GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Aug 5, 2023

मुगल वंश- जहांगीर, शाहजहां एवं औरंगजेब

 मुगल वंश- जहांगीर, शाहजहां एवं औरंगजेब 



जहांगीर (1605-1627.)

24 अक्टूबर 1605 को अकबर का उत्तराधिकारी सलीम किस उपाधि को धारण करते हुए गद्दी पर बैठा- नुरुद्दीन मोहम्मद जहांगीर बादशाही गाजी

अकबर ने अपने पुत्र का नाम सलीम का नाम किस सूफी संत के नाम पर रखा था- शेख सलीम चिश्ती

जहांगीर की माता का नाम क्या था- मरियम उज्जमानी (हरखाबाई/जोधाबाई)

जहांगीर द्वारा न्याय की जंजीर कहां लगवायी गयी- आगरा के किले के शाहबुर्ज एवं यमुना तट पर स्थित पत्थर के खंभे में

जहांगीर की  आत्मकथा तुजुक--जहांगीरी को पूरा करने का श्रेय किसे जाता है- मौतबिंद खां

जहांगीर ने तुजुक--जहांगीरी में जिन 12 अध्यादेशों का उल्लेख किया,उसे किस नाम से जाना जाता है-आइन--जहांगीरी

जहांगीर के बड़े पुत्र खुसरो और जहांगीर की सेना के बीच जालंधर के निकट युद्ध कौन सा युद्ध हुआ -भैरावल युद्ध

खुसरो की सहायता के कारण जहांगीर ने सिखों के किस गुरु को फांसी की सजा दी- 5वें गुरु अर्जुन देव

किस अभियान में प्राप्त सफलता से खुश होकर जहांगीर ने खुर्रम को शाहजहां की उपाधि दी- अहमदनगर के वजीर मलिक अंबर के विरुद्ध

जहांगीर ने किसे महाराणा प्रताप के पुत्र अमर सिंह केविरुद्ध सैन्य अभियान की जिम्मेवारी सौंपी-शहजादा खुर्रम

निसार सिक्के का प्रचलन किसके द्वारा कराया गया- जहांगीर

जहांगीर द्वारा प्रारंभ दो-अस्पा एवं सिंह-अस्पा व्यवस्था क्या थी- जात पद बढ़ाए बिना ही मनसबदारों द्वारा अधिक सेना रखना

  1. दो अस्पा- मनसबदारों को अपने सवार पद के दुगने घोड़े रखने होते थे
  2. सिंह अस्पा- मनसबदारों को अपने सवार पद के तिगुने घोड़े रखने होते थे


नूरजहां

ईरान निवासी मिर्जा ग्यास बेग की पुत्री नूरजहां का वास्तविक नाम क्या था- मेहरून्निसा (नूरमहल, नूरजहां)

1594 . में नूरजहां का विवाह किससे हुआ- अली कुली बेग

एक शेर मारने के कारण अली कुली बेग को शेर--अफगान की उपाधि किसने दी- जहांगीर

शेर अफगान की मृत्यु के बाद जहांगीर ने  मई 1611 में मेहरून्निसा से विवाह कर उसे कौन सी उपाधि  प्रदान की- नूरमहल एवं नूरजहां

नूरजहां के सम्मान में जहांगीर ने किस धातु के सिक्के जारी किए- चांदी

जहांगीर के शासनकाल में किनकों उच्च पद प्राप्त हुए- ईरानियों को

जहांगीर ने नूरजहां के पिता ग्यास बेग को किस पद पर नियुक्त की तथा कौन सी उपाधि दी- शाही दीवान बनाया एवं एतमाद-उद-दौला की उपाधि दी

शेर अफगान एवं  मेहरून्निसा की पुत्री लाडली बेगम की शादी जहांगीर के किस पुत्र के साथ सम्पन्न हुई- शहरयार के साथ

गुलाब से इत्र निकालने की विधि किसके द्वारा खोजी गयी- नूरजहां की मां अस्मत बेगम द्वारा 

भीमवार नामक स्थान पर जहांगीर की मृत्यु होने के बाद उसे कहां दफनाया गया-शाहदरा, लाहौर

किस मुगल शासक का काल चित्रकला का स्वर्णकाल कहा जाता है- जहांगीर 

जहांगीर ने किसके नेतृत्व में आगरा में चित्रणशाला की स्थापना की- आगा रजा

हम्जानामा का प्रमुख विषय क्या है- चित्रकला

प्रसिद्ध चित्रकार उस्ताद मंसूर को जहांगीर ने उपाधि प्रदान की- नादिर-अल-उस

प्रसिद्ध चित्रकार अबुल हसन को जहांगीर ने कौन सी उपाधि दी- नादिरुज्जमा

जहांगीर ने पंडितराज की उपाधि किसे दी- संस्कृत कवि जगन्नाथ

इतमाद-उल-दौला का मकबरा किसने बनवाया-नूरजहां

मुगलकालीन वास्तुकला की प्रथम इमारत है जो पूर्णरूप से बेदाग सफेद संगमरमर से निर्मित है तथा उसमें पितरादूरा नामक जड़ाऊ का प्रयोग किया गया- नूरजहां द्वारा निर्मित इतमाद-उल-दौला का मकबरा

प्रयाग स्थित अशोक के कौशांबी स्तंभ तथा समुद्रगुप्त की प्रयाग प्रशस्ति पर किस मुगल शासक के लेख उत्कीर्ण है- जहांगीर

जहांगीर के मकबरा का निर्माण किसने करवाया- नूरजहां

यदि मैं अपनी प्रेयसी का चेहरा एक बार पुनः देख पाता, तो कयामत के दिन तक अल्लाह को धन्यवाद देताजहांगीर ने यह कथन किसके संदर्भ में कहा- अनारकली

प्रथम बार रक्षा बंधन का त्यौहार मनाए जाने पर जहांगीर ने इसे क्या नाम दिया- निगाह--दश्त

जहांगीर के शासनकाल में आनेवाला प्रथम अंग्रेज यात्री था- इग्लैंड के राजा जेम्स-I का दूत कैप्टन हॉकिन्स (1608 .)

जहांगीर ने कैप्टन हॉकिन्स को 400 मनबस देकर किस उपाधि से सम्मानित किया- इंग्लिश खां

कैप्टन हॉकिन्स के बाद जहांगीर के दरबार में आनेवाला अंग्रेज यात्री कौन था- पालकेनिंग,1612 तथा विलियम एडवर्ड- 1615

वह अंग्रजी विदेशी यात्री कौन था जो जहांगीर के दरबार में विशेष व्यापारिक सुविधाओं (सूरत में व्यापार) को पाने में सफल रहा- सर टामस रो (1615.)


सभी प्रश्‍नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्‍यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्‍नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्‍त कर सकते हैं । 


भारत का इतिहास वीडियो लिंक 


 संपूर्ण विश्‍व भूगोल का वीडियो लिंक 


प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक


शाहजहां (1627-1657 .)

बचपन का नाम खुर्रम

शाहजहां की माता का नाम -जगत गोसाई (जोधपुर शासक राजा उदय सिंह की पुत्री )

1628 को आगरा में शाहजहां किस उपाधि के साथ सिंहासन पर बैठा- अबुल मुजफ्फर शहाबुद्दीन मुहम्मद साहिब किरण--सानी

शाहजहां किसकी सहायता से मुगल सिंहासन पर अधिकार किया- आसफ खां (मुमताज महल के पिता)

1612 ईसवी में खुर्रम का विवाह किससे हुआ- अरजुमंद बानो बेगम(मुमताज महल)

शाहजहां ने किसे मल्लिका--जमानी की उपाधि प्रदान की- अरजुमंद बानो बेगम

अरजुमंद बानो बेगम की मृत्यु कब हो गयी- 1631 ईस्वी

मुमताज महल की याद में शाहजहां द्वारा आगरा में  बनवाया गया ताजमहल का वास्तुकार कौन था- उस्ताद ईशा खां

ताजमहल का निर्माण करने वाला मुख्य कलाकार कौन थे- उस्ताद अहमद लाहौरी

मयूर सिंहासन का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया- शाहजहां

मयूर सिंहासन का मुख्य निर्माणकर्ता कौन था- बे बादल खां

मयूर सिंहासन के पितरा-दूरा के जड़ाऊ काम की एक श्रृंखला में किस पौरणिक युनानी देवता को वीणा बजाते चित्रित किया गया- आरफियस 

शाहजहां ने नूरजहां को ₹ 2 लाख/वार्षिक की पेंशन देकर कहां भेज दिया- लाहौर

किस मुगल शासक के शासनकाल को  “स्थापत्य कला का स्वर्ण युग कहा जाता है- शाहजहां

शाहजहां द्वारा बनवाए गए प्रमुख इमारत है- ताजमहल, दिल्ली का लाल किला, दीवान--आम, दीवान--खास, दिल्ली-जामा मस्जिद, आगरा-मोती मस्जिद

आगरा की जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया- जहांआरा (शाहजहां की पुत्री)

ताजमहल का पूर्ववर्ती इमारत माना जाता है - हुमायूं के मकबरा

किस मुगल शासक का काल संगमरमर का काल कहा जाता है- शाहजहां

शाहजहां ने अपनी राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित करने के लिए यमुना नदी के तट पर किस नगर की नींव डालीशाहजहाँनाबाद (पुरानी दिल्ली)

किला--मुबारक की संज्ञा किस किले को दी जाती है- दिल्ली का लाल किला

शाहजहां के दरबार के प्रमुख चित्रकार कौन थे- मोहम्मद फकीर एवं मीर हाशिम

शाहजहां के दरबार में प्रसिद्ध संस्कृत कवि कौन थे- वंशीधर मिश्रा एवं हरि नारायण मिश्र

शाहजहां ने गुण समंदर की उपाधि किसे दी- संगीतज्ञ लाल खां

किस मुगल शासक का शासनकाल कृषक हितैषी कालकहा जाता है- शाहजहां

शाहजहां ने अहमदनगर को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया- 1632 ईसवी

किस विजय के बाद शहजादा खुर्रम को शाहजहां की उपाधि दी गयी- दक्षिण विजय (अहमदनगर)

शाहजहां के पुत्रों में सर्वाधिक विद्वान कौन था जिसने भागवत गीता, उपनिषद एवं रामायण का अनुवाद फारसी में करवाया - दारा शिकोह

सिर्र--अकबर (महान रहस्य) नाम से उपनिषदों का अनुवाद किसने करवाया- दारा शिकोह

दारा सिकोह किस सूफी संत का शिष्य था- कादरी सिलसिले के  मुल्लाहशाह बदख्शी

1657 . में शाहजहां के गंभीर रूप से बीमार पड़ने तथा मृत्यु का अफवाह फैलने के समय औरंगजेब कहां था- दक्कन में


औरंगजेब (1658-1707 .)

दिल्ली की गद्दी पर बैठने से पूर्व औरंगजेब कहां गर्वनर था- दक्कन

 

दारा शिकोह एवं औरंगजेब के बीच हुए उत्तराधिकार युद्ध

धरमट का युद्ध

अप्रैल 1658  (विजेता-औरंगजेब)

सामूगढ़ का युद्ध

मई 1658  (विजेता-औरंगजेब

देवराई का युद्ध

मार्च 1659 (विजेता-औरंगजेब)


देवराई के युद्ध में दारा शिकोह के पराजय होने पर इस्लाम धर्म की अवहेलना करने के अपराध में औरंगजेब द्वारा 1659 में हत्या कर दी गई ।

शाह बुलंद इकबाल के रूप में किसे जाना जाता है- दारा शिकोह

जून 1658 ईस्वी में औरंगजेब ने शाहजहां बंदी बनाकर कहां रखाआगरा के किले में

औरंगजेब ने जनता के आर्थिक कष्टों के निवारण हेतु किस कर को समाप्त किया- राहदारी (आंतरिक पारगमन शुल्क) एवं पानदारी (व्यापारिक चुंगी)

1637 ईस्वी में फारस राजघराने की किस महिला से औरंगजेब का निकाह हुआ- दिलरास बानो

आगरा पर अधिकार करते हुए 1658 . में औरंगजेब ने अपना राज्याभिषेक किस उपाधि के साथ करवाया- अबुल  मुजफ्फर मुहउद्दीन मुजफ्फर औरंगजेब बहादुर आलमगीर

उत्तरधिकार युद्ध (देवराई की युद्ध) में सफल होने के बाद 1659 में औरंगजेब ने कहां पर पर पुनः अपना राज्याभिषेक करवाया- दिल्ली  

औरंगजेब के गुरु थे- मीर मुहम्मद हकीम

औरंगजेब किस पंथ को मानता था- सुन्नी 

किस मुगल शासक को जिंदापीर कहा जाता था- औरंगजेब 

1665 में पुरंदर की संधि किनके बीच संपन्न हुई- जय सिंह एवं शिवाजी

किसके आग्रह पर शिवाजी ने औरंगजेब से मिलने का निश्चय किया- जय सिंह

1666 . में औरंगजेब ने शिवाजी को गिरफ्तार कर कहां रखा- आगरा किले में जयपुर भवन में

इस्लाम नहीं स्वीकार करने के कारण 1675 . में दिल्ली में सिखों के किस गुरु की हत्या औरंगजेब ने करवा दी9वें गुरु तेग बहादुर की

औरंगजेब ने पुनः जजिया कर को कब लागू किया- 1679 .

1679 ईसवी में औरंगजेब ने बीबी का मकबरा का निर्माण कहां करवाया- औरंगाबाद, महाराष्ट्र

काला ताजमहलयादक्षिण का ताजमहलकिसे कहा जाता है-  बीबी का मकबरा

बीजापुर-1685 एवं गोलकुंडा-1687 को  मुगल साम्राज्य में मिलाया- औरंगजेब 

औरंगजेब के समय सूबों की संख्या कितनी थी- 20

वह फ्रांसीसी यात्री  जो औरंगजेब का चिकित्सक था- फ्रॉकोइस बर्नियर

1665 में औरंगजेब द्वारा हिंदू मंदिरों को तोड़ने के आदेश के तहत तोड़े गए प्रमुख मंदिर-

  1. सोमनाथ का मंदिर,
  2. बनारस का विश्वनाथ मंदिर
  3. मथुरा का केशवराय  मंदिर

औरंगजेब के समय जाट विद्रोह का नेतृत्व किसने किया- गोकुला एवं राजाराम

जाटों ने किसके नेतृत्व में सिकंदरा में स्थित अकबर के मकबरे को लूटा- राजाराम

औरंगजेब के शासनकाल में भरतपुर राजवंश की नींव  रखी- जाट नेता चुड़ामन

सर्वाधिक हिंदू अधिकारियों हिंदू मनसबदार की नियुक्ति करने वाला मुगल सम्राट था- औरंगजेब

औरंगजेब के पुत्र अकबर ने किसके बहकावे में आकर पिता के खिलाफ विद्रोह किया- दुर्गादास

औरंगजेब के समय हुआ वह विद्रोह जिसने शिवाजी के विद्रोह से प्रेरणा प्राप्त कीओरछा शासक चम्पतराय के नेतृत्व में हुआ बुंदेला विद्रोह

औरंगजेब के शासनकाल में अफगान राज्य की स्थापना हेतु किस धर्मिक सम्प्रदाय ने विद्रोह किया- रोशनाई

जाटों का अफलातूनकिसे कहा जाता है- सूरजमल

औरंगजेब के शासनकाल में  प्रथम संगठित विद्रोह कौन था- जाट विद्रोह

औरंगजेब के शासनकाल में हुआ एकमात्र धार्मिक एवं औरंगजेब के समय हुआ अंतिम विद्रोह कौन था1675 का सिक्ख विद्रोह

उलेमा वर्ग की सलाह के अनुसार औरंगजेब ने अपने शासन का आधार क्या बनाया- कुरान

किस मुगल शासक ने झरोखा दर्शन, तुलादान, नौरोज उत्सव आदि पर प्रतिबंध लगाया- औरंगजेब

औरंगजेब के शासन का मुख्य लक्ष्य क्या था- दारुल हर्ब (काफिरों का देश) को दारुल इस्लाम (इस्लाम का देश) में परिवर्तन ।

भारतीय शास्त्रीय संगीत पर फारसी में सबसे अधिक पुस्तकें किसके शासनकाल में लिखी गई- औरंगजेब

औरंगजेब की मृत्यु कब हुई- 1707 ईस्वी

औरंगजेब का मकबरा कहां है- खुल्दाबाद, औरंगाबाद

औरंगजेब को किस सूफी संत के मकबरे के पास दफनाया गया- सूफी शेख बुरहानुद्दीन के मकबरे के पास


कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829




No comments:

Post a Comment