GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Jul 7, 2023

बहमनी साम्राज्‍य का इतिहास

 बहमनी साम्राज्‍य का इतिहास 

 


q मुहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में दक्कन में हुए किस विद्रोह का एक परिणाम बहमनी साम्राज्य की स्थापना था- अमीरान--सादाह

q दिल्ली सल्तनत के विघटन के परिणामस्वरूप स्थापित मुस्लिम राज्यों में सर्वाधिक शक्तिशाली राज्य कौन था- बहमनी

q 1347 .में बहमनी राज्य की स्थापना किसने की- अलाउद्दीन हसन बहमन शाह (हसन गंगू)

q बहमनी साम्राज्य की मुद्रा क्या थी- हूण

q अलाउद्दीन हसन बहमन शाह ने अपनी राजधानी कहाँ बनायी- गुलबर्गा

q अलाउद्दीन हसन बहमन शाह ने अपने साम्राज्य को कितने प्रांत में बांटा- 4 (गुलबर्गा, दौलताबाद, बरार एवं बीदर)

 



प्रांत

तरफदार

दौलताबाद

मसनद--आली

बीदर

अजाम--हुंमायूँ

बरार

मजलिस--आली

गुलबर्गा

मालिक नायब



कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829





q अलाउद्दीन हसन बहमन शाह की मृत्यु के बाद बहमनी राज्य का शासक कौन बना- मुहम्मदशाह प्रथम

q किसके शासनकाल में सबसे पहले बारुद का प्रयोग हुआ-मुहम्मदशाह प्रथम

q किसने  बहमनी साम्राज्य की राजधानी को गुलबर्गा से स्थानांतरित कर बीदर (नया नाम-मुहम्मदाबाद) में स्थापित किया-शिहाबुद्दीन अहमद प्रथम ने

q महमूद गवां किस बहमनी शासक का प्रधानमंत्री था- मुहम्मद तृतीय

q रियाजुल इंशा किसके पत्रों का संग्रह है- महमूद गवां (उपाधि-ख्वाजा जहां)

q ताजुद्दीन फिरोज ने फिरोजाबाद नगर की स्थापना किस नदी के किनारे की- भीमा

q प्रथम बहमनी शासक जिसने हिन्दुओं तथा ब्राह्मणों को दरबार में उच्च पदों पर नियुक्त किया- ताजुद्दीन फिरोज

q पश्चिमी तट पर बहमनी साम्राज्य का सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाह कौन था- दाभोल

q बहमनी शासन में आनेवाला रूसी यात्री कौन था- निकितन

q बहमनी साम्राज्य से सबसे पहले कौन-सा राज्य स्वतंत्र हुआबरार

q बहमनी साम्राज्य में सबसे अंत में कौन-सा राज्य स्वतंत्र हुआबीदर

q बहमनी वंश के अंतिम शासक कौन था- कलीमुल्लाह

q बहमनी वंश का वह शासक जिसने बाबर से सहायता मांगी किन्तु सहायता नहीं मिली- कलीमुल्लाह


सभी प्रश्‍नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्‍यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्‍नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्‍त कर सकते हैं । 


भारत का इतिहास वीडियो लिंक 


 संपूर्ण विश्‍व भूगोल का वीडियो लिंक 


प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक



q बहमनी-विजयनगर संघर्ष का मुख्य कारण क्या था- रायचूर दोआब

q बहमनी-विजयनगर संघर्ष का अंत किस युद्ध से हुआ- तालीकोटा युद्ध 1565 .

q बहमनी राज्य के उत्तरवर्ती राज्यों में कौन का वंश अपने को तुर्की ओटोमन राजवंश के वंशज बताते थे- आदिलशाही (बीजापुर)

q सहित्यकारों का बौद्धिक क्रीड़ास्थल किसे कहा जाता है- गोलकुंडा

q कुतुबशाही वंश का विश्व प्रसिद्ध बंदरगाह कौन था- मुसलीपट्नम

q दक्कन की लोमड़ीकिसे कहा जाता था- बीदरशाही वंश के संस्थापक अमीर अली बारीद को

q वह मुस्लिम शासक कौन था जिसकी धर्मनिरपेक्षता के कारण जगतगुरु भी कहा जाता था- इब्राहिम आदिलशाह

q किसने बीजापुर में स्थिति गोल गुम्बद का निर्माण किया जो विश्व का दूसरा सबसे बङा गुम्बद है- मुहम्मद आदिलशाह




q प्रसिद्ध मुस्लिम शासिका चांदबीबी किस राज्य से संबंधित थी- बीजापुर

q होयसल की राजधानी थी- द्वारसमुद्रम् (आधुनिक नाम- हेलीविड)

q कोहिनूर का हीरा किस खान से निकाला गया था-गोलकुंडा (हैदराबाद)

q गुजरी महल किसके द्वारा बनवाया गया- मानसिंह द्वारा

q दक्षिण भारत में पोलिगर क्या थे- क्षेत्रीय प्रशासक और सैन्य नियंत्रक


69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-

कार्यक्रम की रूपरेखा

  1. BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित  Telegram based online Test
  2. प्रथम चरण  - 20 मई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक
  3. द्वितीय चरण – प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्‍य परीक्षा के पूर्व  ।
  4. सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन 1 प्रश्‍न का अभ्‍यास जिसे प्रारंभिक परीक्षा के बाद बढ़ाया जाएगा । हमारा लक्ष्‍य मुख्‍य परीक्षा के 200 अति संभावित प्रश्‍नों का अभ्‍यास करना है ।
  5. सामान्‍य अध्‍ययन के पारम्‍परिक प्रश्‍नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्‍टूबर 2023 तक के सभी महत्‍वपूर्ण घटनाओंआर्थिक समीक्षाबजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्‍तर लेखन का अभ्‍यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्‍न नहीं होगें ।
  6. उत्‍तर लेखन टेलीग्राम के माध्‍यम से हिन्‍दी माध्‍यम में होगा ।
  7. निबंध लेखन के तहत अभ्‍यास प्रारंभिक परीक्षा के बाद किया जाएगा ।


कार्यक्रम की विशेषता

  1. GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
  2. हमारी टीम के अनुसार प्रत्‍येक प्रश्‍न का मॉडल उत्‍तरमूल्‍यांकनआवश्‍यक सलाहआदि ।
  3. संसाधनकोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्‍याओं को दूर करने में सहायक ।
  4. बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्‍य आपको सर्वोत्‍तम प्रदान करना है ।
  5. उपरोक्‍त नियम में समय एवं आवश्‍यकता के अनुसार आवश्‍यक बदलाव किए जा सकते है।

कार्यक्रम के लाभ

  1. मुख्‍य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
  2. बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्‍नों का अभ्‍यास कराया जाएगा ।
  3. पीटी रिजल्‍ट के बाद अत्‍यंत कम समय में दोहराव से आत्‍मविश्‍वास आएगा।
  4. प्रश्‍नों की प्रकृति समझनेउसे हल करनेसमय प्रबंधन का अभ्‍यास होगा ।
  5. न्‍यूनतम शुल्‍क में बेहतर गुणवत्‍ता के साथ तैयारी का अवसर ।
  6. सितम्‍बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्‍य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्‍त कर सकते हैं।
  7. ज्‍यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
  8. BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 

68th BPSC मुख्‍य परीक्षा के मॉडल उत्‍तर देखने के लिए नीचे क्लिक करें। 

No comments:

Post a Comment