GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Jul 20, 2023

तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण एवं रासायनिक संकेत, सूत्र एवं समीकरण

 तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण एवं 

रासायनिक संकेतसूत्र एवं समीकरण



आवर्ती वर्गीकरण (Periodic Classification) क्या है- किसी मौलिक गुण को आधार मानकर किया गया ऐसा वर्गीकरण व्यवस्था जिसमें निश्चित अंतराल के बाद समान गुण वाले तत्व पुनः उपस्थित हो आवर्ती वर्गीकरण कहलाता है।

तत्वों के वर्गीकरण का मुख्य उद्देश्य क्या है- समान गुणों वाले तत्वों को एक वर्ग में रखकर रसायन विज्ञान के अध्ययन को सरल, सुविधाजनक और क्रमबद्ध बनाना

तत्वों के वर्गीकरण के प्रारंभिक प्रयासों जैसे प्राउट की परिकल्पना, डोबरेनर का त्रिक सिद्धांत, डूमा की सममूलक श्रेणी, न्यूलैण्डस का अष्टक नियम आदि में वर्गीकरण का मुख्य आधार क्या था- तत्वों के परमाणु भार (Atomic weight)

किस नियम के अनुसार तत्वों के भौतिक तथा रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्त फलन होते हैं- मैंडलीफ का आवर्त नियम

नोट- आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के भौतिक एवं रासायनिक गुण उनकी परमाणु संख्या के आवर्तफलन होते हैं।

कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829




मैंडलीफ की आवर्त सारणी में वर्ग तथा आवर्त की संख्या कितनी है- 9 वर्ग तथा 7 आवर्त

उदग्र (vertical) कतारों को वर्ग (Groups) तथा क्षैतिज (Horizontal) कतारों को आवर्त (Periods) कहा गया।

मैंडलीफ की आवर्त सारणी में किसका स्थान विवादपूर्ण है- हाइड्रोजन

मैंडलीफ की आवर्त सारणी में किन श्रेणी के तत्वों हेतु कोई स्थान नहीं था- लैंथेनाइड एवं एक्टीनाइड श्रेणी

तत्वों का आधुनिक आवर्त नियम अथवा वर्गीकरण किस पर आधारित है- परमाणु संख्या पर  

किसने बताया कि तत्व के परमाणु द्रव्यमान के बजाए परमाणु संख्या अधिक आधारभूत गुणधर्म है- मोसले ने

आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को किस आधार पर व्यवस्थित किया गया है- तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के आधार पर

आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्त तथा वर्ग की संख्या कितनी है- 7 आवर्त तथा 18 वर्ग अथवा समूह

आधुनिक आवर्त सारणी में प्रत्येक आवर्त का प्रथम सदस्य होता है- क्षार धातु

आधुनिक आवर्त सारणी में पहले आवर्त का प्रथम सदस्य कौन सा तत्व है- हाइड्रोजन

आधुनिक आवर्त सारणी में प्रत्येक आवर्त का अंतिम सदस्य होता है- कोई निष्क्रिय गैस (Inert gas)

आधुनिक आवर्त सारणी में किस ब्लॉक के तत्वों को संक्रमण तत्व Transition Element कहा गया है- d ब्लॉक

आधुनिक आवर्त सारणी में किस ब्लॉक के तत्वों को आंतरिक संक्रमण तत्व कहा गया है- f ब्लॉक

आवर्त सारणी में शामिल 118 तत्वों में नवीनतम तत्व कौन सा है- औगेनेसॉन, प्रतीक- Og

किसी परमाणु की वह रासायनिक प्रवृत्ति जिसके कारण वह इलेक्ट्रान को अपनी ओर आकर्षित करता है क्या कहलाता है- विद्युत ऋणात्मकता

धातुओं की प्रवृत्ति कैसी होती है- विद्युत धनात्मक यानी इलेक्ट्रान त्यागने की प्रवृत्ति

किसी उदासीन परमाणु में इलेक्ट्रान डालने पर जो ऊर्जा उत्सर्जित होती है उसे क्या कहा जाता है- इलेक्ट्रान बंधुता (Electron Affinity)

किसी उदासीन परमाणु से एक इलेक्ट्रान निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा को क्या कहा जाता है- आयनन विभव (Ionisation Potential)

किसी तत्व का ऑक्सीजन के साथ बना यौगिक उस तत्व का क्या कहलाता है- ऑक्साइड

प्रकृति के आधार पर ऑक्साइड कितने प्रकार का होता है- चार प्रकार

ऑक्साइड के प्रकार

क्षारीय ऑक्साइड Basic Oxide

धातु (s ब्लॉक के तत्व) के ऑक्साइड क्षारीय व्यवहार करते हैं।

अम्लीय ऑक्साइड

Acidic Oxide

अधातु (p ब्लॉक के तत्व) के ऑक्साइड अम्लीय व्यवहार करते हैं।

उभयधर्मी ऑक्साइड

Amphoteric Oxide

d ब्लॉक के तत्वों के ऑक्साइड का व्यवहार अम्लीय तथा क्षारीय दोनों की भांति होता है।  

उदासीन ऑक्साइड

Neutral Oxide

न तो अम्लीय न क्षारीय होते हैं।

d ब्लॉक के तत्वों के ऑक्साइड का व्यवहार कैसा होता है- उभयधर्मी

द्वितीय आवर्त के कुछ तत्व तृतीय आवर्त के अगले समूह के तत्वों के साथ कुछ समानतायें प्रकट करते हैं इनको क्या कहा जाता है- सेतु तत्व Bridge Elements


सभी प्रश्‍नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्‍यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्‍नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्‍त कर सकते हैं । 


भारत का इतिहास वीडियो लिंक 


 संपूर्ण विश्‍व भूगोल का वीडियो लिंक 


प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक


रासायनिक संकेत, सूत्र एवं समीकरण

किसी तत्व के नाम को संक्षिप्त रूप में बताने हेतु प्रयुक्त अक्षर अथवा अक्षर समूह को क्या कहा जाता है- रासायनिक संकेत

किस वैज्ञानिक द्वारा दिए गए नियम के अनुसार तत्वों को संकेत के रूप में प्रकट किया जाता है- बर्जीलियस 

 

रासायनिक सूत्र के प्रकार

अणु सूत्र Molecular Formula

किसी तत्व या यौगिक के अणु में उपस्थित तत्वों के परमाणुओं की वास्तविक संख्या को व्यक्त करने वाला सूत्र। जैसे- जल का अणु सूत्र H2O होता है।

मूलानुपाती सूत्र Empirical Formula

किसी यौगिक में उपस्थित तत्वों के परमाणुओं की संख्याओं के सरल अनुपात को व्यक्त करने वाला सूत्र। जैसे-एसीटिलीन (C2H2) तथा बेंजीन (C6H6) का मूलानुपाती सूत्र CH होता है।

संरचना सूत्र Structural Formula

किसी यौगिक के अणु में तत्वों के परमाणुओं की सजावट प्रदर्शित करने वाला सूत्र।

 

रासायनिक संकेत किस प्रकार लिखा जाना चाहिए- प्रथम अक्षर हमेशा Capital में तथा दूसरा अक्षर हमेशा small में, जैसे- Ca, Ba, Mg

किस प्रणाली के अनुसार किसी तत्व के अंग्रेजी, फ्रेंच या जर्मन नाम का प्रथम अक्षर उस तत्व का संकेत होता है- बर्जीलियस

नोट- कुछ तत्वों के संकेत उनके लैटिन नामों पर आधारित हैं।

किसी तत्व या यौगिक के अणु को संक्षिप्त रूप में व्यक्त करने हेतु संकेतों के समूह को क्या कहा जाता है- रासायनिक सूत्र

किसी पदार्थ का अणुसूत्र अपने मूलानूपाती सूत्र का होता है- सरल गुणक

रासायनिक संकेतों एवं अणुसूत्रों की मदद से किसी वास्तविक रासायनिक अभिक्रिया का संक्षिप्त निरूपण कहलाता है- रासायनिक समीकरण (Chemical Equation) जैसे-

कार्बन + ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड

C + O2  CO2


BPSC Mains Current Affairs Monthly Notes




69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-

कार्यक्रम की रूपरेखा

  1. BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित  Telegram based online Test
  2. प्रथम चरण  - 20 मई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक
  3. द्वितीय चरण – प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्‍य परीक्षा के पूर्व  ।
  4. सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन 1 प्रश्‍न का अभ्‍यास जिसे प्रारंभिक परीक्षा के बाद बढ़ाया जाएगा । हमारा लक्ष्‍य मुख्‍य परीक्षा के 200 अति संभावित प्रश्‍नों का अभ्‍यास करना है ।
  5. सामान्‍य अध्‍ययन के पारम्‍परिक प्रश्‍नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्‍टूबर 2023 तक के सभी महत्‍वपूर्ण घटनाओंआर्थिक समीक्षाबजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्‍तर लेखन का अभ्‍यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्‍न नहीं होगें ।
  6. उत्‍तर लेखन टेलीग्राम के माध्‍यम से हिन्‍दी माध्‍यम में होगा ।
  7. निबंध लेखन के तहत अभ्‍यास प्रारंभिक परीक्षा के बाद किया जाएगा ।


कार्यक्रम की विशेषता

  1. GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
  2. हमारी टीम के अनुसार प्रत्‍येक प्रश्‍न का मॉडल उत्‍तरमूल्‍यांकनआवश्‍यक सलाहआदि ।
  3. संसाधनकोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्‍याओं को दूर करने में सहायक ।
  4. बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्‍य आपको सर्वोत्‍तम प्रदान करना है ।
  5. उपरोक्‍त नियम में समय एवं आवश्‍यकता के अनुसार आवश्‍यक बदलाव किए जा सकते है।

कार्यक्रम के लाभ

  1. मुख्‍य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
  2. बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्‍नों का अभ्‍यास कराया जाएगा ।
  3. पीटी रिजल्‍ट के बाद अत्‍यंत कम समय में दोहराव से आत्‍मविश्‍वास आएगा।
  4. प्रश्‍नों की प्रकृति समझनेउसे हल करनेसमय प्रबंधन का अभ्‍यास होगा ।
  5. न्‍यूनतम शुल्‍क में बेहतर गुणवत्‍ता के साथ तैयारी का अवसर ।
  6. सितम्‍बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्‍य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्‍त कर सकते हैं।
  7. ज्‍यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
  8. BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 

68th BPSC मुख्‍य परीक्षा के मॉडल उत्‍तर देखने के लिए नीचे क्लिक करें। 

 

No comments:

Post a Comment