GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Jul 8, 2023

मध्‍यकालीन भारत का इतिहास -भक्ति आंदोलन

 मध्‍यकालीन भारत का इतिहास -भक्ति आंदोलन



 

q हिन्दू धर्म के अनुसार मोक्ष प्राप्त करने के 3 मार्ग कौन से है- कर्म, ज्ञान और भक्ति

q उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन की त्रिमूर्ति किन संतो को कहा जाता है- गुरू नानक, रैदास तथा कबीर

q भक्ति का सर्वप्रथम उल्लेख किस उपनिषद में मिलता है- श्वेताश्वतर उपनिषद

q उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन को प्रसारित का श्रेय जाता है- रामानंद

q दक्षिण भारत में भक्ति आंदोलन की शुरुआत करने का श्रेय किसको जाता है- रामानुज

q भक्ति आंदोलन के विकास में कितने अलवार (विष्णु भक्त) संतो ने योगदान दिया- 12

q अलवार संतों में एकमात्र महिला संत कौन थी- अंडाल 

q अलवार संतों में वह कौन संत थे जो पूर्व में त्रावणकोर के राजा थे- कुलशेखर

q भक्ति आंदोलन के प्रचार-प्रसार एवं विकास में कितने नयनार (शिव भक्त) संतों ने योगदान दिया -63

शंकराचार्य

जन्म स्थान

केरल,कलादी ग्राम 788 .

गुरु

गोविंद योगी

उपाधि

परमहंस

दार्शनिक मत

अद्वैतवाद

 

q हिन्दू धर्म को सुव्यवस्थित करने हेतु शंकराचार्य ने किस संप्रदाय की स्थापना की- स्मृति संप्रदाय

 

शंकराचार्य द्वारा स्‍थापित मठ

1

श्रृंगेरी मठ(शिव)

मैसूर कर्नाटक

2

गोवर्धनपीठ (बलभद्र एवं शुभद्रा)

पुरी, उड़ीसा

3

शारदापीठ (कृष्ण)

द्वरिका, गुजरात

4

ज्योर्तिषपीठ (विष्णु)

बद्रीनाथ, उत्तराखंड

 


q शंकराचार्य ने 5वें मठ की स्थापना कहां पर कीकांचीपुरम, तमिलनाडू

q बौद्ध धर्म के महायान शाखा से प्रभावित होने के कारण शंकराचार्य को क्या कहा गया- प्रच्छन्न बौद्ध

q शंकराचार्य के प्रमुख रचनाएं- गीताभाष्य, ब्रह्मसूत्रभाष्य

q शंकराचार्य के अद्वैत दर्शन के विरोध में दक्षिण में वैष्णव संतो द्वारा कितने  मतों की स्थापना की गई- 4

 

शंकराचार्य के विरोध वैष्‍णव संतों द्वारा स्‍थापित मत  

 

संप्रदाय

संस्‍थापक

मत

1

श्रीसंप्रदाय

रामानुजाचार्य

विशिष्टाद्वैतवाद

2

ब्रह्म संप्रदाय

माधवाचार्य

द्वैतवाद

3

रुद्र संप्रदाय

विष्णु स्वामी

शुद्धाद्वैतवाद

4

सनक संप्रदाय

निंबार्काचार्य

द्वैतद्वैतवाद



रामानुजाचार्य

q रामानुजाचार्य का दार्शनिक मत- विशिष्टाद्वैतवाद

q रामानुजाचार्य द्वारा स्थापित संप्रदाय -वैष्णव संप्रदाय

q किस चोल राजा से मतभेद होने के कारण रामानुजाचार्य को श्रृंगेरी छोड़ना पड़ा- कुलोतुंग-I

q दक्षिण भारत में विष्णु का अवतार माना जाता है- रामानुजाचार्य





सभी प्रश्‍नों को आप उपरोक्‍त वीडियो के माध्‍यम से भी पढ़ सकते हैं 



निम्बकाचार्य

q निम्‍बकाचार्य द्वारा दिया गया दार्शनिक मत- द्वैताद्वैतवाद

q निम्‍बकाचार्य द्वारा स्थापित संप्रदायसनक/सनकादी संप्रदाय

q निम्बकाचार्य कृष्ण को किसका अवतार मानते थे- शंकर का अवतार

q द्वैतवाद तथा अद्वैतवाद दोनों सिद्धातों  को अपने मत में अपनाने के कारण निम्बकाचार्य के दर्शन को क्या कहा गया- द्वैताद्वैतवाद

q निम्बकाचार्य को किसका अवतार माना जाता है- सुदर्शन चक्र का अवतार



वल्लभाचार्य

q वल्‍लभाचार्य द्वारा दिया गया दार्शनिक मत- शुद्ध अद्वैतवाद

q वल्‍लभाचार्य द्वारा स्थापित संप्रदायरुद्र संप्रदाय

q वल्लभाचार्य का भक्तिवाद क्या कहलाता है- पुष्टिमार्ग



रामानंद

q रामानंद के गुरु कौन थे - राघवानंद

q रामानंद द्वारा स्‍थापित दार्शनिक मत क्‍या कहलाता है- द्वैताद्वैतवाद

q रामानंद द्वारा स्‍थापित संप्रदाय का क्‍या नाम है रामवत संप्रदाय

q रामानंद के 12 शिष्यों में प्रमुख कौन थे- धन्ना, रैदास, कबीर, पीपा, अनंत आदि

q प्रथम भक्ति संत कौन थे जिन्होंने ईश्वर की अराधना की अनुमति महिलाओं को भी दी- रामानंद 

q प्रथम भक्ति संत जिन्होंने ईश्वर की अराधना हेतु हिन्दी भाषा को माध्यम बनाया- रामानंद 

q दक्षिण भारत एवं उत्तर भारत के भक्ति आंदोलन के मध्य सेतु का कार्य किस संत द्वारा किया गया- रामानंद

q भक्ति आंदोलन को दक्षिण भारत से उत्तर भारत की ओर लाने का श्रेय किसे दिया जाता है- रामानंद

q रामानंद की मृत्यु के बाद उनके अनुयायी कितने वर्गों में बंट गए- 2वर्गों में , तुलसीदास के नेतृत्व में रूढीवादी वर्ग तथा कबीरदास के नेतृत्व में सुधारवादी वर्ग



सूरदास

q सूरदास के समकालीन शासक कौन थे- अकबर

q सूरदास की प्रमुख रचनाएं कौन सी है - सूरसागर, सुरसरावली, सहित्य लहरी

q सूरदास के गुरु कौन थे - वल्लभाचार्य

q किस भक्ति संत कोपुष्टिमार्ग का जहाजकहा जाता है- सूरदास

 

 

चैतन्य महाप्रभु

q चैतन्‍य महाप्रभु का मूल नाम क्‍या था - विश्वम्भर

q चैतन्‍य महाप्रभु के बचपन का नाम क्‍या था निमाई

q चैतन्‍य महाप्रभु द्वारा दिया गया दार्शनिक मत क्‍या कहलाता है- अचिंत्य  भेदाभेद

q चैतन्‍य महाप्रभु स्थापित संप्रदाय क्‍या कहलाता हैगौड़ीय वैष्णव संप्रदाय

q वृन्दावन को तीर्थस्थल के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है- चैतन्य महाप्रभु

q कीर्तन प्रणाली की शुरुआत तथा गोसाई संघ की स्थापना किसके द्वारा की गयी- चैतन्य महाप्रभु

 

कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829






माधवाचार्य

q दार्शनिक मत- द्वैतवाद

q स्थापित संप्रदायब्रह्म संप्रदाय

q माधवाचार्य ने अपने उपदेश किस भाषा में दिए- कन्नड़

 

कबीर

q जन्म स्थल- बनारस

q गुरु- रामानंद

q अली एवं नीरू नामक निःसंतान जुलाहे को कबीर किस तालाब में मिले- लहरतारा

q समकालीन शासक- सिकन्दर लोदी

q निर्गुण भक्ति धारा के संत जिन्होंने संत होते हुए भी पूर्णता गृहस्थ जीवन का निर्वाह किया- कबीर

q कबीर की वाणी का संग्रह किस नाम से प्रसिद्ध है- बीजक

q बीजक का संकलन किसके द्वारा किया गया- कबीर के शिष्य धर्मदास द्वारा

q कबीर का बीजक कितने भागों में बंटा है-3 (साखी, सबद तथा रमैनी)

q कबीर की भाषा को क्या संज्ञा दी गई- साधुक्कडी (ब्रजभाषा अवधी तथा राजस्थानी भाषा के शब्दों का मेल)

q कबीर की मृत्यु कहां हुई- मगहर

q कबीर ग्रंथावाली का संबंध राजस्‍थान के किस पंथ से है- दादू पंथ

 

मीराबाई

q जन्म- मेडता, राजस्थान

q गुरु- रैदास

q पतिभोजराज (राणा सांगा के पुत्र)

q मीरा की तुलना किस प्रसिद्ध सूफी महिला संत से की जाती है- रबिया (रबिया ने भी ईश्वर को पति के रूप में माना)

q मीराबाई की रचनाएं मुख्यतः किस भाषा में है-ब्रज भाषा (कुछ राजस्थानी, गुजराती भाषा में भी है)

q मीराबाई की भक्ति गीत को क्या कहा गया- पदावली

 


तुलसीदास

q तुलसीदास का जन्म स्‍थल - बांदा, उत्तर प्रदेश

q समकालीन शासक- अकबर

q शैव एवं वैष्णव धर्म के बीच एकता स्थपित करने का श्रेय किस संत को जाता है- तुलसीदास

q तुलसीदास द्वारा रामचरितमानस किस भाषा में लिखी गयी- अवधी

q तुलसीदास की अन्य रचनाएं-कवितावली, दोहावली, गीतावली,विनय पत्रिका



गुरु नानक

q जन्म स्थल- अविभाजित पंजाब, तलवंडी (ननकाना साहिब)

q दार्शनिक मत- एकेश्वरवाद

q अपने जीवन काल में गुरु नानक ने किसे अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया- लहना (अंगद)

q गुरु नानक ने किस शासक के यहां नौकरी की थी- दौलत खां लोदी

q गुरु नानक किस सूफी संत से प्रभावित थे-  बाबा फरीद



रैदास

q गुरु- रामानंद

q स्थापित सम्प्रदाय- रैदासी

q रैदास को संतों का संत की संज्ञा किसने दी- कबीरदास ने




दादू दयाल

q स्थापित सम्प्रदाय- ब्रह्म संप्रदाय

q दादू दयाल ने अपना भक्ति आंदोलन किस क्षेत्र में चलाया- राजस्थान 

q सभी धर्मों के प्रति प्रेम एवं बंधुत्व बढ़ाने हेतु दादू दयाल ने किस संप्रदाय की स्थापना की- ब्रह्म संप्रदाय



शंकरदेव

q असम का चैतन्यकहा जाता है- शंकरदेव

q वह कृष्णमार्गी संत जो मूर्ति के रूप में कृष्ण की पूजा के विरोधी थे- शंकरदेव

q (मूर्ति के स्थान पर भगवतपुराण की प्रति की पूजा का समर्थन करते थे)



सभी प्रश्‍नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्‍यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्‍नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्‍त कर सकते हैं । 


भारत का इतिहास वीडियो लिंक 


 संपूर्ण विश्‍व भूगोल का वीडियो लिंक 


प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक



महाराष्ट्र में भक्ति आंदोलन

q महाराष्ट्र में भक्ति आंदोलन की किस परंपरा का विकास हुआ- वैष्णववादी

q महाराष्ट्र में लोकप्रिय हुए वैष्णव संत किसके भक्त थे- भगवान विठोबा

q भगवान विठोबा किसके अवतार मान जाते हैं- कृष्ण

q भगवान विठोबा के अनुयाई क्या कहलाते थे- वरकारी या तीर्थयात्री पंथ

q वारकरी सम्प्रदाय के भक्ति आंदोलन (भगवान विठोवा) मुख्य केन्द्र कहां था- पंढरपुर

q वारकरी संप्रदाय में किसकी पूजा की जाती थी- विठोवा (विष्णु) की

q विठोवा पंथ के 3 महान संत कौन है- तुकाराम, ज्ञानेश्वर एवं नामदेव

q गीता पर मराठी भाषा में ज्ञानेश्वरी (भावार्थ दीपिका) नामक टीका लिखी -ज्ञानेश्वर

q विठोवा पंथ के वे संत कौन है जो आरंभ में डाकू थे- संत नामदेव

q विठोवा पंथ के वे संत जिनके गीतात्मक पद गुरुग्रंथ साहिब में संकलित है- संत नामदेव

q महाराष्ट्र के रहस्यवादी संप्रदाय का संस्थापक किसे माना जाता है- संत ज्ञानेश्वर तथा निवृत्तिनाथ




अन्य महत्तवपूर्ण तथ्य

q हिंदी भाषी क्षेत्रों में  प्रमुख रूप से किस प्रकार के कवि संतो की प्रधानता थी- निर्गुण भक्ति वाले संत

q बंगाल में कृष्ण भक्ति की प्रारंभिक प्रतिपादकों में प्रमुख कौन थे- विद्यापति ठाकुर और चंडीदास

q सगुण संप्रदाय के प्रसिद्ध संतों में कौन शामिल थे- तुलसीदास, चैतन्य, सूरदास, मीराबाई, वल्लभाचार्य, निंबार्क

q निर्गुण संप्रदाय में प्रसिद्ध प्रतिनिधि कौन थे- कबीर

q उत्तर भारतीय पंथो का आध्यात्मिक गुरु किसे माना गया है- कबीर

q सिक्‍ख गुरु अर्जुन देव ने किनकी रचनाओं को आदि ग्रंथ में संकलित किया- गुरु नानक, बाबा फरीद, रविदास और कबीर

q उललेखनीय है कि दसवे गुरु गोविन्‍द सिंह ने नवें गुरु तेग बहादुर की रचनाओं को भी इसमें शामिल किया जिसे गुरु ग्रंथ साहिब कहा गया।

q किस गुरु ने खालसा पंथ की नींव डाली और पांच प्रतीकों का वर्णन किया- गुरु गोविन्‍द सिंह

q किसके नेतृत्‍व में सिक्‍ख समुदाय एक सामाजिक, धार्मिक और सैन्‍य बल के रूप में संगठित हुआ – गुरु गोविन्‍द सिंह

q मारवाड़ के मेड़ता जिले की राजपूत राजकुमारी मीराबाई का विवाह उनकी इच्‍छा के विरुद्ध किस परिवार के साथ हुआ – मेवाड़ के सिसोदिया कुल में

q असम में वैष्‍णव धर्म के प्रचारक शंकरदेव की मुख्‍य रचना कौन सी है- कीर्तनघोष




No comments:

Post a Comment