GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Aug 12, 2023

धातुकर्मीय उपचार, धातु, अधातु मिश्रधातु- भाग 1

धातुकर्मीय उपचार, धातु, अधातु मिश्रधातु 

धातु के उत्पादन में निहित विभिन्न प्रक्रियाओं के सामहिक रूप को क्या कहा जाता है- धातुकर्म (Metallurgy)

प्रकृति में पाये जाने वाले पदार्थ जिनका एक निश्चित संघटन होता है क्या कहलाते हैं- खनिज

कोई खनिज जिससे सरलता से पर्याप्त मात्रा में धातु प्राप्त होती है क्या कहलाता है- अयस्क Ore

नोट- सभी अयस्क खनिज होते हैं लेकिन सभी खनिज अयस्क नहीं।

अधिकांश अयस्क किस रूप में पाए जाते हैं सल्फाइड, ऑक्साइड और कार्बोनेट रूप में

अयस्क में उपस्थित अशुद्धियों को क्या कहा जाता है- गैंग Matrix

धातुओं या उनके यौगिकों के साथ पायी जानेवाली शैलीय पदार्थ की मात्रा को क्या कहा जाता है- आधात्री गैंग या Matrix

वह प्रक्रिया जिसमें अयस्क को खुब गर्म कर वाष्पशील अशुद्धियों को दूर किया जाता है क्या कहलाती है- निस्तापन Calcination

अयस्क में उपस्थित अशुद्धियों या गैंग को दूर करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है- अयस्क का सांद्रण

किस विधि के द्वारा उन अयस्क का सांद्रण किया जाता है जिसके कण अशुद्धियों से भारी होता है- गुरुत्व पृथक्करण विधि

अधिक घनत्व वाले अयस्कों जैसे हेमाटाइट, मैग्नेटाइट का सांद्रण किस विधि से होता है- गुरुत्व पृथक्करण विधि द्वारा

 

 

अयस्क सान्द्रण की विधि

हाथ से चुनकर 

By Hand Picking

अयस्क के महीन चूर्ण में उपस्थित बड़े आकार के टुकड़ों को हाथ से चुनकर अलग करने की विधि

गुरुत्व पृथक्करण

Gravity separation process

अयस्क के महीन चूर्ण कर गुरुत्वाकर्षण बल के प्रभाव से भारी तथा हल्के कणों को अलग करने की विधि

तेल उत्प्लावन विधि Oil floatation process

झाग या तेल के साथ शुद्ध कण को अधिशोषित करने तथा पेंदे में जाकर बैठ अशुद्धियां को अलग करने की विधि

चुंबकीय पृथक्करण विधि magnetic separation

वैसे अयस्क का सांद्रण जिसमें अशुद्धियां के रूप में चुंबकीय पदार्थ उपस्थित रहता है।

 

सल्फाइड अयस्कों का सान्द्रण किस विधि से होता है- तेल उत्प्लावन विधि

अशुद्ध धातुओं के शोधन प्रक्रम को क्या कहा जाता है- धातुओं का परिष्करण (Refining)

अशुद्ध धातुओं के परिष्करण की विधि किस पर निर्भर करती है- तत्व की प्रकृति तथा उपस्थित अशुद्धि की प्रकृति पर

इलेक्ट्रोनिक संरचना के अनुसार तत्व क्या है- ऐसा पदार्थ जिसके प्रत्येक परमाणु का नाभिकीय आवेश समान होता है।

नोट- तत्व एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बना होता है जिसे 3 भागों में बांटा गया है धातु, अधातु तथा उपधातु 

 

गुण

धातु

अधातु

चमक

होती है

नहीं होती

ताप एवं विद्युत

सुचालक

कुचालक

तन्य Ductile

होती है

नहीं होती

अधातवर्ध्य Melleable

होती है

नहीं होती

प्रतिध्वनिपूर्ण

होती है

नहीं होती

 

कुछ तत्व जैसे आर्सेनिक, एंटीमनी, सिलिकन, जर्मेनियम जो धातु और अधातु दोनों के गुणधर्म को दर्शाते हैं कहलाते हैं- उपधातु (Metaloid)

अभी तक ज्ञात 118 तत्वों में कितने तत्व मानव निर्मित है- 20

 

धातुएं (Metals)

ऐसे तत्व जो इलेक्ट्रानों का त्याग कर धनायन प्रदान करते हैं क्या कहलाते हैं- धातु

धातुएं सामान्यत: ऑक्सीजन से संयोग कर बनाती हैं- क्षारीय ऑक्साइड

नोट- अधातुएं सामान्यत: ऑक्सीजन से संयोग कर अम्लीय ऑक्साइड बनाती हैं

प्राचीनकाल में ज्ञात कितने धातुओं को प्रागैतिहासिक धातु की संज्ञा दी गयी है- 8

कौन सा धातु कमरे के तापमान पर द्रव अवस्था में होता है- पारा

नोट- साधारण ताप पर पारा, गेलियम और सीजियम धातुएं द्रव हैं  

रणनीतिक धातु (Strategic Metal) जिसका  उपयोग अंतरिक्ष यान, वायुयान इंजन, सेना के उपकरण, रिएक्टरों व रासायनिक उद्योगों में किया जाता है- टाइटेनियम एवं जिरकानियम

क्रोमियम, जिंक, निकिल व टिन को संरक्षित धातुयें (Protective Metals) क्यों कहा जाता है- इनके लेपन से दूसरी धातुओं को खरोंचमुक्त बनाया जाता है।

कॉपर, निकिल, जिंक का उपयोग सिक्के बनाने में किए जाने के कारण कहलाती है- सिक्का धातुएं (Coinage Metals)

 

लोहा Iron

परमाणु क्रमांक

26

संकेत

Fe

अयस्क

आयरन पाइराइट, हेमेटाइट, मेग्नेटाइट, सीडेराइट, कैल्कोपायराइट्स

 

धातुकर्मीय उपचार, धातु, अधातु मिश्रधातु- भाग 2 

को पढ़ने के लिए उपर क्लिक करें 

 

संक्रमण धातु जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में नहीं मिलता- लोहा

अपने शुद्धतम रूप में लोहे की प्रकृति कैसी होती है- नरम

लोहे का शुद्धतम रूप है- पिटवां लोहा

किस लोहे में कार्बन की मात्रा सबसे कम होती है- पिटवां लोहा

किस लोहे से चादरें एवं तार बनाए जाते हैं-पिटवां लोहा

किस लोहे में कार्बन की मात्रा सबसे ज्यादा होती है- ढलवां लोहा

पिटवा लोहा किससे प्राप्त होता है- ढलवां लोहा से

लोहे का अशुद्ध रुप है- ढलवां या कच्चा लोहा (Cast or Pig iron) 

सबसे निम्न कोटि का लोहा कौन सा है- ढलवां लोहा

 

लोहा

कार्बन की मात्रा

पिटवा लोहा  Wrought Iron

0.04 से 0.08%

इस्पात Steel

0.25 से 1.5%

ढलवां लोहा Cast Iron

2 से 4%

 

लोहे को कठोर बनाने हेतु क्या मिलाया जाता है- कार्बन

लोहे में जंग लगने पर लोहा का भार पर प्रभाव होता है- बढ़ जाता है

जंग क्या होता है- फेरसोफोरिक ऑक्साइड

लोहे पर जंग लगने हेतु आवश्यक है- नमीयुक्त हवा एवं ऑक्सीजन

मानव शरीर में लोहा कहां प्रचुर मात्रा में होता है- हीमोग्लोबिन में

हरा कसीस किसे कहा जाता है- फेरस सल्फेट

कटे हुए स्थान से रक्त बहाव रोकने हेतु प्रयुक्त होता है- फेरिक क्लोराइड

इस्पात का उत्पादन किस प्रक्रम द्वारा होता है- बेसमेर प्रक्रम

किसकी मात्रा में फेरबदल कर विभिन्न  इस्पात बनाए जाते हैं- कार्बन

नोट- सामान्यतः लौह इस्पात में लोहा और कार्बन होता है जिसमें कोई अन्य धातु मिलाकर मिश्र इस्पात Alloy Steel बनाया जाता है।


इस्पात के प्रकार

मिश्रधातु

स्टेनलेस स्टील

लोहाक्रोमियमकार्बन एवं मैंगनीज

क्रोमियम स्टील

लोहाक्रोमियम एवं कार्बन

मैग्नीज स्टील

लोहामैग्नीज एवं कार्बन

टंगस्टन स्टील

लोहाटंगस्टन एवं कार्बन

निकल स्टील

लोहानिकल एवं कार्बन



कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829



रेजर बनाने में प्रयोग होता है- ज्यादा कार्बनयुक्त इस्पात

स्थायी चुम्बक बनाने में किसका प्रयोग होता है- इस्पात

घड़ी के पेंडुलम तथा स्केल बनाने हेतु किस इस्पात का प्रयोग किया जाता है- इनवार इस्पात जिसमें प्रसार गुण नहीं पाया जाता

रेल की पटरियां, कटिंग मशीन बनाने में किस इस्पात का प्रयोग होता है- मैंगनीज इस्पात

बॉल बियरिंग, गियर्स, धुरे बनाने में प्रयुक्त इस्पात है- क्रोम वेनेडियम स्टील

लोहे के बर्तन में बीयर पीने पर कौन सा रोग होता है- लौहमयता Siderosis

झूठा सोना या मुर्खों का सोना किसे कहा जाता है- आयरन सल्फाइड

            

एल्यूमीनियम Aluminium

परमाणु क्रमांक

13

संकेत

Al

अयस्क

बॉक्साइटडायस्पोरकोरंडम, क्रायोलाइट

 

भूपर्पटी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्व कौन सा है- एल्युमीनियम

बॉक्साइट का रासायनिक नाम क्या है- हाइड्रोटेड एलुमिना

बॉक्साइट से एल्युमीनियम  का निष्कर्षण किस विधि द्वारा किया जाता है- विद्युत अपघटन विधि

एल्युमिनियम के शोधन हेतु किस विधि को अपनाया जाता है-हुप विधि

पोटाश एलम का रासायनिक नाम है- पोटेशियम एल्यूमीनियम सल्फेट

एल्यूमीनियम कार्बाईड यानी मिथेनाइड पर जल की प्रतिक्रिया से कौन सी गैस बनती है- मीथेन

हेयर साल्ट किसे कहा जाता है- एल्यूमीनियम सल्फेट को

एल्युमिनियम के किस मिश्रधातु का उपयोग प्रेशर कुकर, वायुयान, जहाज निर्माण में किया जाता है– ड्यूरेलेमिन

सोने जैसी चमक होने के कारण किसे बनावटी सोना Artificial Gold भी कहा जाता है- एल्युमिनियम ब्रांज

फिटकरी जल में किस प्रकार का विलियन बनाता है- अम्लीय विलयन


सोडियम Sodium

परमाणु क्रमांक

11

संकेत

Na

अयस्क

बोरेक्स, सोडियम कार्बोनेट, सोडियम क्लोराइड, सोडियम नाइट्रेट

 

अत्यधिक अभिक्रियाशीलता के कारण किसे किरासन तेल में डूबा कर रखा जाता है- सोडियम

सोडियम धातु का निष्कर्षण किस विधि द्वारा किया जाता है- डाउन विधि एवं कास्टनर विधि

किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है- सोडियम

नाभिकीय रियक्टर में द्रव सोडियम का उपयोग होता है- शीतलन हेतु

खाने को शीघ्रता से पकाने हेतु प्रयोग किया जाता है- बेकिंग सोडा

पेट की अम्लीयता दूर करने में उपयोग होता है- सोडियम बाइकार्बोनेट

समुद्री जल में कुल घुलनशील ठोस का कितना भाग सोडियम क्लोराइड होता है- 75%

डिहाइड्रेशन होने पर शरीर में कमी हो जाती है-सोडियम क्लोराइड की

नमक को खुला छोड़ देने पर नमी सोखने का प्रमुख कारण क्या है- नमक में मैग्नीशियम क्लोराइड की उपस्थिति

 

रासायनिक नाम

सामान्य नाम

सोडियम क्लोराइड

नमक

सोडियम कार्बोनेट

धोनेवाले सोडा

सोडियम बाइकार्बोनेट या

सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

बेकिंग सोडाखानेवाला सोडा

सोडियम हाइड्रोक्साइड

कास्टिक सोडा या दाहक सोडा

सोडियम नाइट्रेट

चिली साल्टपीटर

सोडियम सल्फेट

ग्लोबर साल्ट

सोडियम थायोसल्फेट

हाइपो

सोडियम टेट्राबोरेट डेकाहाइड्रेट

बोरेक्स अथवा सुहागा

सोडियम अमोनियम हाइड्रोजन फास्फेट

माइक्रो कॉस्मिक लवण


सोडियम क्लोराइड को बर्फ के साथ मिलाकर क्या बनाया जाता है- हिम मिश्रण

सूती कपड़ों में चमक पैदा करने में प्रयुक्त- सोडियम हाइड्रॉक्साइड 

जल की स्थाई कठोरता किस प्रकार की जा सकती है- सोडियम कार्बोनेट मिलाकर

पनडुब्बी, जहाज तथा अस्पतालों की बंद हवा शुद्ध करने में किसका प्रयोग होता है- सोडियम पराक्साइड

फोटोग्राफी में नेगेटिव और पॉजिटिव का स्थायीकरण करने में किसका प्रयोग होता है- सोडियम थायोसल्फेट

सोडियम के किस यौगिक का प्रयोग जल की कठोरता दूर करने में किया जाता है- सोडियम हेक्सा मेगा फॉस्फेट अथवा केल्गन

कैल्शियम Calcium

परमाणु क्रमांक

20

संकेत

Ca

अयस्क

जिप्सम, फ्लुओरस्पार, फॉस्फोराइट, कैल्शियम कोर्बोनेट


दूध में सर्वाधिक मात्रा में पाया जानेवाला तत्व कौन सा है- कैल्शियम

मानव शरीर के किस भाग में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम होता है- हड्डी


रासायनिक नाम

सामान्य नाम

कैल्शियम साइनेमाइड

नाइट्रोलिम

कैल्शियम ऑक्साइड

क्विक लाइम

कैल्शियम सल्फेट

जिप्सम

अर्द्धजलयोजित कैल्शियम सल्फेट

प्लास्टर ऑफ पेरिस

कैल्शियम हाइड्राइड

हाइड्रोलिथ

कैल्शियम हाइड्राऑक्साइड

बुझा हुआ चूना


प्लास्टर ऑफ पेरिस तथा अमोनियम सल्फेट खाद बनाने में किसका प्रयोग होता है- जिप्सम

मोती Pearl का मुख्य अवयव है- कैल्शियम कार्बोनेट (एरागोनाइट)

शुष्क बुझे हुए चूने पर क्लोरीन गैस प्रवाहित करने पर क्या बनता है- ब्लीचिंग पाउडर

औद्योगिक पैमाने पर विरंजक चूर्ण का उत्पादन किस विधि द्वारा किया जाता है- हेसेन क्लेवर विधि

मोनो कैल्शियम हाइड्रोजन फास्फेट तथा सल्फेट के मिश्रण को क्या कहा जाता है- सुपर फास्फेट

कैल्शियम कार्बाइड पर जल की प्रतिक्रिया से कौन सी गैस उत्पन्न होती है- एसिटिलीन गैस

 


 

आवश्‍यक सूचना

 BPSC मुख्‍य परीक्षा के लिए सामान्‍य अध्‍ययन के संभावित प्रश्‍नों को तैयार कर मुख्‍य परीक्षा लेखन अभ्‍यास टेलीग्राम ग्रुप में PDF मॉडल उत्‍तर के रूप कराया जा रहा है। 

 

 अत: जो भी संपूर्ण लाभ लेना चाहते हैं, टेलीग्राम ग्रुप अवश्‍यक ज्‍वान करें तथा संपूर्ण नोट्स का इंतजार न करें  

BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए

व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829

सभी मॉडल उत्‍तर के लिए वेवसाइट www.gkbucket.com   पर जा सकते हैं ।

 

  BPSC Mains टेलीग्राम ग्रुप से  67th BPSC में  चयनित अभ्‍यर्थी 


BPSC मुख्य परीक्षा के हमारे Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।

Whatsapp/call 74704-95829

मैग्नीशियम Magnesium

परमाणु क्रमांक

12

संकेत

Mg

अयस्क

मैग्नेसाइट, डोलोमाइट, ऐप्सम साल्ट, कार्लेलाइट

 

पौधे में मैग्नीशियम कहां पाया जाता है- क्लोरोफिल में

मिल्क ऑफ मैग्नीशिया किसे कहा जाता है- मैग्नीशियम ऑक्साइड

फ्लैश बल्ब में  नाइट्रोजन गैस के वायुमंडल में किस धातु का तार रखा जाता है- मैग्नीशियम 

                       

तांबा Copper

परमाणु क्रमांक

29

संकेत

Cu

अयस्क

कॉपर पायराइट, क्यूप्राइट, कैल्कोपायराइट, मेलेकाइट, कैल्कोसाइट, एजुराइट

 

आदिमानव द्वारा सबसे पहले किस धातु का प्रयोग किया गया- तांबा

द्रवित तांबे को धीरे धीरे ठंडा करने पर किस गैस के बाहर आने से वह फफोलेदर हो जाता है- SO2

फफोदेदार तांबा को क्या कहा जाता है- अशुद्ध तांबा

नीला थोथा या नीला कसीस किसे कहा जाता है- क्यूप्रिक सल्फेट

तांबे की मिश्र धातु रोल्ड गोल्ड का उपयोग है- सस्ते आभूषण बनाने में

मानव में तांबे की मात्रा तय सीमा से ज्यादा बढ़ जाने पर कौन सा रोग होता है- विल्सन रोग

जर्मन सिल्वर में कितना प्रतिशत चांदी होता है- चांदी नहीं होता

टिन की अधिक मात्रा युक्त कांसा को क्या कहा जाता है- श्वेत कांसा

डीकन विधि द्वारा क्लोरीन निर्माण में उत्प्रेरक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है- क्यूप्रिक क्लोराइड

जस्ता Zinc

परमाणु क्रमांक

47

संकेत

Zn

अयस्क

जिंक ब्लेड, कैलामीन, जिंकाइट

 

जिंक सल्फेट का अन्य नाम है- सफेद थोथा या सफेद कसीस

चूहा विष में रूप में किसका उपयोग किया जाता है- जिंक फॉस्फाइड

मलहम, क्रीम बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है- जिंक ऑक्साइड

चर्म रोग संबंधी दवा बनाने में जस्ता के किस यौगिक का उपयोग किया जाता है- जिंक कार्बोनेट

जिंक सल्फाइड तथा बेरियम सल्फेट के मिश्रण को क्या कहा जाता है-लिथोपोन

लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने हेतु किसका लेपन किया जाता है-जिंक क्लोराइड

डच मेटल किसका मिश्रण है- तांबा एवं जस्ता

 

मैंगनीज Manganese

परमाणु क्रमांक

25

संकेत

Mn

अयस्क

पाइरोलूसाइट, मैग्नेटाइट

 

 

लाल दवा के नाम से किसे जाना जाता है- पोटैशियम परमैंगनेट

शुष्क सेलों विध्रुवक के रूप में कार्य करता है-मैंगनीज डाइऑक्साइड

जीवित मानव शरीर में सबसे कम मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौन सा है- मैंगनीज


सभी प्रश्‍नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्‍यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्‍नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्‍त कर सकते हैं । 


भारत का इतिहास वीडियो लिंक 


 संपूर्ण विश्‍व भूगोल का वीडियो लिंक 


प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक

 

चांदी Silver

परमाणु क्रमांक

47

संकेत

Ag

अयस्क

अर्जेंटटाइटकेजीराइट ,नेटिव सिल्वर

 

धातुओं में सबसे अच्छा सुचालक किसे माना जाता है- चांदी

अर्जेंटाइट किस धातु का प्रमुख अयस्क है- चांदी

मतदाताओं की उंगली में निशान लगाने वाली स्याही में प्रमुख अवयव होता है- सिल्वर नाइट्रेट या लूनर कास्टिक

फोटोक्रोमेटिक कांच बनाने में प्रयोग किया जाता है-सिल्वर क्लोराइड 

फोटोग्राफी प्लेट बनाने में किसका उपयोग किया जाता है- सिल्वर ब्रोमाइड

 

रासायनिक नाम

सामान्य नाम

सिल्वर क्लोराइड

हॉर्न सिल्वर

सिल्वर नाइट्रेट

लूनर कास्टिक

 

कृत्रिम वर्षा कराने में किसका प्रयोग किया जाता है- सिल्वर आयोडाइड

सिल्वर ब्रोमाइड का प्रयोग किस कार्य में होता है- फोटोग्राफी

चांदी के चम्मच से अंडा खाना क्यों वर्जित है- चांदी अंडे में उपस्थित गंधक से प्रतिक्रिया कर सिल्वर सल्फाइड बनाती है

 

सोना Gold

परमाणु क्रमांक

79

संकेत

Au

अयस्क

काल्वेराइट, सिल्वेनाइट

 

सबसे ज्यादा आघातवद्धर्य धातु कौन सी है- सोना

सोना को कठोर बनाने हेतु उसमें क्या मिलाया जाता है- तांबा

तांबे एवं एल्यूमिनियम के मिश्रधातु रोल्ड गोल्ड क्या कहलाता है- कृत्रिम सोना

सोने के किस यौगिक का प्रयोग सर्प विषरोधी इंजेक्शन बनाने में होता है- ऑरिक क्लोराइड

जेवरात में सोने की मात्रा को प्रदर्शित किया जाता है- कैरेट द्वारा

नोट- शुद्ध सोने का कैरेट मान 24 होता है तथा जैसे-जैसे सोने में धातु मिश्रित की जाती है इसका कैरेट मान कम होता जाता है।

स्वर्ण लेपन में किसका उपयोग विद्युत अपघट्य के रूप में होता है- पोटैशियम ओरिसायनाइड

 

सीसा Lead

परमाणु क्रमांक

82

संकेत

Pb

अयस्क

गैलेना, सीरूसाइट


सर्वाधिक स्थायी तत्व कौन सा है- सीसा

राजस्थान की जावर खान किसके खनन हेतु प्रसिद्ध है- सीसा-जस्ता

ऐसा तत्व जिससे कागज पर लिखने का कार्य लिया जाता है- सीसा

लेड ऑक्साइड को किस नाम से जाना जाता है- लिथार्ज

सफेदा के नाम से जाना जाता है- बेसिक लेड कार्बोनेट

दियासलाई निर्माण में उपयोग होता है- लेड डाइऑक्साइड

शुगर ऑफ लेड किसे कहा जाता है- लेड एसीटेट

सोल्डर, टाइप मेटल, प्यूटर जैसी मिश्रधातु बनाने में किस एक धातु का प्रयोग किया जाता है- सीसा

फ्यूज तार किसका बना होता है- लेड एवं टिन का

वाहनों में अपस्फोटन रोकने हेतु प्रयोग किया जाता है- टेट्राइथाइल लेड

 

पारा Mercury

परमाणु क्रमांक

80

संकेत

Hg

अयस्क

सिनबार

 

पारा धातु किस अवस्था में पायी जाती है- द्रव  

थर्मामीटर में किस धातु का प्रयोग किया जाता है- पारे का

पारे को लौहपात्र में क्यों रखा जाता है- अन्य धातुओं के साथ यह अमलगम बनाता है जबकि लोहे के साथ नहीं

पारा पर जल एवं क्षार का क्या प्रभाव होता है- कोई प्रभाव नहीं

 

रासायनिक नाम

सामान्य नाम

मरक्युरिक सल्फाइड

वर्मीलियन

मरक्युरिक क्लोराइड

केरोसिव सब्लिमेंट

मरक्यूरस क्लोराइड

केलोमल

 

क्विक सिल्वर किसे कहा जाता है- पारा को

टयूबलाइट में कौन सी गैस भरी होती है- पारे की वाष्प एवं आर्गन

पारा के किस यौगिक का उपयोग सिंदूर बनाने में होता है- मरक्युरिक सल्फाइड

 

यूरेनियम Uranium

परमाणु क्रमांक

92

संकेत

U

अयस्क

पिंचब्लेंड, यूरेनाइट

 

येलोकेक नाम से किसे जाना जाता है- यूरेनियम

आशा की धातु किसे कहा जाता है- यूरेनियम

प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाया जानेवाला यूरेनियम है- U-238

भारत में यूरेनियम का सबसे ज्यादा भंडार है- आन्ध्र प्रदेश में


शेष भाग के लिए धातुकर्मीय उपचारधातुअधातु मिश्रधातु भाग-2 पोस्‍ट में जाए। 





69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-

कार्यक्रम की रूपरेखा

  1. BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित  Telegram based online Test
  2. प्रथम चरण  - 20 मई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक
  3. द्वितीय चरण – प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्‍य परीक्षा के पूर्व  ।
  4. सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन 1 प्रश्‍न का अभ्‍यास जिसे प्रारंभिक परीक्षा के बाद बढ़ाया जाएगा । हमारा लक्ष्‍य मुख्‍य परीक्षा के 200 अति संभावित प्रश्‍नों का अभ्‍यास करना है ।
  5. सामान्‍य अध्‍ययन के पारम्‍परिक प्रश्‍नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्‍टूबर 2023 तक के सभी महत्‍वपूर्ण घटनाओंआर्थिक समीक्षाबजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्‍तर लेखन का अभ्‍यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्‍न नहीं होगें ।
  6. उत्‍तर लेखन टेलीग्राम के माध्‍यम से हिन्‍दी माध्‍यम में होगा ।
  7. निबंध लेखन के तहत अभ्‍यास प्रारंभिक परीक्षा के बाद किया जाएगा ।


कार्यक्रम की विशेषता

  1. GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
  2. हमारी टीम के अनुसार प्रत्‍येक प्रश्‍न का मॉडल उत्‍तरमूल्‍यांकनआवश्‍यक सलाहआदि ।
  3. संसाधनकोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्‍याओं को दूर करने में सहायक ।
  4. बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्‍य आपको सर्वोत्‍तम प्रदान करना है ।
  5. उपरोक्‍त नियम में समय एवं आवश्‍यकता के अनुसार आवश्‍यक बदलाव किए जा सकते है।

कार्यक्रम के लाभ

  1. मुख्‍य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
  2. बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्‍नों का अभ्‍यास कराया जाएगा ।
  3. पीटी रिजल्‍ट के बाद अत्‍यंत कम समय में दोहराव से आत्‍मविश्‍वास आएगा।
  4. प्रश्‍नों की प्रकृति समझनेउसे हल करनेसमय प्रबंधन का अभ्‍यास होगा ।
  5. न्‍यूनतम शुल्‍क में बेहतर गुणवत्‍ता के साथ तैयारी का अवसर ।
  6. सितम्‍बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्‍य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्‍त कर सकते हैं।
  7. ज्‍यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
  8. BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 

68th BPSC मुख्‍य परीक्षा के मॉडल उत्‍तर देखने के लिए नीचे क्लिक करें। 

 

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment