बिहार एवं नगर विकास
शहरीकरण आर्थिक विकास का एक
परिणाम है । बिहार में शहरीकरण की धीमी दर
र्दीर्धकालिक घटना है। वर्ष 1961 से 2011 के बीच की आधी सदी
में बिहार में शहरीकरण में 3.9% की वद्धि हुई और शहरीकरण
7.4 से 11.3% तक पहुंचा, वही इस अवधि में भारत में शहरीकरण 13.2% अंक बढ़कर
1961 के 18.0% से 2011 में
31.2% हो गया।
बिहार सरकार के नगर विकास कार्यक्रम
मुख्यमंत्री सात निश्चय
योजना
बिहार में शहरीकरण तथा
शहरी जीवन में सुधार लाने हेतु की दिशा में बिहार सरकार द्वारा अपने सात निश्चय
कार्यक्रम के तहत अनेक प्रयास के प्रयास किए जा रहे हैं। इस योजना का लक्ष्य
शिक्षा, कौशल
विकास,बिजली, पाइप से जलापूर्ति और
सड़क तथा नालियों के माध्यम से लोगों के जीवन में सुधार लाना है।
सात निश्चय में से तीन
संकल्प शहरी क्षेत्रों के लोगों की जिंदगी में सुधार लाने से संबंधित
है जिनका क्रियान्वयन नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा किया जा रहा है।
- शौचालय निर्माण घर का
सम्मान ।
- हर घर नल का जल।
- हर घर पक्की गली एवं नालियां।
मुख्यमंत्री शहरी पेयजल
निश्चय योजना
वर्ष 2021-22 तक शहरी
क्षेत्र के सभी घरों में साफ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार
द्वारा “हर घर नल का जल” योजना की
शुरुआत की गई है । इस योजना के तहत चापाकल हटाने का
लक्ष्य है जिस पर शहरी आबादी पानी की आवश्यकता हेतु निर्भर है।
मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली
पक्कीकरण निश्चय योजना
शहरी क्षेत्रों के लिए
बनाई गई इस योजना के तहत सभी सड़कें कंक्रीट की बनाई जाएगी साथ ही हर शहरी
बसाहट को कंक्रीट की सड़कों से जोड़ा जाएगा।
बिहार में नगर विकास कार्यक्रम (केंद्र और राज्य सरकार)
उपरोक्त के अलावा बिहार सरकार
एवं केन्द्र सरकार द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन
किया जा रहा है जिसमें प्रमुख निम्नानुसार है
नमामि
गंगे कार्यक्रम
गंगा के प्रदूषण में
प्रभावी कमी लाना और संरक्षण तथा कायाकल्प करना। इसके तहत गंगा नदी केकिनारे के
कुल 20 शहरों
की पहचान की गयी है। इसके तहत बिहार के
विभिन्न स्थानों में परियोजनाएं चलायी जा रही है। इसके तहत पटना में 11 परियोजनाएं हैं।
दीनदयाल
अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी जीविका मिशन
शहरी गरीब परिवारों को
लाभप्रद स्वरोजगार और कुशल श्रमिक के बतौर रोजगार के अवसर उपलबध कराकर उनकी गरीबी
और असुरक्षा में कमी लाना।
अटल
कायाकल्प एवं नगर रूपांतरण मिशन (अमृत)
शहरी क्षेत्रों में
बुनियादी सेवाओं जैसे- जलापूर्ति, मलजल निकास,
वर्षा जल निकासी, फटपाथ, सार्वजनिक परिवहन सुविधा, पार्कों के विकास पर
केन्द्रित है।
स्वच्छ
भारत मिशन
स्वच्छता मानकों में
सुधार हेतु प्रारंभ की गयी योजना जिसके तहत बिहार के शहरी क्षेत्रों में 4.30 लाख
शौचालयों का निर्माण का लक्ष्य तय किया
गया है ।
सितम्बर 2021 तक 4.10
लाख शौचालयों का निर्माण हो चुका है। अभी तक 142 शहरी केन्द्र और सभी 3367 वार्ड खुले में शौच से
मुक्त हो चुके हैं।
स्मार्ट
सिटी मिशन
इसके तहत बिहार के 4 शहरों
पटना, भागलपुर, बिहार शरीफ और
मुजफ्फरपुर का चयन किया गया है ।
विरासत
नगर विकास एवं विस्तार योजना (ह्रदय)
विरासत स्थलों के एकीकृत, समावेशी
और सतत विकास को बढ़ावा देना, स्मारकों के रख–रखाव पर फोकस करना और संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र को उन्नत बनाने की योजना
है। इस योजना में बिहार का गया शहर शामिल है।
प्रधानमंत्री
आवास योजना
विभिन्न आय वर्गों के
गृहविहीन परिवारों को पक्का घर उपलबध कराने हेतु इस योजना की अवधि 2022 तक
है। आर्थिक रूप से कमजोर तबको और निम्न आय समूहों की महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में
परिवार की महिला को मकान की स्वामिनी/सहस्वामिनी बनाने का
अनिवार्य प्रावधान है ।
पटना
मेट्रो रेल
सार्वजनिक परिवहन सुविधा
को विस्तार देते हुए पटना मेट्रो रेल को फरवरी 2019 में स्वीकृति मिली थी।
परियोजना के तहत कुल लंबाई 32.49 किमी है जिसमें 2 कॉरीडोर है पूर्वी-पश्चिमी कॉरीडोर तथा उत्तरी-दक्षिणी कॉरीडोर।
प्रारंभिक परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं ।
संपूर्ण विश्व भूगोल का वीडियो लिंक
प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक
आवश्यक सूचना ¶ BPSC मुख्य परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन के संभावित प्रश्नों को तैयार कर मुख्य परीक्षा लेखन अभ्यास टेलीग्राम ग्रुप में PDF मॉडल उत्तर के रूप कराया जा रहा है।
¶ अत: जो भी संपूर्ण लाभ लेना चाहते हैं, टेलीग्राम ग्रुप अवश्यक ज्वान करें तथा संपूर्ण नोट्स का इंतजार न करें । BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 सभी मॉडल उत्तर के लिए वेवसाइट www.gkbucket.com पर जा सकते हैं ।
|
BPSC Mains टेलीग्राम ग्रुप से 67th BPSC में चयनित अभ्यर्थी
No comments:
Post a Comment