भारतीय इतिहास- सूफी आंदोलन
q सूफीवाद
का विकास किस देश में हुआ माना जाता है- ईरान
सूफी
शब्द की उत्पत्ति के विभिन्न मत |
|
1 |
अरब प्रदेश सूफी उनको कहा
गया जो सफ
(उनी
वस्त्र)
पहनते
थे। |
2 |
शुद्ध एवं पवित्र आचरण, विचार
वाले (सफा) सूफी कहलाए । |
3 |
मदीना में मुहम्मद साहब द्वारा बनायी गयी
मस्जिद के बाहर सफा पहाड़ी पर जिन लोगों ने शरण ली तथा अल्लाह की अराधना की वे सूफी
कहलाए । |
q इस्लामी
रहस्यवादी आंदोलन को क्या कहा जाता है- सूफी आंदोलन
q सूफीवाद
ने इस्लामी कट्टरता के स्थान पर किसे महत्ता दी-
धार्मिक रहस्यवाद
q सूफी
संतों से शिष्यता ग्रहण करनेवालों को क्या कहा जाता था-
मुरीद
q सूफी
मत के अध्यात्मिक प्रर्वतक को क्या कहा जाता है- पीर
q सूफी
संतों के निवास स्थल को क्या कहा जाता था-
खानकाह, मठ
q सूफी
साहित्य को क्या कहा जाता है- मलफूजात
q पहली
महिला सूफी संत कौन थी- राबिया बसरी
q आइने-ए-अकबरी
में अबुल फजल ने कितने सूफी सिलसिलों का उल्लेख किया-
14
q विभिन्न
सूफी सिलसिलों की एक सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या थी-
आपसी प्रतिस्पर्द्धा एवं वैमनस्य का अभाव
q सूफी
सिलसिला का संबंध किस धर्म से है-इस्लाम
q सूफीयों
के धर्म संघ कितने भाग में बंटे थे- 2 (बा-शारा
एवं बे-शारा)
बा-शारा |
इस्लामी सिद्धातों/कानूनों
के समर्थक |
बे-शारा |
इस्लामी सिद्धातों/कानूनों
के बंधन से मुक्त |
चिश्तिया संप्रदाय
q किस
सूफी संत के अनुसार “भक्ति
संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का मार्ग है”-ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
q महमूद
गजनवी के समय 1001 ई.
में
भारत (लाहौर)
आनेवाले
प्रथम सूफी संत कौन थे- शेख इस्माइल
q सूफी
संत शेख इस्माइल
की प्रसिद्ध रचना का क्या नाम है-
कश्फुल महजूब
q चिश्ती
सिलसिले का संस्थापक किसे माना जाता है- ख्वाजा अबुअब्दाल
q भारत
में चिश्ती सिलसिले को शुरुआत
करने का श्रेय किसे जाता है- ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
q चिश्ती
सिलसिले का मुख्य केन्द्र कहां था-
अजमेर
q अजमेर
स्थित ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह किस नाम से प्रसिद्ध है-
ख्वाजा साहब
q सूफी
संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासन काल में भारत आये- पृथ्वीराज चौहान (1192 में मोहम्मद गौरी के साथ)
q भारत
में किस सूफी सिलसिले को सर्वाधिक मान्यता मिली- चिश्ती सिलसिले को
q चिश्ती
सिलसिले के मुख्य संत कौन-कौन
थे- निजामुद्दीन
औलिया, बाबा फरीद, कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
q किस
सूफी संत ने बलबन की पुत्री हुसेरा से विवाह किया-
शेख फरीदुद्दीन गंज-ए-शंकर (बाबा फरीद)
q किस
सूफी संत की रचनाएं “गुरु
ग्रंथ साहिब” में शामिल है-
बाबा फरीद
q कुतुबुद्दीन
बख्तियार काकी किसके शासनकाल में भारत आए-
इल्तुतमिश
q दिल्ली
की कुतुबमीनार का नामकरण किस सूफी संत के नाम पर किया गया-
कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
q किस
सूफी संत ने अपने जीवनकाल काल में दिल्ली के
7 सुल्तानों का शासन देखा किन्तु कभी किसी के दरबार नहीं
गए- हजरत निजामुद्दीन
औलिया
q एकमात्र
चिश्ती संत जो अविवाहित थे- हजरत निजामुद्दीन औलिया
q निजामुद्दीन
औलिया की लोकप्रियता से डर कर किस सुल्तान ने दिल्ली छोड़ने का आदेश दिया-
गियासुद्दीन तुगलक
q निजामुद्दीन
औलिया ने किस सुल्तान से मिलने से इंकार कर दिया था-
अलाउद्दीन खिलजी से
q “महबूब
ए इलाही” किस सूफी संत को कहा
जाता है- निजामुद्दीन
औलिया
q निजामुद्दीन
औलिया का प्रिय शिष्य जिसने अपने गुरु की मृत्यु
के दूसरे दिन ही प्राण त्याग दिया और उसे निजामुद्दीन औलिया की
कब्र के पास ही दफनाया गया- अमीर खुसरो
q निजामुद्दीन
औलिया ने किस सूफी संत को आइना-ए-हिंद
(भारत दर्पण) की
उपधि दी- शेख
सिराजुद्दीन उस्मानी
q किस
सूफी संत को बंदा नवाज भी कहा जाता था-ख्वाजा सैययद मुहम्मद गेसूदराज
q किस सूफी संत ने दौलताबाद को केन्द्र बनाते हुए दक्षिण भारत में
चिश्ती सम्प्रदाय की शुरुआत की- शेख बुरहानुद्दीन गरीब
q शेख
सलीम चिश्ती की दरगाह कहां है- फतेहपुर सीकरी
q अकबर
के समकालीन प्रसिद्ध सूफी संत कौन थे- शेख सलीम चिश्ती
सभी प्रश्नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं ।
संपूर्ण विश्व भूगोल का वीडियो लिंक
प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक
सुहरवर्दी संप्रदाय
q सुहरवर्दी
संप्रदाय के संस्थापक- शेख जियाउदद्दीन (शेख शिहाबुद्दीन सुहारवर्दी)
q भारत
में सुहरवर्दी संप्रदाय के संस्थापक- बहाउद्दीन जाकरिया
q दिल्ली
के सुल्तान इल्तुतमिश ने किसे “शेख-उल-इस्लाम”
का
पद दिया- शेख
बहाउद्दीन जकारिया
q मध्यकालीन
सूफियों में सबसे धनी सूफी कौन थे-शेख बहाउद्दीन जकारिया
q फिरोज
तुगलक ने किस सूफी संत को “शेख-उल-इस्लाम”
का
पद दिया- सैय्यद
जलालुद्दीन जहानियां जहांगश्त
q किस
सूफी सिलसिले ने राज्य के सरंक्षण को स्वीकार किया-सुहारवर्दी सिलसिला
सत्तारी संप्रदाय
q शेख
अब्दुल सत्तारी द्वारा स्थापित सत्तारी सिलसिले की स्थापना कहां पर की गयी-
बिहार
q किस
सूफी संत से तानसेन ने ईरानी संगीत की शिक्षा प्राप्त की-
मोहम्मद गौस
नक्शबंदी संप्रदाय
q नक्शबंदी सिलसिले
की स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है- ख्वाजा उबेदुल्ला
q भारत
में नक्शबंदी सिलसिले
की स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है- ख्वाजा बाकी बिल्लाह
q मुगल
बादशाह औरंगजेब को किस सूफी सिलसिले में दिलचस्पी थी-
नक्शबंदी
q किस
सूफी संत के कहने पर औरंगजेब ने पुनः जजिया कर लगाया-
शेख मासूम
सूफी
सिलसिलों में कौन-सा सिलसिला संगीत के विरुद्ध था तथा सर्वाधिक
कट्टरवादी था- नक्शबंदी
कृपया ध्यान दें
यहां दिए गए सभी प्रश्न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्यम से लाभ हुआ है।
आप चाहे तो इन सभी प्रश्नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829
कादिरी संप्रदाय
q सैय्यद
अब्दुल कादिर अल जिलानी द्वारा स्थापित कादरी सिलसिले की स्थापना कहां पर की गयी-
बगदाद
q दारा
शिकोह ने किस सूफी सिलसिले को अपनाया— कादिरी
चिश्ती
सिलसिला के मुख्य उपदेशक एवं उनकी दरगाह |
|
शेख मुइनुद्दीन चिश्ती ( गरीब नवाज) |
अजमेर |
ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी |
दिल्ली |
शेख फरीदुदीन गंज ए शकर |
अजोधन, पाकिस्तान
|
शेख निजामुद्दीन औलिया |
दिल्ली |
शेख नसीरुद्दीन चिराग ऐ देहली |
दिल्ली |
q शेख
मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर आनेवाला पहला सुल्तान कौन था- मुहम्मद बिन तुगलक
q किस
सुफी संत को उनके अनुयायी सुल्तान-उल-मशेख कह कर सम्बोधित किया करते थे- शेख निजामुद्दी औलिया
q अकबर
की राजधानी फतेहपुर सीकरी में किस सूफी संत की दरगाह स्थित है- शेख सलीम चिश्ती
सूफी
मत से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य |
|
मुलफुजात (सूफी संतों की बातचीत ) |
मुलफुजात पर एक आरंभिक ग्रंथ फवाइद-अल-फुआद है जो शेख
निजामुद्दीन औलिया की बातचीत पर आधारित
संग्रह है । |
मुक्तुबात (लिखे हुए पत्रों का संकलन ) |
वैसे पत्र जो सूफी संतों द्वारा अपने
अनुनायियों और सहयोगियों को लिखे गए । |
तजकिरा (सूफी संतों की जीवनियों का स्मरण ) |
भारत में लिखा गया पहला सूफी तजकिरा मीर
खुर्द किरमानी का सिया-उल औलिया है। सबसे प्रसिद्ध तजकिरा अब्दुल हक
मुहाद्दिस देहलवी का अखयार-उल-अख्बार है। तजकिरा का मुख्य उद्देश्य अपने सिलसिले
की प्रधानता स्थापित करना तथा अपनी आध्यात्मिक वंशावली की महिमा बखान करना था
। |
q श्रीनगर
में बनी किस मस्जिद को कश्मीर की सभी मस्जिदों में मुकुट का नगीना कहा जाता है- शाह हमदान मस्जिद
q कुरान
शरीफ, हदीस,
कियास
और इजमा पर आधारित वह कानून जो मुसलमान समुदाय को निर्देशित करता है क्या कहलाता
है- शरिया
q भारत
में आनेवाली सुफी समुदायों में चिश्ती सिलसिला किस कारण से सबसे ज्यादा
प्रभावशाली रहा- इस सिलसिले ने न केवल अपने को स्थानीय
परिवेश में ढाला बल्कि भारतीय भक्ति परम्परा की कई विशिष्टताओं को भी अपनाया।
q सूफी
संतों के बारे में लिखी गयी पुस्तक कश्फ उल महजुब की रचना किसके द्वारा की गयी- अबुल हसन अल हुजविरी उर्फ दाता गंज बख्श
69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-
कार्यक्रम की रूपरेखा
- BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित Telegram based online Test
- प्रथम चरण - 20 मई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक
- द्वितीय चरण – प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्य परीक्षा के पूर्व ।
- सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन 1 प्रश्न का अभ्यास जिसे प्रारंभिक परीक्षा के बाद बढ़ाया जाएगा । हमारा लक्ष्य मुख्य परीक्षा के 200 अति संभावित प्रश्नों का अभ्यास करना है ।
- सामान्य अध्ययन के पारम्परिक प्रश्नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक के सभी महत्वपूर्ण घटनाओं, आर्थिक समीक्षा, बजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्तर लेखन का अभ्यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्न नहीं होगें ।
- उत्तर लेखन टेलीग्राम के माध्यम से हिन्दी माध्यम में होगा ।
- निबंध लेखन के तहत अभ्यास प्रारंभिक परीक्षा के बाद किया जाएगा ।
कार्यक्रम की विशेषता
- GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
- हमारी टीम के अनुसार प्रत्येक प्रश्न का मॉडल उत्तर, मूल्यांकन, आवश्यक सलाह, आदि ।
- संसाधन, कोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक ।
- बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्य आपको सर्वोत्तम प्रदान करना है ।
- उपरोक्त नियम में समय एवं आवश्यकता के अनुसार आवश्यक बदलाव किए जा सकते है।
कार्यक्रम के लाभ
- मुख्य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
- बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्नों का अभ्यास कराया जाएगा ।
- पीटी रिजल्ट के बाद अत्यंत कम समय में दोहराव से आत्मविश्वास आएगा।
- प्रश्नों की प्रकृति समझने, उसे हल करने, समय प्रबंधन का अभ्यास होगा ।
- न्यूनतम शुल्क में बेहतर गुणवत्ता के साथ तैयारी का अवसर ।
- सितम्बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्त कर सकते हैं।
- ज्यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
- BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्हाटसएप/कॉल करें 74704-95829
68th BPSC मुख्य परीक्षा के मॉडल उत्तर देखने के लिए नीचे क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment