सूर वंश ( 1540-1555)
शेरशाह 1540-1545
मध्यकालीन
इतिहास का वह शासक जिसने पहले “हजरत-ए-आला” और कालांतर में सुल्तान की उपाधि धारण की- शेरशाह सूरी
शेरशाह
का जन्म कहां हुआ था- बजवाडा, होशियारपुर, 1472
शेरशाह
के पिता हसन खां किस राज्य के अंतर्गत सासाराम के जमींदार थे- जौनपुर
किस
युद्ध के द्वारा भारत में मुगलों की सत्ता समाप्त हुई और द्वितीय अफगान राज्य की
नींव पड़ी- बिलग्राम का युद्ध
शेर
को मारने के कारण किसने फरीद को शेर खां की उपधि दी- बहार खां
लोहानी
शेर
खां किस उपाधि के साथ दक्षिणी बिहार का
वास्तविक शासक बना- हजरत-ए-आला
1530 ई. में शेरशाह
ने चुनार के किले पर किस प्रकार से अधिकार प्राप्त किया- चुनार के किलेदार ताज खां की विधवा लाड मलिका से विवाह कर
किस
युद्ध के बाद शेर खां ने शेरशाह की उपाधि धारण की- 1539 का चौसा युद्ध
किस
अभियान के समय शेरशाह की मृत्यु हो गयी- 1545
कालिंजर अभियान के समय उक्का नामक आग्नेयास्त्र चलाने के क्रम में
तत्कालीन
कालिंजर का शासक कौन था-
कीरत सिंह
शेरशाह
के समकालीन प्रसिद्ध कवि कौन थे-
मलिक मुहम्मद जायसी
शेरशाह
ने पाटलिपुत्र को किस नाम से पुनःस्थापित कराया- पटना
शेरशाह
ने कन्नौज को पुनःनिर्मित कर कौन सा नगर बसाया- शेरसूर नगर
शेरशाह
सूरी द्वारा सोनारगांव (बंगाल)
से पेशावर तक बनाए गए सड़क मार्ग को किसने ग्रांड ट्रंक रोड नाम दिया- लार्ड ऑकलैंड ने
कृषकों
की सहायता के लिए किसने पट्टा तथा कबूलियत व्यवस्था प्रारंभ की- शेरशाह
शेरशाह
द्वारा पटना को दुर्ग एवं राजधानी बनाए जाने की चर्चा कहां मिलती है- तारीख-ए- दाउदी
बिहार
का अंतिम अफगान शासक कौन था-
दाउद खां करारानी
शेरशाह
द्वारा किया गया कौन सा विश्वासघात उसके व्यक्तितत्व पर काला धब्बा माना जाता है-1542 में शेरशाह द्वारा रायसीन पर आक्रमण
किस
युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने कहा कि मैं मुठ्ठी भर बाजरे के लिए हिन्दुस्तान
के साम्राज्य को प्राय: खो चुका-1544 में मारवाड़, राजस्थान
के शासक मालदेव से युद्ध
“अगर भाग्य ने मेरी सहायता की और सौभाग्य मेरा मित्र रहा, तो मै मुग़लों को सरलता से भारत से बाहर निकाला दूँगा।” शेरशाह ने यह बात किस समय कहा था- बाबर के चंदेरी
अभियान के दौरान
शेरशाह
सूरी ने गक्खरों (मुगलों की सहायता करने के कारण) को समाप्त करने के
लिए एक अभियान कब चलाया- 1541 ई.
बंगाल
में विद्रोह को रोकने के लिए शेरशाह ने किस नवीन प्रशासनिक व्यवस्था को प्रारम्भ
किया- पूरे
बंगाल को कई सरकारों (ज़िलों)
में बाँट कर प्रत्येक सरकार में
एक छोटी सेना के साथ ‘शिक़दार’ की नियुक्त
की।
शेरशाह
द्वारा बनायी गयी इमारत-
- दिल्ली का पुराना किला
- रोहतास का रोहतासगढ़ किला
- सासाराम स्थित शेरशाह का मकबरा
सभी प्रश्नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं ।
संपूर्ण विश्व भूगोल का वीडियो लिंक
प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक
शूर वंश के अन्य शासक
इस्लामशाह (सलीम)1545-1553 ई.
शेरशाह
ने अपने जीवनकाल में किसे अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था- आदिल खां
शेरशाह
की मृत्यु के बाद कौन शासक बना-
शेरशाह का दूसरा पूत्र जलाल खां इस्लामशाह के
नाम से
1553 ई. में
इस्लामशाह की मृत्यु के बाद उसे कहां दफनाया गया- शेरशाह
के मकबरे के पास
अब्दुल्ला
इस्लामशाह के प्रशासन की प्रशंसा अपनी किस पुस्तक में की है- तारीख-ए-दाउदी
इस्लामशाह
के बाद सूर वंश की गद्दी पर कौन बैठा- फिरोज शाह
अल्पवयस्क
फिरोजशाह की हत्या कर कौन सूर साम्राज्य का शासक बना- मुहम्मद आदिल
शाह
मुहम्मद
आदिल शाह ने अपने शासनकाल में किसे प्रशासन की संपूर्ण जिम्मेवारी सौंप दी- हेमू
राजा
विक्रमादित्य की उपधि धारण करने वाला अंतिम हिन्दू शासक कौन था- हेमू
दिल्ली
की गद्दी पर बैठने वाला अंतिम हिन्दू शासक
है- हेमू
कृपया ध्यान दें
यहां दिए गए सभी प्रश्न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्यम से लाभ हुआ है।
आप चाहे तो इन सभी प्रश्नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829
No comments:
Post a Comment