चीनी यात्री समुद्री यात्रा कर विजयनगर आया-
माहुयान
q संगम
वंश का अंतिम शासक कौन था-विरुपाक्ष द्वितीय
q “विजयनगर सदृश्य न तो कोई शहर देखा और न उसके समान विश्व में किसी नगर के
बारे में सुना, नगर की सुरक्षा के लिये एक के अंदर एक सात
परकोटे बनाये गये हैं।” -अब्दुर्रज्जाक
q किस
विदेशी यात्री के अनुसार विजयनगर साम्राज्य में लगभग
300 बंदरगाह थे- अब्दुर्रज्जाक
सालुव वंश (1485-1505)
q विजयनगर
के दूसरे राजवंश सालुव वंश का संस्थापक कौन था
– सालुव नरसिंह
q सालुव
नरसिंह की मृत्यु के बाद उसके अल्पवयस्क पुत्र को राजा बनाकर कौन उसका संरक्षक बना-
सेनानायक नरसा
q 1505
ई.
में
किसने इम्मादि नरसिंह की हत्या कर विजयनगर के तृतीय वंश तुलुव वंश की स्थापना की-
नरसा नायक के पुत्र वीर नरसिंह
तुलुव वंश (1505-1565 ई.)
q तुलुव
वंश का संस्थापक कौन था- वीर नरसिंह
q संगम
राजाओं में सबसे महानतम शासक कौन था- कृष्णदेवराय
q अपनी
आत्मकथा बाबरनामा में बाबर ने किसे भारत का सबसे शक्तिशाली शासक बताया-
कृष्णदेवराय
q कृष्णदेवराय
ने कौन सी पुस्तक लिखी थी- अमुक्त माल्यद
q विजयनगर
साम्राज्य का प्रथम शासक कौन था, जिसने
पुर्तगालियों के साथ संधि की- कृष्णदेवराय
q किस
गजपति शासक ने अपनी पुत्री का विवाह कृष्णदेवराय के साथ किया-
प्रताप रुद्र ने
q कृष्णदेवराय
का संबंध किस वंश से था- तुलुव वंश से
q तुलुव
वंश के शासक कृष्णदेव राय के शासन की चारित्रिक विशेषता क्या थी – विस्तार एवं दृढ़ीकरण
q कृष्णदेव
राय ने अपनी माता के नाम पर विजयनगर के समीप किस उपनगर की स्थापना की - नगलपुरम
q कृष्णदेवराय
का सुयोग्य मंत्री एवं सेनापति कौन था- सालुव तिम्मा
q आन्ध्रभोज,
आन्ध्रपितामह,
अभिनवभोज
की उपाधि किसने धारण की- कृष्णदेवराय
q कृष्णदेवराय
के दरबार में अष्टदिग्गज क्या था-तेलुगु साहित्य के 8 सर्वश्रेष्ठ कवियों का समूह
q अष्टदिग्गज
कवियों में शामिल सर्वश्रेष्ठ कवि माना जाता है-
पेड्डाना
q किसका
शासनकाल “तेलुगु साहित्य के
क्लासिक युग” के नाम से जाना जाता
है- कृष्णदेवराय
q कृष्णदेवराय
ने अपनी पत्नी की याद में किस नगर को बसाया-
हास्पेट
q कृष्णदेवराय
किसके समकालीन थे- बाबर
q कृष्णदेवराय
अमुक्तमाल्याद की रचना किस भाषा में की- तेलूगु
q कृष्णदेवराय
जॉम्बवती कल्याणम की रचना किस भाषा में की-
संस्कृत
q “पांडुरंग
महामात्य” की रचना किसके द्वारा
की गयी- तेनालीराम
रामकृष्ण द्वारा
q विजयनगर
के शासकों ने कौनसी भाषाओं को प्रोत्साहित किया-
तमिल, तेलगू और संस्कृत को।
q विजयनगर
साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की विशेषता क्या थी-
भूराजस्व
q हजारा
एवं विट्ठलस्वामी मंदिर का निर्माण किसने करवाया-
कृष्णदेवराय
q कृष्णदेवराय
के राजगुरू कौन
थे- व्यासराज
q तुलुव
वंश का अंतिम शासक कौन था- सदासिव राय
q सदाशिव
राय के काल में वास्तविक सत्ता किसके हाथ में थी-
रामराय
q राक्षस-तंगड़ी,
बन्नीहट्टी
अथवा तालिकोटा का युद्ध कब हुआ-1565 ई.
q किस
युद्ध के कारण विजयनगर का पतन हो गया- तालिकोटा युद्ध (विजयनगर एवं दक्कन के संयुक्त सैनिक संघ के मध्य)
q तालिकोटा
युद्ध में विजयनगर का नेतृत्व किसके हाथ में था-
राम राय
q विजयनगर
के विरुद्ध बने दक्षिणी राज्यों के संघ का नेतृत्व कौन कर रहा था-
अली आदिलशाह
q विजयनगर
के विरुद्ध बने दक्षिणी राज्यों के संघ में कौन-कौन
शामिल था- बीजापुर, अहमदनगर, गोलकुंडा एवं बीदर
q तालिकोटा
युद्ध का प्रत्यक्षदर्शी कौन था जिसके द्वारा
“ए फारगाटन एंपायर”
पुस्कत
की रचना की गयी- सेवेल
q तालिकोटा
युद्ध के बाद सदाशिव ने किसके सहयोग से पेनुकोंडा को राजधानी बनाकर शासन करना प्रारंभ
किया- तिरुमल
q तालिकोटा
युद्ध के तत्काल बाद किस विदेशी यात्री ने विजयनगर की यात्रा की-
सीजर फ्रेडरिक
q विजयनगर
के चौथे राजवंश अरावीडू वंश की स्थापना किसके द्वारा की गयी-तिरुमल
q तिरुमल
ने विजयनगर के स्थान पर किसे राजधानी बनाया-
पेनुकोंडा
q “पतनशील
कर्नाटक राज्य के उद्धारक” उपाधि
किसने धारण की- तिरुमल
q अरावीडू
वंश का महानतम शासक किसे माना जाता है- वेंकेट द्वितीय
q वेंकेट
द्वितीय ने किसे अपनी राजधानी बनायी- चन्द्रगिरी
q किसके
शासनकाल में मद्रासपट्टनम में अंग्रेजों को दुर्ग बनाने की अनुमति दी गयी जो कालांतर
में फोर्ट सेंट जार्ज बना- वेंकेट तृतीय
q अरावीडू
वंश एवं विजयनगर का अंतिम शासक किसे माना जाता है-
श्रीरंग तृतीय
q पश्चिमी
तट पर विजयनगर साम्राज्य का प्रमुख व्यापारिक पत्तन था-कालीकट
q विजयनगर
साम्राज्य की वास्तुकला की अंतिम शैली को क्या कहा जाता है-
मुदुरा शैली
q विजयनगर
साम्राज्य की चित्रकला किस नाम से जानी जाती है- लिपाक्षी कला
q यक्षगान
नृत्य परम्परा का विकास किस साम्राज्य के तहत हुआ- विजयनगर
q विजयनगरकालीन
सेनानायकों को क्या कहा जाता था- नायक
q विजयनगरकालीन
स्थानीय प्रशासनिक संस्थाएं कहलाती थी- सभा व नाडू
q विजयनगर
में आयंगर क्या था- 12 शासकीय अधिकारियों का समूह
q विजयनगर
साम्राज्य में किस कृषि उत्पाद का प्रमुखता से निर्यात किया जाता था-
काली मिर्च
q विजयनगर
साम्राज्य में महत्वपूर्ण आयातित वस्तु क्या थी- घोड़े
q किस
भू-भाग के लिये बहमनी और विजयनगर साम्राज्य के मध्य बार-बार लड़ाई होती थी- रायचूर
दोआब
विजयनगर साम्राज्य में प्रचलित विदेशी मुद्रा |
|
पुर्तगाली सिक्का |
क्रूजाडो |
फारसी सिक्का |
दीनार |
इटली का सिक्का |
फ्लोरिन एवं डुकेट |
सभी प्रश्नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं ।
संपूर्ण विश्व भूगोल का वीडियो लिंक
प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक
q विजयनगर
साम्राज्य की मुद्रा क्या थी- पेगोडा
q विजयनगर
साम्राज्य की सर्वाधिक प्रसिद्ध सोने की मुद्रा क्या थी-
वराह
q विजयनगर
साम्राज्य की आय का सबसे बड़ा स्रोत क्या था- लगान
q विजयनगर
साम्राज्य का सैन्य विभाग क्या कहलाता था- कदाचार
q विजयनगर
साम्राज्य में युद्ध में शौर्य प्रदर्शन करनेवाले सैनिकों के परिवारों को दी गयी भूमि
क्या कहलाती थी- रक्त कोड़गे
q कृषक
मजदूर जो भूमि के क्रय-विक्रय के साथ हस्तांतरित हो
जाते थे क्या कहलाते थे- कूदि
q विजयनगर
साम्राज्य में मनुष्य के क्रय-विक्रय को क्या कहा जाता था-
वेसवग
q 1565 ई में राक्षसी तांगड़ी या तालीकोटा का युद्ध किसके बीच हुआ - बीजापुर, अहमदनगर तथा गोलकुंडा की संयुक्त सेना एवं विजयनगर की सेना के मध्य
No comments:
Post a Comment