GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Jul 6, 2023

मध्‍यकालीन भारत-स्‍वतंत्र प्रांतीय राज्‍य

 मध्‍यकालीन भारत-स्‍वतंत्र प्रांतीय राज्‍य


जौनपुर- शर्की वंश

q फिरोजशाह तुगलक ने अपने किस भाई की स्मृति में गोमती नदी के किनारे जौनपुर नगर की स्थापना की- जौना खां (मुहम्मद बिन तुगलक)

q फिरोजशाह तुगलक ने किस अभियान के दौरान जौनपुर नगर की स्थापना की- बंगाल अभियान

q दिल्ली सल्तनल के पूर्वी प्रांत की राजधानी कहां थी- जौनपुर

q जौनपुर में स्वतंत्र शर्की राजवंश की स्थापना किसके द्वारा की गयी- मलिक सरवर (ख्वाजा जहान)

q फिरोजशाह तुगलक के पुत्र सुल्तान महमूद ने मलिक-उस-शर्क (पूर्व का स्वामी) की उपाधि किसे दी- ख्वाजा जहान (मलिक सरवर)

q पदमावत के लेखक मलिक मोहम्मद जायसी कहां रहते थे- जौनपुर में

q शर्की सुल्तानों के तहत (विशेषकर इब्राहिम शाह) जौनपुर में हुए सांस्कृतिक विकास के कारण इसे क्या संज्ञा दी गयी- भारत का सिराज

q शर्की वंश का प्रथम शासक जिसने सुल्तान की उपाधि धारण की- मुबारक शाह

q शर्की वंश का महानतम शासक किसे माना जाता है - इब्राहिम शाह

q 1408. में अटाला देवी मस्जिद (राजा विजयचंद्र द्वारा निर्मित अटाला देवी मंदिर को तोड़कर) का निर्माण किस शर्की सुल्तान द्वारा किया गया- इब्राहिम शाह

q झँझरी मस्जिद का निर्माण किस शर्की शासक द्वारा किया गया- इब्राहिम शाह

q लाल दरवाजा मस्जिद का निर्माण किस शर्की शासक द्वारा किया गया- मुहम्मद शाह

q शर्की वंश का अंतिम शासक- हुसैन शाह

q जौनपुर को पूणतः दिल्ली सल्तनत के अधीन करने वाला लोदी शासक कौन था- सिकन्दर लोदी



कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829





 

कश्मीर

q 1301 में कश्मीर में हिंदू राज्य की स्थापना की गयी- सुहादेव द्वारा

q सूहादेव के शासनकाल में किस मंगोलों ने किसके नेतृत्व में आक्रमण किया- दलूचा

q 1339-40 . में कश्मीर में किसके द्वारा प्रथम मुस्लिम  वंश की स्थापना की गई-  शाहमीर द्वारा

q कश्मीर का प्रथम मुस्लिम शासक शाहमीर किस नाम से गद्दी पर बैठा - शमसुद्दीन शाहमीर 

q शमसुद्दीन शाहमीर ने अपनी राजधानी कहां स्थापित की-  इंद्रकोट

q किसने राजधानी को इंद्रकोट से हटाकर अलाउद्दीनपुर (श्रीनगर) में स्थापित किया -अलाउद्दीन ने

q हिंदू मंदिरों एवं मूर्तियों को तोड़ने के कारण किस शासक को बुतशिकन कहा गया- सुल्तान सिकंदर को (1389-1413)

q कश्मीर के औरंगजेब के नाम से किसे जाना जाता है- सुल्तान सिकन्दर

q कश्मीर के किस शासक ने हिन्दुओं पर जजिया कर लगाया - सुल्तान सिकंदर

q मूल्य नियंत्रण व्यवस्था स्थापित करने के कारण किस शासक को कश्मीर का अलाउद्दीन खिलजी कहा जाता है- सुल्तान सिकंदर

q धार्मिक सहिष्णुता के कारण किस शासक को कश्मीर का अकबर कहा गया- जैन-उल-आबदीन

q बुद्धशाह अथवा महान सुल्तान कश्मीर के किस शासक को कहा जाता है- जैन-उल-आबदीन

q कश्मीर का वह शासक जो कुतुब उपनाम से कविताएं लिखता था तथा जिसने शिकायतनामा ग्रंथ की रचना की- जैन-उल-आबदीन

q फारसी, संस्कृत, कश्मीरी, तिब्बती आदि भाषाओं का ज्ञाता जैन-उल-आबदिन महाभारत एवं राजतरंगिणी का अनुवाद किस भाषा में करवाया- फारसी

q 1588. में अकबर ने कश्मीर के किस तत्कालीन शासक को हराकर कश्मीर को मुगल साम्राज्य में मिलाया- मुहम्मद यूसुफ गाजी

q कश्मीर के औरंगजेब के नाम से किसे जाना जाता है- सुल्तान सिकन्दर



सभी प्रश्‍नों को यूटयूब पर भी आप वीडियो के माध्‍यम से देख सकते हैं ।



बंगाल

q वह सल्तनतकालीन उत्तर भारतीय प्रांत कौन था जहां पर सर्वाधिक विद्रोह हुए- बंगाल

q तत्कालीन बंगाल की राजधानी क्या थी जिसे विद्रोह के नगर की संज्ञा दी जाती थी- लखनौती

q 12वी सदी के अंत में बंगाल को दिल्ली सल्तनत में किसके द्वारा मिलाया गया- इख्तियारुद्दीन  मोहम्मद बिन बख्तियार खिलजी ने

q 1279 में बलबन के समय बंगाल में किसने विद्रोह किया- तुगरिल खां ने

q तुगरिल खां के विद्रोह को दबाकर बलबन ने किसको बंगाल का शासक नियुक्त किया- अपने पुत्र बुगरा खां को

q बलबल की मृत्यु के बाद बंगाल के किस शासक ने अपने को स्वतंत्र घोषित कर बंगाल में स्वतंत्र शासन की स्थापना की- बुगरा खां

q विद्रोह की समस्या को हल करने हेतु गयासुद्दीन तुगलक ने बंगाल को कितने भागों में विभाजित किया- 3,लखनौती, सोनार गांव तथा सतगांव

q मुहम्मद बिन तुगलक के समय किसने लखनौती में स्वतंत्र राज्य की स्थापना की- अली मुबारक ने सुल्तान अलाउद्दीन के नाम से

q सुल्तान अलाउद्दीन ने स्वतंत्र राज की स्थापना के बाद राजधानी को लखनौती से कहां स्थानांतरित किया- पांडुआ

q किस तुगलकवंशी शासक के शासनकाल में बंगाल प्रांत दिल्ली के नियंत्रण से पूर्णतः स्वतंत्र हो गया- मोहम्मद बिन तुगलक

q दिल्ली सल्तनत से अलग होनेवाला प्रथम प्रांत कौन था- बंगाल

q तुगलक वंश के किस शासक ने बंगाल को सल्तनत में काल में पुनः मिलाने हेतु 02 बार आक्रमण किया किन्तु असफल रहा- फिरोजशाह तुगलक

q 1345. में हाजी इलियास ने बंगाल विभाजन को समाप्त किस नाम से बंगाल की बागडोर संभाली- समसुद्दीन इलियास शाह के नाम से

q पांडुआ में अदीना मस्जिद का निर्माण किसने कराया -सुल्तान सिकंदर शाह

q बंगाल का वह शासक जो अपनी न्याय प्रियता के लिए प्रसिद्ध था- गयासुद्दीन आजमशाह

q चैतन्य महाप्रभु किसके समकालीन थे- अलाउद्दीन हुसैनशाह

q सत्यपीरनामक आंदोलन की शुरुआत किसने की- अलाउद्दीन हुसैनशाह

q बंगाल का वह शासक जिसने भारी संख्या में हिन्दुओं को प्रशासन में नियुक्त किया- अलाउद्दीन हुसैनशाह

q बंगाल के किस शासक को उसकी उदारण के कारण नृपति तिलक, कृष्ण का अवतार, जगत भूषण जैसी उपाधियां दी गयी-अलाउद्दीन हुसैनशाह

q अलाउद्दीन हुसैनशाह ने अपनी राजधानी पांडुआ से कहां स्थानान्तरित कर लिया गौड़

q रामायण का बांग्ला भाषा में अनुवाद किसके द्वारा किया गया-कृतिवास  

q अलाउद्दीन के शासनकाल में श्रीकृष्ण विजय की रचना कर मालाधर बसु कौन सी उपाधि धारण की- गुणराजखान

q बाबर के आक्रमण के समय बंगाल का शासक कौन था- नुसरत शाह

q शेरशाह ने कब संपूर्ण बंगाल पर अधिकार कर लिया- 1538




मालवा

q मालवा का राज्य किन नदियों के बीच स्थित था- नर्मदा एवं ताप्ती

q तैमूर आक्रमण के बाद फैली अव्यवस्था का लाभ उठाकर किसने स्वतंत्र मालवा राज्य की स्थापना की- दिलावर खां

q 1405. में दिलावर खां का पुत्र अलप खां किस उपाधि के साथ मालवा का शासक बना- हुशंगशाह

q हुशंगशाह ने अपनी राजधानी धारा को कहां स्थानांतरित किया- मांडू

q मांडू के किले, हिंडोला भवन का निर्माण किसके द्वारा कराया गया- हुशंगशाह  

q वह सूफी संत जो हुशंगशाह के गुरु कौन थे- सूफी संत शेख बुरहानुद्दीन  

q मालवा में खिलजी वंश की स्थापना किसके द्वारा की गयी- महमूद शाह द्वारा

q गुजरात के किस शासक ने मोहम्मदशाह द्वितीय को युद्ध में परास्त कर मालवा को गुजरात  में मिला लिया- बहादुरशाह

q बाज बहादुर एवं रानी रूपमती का महल का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया- सुल्तान नसरुद्दीन शाह द्वारा

q सुन्दर स्मारकों के कारण किस नगर कोअल्हाद प्रदायक नगरकी संज्ञा दी गयी- मालवा की राजधानी मांडू को

q मांडू जहाज महल का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया- गयासुद्दीन खिलजी

q मांडू में 7 मंजिला स्तंभ किसके द्वारा स्थपित किया गया-महमूद शाह

 


गुजरात

q 1297 ईस्वी में गुजरात के किस शासक को पराजित कर अलाउद्दीन ने इसे दिल्ली सल्तनत में मिलाया- राजा कर्ण

q मोहम्मद शाह तुगलक द्वारा नियुक्त गुजरात का सूबेदार जो मुजफ्फरशाह की उपाधि धारण कर 1407. में गुजरात का स्वतंत्र सुल्तान बना- जफर खां

q साबरमती नदी के किनारे अहमदाबाद नामक की स्थापना कर किसने इसे अपनी राजधानी  बनाया- अहमदशाह ने

q गुजरात में पहली बार जजिया कर किसने लगाया- अहमदशाह प्रथम ने

q गुजरात का सबसे प्रसिद्ध शासक कौन था- महमूद बेगड़ा

q किस दुर्ग को जीतने के बाद महमूद को बेगड़ा की उपाधि दी गयी- गिरनार एवं चम्पानेर

q चम्पानेर के निकट बाग--फिरदौस (स्वर्गिक उपवन) की स्थापना किसके द्वारा की गयी- महमूद बेगड़ा

q किसविदेशी यात्री ने महमूद बेगड़ा को विष पुरुष कहा- बारबोसा

q किसका शासनकाल क्रास एवं क्रेसेंट युद्ध के लिए जाना जाता है- महमूद बेगड़ा

q महमूद बेगड़ा का दरबारी कवि कौन था जिसने महमूदचरित नामक काव्य की रचना की- उदयराज

q गुजरात के शासक बहादुरशाह ने किस देश की नौसेना की सहायता से पूर्तगलियों से संघर्ष किया- मिस्र

q अकबर ने गुजरात को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया- 1572.

 

सभी प्रश्‍नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्‍यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्‍नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्‍त कर सकते हैं । 


भारत का इतिहास वीडियो लिंक 


 संपूर्ण विश्‍व भूगोल का वीडियो लिंक 


प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक



मेवाड़

q गेहलौत वंश के किस शासक ने मेवाड की स्थापना की- जैत्र सिंह (राजधानी-नागदा)

q 1303. में अलाउद्दीन खिलजी ने मेवाड़ के किस गेहलौत शासक को पराजित कर मेवाड़ को दिल्ली सल्तनत में मिलाया- रतन सिंह

q सिसोदिया वंश का संस्थापक किसे माना जाता है- हम्मीर देव

q सिसोदिया वंश के किस शासक ने मोहम्मद तुगलक को हराकर पूरे मेवाड़ को स्वतंत्र करा लिया- हम्मीर देव

q मालवा के शासक को पराजित करने के बाद चित्तौड़ में विजय स्तंभ (कीर्ति स्तंभ) की स्थापना किसके द्वारा की गयी- राणा कुंभा

q संगीतराज, संगीतमीमांसा, संगीत रत्नाकर ग्रंथों के रचनाकार कौन है- राणा कुंभा

q घटोली के युद्ध में राणा सांगा ने किसे परजित किया- इब्राहिम लोदी

q 1527. में राणा सांगा एवं बाबर के बीच कौन सा युद्ध् हुआ- खानवा का युद्ध

q 1576 में हल्दीघाटी युद्ध किसके बीच हुआ-महाराणा प्रताप एवं अकबर 

q मेवाड़ की राजधानी कहां थी- चित्तौड़गढ़

q मेवाड़ को मुगल साम्राज्य में किसके द्वारा मिलाया गया- जहांगीर द्वारा

 


खानदेश

q फिरोजशाह तुगलक के किस सूबेदार ने नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के बीच स्वतंत्र मुस्लिम राज्य खानदेश की स्थापना की -मलिक अहमद रजा फारुकी

q खानदेश की राजधानी -बुरहानपुर

q खानदेश का सैनिक मुख्यालय कहां था- असीरगढ़

q अकबर ने खानदेश को कब मुगल साम्राज्य में मिलाया- 1601

No comments:

Post a Comment