कार्बन एवं उसके यौगिक
अधात्विक तत्व कार्बन की परमाणु संख्या कितनी है- 6
पृथ्वी की सजीव संरचनाओं में कौन अनिवार्य रूप से होता है- कार्बन
वह तत्व
जिसमें श्रृंखला बनाने की सबसे ज्यादा गुण होता है- कार्बन
भूपर्पटी में खनिजों में कार्बन की कितनी मात्रा उपस्थित है- 0.02%
प्रथम
कार्बनिक यौगिक जिसे प्रयोगशाला में संश्लेषित किया गया-यूरिया
हीरा, ग्रेफाइट,
फुलेरीन किस तत्व के अपरूप है- कार्बन
अब तक ज्ञात पदार्थों में सबसे कठोर हीरा की कठोरता का मुख्य कारण
क्या है- विशेष त्रिआयमी संरचना
रासायनिक रूप में हीरा तथा ग्रेफाइट एक समान होने के बावजूद भौतिक
गुण अलग होती है- आणविक संरचना अलग
होने के कारण
रेडियोएक्टिव डेटिंग यानी पुरातत्व वस्तुओं की आयु ज्ञात
करने में किसका प्रयोग होता है- C-14 समस्थानिक
किस प्रकार के बंध बनाने के कारण कार्बन में बड़ी संख्या में यौगिक
बनाने की क्षमता होती है- सहसंयोजी बंध
कार्बन में कार्बन के अन्य परमाणुओं के साथ आबंध बनाने की क्षमता
को क्या कहा जाता है- शृंखलन (Catenation)
कार्बन में कौन सा दो विशिष्ट गुण पाया जाता है जिसके कारण बड़ी
संख्या में यौगिकों का निर्माण होता है- चतुःसंयोजकता
तथा शृंखलन
वैसे कार्बनिक यौगिक
जिनमें कार्बन के सभी परमाणु एक खुली श्रृंखला में जुड़े रहते
हैं क्या कहलाते हैं- एलिफैटिक यौगिक Aliphatic Compounds अथवा
खुली श्रृंखला वाले यौगिक
सभी एलिफैटिक यौगिकों का जन्मदाता किसे माना जाता है- मीथेन
वैसे यौगिक जिनमें कार्बन परस्पर संयुक्त होकर एक बंद श्रृंखला
या चक्र बनाते हैं क्या कहलाते हैं- बंद श्रृंखला वाले या चक्रीय यौगिक
कार्बन
चक्र या समचक्रीय यौगिक किससे बने होते हैं- केवल कार्बन परमाणुओं के संयोग से
एरोमैटिक
यौगिकों Aromatic
Compounds की बंद श्रृंखला कार्बन के कितने परमाणु से बनी होती
है- 6 परमाणु
बेंजीन,
ऐनिलीन, फिनॉल आदि है- एरोमैटिक यौगिक
एरोमैटिक
यौगिकों का जन्मदाता किसे माना जाता है- बेंजीन
एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन श्रेणी के प्रथम सदस्य बेंजीन की खोज किसके
द्वारा की गयी- माइकल फैराडे
चक्रीय
यौगिक जिनकी बंद श्रृंखला कार्बन के अलावा अन्य तत्वों के परमाणु से भी मिलकर बनी
होती है,
क्या कहलाती है- विषम चक्रीय यौगिक Heterocyclic
Compounds
सभी प्रश्नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं ।
संपूर्ण विश्व भूगोल का वीडियो लिंक
किसी
कार्बनिक यौगिक में उपस्थित मुलक जिनके ऊपर उस यौगिक के मुख्य गुण निर्भर करते हैं,
क्या कहलाते हैं- अभिक्रियाशील
मुलक Functional Group
कार्बनिक
यौगिकों की श्रेणी जिसके सभी सदस्यों में एक ही क्रियाशील मूलक उपस्थित रहता है
तथा जिसके सदस्यों के रासायनिक गुणों एवं संरचना में परस्पर समानता पाई जाती है,
क्या कहलाते हैं- सजातीय श्रेणी Homologous
Series
कार्बन
एवं हाइड्रोजन के संयोग से बनने वाले यौगिक को क्या कहा जाता है-
हाइड्रोकार्बन
संतृप्त हाइड्रोकार्बन को किस अन्य नाम से जाना जाता है- ऐल्केन या पैराफिन
एलिफैटिक हाइड्रोकार्बन |
खुली शृंखला वाले हाइड्रोकार्बन
|
गंधहीन |
|
एलिफैटिक हाइड्रोकार्बन के प्रकार संतृप्त हाइड्रोकार्बन असंतृप्त हाइड्रोकार्बन |
|
एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन |
बंद शृंखला वाले हाइड्रोकार्बन |
विशेष गंधयुक्त |
|
अन्य नाम- एरीन |
वैसे ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बन जिनमें दो कार्बन परमाणुओं के बीच द्विबंध
या त्रिबंधन होता हैं क्या कहलाते है- असंतृप्त
हाइड्रोकार्बन
कार्बन-कार्बन
परमाणुओं के बीच सहसंयोजी बंध के प्रकार के आधार पर कार्बनिक यौगिक कितने प्रकार के
होते हैं- दो, संतृप्त यौगिक और असंतृप्त यौगिक
अपने सभी अपरूपों में कार्बन,
ऑक्सीजन में जलने पर उष्मा, प्रकाश के साथ
कौन सी गैस देता है- कार्बन डाइऑक्साइड
सामान्यतः संतृप्त हाइड्रोकार्बन जलता है- स्वच्छ ज्वाला के साथ
वायु की आपूर्ति बाधित होने पर संतृप्त हाइड्रोकार्बन भी असंतृप्त
हाइड्रोकार्बन की तरह क्या बनाता है- कज्जली (असंतृप्त हाइड्रोकार्बन जलने से काले धुंए के साथ पीली ज्वाला निकलती है)
सभी
अल्कोहलों में कौन सा अभिक्रिया समूह होता है- -OH
जिन
अल्कोहल के अणुओं में केवल एक हाइड्रोक्सिल मूलक रहता है उसे क्या कहा जाता है-
मोनोहाइड्रिक ऐल्कोहल
जिन
अल्कोहल के अणुओं में दो हाइड्रोक्सिल मूलक रहता है उसे क्या कहा जाता है-
डाईहाइड्रिक ऐल्कोहल
यौगिक |
अभिक्रियाशील
मूलक |
ऐल्कोहल |
-OH |
ऐल्डिहाइड |
-CHO |
कीटोन |
>C = 0 |
कार्बोक्सिल
अम्ल |
-COOH |
एस्टर |
-COOR |
ईथर |
-O- |
ऐसिड
ऐन्हाइड्राइड |
RCOOCOR |
ऐल्केन श्रेणी का प्रथम सदस्य कौन है- मिथेन
दलदली क्षेत्रों में पाए जाने के कारण मिथेन को कहते
है- मार्स गैस
प्राकृतिक गैस, बायोगैस का मुख्य अवयव क्या होता है- मिथेन
कोयला खानों में मिथेन तथा वायु के मिश्रण से विस्फोट होने के कारण
मिथेन को क्या कहा जाता है- फायर डैंप
पशुपालन क्रिया तथा धान की खेतों में कौन सी गैस बनती है- मिथेन
स्पिरिट ऑफ वाइन किस अल्कोहल को कहा जाता है-
एथिल ऐल्कोहल या एथेनॉल (C2H5OH)
सभी ऐल्कोहॉली पेय पदार्थों का महत्वपूर्ण अवयव क्या है- एथेनॉल
अधिक मात्रा में एथेनॉल का सेवन हमारे शरीर की किस प्रक्रिया को
धीमा करता है- उपापचयी प्रक्रिया
किस अल्कोहल के पीने से मानव शरीर में उत्तेजना पैदा होती है- इथाइल अल्कोहल
किस अल्कोहल का प्रयोग मादक द्रव्य शराब के रूप में किया जाता
है-इथाइल
अल्कोहल
औद्योगिक दृष्टि से शराब का उत्पादन किस विधि द्वारा किया जाता
है- किण्वन विधि
किसके सेवन से व्यक्ति अंधापन का शिकार हो सकता है- मेथेनॉल या मिथाइल अल्कोहल
औद्योगिक उपयोग हेतु तैयार एथनॉल का दुरुपयोग रोकने हेतु इसमें कौन
सा जहरीला पदार्थ मिलाया जाता है- मेथेनॉल
एल्कोहल की पहचान हेतु जब इसमें रंजक मिलाकर इसका रंग नीला बना दिया
जाता है तो इसे क्या कहा जाता है- विकृत
अल्कोहल
डाइइथाइल ईथर का उपयोग किस रूप में किया जाता है- निश्चेतक
कृत्रिम सुगंधित पदार्थ बनाने में किस एस्टर का प्रयोग होता है- इथाइल एसीटेट
आटोमोबाइल
में रेडियेटर के लिए ऐन्टफ्रीज के रूप में प्रयुक्त किया जाता है-
मेथिल ऐल्कोहल और जल का मिश्रण
वुड एल्कोहल, वुड नेफ्था या वुड स्पिरिट किसे कहा जाता है- मेथिल एल्कोहल
को
एथेनॉइक अम्ल को सामान्यतः किस नाम से जाना जाता है- ऐसीटिक अम्ल
स्टार्चयुक्त पदार्थों से प्राप्त होने के कारण किसे अन्न ऐल्कोहॉल Grain Alcohol के नाम से जाता है-
इथाइल ऐल्कोहॉल
रेक्टिफाइड स्पिरिट को किस अन्य नाम से जाना जाता है- व्यावसायिक ऐल्कोहॉल Commercial
Alcohol
परिशोधित स्पिरिट, बेन्जीन एवं पेट्रोल के मिश्रण को क्या कहा
जाता है- शक्ति ऐल्कोहॉल Power Alcohol
पीने के अयोग्य बने हुए इथाइल ऐल्कोहॉल को कहते है- विकृतिकृत ऐल्कोहॉल Denatured Alcohol
ऐसीटिक अम्ल के 6-10%
विलयन को क्या कहा जाता है- सिरका
क्लोरोफार्म को रंगीन बोतलों में भरकर अंधेरे में क्यों रखा जाता
है- क्योंकि यह प्रकाश की उपस्थिति में फॉस्जीन बनाती है
त्वचा पर फफोले उत्पन्न करनेवाली जहरीली मस्टर्ड गैस को मस्टर्ड
गैस क्यों कहा जाता है- सरसों जैसी गंध होने
के कारण
विद्युत के कारण लगी आग को सामान्यतः किसके द्वारा बुझाया जाता है- कार्बन टेट्रा क्लोराइड
भोपाल गैस त्रासदी के समय किस गैस का रिसाव हुआ था- मिथाइल आइसो
साइनेट
लाल चींटी, मधुमक्खी, बिच्छू के डंक में पाया जानेवाला फार्मिक
अम्ल का रासायनिक नाम क्या है- मेथेनोइक अम्ल
खाद्य
पदार्थों के परिरक्षण में किसका प्रयोग होता है- सोडियम बेंजोएट
कच्चे फलों को पकाने में किसका प्रयोग होता है- ऐसीटिलीन गैस
रेफ्रीजरेशन में प्रयुक्त, ओजोन क्षरण हेतु उत्तरदायी किस एक गैस को फ्रीयान भी कहा जाता है-
क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC)
कार्बनिक अम्ल |
प्राकृतिक स्रोत |
ऑक्जेलिक अम्ल |
सारेल वृक्ष |
फार्मिक अम्ल |
लाल चींटी |
बेन्जोइक अम्ल |
घास-पात एवं मूत्र
|
एसीटिक अम्ल |
फलों के रस |
लैक्टिक अम्ल |
दूध |
साइट्रिक अम्ल |
खट्टे फल |
ग्लूटेमिक अम्ल |
गेहूँ |
टारटेरिक अम्ल |
इमली |
कृपया ध्यान दें
यहां दिए गए सभी प्रश्न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्यम से लाभ हुआ है।
आप चाहे तो इन सभी प्रश्नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829
वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में उत्प्रेरक के रूप में किसका
प्रयोग किया जाता है- निकेल
सामान्यतः जंतु वसा में पाए जाने वाले संतृप्त वसा अम्ल स्वास्थ्य
के लिए माने जाते हैं- हानिकारक
मानव की किडनी में किसके एकत्रित होने के कारण पथरी बनती है- कैल्शियम ऑक्जैलेट
मधुमेह रोगियों के मूत्र में किस अम्ल की अधिकता होती है- एसीटोऐसटिक अम्ल
साइट्रस यानी खट्टे फलों में कौन सा अम्ल होता है- साइट्रिक अम्ल
मांसपेशियों में किस अम्ल के जमाव से थकान अनुभव होती
है- लैक्टिक अम्ल
पेट्रोल, औद्योगिक ऐल्कोहल (परिशोधित स्प्रिट) और बेंजीन का
मिश्रण क्या कहलाता है- पावर ऐल्कोहल
बिजली से लगी आग बुझाने में किसे प्रयोग में लाया जाता है- कार्बन टेट्राक्लोराइड यानी पायरिन
यूरिया को सबसे पहले प्रयोगशाला में संश्लेषित किया- वोह्लर ने
यूरिया में नाइट्रोजन की मात्रा कितनी होती है- 46%
मिरबेन का तेल किसे कहा जाता है-
नाइट्रोबेंजीन
कार्बोलिक अम्ल की संज्ञा किसे दी जाती है- फिनॉल
खाद्य पदार्थों के संरक्षण में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है- बेंजोइक अम्ल
सैकरीन का कैलोरी मान कितना होता है- शून्य
किस एक रबर को अन्य रसायनों के साथ मिलाकर रॉकेट इंजनों में ठोस
ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है- थाईकॉल
LSD जिसका पूरा नाम लाइसर्जिक अम्ल डाइथाइलेमाइड
क्या है- एक भ्रम उत्पन्न करनेवाली दवा
कीटाणुनाशक के रूप में प्रयुक्त होनेवाले गमेक्सीन BHC का पूरा नाम क्या है- बेंजीन
हेक्साक्लोराइड
बहुलक
एक ही प्रकार के एक से अधिक अणु आपस में जुड़कर कोई अधिक अणुभार
वाला बड़ा अणु बनाते हैं तो यह कहलाता है- बहुलकीकरण
(Polymerisation)
बहुलीकरण में भाग लेने वाले अणुओं को तथा उत्पाद को क्या कहा जाता
है- क्रमशः एकलक (Monomer) और बहुलक (polymer)
वैसे बहुलक जैसे पॉलीथीन आदि जिनकी पुनरावृत संरचनात्मक इकाईयां
केवल एक ही प्रकार के एकलकों से प्राप्त होती है,
क्या कहलाती है- समबहुलक Homopolymers
वैसे बहुलक जैसे नाइलॉन, बेकेलाइट आदि जिनकी पुनरावृत संरचनात्मक इकाईयां दो या दो से अधिक एकलकों
से प्राप्त होती है, क्या कहलाती है- सहबहुलक Copolymers
सेलुलोज, रबर,
केन्द्रकीय अम्ल किस प्रकार के बहुलक के उदाहरण है- प्राकृतिक बहुलक
असंतृप्त हाइड्रोकार्बन जैसे एथिलीन, प्रोपलीन की बहुलीकरण की क्रिया के पश्चात्
बने उच्च बहुलक क्या कहलाते हैं- प्लास्टिक
बहुलक polymer |
एकलक Monomer |
पालीथीन |
एथीलीन |
टेफ्लॉन |
टेट्राफ्लुओरोएथिलीन |
PVC |
विनाइल क्लोराइड |
पॉली स्टाइरीन |
स्टाइरीन |
कौन सा प्लास्टिक गर्म करने पर मुलायम तथा ठंडा करने पर पुनः कठोर
हो जाता है- थर्मोप्लास्टिक
वह प्लास्टिक जो गर्म करने पर मुलायम हो जाता है किन्तु पुनः गर्म
करने पर मुलायम नहीं होता- थर्मोसेटिंग प्लास्टिक
बेकेलाइट, ग्लिप्टन किस प्रकार के प्लास्टिक है- थर्मोसेटिंग प्लास्टिक
फीनॉल तथा फर्मेल्डिहाइड के संघनन प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया
जाता है- बेकेलाइट
रबड़ भूमध्यरेखीय सदाबहार वनों में पाये जाने वाले किस वृक्ष के दूध से प्राप्त होता है-लेटेक्स (Latex)
प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त रबड़ किसका एक बहुलक है- आइसोप्रीन (C5H8)
कृत्रिम रबर किसका बहुलक है- क्लोरोप्रीन या आइसोब्यूटाडाईन का
पी.वी.सी.(Poly Vinyl chloride) किसका बहुलक है- विनाइल
क्लोराइड
मोम तथा उसमें
पाया जानेवाला पदार्थ |
|
शहद की मक्खी
का मोम |
मिरीसिल
पामिटेट |
ताड़ के पत्तों
से प्राप्त कार्नोबा मोम |
मिरीसिल
सेराटेट |
स्पर्म व्हेल
से प्राप्त स्पर्मेटी मोम |
सेटिल पामिटेट |
बाजार में
बिकने वाली मोमबत्तियां |
स्टिएरिक और
पामिटिक एसिड |
पेट्रोलियम से
प्राप्त पैराफिन मोम |
उच्च
हाइड्रोकार्बनों का मिश्रण |
संश्लिष्ट रबड़ के विकास का श्रेय दिया जाता है- मैथ्यूस एवं हैरिस
मजबूती तथा लचीलापन बढ़ाने के लिए प्राकृतिक रबर
में क्या मिलाकर मिश्रण को गरम (वल्कनीकरण) किया जाता है- सल्फर
वैसे बहुलक जिनमें बहुलक शृंखलाओं के मध्य अंतराण्विक आकर्षण बल
दुर्बल होता है क्या कहलाते हैं- इलास्टोमर, जैसे- प्राकृतिक रबर
वैसे बहुलक जिनमें अंतराण्विक आकर्षण बल प्रबल होता है क्या कहलाते
हैं- फाइबर, जैसे- नाइलॉन,
पालीऐस्टर
संश्लिष्ट रेशे क्या है-अनेक
सरल अणुओं के संयोग से बने बहुलक
मानव द्वारा संश्लिष्ट किया गया पहला रेशा था- नॉयलान
सेल्युलोज से बने कृत्रिम रेशे को क्या कहा जाता है- रेयॉन
हाइड्रॉक्सिल तथा कार्बोक्सलिक समूह के मध्य अभिक्रिया के परिणामस्वरूप
क्या बनता है- एस्टर
किस एक रेशे का उपयोग अंतरिक्षयान तथा खेलकूद की सामग्री बनाने में होता है- कार्बन फाइबर
69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-
कार्यक्रम की रूपरेखा
- BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित Telegram based online Test
- प्रथम चरण - 20 मई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक
- द्वितीय चरण – प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्य परीक्षा के पूर्व ।
- सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन 1 प्रश्न का अभ्यास जिसे प्रारंभिक परीक्षा के बाद बढ़ाया जाएगा । हमारा लक्ष्य मुख्य परीक्षा के 200 अति संभावित प्रश्नों का अभ्यास करना है ।
- सामान्य अध्ययन के पारम्परिक प्रश्नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक के सभी महत्वपूर्ण घटनाओं, आर्थिक समीक्षा, बजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्तर लेखन का अभ्यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्न नहीं होगें ।
- उत्तर लेखन टेलीग्राम के माध्यम से हिन्दी माध्यम में होगा ।
- निबंध लेखन के तहत अभ्यास प्रारंभिक परीक्षा के बाद किया जाएगा ।
कार्यक्रम की विशेषता
- GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
- हमारी टीम के अनुसार प्रत्येक प्रश्न का मॉडल उत्तर, मूल्यांकन, आवश्यक सलाह, आदि ।
- संसाधन, कोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक ।
- बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्य आपको सर्वोत्तम प्रदान करना है ।
- उपरोक्त नियम में समय एवं आवश्यकता के अनुसार आवश्यक बदलाव किए जा सकते है।
कार्यक्रम के लाभ
- मुख्य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
- बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्नों का अभ्यास कराया जाएगा ।
- पीटी रिजल्ट के बाद अत्यंत कम समय में दोहराव से आत्मविश्वास आएगा।
- प्रश्नों की प्रकृति समझने, उसे हल करने, समय प्रबंधन का अभ्यास होगा ।
- न्यूनतम शुल्क में बेहतर गुणवत्ता के साथ तैयारी का अवसर ।
- सितम्बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्त कर सकते हैं।
- ज्यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
- BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्हाटसएप/कॉल करें 74704-95829
68th BPSC मुख्य परीक्षा के मॉडल उत्तर देखने के लिए नीचे क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment