GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation. gkbucket, bpsc prelims and mains, bpsc essay, bpsc nibandh, 71th BPSC, bpsc mains answer writing, bpsc model answer, bpsc exam ki tyari kaise kare

Sep 19, 2023

आधुनिक भारत- निम्‍न जातियों के आंदोलन

 आधुनिक भारत- निम्‍न जातियों के आंदोलन



केरल की एजवा (अछूत जाति) ने किसके नेतृत्व में ब्राह्मणों की संप्रभुता पर आक्रमण किया- नानू असन (नारायण गुरू)

नारायण गुरु ने क्या नारा दिया- मानव मात्र के लिए एक धर्म, एक जाति, एक ईश्वर

तमिलनाडू की किस पार्टी ने निम्न जातियों में जागरुकता लायी- जस्टिस पार्टी

किस आंदोलन के नेताओं का ब्रिटिश सरकार में भरपूर आस्था थी- जस्टिस पार्टी

जस्टिस पार्टी द्वारा प्रारंभ जस्टिस मुममेंट/न्याय आंदोलन का स्वरूप कैसा था- ब्राह्मण विरोधी आंदोलन जिसके  द्वारा शिक्षा, सरकारी सेवा, राजनीति में ब्राह्मणों के वर्चस्व को चुनौती दी गयी

तमिलनाडू की वह जाति जिन्होंने न केवल अपने को क्षत्रिय कहना प्रारंभ किया बल्कि उच्च जातियों की नकल करते हुए विधवा पुनर्विवाह पर भी प्रतिबंध लगाया- पालिस जाति

1925 . में तमिलनाडू में किसके नेतृत्व में ब्राह्मण प्रभुत्व के विरुद्ध आत्म-सम्मान आंदोलन चलाया गया- ई वी रामास्वामी नायकर (उपनाम- पेरियार)

किस आंदोलन के तहत मंदिर प्रवेश का प्रयास किया गया तथा मनु स्मृति को जलाया गया- आत्म-सम्मान आंदोलन

त्रावरणकोर में नायरों के सामाजिक एवं राजनीतिक उत्थान हेतु किसके द्वारा 1914 में नायर सर्विस सोसाइटीकी स्थापना की गयी- एम पद्मनाभम पिल्लई

सत्यशोधक समाज की स्थापना किसके द्वारा की गयी- ज्योतिबा फुले

सत्यशोधक समाज का उद्देश्य क्या था-पिछड़ी जातियों को अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाना तथा शिक्षित करना

गुलामगिरितथा सार्वजनिक सत्यधर्मकिनकी रचना है- ज्योतिबा फुले

किस की प्रेरणा से भारत में नारी आंदोलन प्रारंभ हुआ- ज्योतिबा फुले 

महाराष्ट्र की महार जाति ने किसके नेतृत्व में स्वयं को संगठित कर अपने को क्षत्रिय घोषित किया और सरकारी सेवाओ में अधिक नौकरियों की मांग की- गोपाल बाबा बालशंकर

गोपाल बाबा बालशंकर के बाद कालांतर में 1929 में महार आंदोलन का नेतृत्व किसने किया- डा. भीमराव अम्बेडकर

अछूतों की सामाजिक स्थिति में सुधार हेतु किस राजनीतिक संस्था ने सबसे पहले कार्यक्रम बनाया- इडियन नेशनल सोशल कॉन्फ्रेस

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में किसके शामिल होने के बाद निम्न जतियों की दशा में सुधार स्वराज प्राप्ति का एक कार्यक्रम बन गया- महात्मा गांधी

कांग्रेस के किस अधिवेशन में यह प्रस्ताव पास किया गया कि कांग्रेस दलित वर्गों के हितों के लिए प्रयास करेंगी- 1917

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कब हिन्दू समाज से छुआछूत समाप्त करने की अपील की- 1921

अछूतों को हरिजन की संज्ञा किसके द्वारा दी गयी- महात्मा गांधी

केन्द्रीय विधान सभा में मंदिर प्रवेश संबंधी बिल किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया- रंगा अय्यर



निम्न जातियों के कल्याण हेतु उल्लेखनीय कार्य करनेवाली कुछ प्रमुख संस्थाएं-

  1. थियोसोफिकल सोसाइटी
  2. आर्य समाज
  3. डिप्रेस क्लाश मिशन सोसाइटी-वी आर शिंदे द्वारा स्थापित

डा. भीमराव अम्बेडकर किस जाति से थे- महाराष्ट्र की महार जाति

1924 में बहिष्कृत हितकरिणी सभा की स्थापना किसने की- डा. भीमराव अम्बेडकर

1927 में बहिष्कृत भारत पत्रिका का संपाद्न डा. अम्बेडकर ने किस भाषा में किया था- मराठी

जनता पत्र के संपादक- डा. अम्बेडकर

डा. अम्बेडकर वायसराय की कार्यकारी परिषद के विधि सदस्य कब बनाए गए- 1942

1951 में किस बिल को रोके जाने के बाद डा. अम्बेडकर ने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया-हिन्दू कोड बिल

1936 में स्वतंत्र मजदूर पार्टी की स्थापना किसने की- डा. अम्बेडकर

अखिल भारतीय दलित वर्ग एवं समाज समता संघ से कौन संबंधित है- डा. अम्बेडकर

बिहार में दलितों पर आधारित कृषि मजदूर संगठन की स्थापना किसने की- बाबु जगजीवन राम

भारत में किस क्षेत्र में दलित आंदोलन ज्यादा उग्र एवं प्रभावी रहे- दक्षिण भारत

यदि भगवान अस्पृश्यता को सहन करते हैं तो मैं उन्हें कभी भगवान नहीं मानूंगा”  यह कथन किसका है- बाल गंगाधर तिलक

नाडारो द्वारा  मंदिर में प्रवेश के अधिकार की मांग के कारण 1899  में कहां भयंकर दंगे हुए थे- तिरुनेलवेली

मंदिर प्रवेश का पहला आंदोलन कौन  माना जाता है- वायकोम सत्याग्रह

केरल में मंदिर प्रवेश दिवस कब मनाया गया- 1 नवम्बर 1931


सभी प्रश्‍नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्‍यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्‍नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्‍त कर सकते हैं । 


भारत का इतिहास वीडियो लिंक 


 संपूर्ण विश्‍व भूगोल का वीडियो लिंक 


प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक 




No comments:

Post a Comment