GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Aug 16, 2023

रसायन विज्ञान -विविध प्रश्न

 रसायन विज्ञान -विविध प्रश्न


 

साधारण ताप पर जो ग्लिसराइड ठोस अवस्था में पाये जाते हैं वह क्या कहलाते हैंवसा (Fat) 

साधारण ताप पर जो ग्लिसराइड द्रव अवस्था में पाये जाते हैं वह क्या कहलाते हैंतेल (Oil)

नोट- गलनांक के आधार पर जिन ग्लिसराइडों का गलनांक 20°C से कम होता है वे तेल जबकि जिनका गलनांक इससे ज्यादा होता है वह वसा  कहलाते हैं।

रेशेदार संरचना वाला सिलिकेट खनिज जो अग्निरोधी, उष्मारोधी, विद्युत रोधन वस्तुएं, पाइप आदि बनाने में काम आता है- ऐस्बेस्टॅास Asbestos

किसे एडम उत्प्रेरक कहा जाता है- प्लेटिनम

भारत में थोरियम कहां प्राप्त होता है- केरल के मोनोजाइट बालू से

किसकी उपस्थिति के कारण सामान्य नमक खुला छोड़ने पर वायु से नमी सोख लेता है- मैग्नीशियम क्लोराइड

मानव शरीर में स्नायु एवं पेशीय संकुचन की वैद्युत प्रक्रियाओं में कौन भाग लेता है- सोडियम तथा पोटेशियम

अत्यधिक क्रियाशीलता एवं ज्वलनशीलता के कारण किसे खनिज तेल में डूबा कर रखा जाता है- लिथियम

क्लोरोफिल में पाए जाने वाला एक प्रमुख तत्व कौन सा है-मैग्नीशियम

टंगस्टन का  गलनांक कितना होता है- लगभग 3500 डिग्री सेल्सियस

भारत में टंगस्टन का उत्पादन कहां होता है- डेगाना, राजस्थान

प्याज एवं लहसुन में गंध का कारण किसकी उपस्थिति है- पोटेशियम

कैंसर रोग के इलाज में किसका समस्थानिक उपयोग होता है-कोबाल्ट

स्मेलटाइट किस धातु का अयस्क है- निकेल

एक्टिनाइड किन तत्वों का समूह है- रेडियोसक्रिय तत्व

थुलियम का संकेत क्या है-Tm

वायु यान निर्माण में किस धातु का प्रयोग किया जाता है- पैलेडियम

साइट्रोक्रोम में कौन सा तत्व उपस्थित होता है- लोहा

पर्ल ऐश Pearl Ash किसे कहा जाता है- पोटेशियम कार्बोनेट

विद्युत हीटर में प्रयुक्त नाइक्रोम किन धातुओं का मिश्रण है- निकेल, क्रोमियम और लोहा

बारूद मिश्रण है- पोटेशियम नाइट्रेट, गंधक, चारकोल इत्यादि का

बैराइटा वाटर किसे कहा जाता है- बेरियम हाइड्रॉक्साइड

उदर मील के रूप में उदर के एक्सरे में किसका प्रयोग होता है- बेरियम सल्फेट

 

अति महत्वपूर्ण तथ्य

सफेद स्वर्ण White Gold

प्लेटिनम

द्रव स्वर्ण Liquid Gold

पेट्रोल

झूठा सोना या मूर्खो का सोना  

आयरन पायराइट्स

बनावटी सोना Artificial Gold

एल्युमिनियम ब्रांज

बनावटी हीरा

सिलिकॉन कार्बाइड या कार्बोरैंडम

क्विक सिल्वर

पारा

क्विक लाइम

कैल्शियम आक्साइड

नोबेल धातुयें  

सोना और प्लेटिनम 

दुर्लभ धातुयें  

लीथियम, बैरीलियम,स्ट्रान्शियम 

हल्की धातुयें  

सोडियम, पौटिशियम

रेडियोसक्रिय धातुयें

यूरेनियम, रेडियम, थोरियम

 

आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है-  बेरियम

आतिशबाजी में चटक लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है-स्ट्रांशियम

ऐसा पदार्थ जिसका निश्चित रूप और आकार न हो क्या कहलाता है- अक्रिस्टलीय पदार्थ

वह पदार्थ जिसमें अम्ल तथा भस्म दोनों के गुण हो क्या कहलाता है- उभयधर्मी

शुद्ध एवं प्राकृतिक जल नियोजित सिलिकेट जो बर्तन, विद्युतरोधी व तापरोधी वस्तुएं बनाने में काम आता है- चाइना क्ले

अस्थियों के भंजक आसवन (Destructive Distillation) से क्या प्राप्त किया जाता है- बोन चारकोल

चीनी के विरंजीकरण (Bleaching) में प्रयोग होता है- बोन चारकोल

स्फुरण Phosphorescence की घटना पायी जाती है- कैल्सियम सल्फाइड में

कुछ पदार्थ सूर्य प्रकाश में रखने तथा सूर्य के प्रकाश से हटाए जाने के बाद भी विकिरण उत्सर्जित करते हैं, इस घटना को स्फुरण कहा जाता है।

कोरंडम जिसका उपयोग पिसने वाले पत्थर के रूप में किया जाता है, उसे अशुद्ध रूप में क्या कहा जाता है- एमरी

कांच पर लिखने हेतु प्रयोग किया जाता है- हाइड्रोफ्लुओरिक अम्ल

हाइड्रोक्लोरिक अम्ल को अन्य नाम से जाना जाता है- म्यूटेरिक अम्ल

सुगन्धित हाइड्रोकार्बन नैप्थलीन Naphthalene किससे प्राप्त होता है- कोलतार से

टालूईन (Toluene) से प्राप्त एक मीठा यौगिक जो शुगर से लगभग 500 गुना मीठा होता है पर उर्जा नहीं देता- सैकेरिन 

रेक्सीन Rexin क्या है- सेल्यूलोस से बना कृत्रिम चमड़ा

मोटे कैनवास पर किसका लेप चढ़ाकर रेक्सीन बनाया जाता है- पाइरोक्सिलिन

मतदाताओं की उंगलियों पर लगाई जाने वाली स्याही- सिल्वर नाइट्रेट 

लाल दवा की संज्ञा किसे दी जाती है- पोटैशियम परमैगनेट को

बेंजीन, पेट्रोल, एथिल अल्कोहल का मिश्रण हैं- पावर एल्कोहल 

अंगूर की शक्कर  किसे कहा जाता है-  ग्लूकोज Glucose

एस्परटेम क्या है- एक कृत्रिम मधुरक

शुष्क बर्फ यानी ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को गर्म करने पर वह परिवर्तित हो जाती है- सीधे गैस में

द्रव्य की कठोरता उसमें खरोंच (Scratch) की प्रतिरोधक क्षमता पर निर्भर करती है, जिसका मापन किया जाता है- मॉह के कठोरता मापांक द्वारा

धातुओं में किनका गलनांक सबसे कम होता है- गैलीयम और सीजियम

माचिस उद्योग में  प्रयोग किया जाता है- लाल फास्फोरस 

मृदा अशुद्धियों जैसे- रेत, चट्टानों तथा चूने पत्थर आदि से युक्त खनिज अयस्क क्या कहलाता है- गैंग या मैट्रिक्स

 

ओजोन को क्षति पहुंचाने वाली गैस एवं उनके स्रोत

गैस

स्रोत

क्लोरोफ्लोरो कार्बन

एरोसोल, फोम एवं प्रशीतक

मीथेन

कृषि, पशुपालन, उद्योग

नाइट्रस ऑक्साइड

औद्योगिक क्रियाकलाप

कार्बन डाइऑक्साइड

जीवाश्म ईंधन के जलने से

हैलोजन, क्लोरीन, फ्लोरीन, ब्रोमीन

अग्निशामक यंत्र

 

कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829



कोयले खान व दलदली स्थानों से निकलती है- मार्श गैस यानी मीथेन

अल्फा क्लोरोएसिटोफीनोल  एक्रोलीन का प्रयोग किया जाता है- अश्रु गैस (Tear Gas) के रुप में 

ब्लीचिंग पाउडर बनाया जाता है- बुझे चूने में क्लोरीन प्रवाहित करके

अर्ध जलयोजित कैल्सियम सल्फेट को सामान्यत: क्या कहा जाता है- प्लास्टर आँफ पेरिस

नॉन स्टिक कुंकिग बर्तन बनाने में प्रयोग किया जाता है- टेफलॉन

किसी धातु की तन्यता संबंधी गुण है- धातुओं का वह गुणधर्म जिसके तहत उस धातु के पतले तार बनाए जा सकते हैं

सर्वाधिक तन्य धातु कौन सी है- सोना एवं चांदी

नाभिकीय विखण्डन के लिए U-238 की तुलना में U-235 अधिक उपयोगी क्यों होता है- U-235 का नाभिक अपेक्षाकृत अधिक अस्थायी होता है।

किस कारण लालटेन में बत्ती के सहारे तेल चढ़ता है-केशिकात्व सिद्धान्त

हीरा किस कारण चमकीला दिखाई देता है- अपवर्तनांक सबसे अधिक होने के कारण पूर्ण आन्तरिक परावर्तन से

यदि किसी द्रव में घुलनशील पदार्थ मिलाया जाये तो द्रव के पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पड़ता है- बढ़ जाता है

गोताखोरों द्वारा श्वसन हेतु किस गैस का प्रयोग किया जाता है- ऑक्सीजन एवं हीलियम

भूपर्पटी में सबसे ज्यादा पाया जानेवाला तत्व है- ऑक्सीजन

अल्फा कण किसके नाभिक के समकक्ष होता है- हीलियम

जब एक ही तत्व भिन्न-भिन्न रुपों में पाया जाता है तो इन रूपों को उस तत्व का कहा जाता है- अपरुप(Allotropy)

मिट्टी में क्षारकत्व के घटाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है- जिप्सम

टेल्कम पाउडर के निर्माण में उपयोग किया जाता है-थियोफ्रेस्टस खनिज 

पानी की स्थाई कठोरता दूर करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त माना जाता है- पोटैशियम क्लोराइड दर्पण के रजतीकरण में किसका उपयोग होता है- सिल्वर नाइट्रेट का

भूपर्पटी में सबसे कम मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है-एस्टैटीन (At) 

भूपर्पटी में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है- आक्सीजन

कच्चे फलों को पकाने में किस गैस का उपयोग होता है- एथिलीन  

क्लैथरेट (Clathret) क्या है- जल के अणुओं में व्याप्त मीथेन गैस

कीटाणुनाशक के रुप में दांत, कान, घाव आदि धोने में किसका उपयोग किया जाता है- हाइड्रोजन पराक्साइड का तनु विलयन 

पुराने तैल चित्रों को चमकदार बनाने के लिए प्रयोग होता है- हाइड्रोजन पराक्साइड 

ऑखों के लिए हानिकारक अल्ट्रावायलेट (UV) किरणों को किस कांच द्वारा रोका जा सकता है- क्रुक्स काँच द्वारा

किस गैस का उपयोग समुद्री यात्रा में होम सिग्नल देने में किया जाता है-फास्फीन गैस 

कौन सा तत्व अधातु होते हुए भी चमकीला है- आयोडीन

धातुओं को काटने एवं जोड़ने में किस गैस को काम में लाया जाता है- ऑक्सीजन एवं एसीटीलिन

पेट्रोल की गाड़ी को चन्द्रमा पर क्यों नहीं चलाया जा सकता- वायुमंडल नहीं होने के कारण

टोकामेक क्या है- एक प्रकार की नाभिकीय भट्टी





69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-

कार्यक्रम की रूपरेखा

  1. BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित  Telegram based online Test
  2. प्रथम चरण  - 20 मई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक
  3. द्वितीय चरण – प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्‍य परीक्षा के पूर्व  ।
  4. सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन 1 प्रश्‍न का अभ्‍यास जिसे प्रारंभिक परीक्षा के बाद बढ़ाया जाएगा । हमारा लक्ष्‍य मुख्‍य परीक्षा के 200 अति संभावित प्रश्‍नों का अभ्‍यास करना है ।
  5. सामान्‍य अध्‍ययन के पारम्‍परिक प्रश्‍नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्‍टूबर 2023 तक के सभी महत्‍वपूर्ण घटनाओंआर्थिक समीक्षाबजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्‍तर लेखन का अभ्‍यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्‍न नहीं होगें ।
  6. उत्‍तर लेखन टेलीग्राम के माध्‍यम से हिन्‍दी माध्‍यम में होगा ।
  7. निबंध लेखन के तहत अभ्‍यास प्रारंभिक परीक्षा के बाद किया जाएगा ।


कार्यक्रम की विशेषता

  1. GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
  2. हमारी टीम के अनुसार प्रत्‍येक प्रश्‍न का मॉडल उत्‍तरमूल्‍यांकनआवश्‍यक सलाहआदि ।
  3. संसाधनकोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्‍याओं को दूर करने में सहायक ।
  4. बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्‍य आपको सर्वोत्‍तम प्रदान करना है ।
  5. उपरोक्‍त नियम में समय एवं आवश्‍यकता के अनुसार आवश्‍यक बदलाव किए जा सकते है।

कार्यक्रम के लाभ

  1. मुख्‍य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
  2. बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्‍नों का अभ्‍यास कराया जाएगा ।
  3. पीटी रिजल्‍ट के बाद अत्‍यंत कम समय में दोहराव से आत्‍मविश्‍वास आएगा।
  4. प्रश्‍नों की प्रकृति समझनेउसे हल करनेसमय प्रबंधन का अभ्‍यास होगा ।
  5. न्‍यूनतम शुल्‍क में बेहतर गुणवत्‍ता के साथ तैयारी का अवसर ।
  6. सितम्‍बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्‍य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्‍त कर सकते हैं।
  7. ज्‍यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
  8. BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 

68th BPSC मुख्‍य परीक्षा के मॉडल उत्‍तर देखने के लिए नीचे क्लिक करें। 

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment