GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Aug 16, 2023

रसायन विज्ञान-मानव निर्मित पदार्थ

रसायन विज्ञान-मानव निर्मित पदार्थ



सीमेंट

 

सीमेंट का सबसे पहले प्रयोग किया गया- जोसेफ आस्पडीन द्वारा

सामान्यतः सीमेंट होता है-कैल्शियम एलुमिनेट तथा कैल्शियम सिलीकेट का मिश्रण

कच्चा माल

प्राप्‍त उत्‍पाद/परिणाम

चूना पत्थर

कैल्शियम ऑक्साइड प्रदान करता है

चिकनी मिट्टी

सिलिका, एलुमिना तथा फेरिक ऑक्साइड प्रदान करता है।

जिप्सम

जमने की दर को धीमा करता है

 

सीमेंट में किसकी मात्रा अधिक होने पर सीमेंट के जमते समय दरार बनती है- चुना

किसकी मात्रा अधिक रहने पर सीमेंट शीघ्रता से जमता है- एलुमिना

सीमेंट को देरी से जमने हेतु क्या मिलाया जाता है- जिप्सम

सीमेंट के साथ बालू व जल का मिश्रण क्या कहलाता है-  मोर्टार

सीमेंट के साथ बालू, जल एवं छोटे छोटे कंकड़, पत्थर का मिश्रण क्या कहलाता है- कंक्रीट

भारत में पहला सीमेंट संयंत्र कहां स्थापित किया गया- 1904, चेन्नई

बिहार में सीमेंट का प्रमुख उत्पादक केंद्र कौन सा है- डालमियानगर 

 

उर्वरक

वे रासायनिक पदार्थ जो मृदा में डाले जाने पर पेड़ पौधों की वृद्धि हेतु आवश्यक तत्व जैसे नाइट्रोजन फॉस्फोरस पोटेशियम इत्यादि की आपूर्ति कर मृदा को उपजाऊ बनाए रखते हैं क्या कहलाते हैं- उर्वरक

 इन सभी प्रश्‍नों का वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें 


FOR WATCH VIDEO ON YOUTUEB CLICK HERE


 

नाम

उर्वरक के प्रकार

नाइट्रोजन उर्वरक

 

यूरिया, अमोनियम सल्फेट, कैलशियम अमोनियम नाइट्रेटकैल्शियम साइनेमाइड

फास्फेट उर्वरक

 

सुपर फास्फेट ऑफ  लाइमट्रिपल सुपर फास्फेट

पोटाश उर्वरक

 

पोटेशियम क्लोराइड, पोटेशियम नाइट्रेटपोटेशियम सल्फेट

NP उर्वरक

नाइट्रोजन तथा फॉस्फोरस कमी को पूरा

पूर्ण उर्वरक

नाइट्रोजन, फॉस्फोरस तथा पोटैशियम कमी को पूरा करनेवाले उर्वरक

 

कैल्सियम साइनामाइड यानी नाइट्रोलिम किस श्रेणी का उर्वरक है-नाइट्रोजनी उर्वरक


कांच

कांच का सबसे पहले निर्माण कहां हुआ था- मिस्र

कांच का कोई निश्चित अणुसूत्र एवं संग्ठन न होने का मुख्य कारण क्या है- कांच का संगठन अनिश्चित होना अथवा मिश्रण होना

साधारण कांच का सूत्र- Na2Oca6SiO2

साधारणतः कांच होता है- सिलिका, सोडियम सिलिकेट तथा कैल्शियम सिलिकेट का मिश्रण

कांच को सांचे में डालकर धीरे धीरे शीतलन करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है- कांच का तापानुशीतलन Annealing of Glass

सोडियम कार्बोनेट एवं सिलिका को गर्म करने पर सोडियम सिलिकेट प्राप्त होता है जिसे कहा जाता है- जल कांच

किस कांच की अपवर्तन शक्ति (Refracting Power) बहुत अधिक होने के कारण कैमरा, दूरबीन लेंस, प्रिज्म, कृत्रिम हीरे आदि बनाने में होता है- फ्लिंट कांच Flint Glass


मृदु कांच या सोडा कांच

ट्यूब, बोतलें, खिड़की के कांच, बर्तन

पाइरेक्स कांच या

बोरोसिलिकेट कांच

प्रयोगशाला के उपकरण दवा उद्योग के पात्र

पोटाश कांच

कांच के बर्तन एवं प्रयोगशाला उपकरण

क्वार्टज कांच या सिलिका कांच

प्रयोगशाला उपकरण बनाने में

जेना कांच Jena Glass

सर्वोत्तम श्रेणी का अपारदर्शक कांच जो वैज्ञानिक प्रयोग वस्तुओं हेतु उपयोगी है।

क्राउन कांच

चश्मों के लेंस

क्रुक्स कांच

धूप के चश्में बनाने में

फ्लिंट कांच Flint Glass

बल्ब, प्रिज्म, कैमरा, दूरबीन के लेंस

 

सबसे सस्ता एवं सर्वनिष्ठ कांच है- सोडा कांच

किस कांच को मृदु कांच भी कहा जाता है- सोडा कांच

किस कांच में सिलिका के स्थान पर बोरोन ट्राइऑक्साइड और फास्फोरस पेंटाऑक्साइड तथा चूने के स्थान पर बेरियम ऑक्साइड या जिंक ऑक्साइड का प्रयोग किया जाता है- प्रकाशीय कांच Optical Glass

प्रकाशीय कांच बनाने में दुर्लभ मृदा ऑक्साइड जैसे सीरियम प्रयोग किए जाने पर बनता है- क्रुक्स कांच (Crooks Glass)

कौन का कांच आँखों के लिए हानिकारक पराबैंगनी किरणों (ultraviolet rays) को रोकता है- क्रुक्स कांच

पाइरेक्स कांच यानी बोरोसिलिकेट कांच बनाने हेतु क्या मिलाया जाता है- बोरेक्स


कांच का रंग

रंग देने वाले पदार्थ

चटक लाल

कैडमियम सल्फाइड या क्यूप्रस ऑक्साइड

रूबी लाल

गोल्ड क्लोराइड या परपिल ऑफ कासियस

नारंगी लाल

सेलेनियम ऑक्साइड

गहरा नीला

कोबाल्ट ऑक्साइड

पीकॉक नीला

क्यूप्रिक लवण्

हरा

सोडियम क्रोमेट या फेरस ऑक्साइड

बैंगनी

मैंगनीज डाइऑक्साइड

नींबू जैसा पीला

कैडमियम सल्फाइड

भूरे रंग

फेरिक ऑक्साइड

कहरूवा

कार्बन

काला रंग

निकिल, कोबाल्ट, मैंगनीज आदि के ऑक्साइड अधिक मात्रा में

दुधिया रंग

टिन ऑक्साइड, कैल्सियम फास्फेट, बेरियम सल्फेट

 

कांच में विभिन्न प्रकार के रंग लाने में किसकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है- विभिन्न धात्विक ऑक्साइड की

कांच को काटने में किसका उपयोग किया जाता है- हीरे का

कांच पर आकृति बनाने अथवा खुरचने हेतु किसका प्रयोग किया जाता है- हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल या हीरा

कांच पर हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल के प्रभाव से क्या बनता है- घुलनशील सिलीकेट

बुलेटप्रुफ कांच बनाने में किसका प्रयोग होता है- पॉली कार्बोनेट

साधारण कांच बनाते समय उसमें क्या मिलाने पर वह फोटोक्रोमिक कांच हो जाता है- सिल्वर क्लोराइड

सर्वोत्तम श्रेणी का कांच माना जाता है- जेना कांच

कांच को कठोर बनाने हेतु क्या मिलाया जाता है- पोटैशियम क्लोराइड

कांच में किस पदार्थ को मिलाने से उसके गलने में सुविधा होती है- क्यूलेट

 

कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829



साबुन एवं अपमार्जक

सामान्यतः साबुन क्या है- उच्च वसा अम्लों (Higher Fatty Acids) के सोडियम लवण 

अच्छे साबुन में नमी की उपस्थिति कितनी होनी चाहिए- 10% से कम

उच्च वसीय अम्लों के सोडियम तथा पौटेशियम लवण क्या कहलाते हैं- साबुन

कठोर जल में साबुन द्वारा सफाई में कठिनाई क्यों आती है- कठोर जल में उपस्थिति कैल्शियम और मैग्नीशियम लवणों से अभिक्रिया के कारण 

किस कारण से कपड़ा धोने का साबुन प्राय: कठोर होता है- कास्टिक सोडा से बनने के कारण

नहाने का साबुन मृदु क्यों होता है- कास्टिक पोटाश से बनने के कारण

पर्यावरणीय दृषटिकोण से साबुन को अपमार्जक की अपेक्षा अच्छा क्यों माना जाता है- साबुन जैव निम्नकरणीय है जबकि अपमार्जक नहीं।

 

विस्फोटक Explosive

ऐसे पदार्थ जिसके दहन से अत्यधिक ऊष्मा व तीव्र ध्वनि उत्पन्न होती है उसे कहा जाता है- विस्फोटक

हल्का पीला क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ जिसका उपयोग विस्फोटक के रुप में किया जाता है- ट्राईनाइट्रोटालूईन (T.N.T)

अत्यधिक विस्फोटक टाई-नाइट्रो फिनॉल (T.N.P) को किस नाम से जाना जाता है- पिकरिक अम्ल

डायनामाइट का आविष्कार किसने किया था- अल्फ्रेड नोबेल

आधुनिक डाइनामाइट में नाइट्रोग्सिरीन की जगह किसका प्रयोग किया जाता है- सोडियम नाइट्रेट का

ट्राई नाइट्रो ग्लिसंरीन का उपयोग होता है- डाइनामाइट बनाने में

नोबल का तेल किसे कहा जाता है- ट्राई नाइट्रो ग्लिसंरीन

विस्फोटक पदार्थ R.D.X. (C3H6N6O6)का पूरा नामरिसर्च डेवलपमेंट एक्सप्लोजिव

रिसर्च डेवलपमेंट एक्सप्लोजिव यानी R.D.X. का रासायनिक नाम क्या है- साइक्लो ट्राईमेथिलीन ट्राइनाइट्रामीन

RDX विस्फोटक की खोज किसके द्वारा की गयी-  हैंस हंनिग 

R.D.X. को अमेरिका में क्या कहा जाता है- साइक्लोनाइट, इसे जर्मनी में हेक्सोजन तथा इटली में टी-नाम से जाना जाता है।

प्लास्टिक विस्फोटक किसे कहा जाता है- RDX

गन पाउडर की खोज किसके द्वारा की गयी- रोजर बेकन 

एक अति संवेदनशील विस्फोटक PETN का रासायनिक नाम क्या है- Penta eargthritol tetranitramine

 

औषधियां Drugs

पहली एन्टीबायोटिक औषधि, पेन्सिलीन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया- अलेक्जेंडर फ्लेमिंग द्वारा

एंटीसेप्टिक औषधियों का प्रमुख कार्य क्या होता है- घाव भरना, सूक्ष्म जीवाणुओं को मारना व उनकी वृद्धि रोकना

एन्टीपायरेटिक्स दवायों का प्रयोग किया जाता है- शरीर का दर्द एवं बुखार उतारने में

एस्प्रिन, क्रोसिन, पायरोमिडीन औषधियां है- एन्टीपायरेटिक्स औषधियां

दर्द निवारक औषधि एस्प्रिन (एसिटिलसैलिसिलिक एसिड) को प्राकृतिक रूप से किस पेड़ की छाल से प्राप्त किया जाता है- विलो पेड़

लौंग के तेल में पाया जानेवाला प्राकृतिक दर्द निवारक है- यूजिनोल

कुछ जीवाणुओं के प्रति अत्यन्त प्रभावी सल्फा औषधियों (Sulpha Drugs) में मुख्य रुप में क्या पाया जाता है- सल्फर व नाइट्रोजन

पहली सल्फा औषधि कौन सी बनायी गयी- सल्फानिल्माइड

चिकित्सा जगत में संवेदना कम करने के लिये किस औषधि का प्रयोग किया जाता है- निश्चेतक (Anaesthetic)

डाई एथिल ईथर के रुप में निश्चेतक का प्रयोग सबसे पहले किसके द्वारा किया गया- विलियम मोर्टन द्वारा

क्लोरोफार्म को निश्चेतक को रुप में किसने प्रयोग किया-जेम्स सेम्पसन

 

ईंधन

वे पदार्थ जो जलने पर ऊष्मा (Heat) और प्रकाश प्रदान करते हैं क्या कहलाते हैं- ईंधन

अधिकांश ईंधनों में क्या उपस्थित रहता है- कार्बन

ऊष्मा की वह मात्रा जो किसी ईंधन के एक ग्राम को वायु या ऑक्सीजन में पूर्णतः जलाने के पश्चात प्राप्त होती है, क्या कहलाती है- ईधन का ऊष्मीय मान (Calorific Value of Fuels)

एक आदर्श ईंधन का ऊष्मीय मान कैसा होना चाहिए- उच्च

सभी ईंधनों में किसका उष्मीय मान सबसे अधिक होता है- हाइड्रोजन

भविष्य का ईंधन किसे कहा जाता है- हाइड्रोजन को

हाइड्रोजन का उपयोग घरेलू या औद्योगिक ईंधन के रूप में सामान्यतः क्यों नहीं किया जाता-  इसका सुरक्षित भंडारण कठिन होने के कारण 

ठोस व द्रव ईंधन की अपेक्षा गैसीय ईंधन माना जाता है- अधिक अच्छा

किसी पदार्थ के ऑक्सीजन की उपस्थिति में जलने पर ऊष्मा और प्रकाश उत्पन्न होना क्या कहलाता है- दहन (Combustion)

प्रमुख ईंधन

कोल गैस

हाइड्रोजन 54%, 

मिथेन 35%

अन्य गैसें कार्बन मोनोक्साइड,असंतृप्त हाइड्रोकार्बन आदि।

यह कोयले के भंजक आसवन से प्राप्त होती है।

भाप अंगार गैस (Water Gas)


हाइड्रोजन 49%,

कार्बन मोनोक्साइड 45%

अन्य गैसें

हाइड्रोजन गैस बनाने तथा अपचायक के रूप में एल्कोहल बनाने  में प्रयुक्त।

वायु अंगार गैस (Producer Gas)

 

नाइट्रोजन 60%,

कार्बन मोनोक्साइड 30% 

अन्य गैसें

ईधनकांच एवं धातु निष्कर्षण में प्रयुक्त।

तेल गैस Oil Gas


सरलसंतृप्त एवं असंतृप्त हाइड्रोजन का मिश्रण।

पेट्रोलियम तथा किरोसन के भंजक आसवन से प्राप्त।

प्राकृतिक गैस

 

मिथेन 84%

इथेन 16% एवं 

अन्य गैस

ईधन तथा कृत्रिम उर्वरक उत्पादन में।


सभी प्रश्‍नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्‍यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्‍नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्‍त कर सकते हैं । 


भारत का इतिहास वीडियो लिंक 


 संपूर्ण विश्‍व भूगोल का वीडियो लिंक 


प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक 


दहन की क्रिया के लिए तीन शर्ते कौन कौन सी है-

  1. दहनशील पदार्थ की उपस्थिति
  2. दहन हेतु पोषक पदार्थ की उपस्थिति
  3. ज्वलन ताप की प्राप्ति

जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना शुरू करता है उसे कहते हैं- उस पदार्थ का ज्वलन ताप

दहन कैसी क्रिया है- ऑक्सीकरण क्रिया

जो पदार्थ दहन की क्रिया में सहायक होते हैं उसे क्या कहा जाता है- दहन का पोषक जैसे- ऑक्सीजन

दहन की वह क्रिया जो बाहरी दाब या प्रहार के प्रभाव से होती है क्या कहलाती है- विस्फोट

श्वसन किस प्रकार के दहन का उदाहरण है- मंद दहन

कोल गैस में असंतृप्त हाइड्रोकार्बन जो प्रकाश उत्पादक होता है उसे क्या कहा जाता है- प्रदीपक अंग 

कोल गैस का कौन सा अवयव बुन्सेन बर्नर में, प्रकाश उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है- असंतृप्त हाइड्रोकार्बन

वाटर गैस को कौन सा अल्कोहल बनाया जाता है- मिथाइल ऐल्कोहॉल

सामान्यतः काँच के निर्माण तथा धातु निष्कर्षण में प्रयुक्त प्रोड्यूसर गैस में अशुद्धि के रूप में अल्प मात्रा में मौजूद होता है- कार्बन डाइऑक्साइड

अनेक हाइड्रोकार्बनों (ठोस, द्रव और गैसीय) एवं गंधक का मिश्रण पेट्रोलियम का शाब्दिक अर्थ क्या है- पत्थर का तेल

पेट्रोलियम क्या है- भू-पर्पटी के बहुत नीचे अवसादी परतों के बीच पाया जाने वाला एक प्राकृतिक ईंधन है। यह संतृप्त हाइड्रोकार्बनों का मिश्रण होता है जो काले भूर रंग का गाढ़ा तैलीय द्रव है।

आधुनिक समय में पेट्रोलियम की अत्यधिक महत्ता के कारण इसे क्या कहा जाता हैकाला सोना या द्रव सोना

1859 ई० में विश्व का पहला पेट्रोलियम कुआँ कर्नल ड्रेक द्वारा कहां खोदा गया- अमेरिका के पेन्सलवेनिया में

पेट्रोलियम का शोधन (Refining) यानी पेट्रोलियम से इसके विभिन्न अवयवों को किस विधि द्वारा अलग करते हैं- प्रभाजी आसवन विधि (Fractional Distillation Method) द्वारा

पेट्रोलियम के प्रभाजी आसवन द्वारा अलग करने में सबसे पहले और सबसे अंत में क्या प्राप्त होता है- सबसे पहले पेट्रोलियम गैस तथा सबसे अंत में पैराफीन मोम

पेट्रोलियम गैस किसका मिश्रण होता है- इथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन का

पेट्रोल में अल्कोहल मिलाने से पेट्रोल की ऑक्टेन संख्या पर क्या प्रभाव पड़ता है- बढ़ जाती है।

पेट्रोलियम उत्पाद नेफ्था का प्रयोग सामान्यतः किस कार्य में होता है- संशलिष्ट रेशे के उत्पादन में

किसी ईधन के अफस्फोटन को किसके द्वारा व्यक्त किया जाता है- ओक्टेन संख्या (Octane Number) द्वारा

अपस्फोटन कम करने के लिये ईधनों में मिलाए जानेवाले यौगिक क्या कहलाते हैं- अपस्फोटरोधी यौगिक (Anti knocking compound)

ऐसे ईंधन जिनका अपस्फोटन अधिक होता है वह उपयोग के लिये- अच्छे नहीं माने जाते हैं

नोट- किसी ईंधन का ऑक्टेन संख्या जितनी अधिक होती है, उसका अपस्फोटन उतना ही कम होता है, तथा वह उतना ही अच्छा ईधन माना जाता है।

पेट्रोल के साथ किस रसायन का प्रयोग अपस्फोटन अभिकारक के रूप में किया जाता है- टेट्रा इथाइल लेड TEL

90% सीसा रहित पेट्रोल तथा 10% एल्कोहल के मिश्रण को क्या कहा जाता है- गैसोहॉल

ओटोमोबाइल ईंधनों में किसका प्रयोग प्रतिहिम के रूप में किया जाता है- एथिलीन ग्लाइकॉल

डीजल कैसे प्राप्त होता है- पेट्रोलियम के प्रभाजी आसवन (Fractional Distination) से

डीजल के एक स्वच्छ रूप अल्ट्रा लो सल्फर डीजल को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है- सिटी डीजल (City Diesel)

डीजल के जलने पर कौन सी हानिकारक गैस निकलती है जो अम्ल वर्षा हेतु उत्तरदायी मानी जाती है- सल्फर डाई ऑक्साइड

ग्रीन डीजल में सल्फर की मात्रा कितनी होती है- 0.001%

मिट्टी के तेल (Kerosene Oil) या पेट्रोलियम के भंजक स्रवण द्वारा कौन सी गैस तैयार की जाती है- तेल गैस (Oil Gas)

प्राकृतिक गैस का प्रधान अवयव क्या होता है-मिथेन (CH4)

किस गैस का उपयोग कृत्रिम उर्वरकों के उत्पादन में भी किया जाता है- प्राकृतिक गैस

एथेन (C2H6) प्रोपेन, (C3H8) तथा ब्यूटेन (C4H10) के मिश्रण वाला तरल पैट्रोलियम गैस (Liquified Petroleum Gas) में मुख्य अवयव होता है- ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन

द्रवित पेट्रोलियम गैस या LPG किस प्रकार प्राप्त होता है- प्राकृतिक गैस तथा पेट्रोलियम के प्रभाजी आसवन से

गैस के सिलिण्डर में गैस रिसाव का पता लगाने के लिए कौन सा एक तीक्ष्ण गंध वाला पदार्थ मिलाया जाता है- एथिल मर्केप्टन

जीव जंतुओं एवं पेड़ पौधों के अवशिष्ट के सड़ने से कौन की गैस बनती है-बायो गैस

बायो गैस का मुख्य घटक क्या है- मिथेन, 65%

बायोगैस संयंत्र में बायोगैस समाप्त होने के बाद कौन से पदार्थ अवशिष्ट के रूप में बचते हैं जिसका उपयोग उर्वरक के रूप में किया जाता है- नाइट्रोजन एवं फॉस्फोरस आदि

रॉकेट में प्रयुक्त होनेवाले ईंधन को क्या कहा जाता है- प्रणोदक (Propellants) ऐल्कोहॉल, द्रव हाइड्रोजन, द्रव अमोनिया आदि द्रव प्रणोदक के प्रमुख उदाहरण हैं।




69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-

कार्यक्रम की रूपरेखा

  1. BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित  Telegram based online Test
  2. प्रथम चरण  - 20 मई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक
  3. द्वितीय चरण – प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्‍य परीक्षा के पूर्व  ।
  4. सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन 1 प्रश्‍न का अभ्‍यास जिसे प्रारंभिक परीक्षा के बाद बढ़ाया जाएगा । हमारा लक्ष्‍य मुख्‍य परीक्षा के 200 अति संभावित प्रश्‍नों का अभ्‍यास करना है ।
  5. सामान्‍य अध्‍ययन के पारम्‍परिक प्रश्‍नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्‍टूबर 2023 तक के सभी महत्‍वपूर्ण घटनाओंआर्थिक समीक्षाबजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्‍तर लेखन का अभ्‍यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्‍न नहीं होगें ।
  6. उत्‍तर लेखन टेलीग्राम के माध्‍यम से हिन्‍दी माध्‍यम में होगा ।
  7. निबंध लेखन के तहत अभ्‍यास प्रारंभिक परीक्षा के बाद किया जाएगा ।


कार्यक्रम की विशेषता

  1. GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
  2. हमारी टीम के अनुसार प्रत्‍येक प्रश्‍न का मॉडल उत्‍तरमूल्‍यांकनआवश्‍यक सलाहआदि ।
  3. संसाधनकोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्‍याओं को दूर करने में सहायक ।
  4. बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्‍य आपको सर्वोत्‍तम प्रदान करना है ।
  5. उपरोक्‍त नियम में समय एवं आवश्‍यकता के अनुसार आवश्‍यक बदलाव किए जा सकते है।

कार्यक्रम के लाभ

  1. मुख्‍य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
  2. बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्‍नों का अभ्‍यास कराया जाएगा ।
  3. पीटी रिजल्‍ट के बाद अत्‍यंत कम समय में दोहराव से आत्‍मविश्‍वास आएगा।
  4. प्रश्‍नों की प्रकृति समझनेउसे हल करनेसमय प्रबंधन का अभ्‍यास होगा ।
  5. न्‍यूनतम शुल्‍क में बेहतर गुणवत्‍ता के साथ तैयारी का अवसर ।
  6. सितम्‍बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्‍य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्‍त कर सकते हैं।
  7. ज्‍यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
  8. BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 

68th BPSC मुख्‍य परीक्षा के मॉडल उत्‍तर देखने के लिए नीचे क्लिक करें। 


No comments:

Post a Comment