GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Aug 12, 2023

धातुकर्मीय उपचार, धातु, अधातु मिश्रधातु- भाग 2

 धातुकर्मीय उपचार, धातु, अधातु मिश्रधातु 



अधातु Non-Metals

जो तत्व धातु की भांति व्यवहार नहीं करते उनको कहा जाता है-अधातु

आधुनिक आवर्त सारणी में अधातु तत्वों की संख्या कितनी है- 22

आधुनिक आवर्त सारणी में अधातु तत्वों को रखा गया है- दायीं ओर

 

हाइड्रोजन Hydrogen

परमाणु क्रमांक

1

संकेत

H

समस्थानिक

प्रोटियम, डयूटीरियम, ट्राइटियम

 

ऐसा परमाणु जिसके नाभिक में न्यूट्रान नहीं होता है- हाइड्रोजन परमाणु

एकमात्र तत्व जिसके सभी समस्थानिकों के नाम अलग है- हाइड्रोजन

हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है- तीन



धातुकर्मीय उपचार, धातु, अधातु मिश्रधातु- भाग 1 

को पढ़ने के लिए Please click above


हाइड्रोजन का कौन सा समस्थानिक रेडियोसक्रियता का गुण प्रदर्शित करता है- ट्राइटियम

हाइड्रोजन के समस्थानिक प्रोटियम में न्यूट्रॉन की संख्या कितनी है- 0

हाइड्रोजन के किस समस्थानिक को भारी हाइड्रोजन भी कहा जाता है- ड्यूटीरियम

भारी जल बनाने में हाइड्रोजन के किस समस्थानिक का उपयोग होता है- ड्यूटीरियम

जल के अणु में हाइड्रोजन के स्थान पर ड्यूटीरियम होने पर कौन सा जल बनता है- भारी जल D2O

भारी जल की खोज किसके द्वारा की गई- यूरे Urey तथा वाशबर्न

सामान्य जल के कितने भाग में भारी जल पाया जा सकता है- 5000 भाग में से 1 भाग में

भारी जल का उपयोग नाभिकीय रिएक्टर में किस रूप में किया जाता है- मंदक

कुछ मामलों में किसके साथ हाइड्रोजन समानता रखता है- हैलोजन

हाइड्रोजन अणु के विघटन से प्राप्त होनेवाले हाइड्रोजन को क्या कहा जाता है- परमाण्विक हाइड्रोजन (Atomic Hydrogen)

रासायनिक प्रतिक्रिया के फलस्वरुप किसी यौगिक से तुरंत निकली हुई हाइड्रोजन गैस को क्या कहा जाता है- नवजात हाइड्रोजन Nascent Hydrogen

जब दो हाइड्रोजन परमाणु संयोग करके एक अणु बनाते हैं, तो उन दोनों पर इलेक्ट्रानों का चक्रण (Spin) परस्पर एक ही दिशा में अथवा विपरीत दिशाओं में होता है। इस प्रकार जब इलेक्ट्रानों का चक्रण एक ही दिशा में होता है, तो उसे क्या कहा जाता है- आर्थो हाइड्रोजन

नोट- यदि दोनों इलेक्ट्रानों का चक्रण विपरीत दिशाओं में होता है, तो उसे पैरा हाइड्रोजन Para Hydrogen कहा जाता है। पैरा हाइड्रोजन की अपेक्षा आर्थो हाइड्रोजन अधिक स्थाई होता है।

पुराने तेल चित्रों का रंग उभारने में प्रयोग किया जाता है- हाइड्रोजन पराक्साइड

ऑक्सिजनेटेड वाटर किसे कहा जाता है- हाइड्रोजन पराक्साइड, H2O2

रॉकेट,पनडुब्बियों आदि में ईंधन के रूप में प्रयुक्त किया जाता है- हाइड्रोजन पराक्साइड

कुछ धातुओं जैसे- पैलेडियम द्वारा हाइड्रोजन गैस की शीघ्रता से अधिशोषित होने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है- हाइड्रोजन का अधिशोषण

किस कारण जल द्रव अवस्था में मिलता है- हाइड्रोजन बंध के कारण

शुद्ध जल होता है- विद्युत का कुचालक

4 डिग्री सेल्शियस पर जल का घनत्व एवं आयतन होता है- क्रमशः अधिकतम एवं न्यूनतम

जल का शुद्धतम रूप क्या कहलाता है- आसुत जल Distilled Water अथवा वर्षा का जल

जल की अस्थाई कठोरता का मुख्य कारण क्या है- जल में उपस्थित कैल्शियम एवं मैग्निशियम के बाइकार्बोनेट

जल की अस्थाई कठोरता किस प्रकार दूर की जा सकती है- उबालकर अथवा जल में बुझा चूना मिलाकर

जल की स्थाई कठोरता का कारण होता है-कैल्शियम और मैग्नीशियम के सल्फेट एवं क्लोराइड

जल की स्थाई कठोरता दूर की जा सकती है- परम्यूटेट विधि द्वारा

जल की स्थाई कठोरता दूर करने में प्रयुक्त होता है-सोडियम कार्बोनेट

जल को मृदु बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है- जिओलाइट

जल को सार्वत्रिक विलायक क्यों माना जाता है- जल का डाइइलेकट्रिक नियतांक अधिक होने के कारण

जल की सतह पर कोई चिकनाईयुक्त पदार्थ गिराने पर जल के पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव होता है- घट जाता है

जल में कीटाणुओं का नाश करने के लिए द्रव क्लोरीन या विरंजक चूर्ण (Bleaching Powder) की उचित मात्रा का प्रयोग क्या कहलाता है- क्लोरीनीकरण Chlorination

ऐसा शुद्ध बर्फ जो 2 से 3 हजार वर्ष पुरानी हो और जिसमें रोगाणु नहीं होते हैं, क्या कहलाती है- ब्लू आइस

केतली में जल उबालने पर उसकी आंतरिक परतों  में जमा सफेद पदार्थ क्या होता है- कैल्सिश्यम एवं मैग्नीशियम के कार्बोनेट्स

पॅाली वाटर Poly Water का क्वथनांक (Boiling Point) कितना होता है- 500°C जबकि हिमांक (Freezing point)-40°C

नोट- पॉली वाटर केश की आकृति की नली में तैयार किया जाता है जिसकी संरचना साधारण जल जैसी होती है और जो एक खतरनाक वस्तु मानी जाती है।


सभी प्रश्‍नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्‍यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्‍नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्‍त कर सकते हैं । 


भारत का इतिहास वीडियो लिंक 


 संपूर्ण विश्‍व भूगोल का वीडियो लिंक 


प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक


कार्बन

परमाणु क्रमांक

6

संकेत

C


कार्बन वर्ग में किसे छोड़ सभी अपरूपता का गुण प्रदर्शित करते हैं-लेड

किसे सार्वभौमिक तत्व माना जाता है- कार्बन को

कार्बन का समस्थानिक जो परमाणु भार का अंतराष्ट्रीय मात्रक है- 6C12

वह तत्व जिसके सबसे ज्यादा यौगिक पाए जाते हैं- कार्बन, 5 लाख से भी ज्यादा 

हीरे का प्राकृतिक स्रोत क्या है- किंबरलाइट पत्थर

कृत्रिम हीरा को सर्वप्रथम किसके द्वारा बनाया गया- मोयासां द्वारा

हीरा किस कारण से भिन्न भिन्न रंगों का होता है- अशुद्धियों की उपस्थिति के कारण

हीरा किस कारण अत्यधिक चमकता है- पूर्ण आंतरिक परावर्तन से

काले हीरे को क्या कहा जाता है- बोर्ट Bort या कार्बोनेडो

हीरे का अपवर्तनांक कितना होता है- 2.417

हीरे की संरचना कैसी होती है- चतुष्फलकीय

काला सीसा किसे कहा जाता है- ग्रेफाइट को

पेंसिल में किसका प्रयोग किया जाता है- ग्रेफाइट

कार्बन का अशुद्ध रूप क्या है- चारकोल

कार्बन का सबसे शुद्ध अपरूप माना जाता है- काजल

कोयला निर्माण की प्रथम अवस्था होती है- पीट

कोयला निर्माण की अंतिम अवस्था होती है- एन्थ्रासाइट

सर्वोत्तम किस्म का कोयला होता है- एन्थ्रासाइट

पृथ्वी पर बहुतायत मात्रा में पायी जानेवाली कोयले की सबसे सामान्य किस्म कौन सी है- बिटुमिनस

मुलायम कोयला किसे कहा जाता है- बिटुमिनस

किस कोयले को भूरा कोयला (Brown Coal) भी कहते है- लिग्नाइट

वायु की अनुपस्थिति में कोयले को गर्म करने पर प्राप्त होता है- कोक, अलकतरा और कोल गैस

वाहनों के धुंए में कैंसर उत्पन्न करनेवाली गैस कौन सी है- कार्बन मोनोऑक्साइड

दमघोंटू गैसकिसे कहा जाता है- कार्बन मोनोऑक्साइड

ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को क्या कहा जाता है- शुष्क बर्फ

शीतल पेय पदार्थ में कौन सी गैस भरी होती है- कार्बन डाइऑक्साइड

बुलेटप्रुफ जैकेट किससे बनाए जाते हैं- पॉलीकार्बोनेट से

  

नाइट्रोजन

परमाणु क्रमांक

7

संकेत

N

 

आधुनिक आर्वत सारणी के उपवर्ग VA के तत्वों में किसे छोड़कर सभी ठोस अवस्था में पाए जाते हैं- नाइट्रोजन

नाइट्रोजन अणु में कौन-सा बंध होता हैत्रिक बंध

वायुमंडल में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन पाया जाता है- 78%

पौधे मिट्टी से नाइट्रोजन किस रूप में प्राप्त करत हैं- नाइट्रेटस रूप में

वह धातु जो ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन दोनों में जलती है-जीरकोनियम

वायुमण्डलीय मुक्त नाइट्रोजन को नाइट्रेट में परिवर्तन करने की प्रक्रिया  क्या कहलाती है- नाइट्रेजन स्थिरीकरण 

जीवाणुओं की मदद से नाइट्रोजन यौगिकों का नाइट्रोजन में परिवर्तन क्या कहलाता है- विनाइट्रीकरण

दलहनी परिवार के पौधों में पाया जानेवाला कौन सा सहजीवी जीवाणु नाइट्रोजन स्थिरिकरण में सहायक है- राइजोबियम

अक्रियाशीलता एवं वायुमंडल में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होने के कारण किस गैस को वायुयान के टायरों में भरा जाता है- नाइट्रोजन

यूरिया (कार्बामाइड) में नाइट्रोजन की कितनी मात्रा रहती है- 46.6%

यूरिया में नाइट्रोजन किस रूप में उपस्थित रहता है- एमाइड के रूप में

कृत्रिम गर्भाधान हेतु बैलों के वीर्य को रखा जाता है-द्रव नाइट्रोजन में


चिली साल्टपीटर

सोडियम नाइट्रेट

नार्वेजियन साल्टपीटर

कैल्शियम नाइट्रेट

शोरा

पोटैशियम नाइट्रेट

स्मेल्टिंग साल्ट

अमोनियम कार्बोनेट

पिंक लवण

अमोनियम क्लोराइड तथा क्लोरास्टैनिक अम्ल का सान्द्र विलयन

 

उर्वरक के रूप में प्रयुक्त कैल्सियम सायनाइड को किस नाम से जाना जाता है- नाइट्रोलिम

अमोनिया का औद्योगिक उत्पादन किस विधि द्वारा होता है-हेबर विधि

मूत्रालय के समीप तीव्र दुर्गंध का कारण कौन सी गैस है- अमोनिया

किस गैस का उपयोग अश्रु गैस में किया जाता है- अमोनिया

द्रव अमोनिया की बोतल को कुछ देर बर्फ में रखने के बाद क्यों खोला जाता है- द्रव अमोनिया का वाष्प दाब ज्यादा होने के कारण

नौसादर का व्यापरिक नाम क्या है- अमोनियम क्लोराइड

किस गैस को लाफिंग गैस भी कहा जाता है- नाइट्रस ऑक्साइड, N2O

अत्यधिक अस्थाई गैस नाइट्रस अम्ल के लवण को क्या कहा जाता है- नाइट्राइट

 

कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829



ऑक्सीजन

परमाणु क्रमांक

8

संकेत

O

 

ऑक्सीजन के कितने समस्थानिक है- 3

मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जानेवाला तत्व है- ऑक्सीजन

यदि पृथ्वी की सारी वनस्पति नष्ट हो जाए तो जीव जंतुओं पर क्या प्रभाव होगा- ऑक्सीजन के अभाव में वे मर जाएंगे

वायुमंडल में समस्त ऑक्सीजन किस प्रक्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न हुई है- प्रकाश संश्लेषण द्वारा

ओजोन की उत्पत्ति किस प्रकार होती है- वायुमंडलीय ऑक्सीजन पर अल्ट्रावायलेट किरणों के प्रभाव से

सूर्य से आनेवाली पराबैंगनी किरणों से कौन रक्षा करता है- ओजोन परत

समुद्रतल से कितनी ऊंचाई पर ओजोन की सान्द्रता सबसे ज्यादा होती है- 25 किमी

किस गैस के एक अणु में ओजोन के लाखों अणुओं को नष्ट करने की क्षमता होती है- क्लोरोफ्लोरोकार्बन

ओजोन परत को नष्ट करने की प्रक्रिया होती है- निम्न तापमान पर

सिलिकन

परमाणु क्रमांक

14

संकेत

Si

 

पृथ्वी पर सर्वाधिक सामान्य तथा वितरित तत्व जो स्वतंत्र अवस्था में नहीं पाया जाता है- सिलिकन

शुद्ध सिलिकन का प्रयोग होता है- कंप्यूटर चिप्स बनाने में

ऑक्सीजन तथा सिलिकन का सबसे सरल यौगिक को क्या कहा जाता है- सिलिकन डाइआक्साइड या सिलिका

सिलिकन का एक महत्वपूर्ण उपयोग है- अर्धचालक युक्तियों में

सिलिका का सामान्य नाम क्या है- बालू SiO2

सोलर पैनल, ट्रांजिस्टर, माइक्रोप्रोसेसर के निर्माण में किस धातु का प्रमुखता से उपयोग होता है- सिलिकॉन

बनावटी हीरे (Artificial Diamond) संज्ञा किसे दी जाती है- सिलिकॉन कार्बाइड अथवा कार्बोरैंडम

 

फास्फोरस

परमाणु क्रमांक

15

संकेत

P

 

जंतुओं के अस्थियों, दातों में फास्फोरस किस रूप में पाया जाता है- कैल्शियम फास्फेट एवं हाइड्रोक्सी ऐपेटाइट के रूप में 

फास्फोरस का नाम फास्फोरस क्यों पड़ा- अंधेरे में चमकने के कारण

श्वेत फॉस्फोरस को पीला फॉस्फोरस भी क्यों कहा जाता है-श्वेत फॉस्फोरस प्रकाश में खुला छोड़ देने पर पीला हो जाता है।

पीला फॉस्फोरस खुली हवा में रखने पर स्वतः जल उठता है, फॉस्फोरस के इस गुण को कहा जाता है- स्फुरदीप्ति 

फॉस्फोरस के सभी अपरुपों में सबसे ज्यादा क्रियाशील कौन है- श्वेत या पीला फॉस्फोरस

कौन सा फास्फोरस हवा में स्वतः जलने लगता है- श्वेत फास्फोरस

लाल तथा पीले फॉस्फोरस के गुणों में भिन्नता का कारण क्या है- लाल फॉस्फोरस में फॉस्फोरस परमाणुओं के मध्य मजबूत बन्ध जबकि पीले फॉस्फोरस में अपेक्षाकृत दुर्बल होना

सेफ्टी माचिस में किस फास्फोरस का उपयोग होता है- लाल फास्फोरस

चूहों को मारने हेतु विष के रूप में प्रयुक्त होता है- जिंक फास्फाइड

अनाजों के परिरक्षण में फॉस्फोरस के किस योगिक का उपयोग होता है- एलुमिनियम फॉस्फाइड

किसके अभाव में पेड़ पौधों की पत्तियां अपना रंग खो देते हैं- फॉस्फोरस 

समुद्री जहाजों पर संकेत के लिए होम्स सिग्नल में किसका उपयोग किया जाता है- कैल्शियम फास्फाइड

सल्फर

परमाणु क्रमांक

16

संकेत

S

 

भूमिगत सल्फर किस विशेष प्रक्रिया द्वारा बाहर निकली जाती है- फ्रास प्रक्रिया 

सल्फर के उर्ध्वपातन के फलस्वरूप प्राप्त होनेवाले बारीक चूर्ण को क्या कहा जाता है- गंधक का फूल

प्याज में कड़वाहट का कारण किसकी उपस्थित है- सल्फर

उबलते हुए सल्फर को जल में डालने पर बनता है- प्लास्टिक सल्फर

विद्युत का न्यूनतम सुचालक अधातु कौन सा है- सल्फर

सल्फा औषधियां प्रयोग की जाती है- घाव सुखाने तथा दस्त रोकने में

ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसों में मुख्य है- सल्फर डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड

किस गैस से सड़े अंडे जैसी गंध आती है- हाइड्रोजन सल्फाइड

कसीस का तेल, रसायनों का राजा कहा जाता है- सल्फ्यूरिक अम्ल को

 

उपधातु Metalloid

कुछ तत्व जैसे आर्सेनिक, एंटीमनी, सिलिकन, जर्मेनियम जो धातु और अधातु दोनों के गुणधर्म को दर्शाते हैं कहलाते हैं- उपधातु (Metaloid)

जर्मेनियम का उपयोग होता है-ट्रांजिस्टर,फोटो इलेक्ट्रीक सेल बनाने में

प्रथम मानव निर्मित तत्व कौन सा है- पोलोनियम

सबसे ज्यादा समस्थानिक किस तत्व के हैं- पोलोनियम

अर्द्धचालक जैसा व्यवहार करने वाले किस उपधातु का प्रयोग कंप्यूटर चिप्स बनाने में किया जाता है- गैलियम आर्सेनाइड

 

मिश्र धातु 

मिश्र धातु  में कम-से-कम एक धातु अवश्य होती है- तत्व

वह मिश्र धातु, जिसमें एक अवयव पारा अवश्य होता है क्या कहलाती है- अमलगम 

प्रत्येक मिश्रधातु के गुण मिश्रधातु बनाने वाले अवयवी तत्वों के मूल गुणों से होते हैं- भिन्न

नोट- मिश्रधातु में अवयवों के अनुपात को कम या अधिक करके इन गुणों में परिवर्तन किया जा सकता है। प्राय: मिश्रधातुएं जिन धातुओं से मिलकर बनी होती हैं, उनसे अधिक कठोर होती हैं

धातुओं के टुकड़ों को टांका लगाने वाला होता है- टीन और सीसा का मिश्रण

 

मिश्रधातु

मिश्रित धातु

कांसा

तांबा Cu + टिन Sn

बेल धातु

तांबा Cu + टिन Sn

पीतल

तांबा Cu + जस्ता Zn

डच मेटल

तांबा Cu + जस्ता Zn

टांका (सोल्डर)

टिन Sn + सीसे Pb

जर्मन सिल्वर

तांबा Cu + जस्ता Zn + निकिल Ni

सिक्का धातु

तांबा Cu + निकिल Ni

गन धातु

तांबा Cu + टिन Sn + जस्ता Zn

नाइक्रोम

निकल Ni + क्रोमियम Cr + लोहा Fe

रोल्ड गोल्ड

Cu तांबा + Al एल्यूमिनियम

 

किसका उपयोग घड़ी की कमानी (spring) बनाने में किया जाता है- एलिन्वार स्टील Elinvar Steel

उच्च तन्यता वाली स्प्रिंग बनाने में कौन सी मिश्रधातु काम आती है- तांबा और बेरिलियम की मिश्रधातु

आत्यधिक संक्षारणरोधी धातु कौन सी है- टाइटेनियम

तिजोरियां सामान्यतः किससे बनायी जाती है- मैग्नीज इस्पात से

स्प्रिंग बनाने में किस मिश्र धातु का प्रयेाग होता है- क्रोमोवेनेडियम इस्पात नामक

हैलोजन

आधुनिक आवर्त सारणी में कितने तत्वों को हैलोजन कहा गया है- 5

किसी तत्व के हैलोजन तत्वों के साथ बने यौगिकों को क्या कहा जाता है- हैलाइड

हैलोजन तत्व धातुओं के साथ संयोग कर क्या बनाते हैं- लवण

सभी हैलोजन रंगीन क्यों होते हैं- दृश्य प्रकाश को अवशोषित करने के कारण

हैलोजन वर्ग में सबसे अधिक क्रियाशील किसे माना जाता है- फ्लोरीन

हैलोजन वर्ग में सबसे ज्यादा विद्युत ऋणात्मक तत्व है- फ्लोरीन

भारत के कच्छ के रण क्षेत्र में पाया जानेवाला ब्राइन किसका एक प्रमुख स्रोत है- ब्रोमीन का

सामान्य तापमान पर ब्रोमीन किस रूप में मिलता है- द्रव के रूप में

नींद की दवा के रूप में प्रयोग होता है- पोटैशियम ब्रोमाइड

कृत्रिम वर्षा हेतु प्रयुक्त किया जाता है- सिल्वर आयोडाइड

 

नाम

प्रतीक चिह्न

परमाणु क्रमांक

अवस्था

फ्लोरीन

F

9

गैस

क्लोरीन

Cl

17

गैस

ब्रोमीन

Br

35

द्रव अधातु

आयोडीन

I

53

ठोस अधातु

एस्टेटीन

At

85

रेडियोएक्टिव

 

आयोडीन का पोटैशियम आयोडाइड एवं इथेनॉल में बना विलयन क्या कहलाता है- आयोडीन टिंक्चर (रोगाणुरोधक विलयन)

किस अम्ल का प्रयोग कांच परलिखने हेतु किया जाता है- हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल

हैलोजन समूह का कौन सा तत्व रेडियोएक्टिव तत्व है- एस्टेटीन

भूपर्पटी में सबसे कम मात्रा में पाया जानेवाला तत्व है- एस्टेटीन

अधातुओं में सबसे भारी तत्व कौन सा है- एस्टेटीन

 

कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829



अक्रिय गैसें

अक्रिय गैसें आवर्त सारणी के किस वर्ग में अवस्थित हैं- शून्य

 

नाम

प्रतीक चिह्न 

परमाणु क्रमांक

हीलियम

He

2

नियॉन

Ne

10

आर्गन

Ar

18

क्रिप्टन

Kr

36

जेनॉन

Xe

54

रेडान

Rn

86

 

अक्रिय गैसों या उत्कृष्ट गैसों की संख्या कितनी है- 6

उत्कृष्ट गैसों या अक्रिय गैसों को दुलर्भ गैस भी क्यों कहा जाता है- रासायनिक अक्रियता के कारण

अक्रिय गैसों के परमाणुओं की बाहरी कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन रसायनिक अभिक्रिया में भाग क्यों नहीं ले सकते हैं- क्योंकि अक्रिय गैसों के परमाणुओं की बाह्यतम कक्षा में बाहर से इलेक्ट्रान का आदान प्रदान करना संभव नहीं है

किस अक्रिय गैस को छोड़कर शेष सभी के परमाणु की बाह्यतम कक्षा में 8 इलेक्ट्रान पाए जाते हैं- हीलियम

अक्रिय गैसों के अलावा अन्य जितने भी तत्व है उनके परमाणुओं की बाह्यतम कक्षा में 8 से कम इलेक्ट्रान होते हैं।

कौन सी अक्रिय गैस जल में विलेय हैं तथा अल्प मात्रा में नदियों, समुद्रों तथा वर्षा जल में भी पायी जाती हैं- हीलियम और आर्गन 

वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में मिलने वाली गैस कौन सी है- आर्गन

अज्वलनशील तथा हल्की होने के कारण कौन सी गैस वायुयान के टायरों एवं गुब्बारों के भरने में प्रयुक्त होती है- हीलियम

समुद्री गोताखोरों को और अस्थमा (Asthma) के उपचार में किस गैस का मिश्रण श्वास लेने हेतु दिया जाता है- हीलियम तथा आक्सीजन  

प्राकृतिक रूप में वायुमंडल में सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जानेवाला अक्रिय गैस कौन सा है- आर्गन

उच्च रेडियोएक्टिव गैस जो प्रकृति में नहीं पायी जाती और जिसका उपयोग रेडियोधर्मी अनुसंधानों तथा कैंसर की शल्य क्रिया रहित उपचार में होता है- रेडान 

स्ट्रेंजर गैस किसे कहा जाता है- जेनॉन को

सर्वाधिक यौगिक बनानेवाला अक्रिय गैस कौन सा है- जेनॉन

विज्ञापनों, विद्युत संकेतों, साइनबोर्डों तथा समुद्री प्रकाश स्तम्भ में किस गैस का उपयोग होता है- निआन

फ्लोरेसेन्ट ट्यूब में किस गैस का मिश्रण भरा होता है-मरक्युरिक ऑक्साइड व निआन गैस का मिश्रण

उत्प्रेरक Catalyst

रासायनिक पदार्थ जिसकी उपस्थिति के कारण रासायनिक प्रतिक्रिया की दर बढ़ जाती है अथवा कम हो जाती है लेकिन खुद वह रासायनिक प्रतिक्रिया में भाग नहीं लेता है क्या कहलाता है- उत्प्रेरक

ऐसे पदार्थ जिनकी उपस्थिति मात्र से किसी उत्प्रेरक की उत्प्रेरण शक्ति बढ़ जाती है परंतु स्वयं उत्प्रेरक का कार्य नहीं करते उसे क्या कहा जाता है- उत्प्रेरक वर्धक

 

उत्प्रेरक के उपयोग

लौह चूर्ण

हेबर (haber’s) विधि द्वारा अमोनिया के उत्पादन में

प्लेटिनम चूर्ण

सल्फ्यूरिक अम्ल उत्पादन की संपर्क विधि

नाइट्रोजन चूर्ण

लेड चैंबर प्रक्रिया द्वारा सल्फ्यूरिक अम्ल उत्पादन में

क्यूप्रिक क्लोराइड

डेकन प्रक्रिया द्वारा क्लोरीन गैस उत्पादन में

गर्म एल्यूमिना

एल्कोहल से ईथर बनाने की प्रक्रिया में

निकल

वनस्पति तेलों से कृत्रिम घी के उत्पादन में

लैक्टिक वैसिली

दूध से लैक्टिक अम्ल के उत्पादन में

जाइमेज एंजाइम

ग्लूकोज से एथिल शराब के उत्पादन में

डायस्टेस एंजाइम

स्टार्च से माल्टोज के बनाने  में

इन्वर्टेज एंजाइम

गन्ना से फ्रक्टोज और ग्लूकोज बनाने में

पेप्सिन एंजाइम

उदर में प्रोटीन को पेप्टाइड में अपघटित करने

इरेप्सिन एंजाइम

आंत में प्रोटीन को एमिनो एसिड में अपघटित करना

टायलिन  एंजाइम

मानव लार में स्टार्च को ग्लूकोज में परिवर्तित करने के लिए

 

किसी रासायनिक अभिक्रिया का उत्पाद दूसरी रसायनिक अभिक्रिया के लिए उत्प्रेरक का कार्य करता है तो ऐसे उत्प्रेरक को क्या कहा जाता है-प्रेरित उत्प्रेरक 

जो पदार्थ स्वयं किसी उत्प्रेरक की उत्प्रेरण क्षमता को कम अथवा नष्ट कर देता है उसे क्या कहा जाता है- उत्प्रेरक विष Catalytic Poision

जीव रासायनिक उत्प्रेरक किसे कहा जाता है- एंजाइम को

एंजाइम सबसे ज्यादा सक्रिय होते हैं- शरीर के तापक्रम पर

कोई एंजाइम विशिष्ट क्यों माना जाता है-एक एंजाइम केवल एक विशिष्ट कार्य को ही संपदित करते हैं

 

तत्व संबंधी महत्वपूर्ण तथ्य

पृथ्वी पर सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व

ऑक्सीजन

पृथ्वी पर सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्व

ऐलुमिनियम

 

मानव शरीर में मात्रा में पाये जाने वाला तत्व

ऑक्सीजन

सबसे कठोर धातु

प्लैटिनम

द्रव धातु तत्व

पारा

द्रव अधातु तत्व

ब्रोमीन

सबसे हल्का तत्व

हाइड्रोजन

सबसे भारी तत्व

ओस्मियम

ठोस अधातुओं में सबसे भारी तत्व

एस्टैटीन

गैसीय तत्वों में सबसे भारी तत्व

रेडान

सबसे हल्का धातु तत्व

लीथियम

सबसे प्रबल अपचायक

लीथियम

मानव निर्मित प्रथम तत्व

पोलोनियम

विद्युत् का सबसे अच्छा सुचालक तत्व

चाँदी

सर्वाधिक विद्युत चालक अधातु

ग्रेफाइट

सर्वाधिक ऊष्मा चालक धातु

चांदी

विद्युत् का सुचालक अधातु

ग्रेफाइट

सबसे अधिक क्रियाशील धातु तत्व

सीजियम

सबसे अधिक क्रियाशील अधातु तत्व

फ्लोरीन

सर्वाधिक इलेक्ट्रॉनिक प्राप्ति वाला तत्व

क्लोरीन

उच्चतम इलेक्ट्रान बन्धुता वाला तत्व

क्लोरीन

सर्वाधिक विद्युत् ऋणात्मक तत्व

फ्लोरीन

सर्वाधिक वैद्युत धनात्मक तत्व

फ्रान्शियम

रेडियोसक्रिय द्रव्य धातु

फ्रान्शियम

सबसे प्रबल ऑक्सीकारक पदार्थ

फ्लोरीन

सबसे अधिक आघातवर्धनीय तत्व

सोना

सर्वाधिक आयनन विभव वाला तत्व

हीलियम

न्यूनतम आयनन विभव वाला तत्व

सीजियम

मिट्टी के तेल में रखा जाने वाला तत्व

सोडियम

सर्वाधिक गैसीय तत्वों वाला वर्ग

शून्य वर्ग

सर्वाधिक प्रतिक्रियाशील ठोस तत्व

लीथियम

सर्वाधिक प्रतिक्रियाशील तरल तत्व

सीजियम

सर्वाधिक हल्का तत्व

हाइड्रोजन

प्राकृति में पाया जाने वाला सबसे भारी तत्व

U-238

विद्युत का न्यूनतम सुचालक धातु

लेड

विद्युत का न्यूनतम सुचालक अधातु

सल्फर

उच्च गलनांक एवं उच्च क्वथनांक वाली अधातु

हीरा

रेडियोसक्रियता प्रकृति वाला तरल तत्व

पेंसियम

आवर्त सारणी में रेडियोसक्रिय तत्वों की कुल संख्या

25

पृथ्वी पर प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व

ऑक्सीजन

पृथ्वी पर प्रचुर मात्रा में पाया जाने वालाधातु

एल्यूमिनियम

पृथ्वी का सर्वाधिक दुर्लभ तत्व

एस्टेटीन

पानी में रखा जाने वाला तत्व

पीला फॉस्फोरस

अत्यधिक फैलाव क्षमता वाला तत्व

बोरान

कृत्रिम विस्फोटक

डायनामाइट

 





69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-

कार्यक्रम की रूपरेखा

  1. BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित  Telegram based online Test
  2. प्रथम चरण  - 20 मई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक
  3. द्वितीय चरण – प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्‍य परीक्षा के पूर्व  ।
  4. सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन 1 प्रश्‍न का अभ्‍यास जिसे प्रारंभिक परीक्षा के बाद बढ़ाया जाएगा । हमारा लक्ष्‍य मुख्‍य परीक्षा के 200 अति संभावित प्रश्‍नों का अभ्‍यास करना है ।
  5. सामान्‍य अध्‍ययन के पारम्‍परिक प्रश्‍नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्‍टूबर 2023 तक के सभी महत्‍वपूर्ण घटनाओंआर्थिक समीक्षाबजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्‍तर लेखन का अभ्‍यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्‍न नहीं होगें ।
  6. उत्‍तर लेखन टेलीग्राम के माध्‍यम से हिन्‍दी माध्‍यम में होगा ।
  7. निबंध लेखन के तहत अभ्‍यास प्रारंभिक परीक्षा के बाद किया जाएगा ।


कार्यक्रम की विशेषता

  1. GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
  2. हमारी टीम के अनुसार प्रत्‍येक प्रश्‍न का मॉडल उत्‍तरमूल्‍यांकनआवश्‍यक सलाहआदि ।
  3. संसाधनकोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्‍याओं को दूर करने में सहायक ।
  4. बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्‍य आपको सर्वोत्‍तम प्रदान करना है ।
  5. उपरोक्‍त नियम में समय एवं आवश्‍यकता के अनुसार आवश्‍यक बदलाव किए जा सकते है।

कार्यक्रम के लाभ

  1. मुख्‍य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
  2. बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्‍नों का अभ्‍यास कराया जाएगा ।
  3. पीटी रिजल्‍ट के बाद अत्‍यंत कम समय में दोहराव से आत्‍मविश्‍वास आएगा।
  4. प्रश्‍नों की प्रकृति समझनेउसे हल करनेसमय प्रबंधन का अभ्‍यास होगा ।
  5. न्‍यूनतम शुल्‍क में बेहतर गुणवत्‍ता के साथ तैयारी का अवसर ।
  6. सितम्‍बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्‍य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्‍त कर सकते हैं।
  7. ज्‍यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
  8. BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 

68th BPSC मुख्‍य परीक्षा के मॉडल उत्‍तर देखने के लिए नीचे क्लिक करें। 

 




No comments:

Post a Comment