GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation. gkbucket, bpsc prelims and mains, bpsc essay, bpsc nibandh, 71th BPSC, bpsc mains answer writing, bpsc model answer, bpsc exam ki tyari kaise kare

Sep 19, 2023

अंग्रेजी शासन के विरुद्ध हुए कुछ प्रमुख् विद्रोह

 अंग्रेजी शासन के विरुद्ध हुए कुछ प्रमुख् विद्रोह

 


सन्यासी विद्रोह- 1760-1800

q सन्यासी विद्रोह किस क्षेत्र में प्रमुख रूप से फैला था- बंगाल एवं बिहार

q नेतृत्व- केना सरकार, दर्जी नारायण

q सन्यासी विद्रोह में शामिल सन्यासी प्रमुख रूप से किसके अनुयाई थे -शंकराचार्य के  अनुयाई जो गिरी संप्रदाय से संबंधित थे

q सन्यासी विद्रोह को सन्यासी विद्रोह नाम किसके द्वारा दिया गया-वारेन हेस्टिंग्स

q सन्यासी विद्रोह मूल रूप से कैसा विद्रोह था- कृषक  विद्रोह जिसमें जनता के साथ सन्यासी भी शामिल थे 

q बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित आनंदमठ का कथानक किस विद्रोह पर आधारित है- सन्यासी विद्रोह

q सन्यासी विद्रोह में सन्यासियों के आक्रमण की पद्धति थी- गोरिल्ला

q सन्यासी विद्रोह संबंधित उपन्यास आनंदमठ की मूल भाषा थी- बंगाली

q सन्यासी विद्रोह में शामिल प्रमुख महिला नेता कौन थी- भवानी पाठक और देवी चौधरानी

 


फरायजी आंदोलन-1804-60

q आंदोलन क्षेत्र- पूर्वी बंगाल

q नेतृत्व हाजी शरीयतुल्लाह, दादू मियां

q आंदोलन का स्वरूप- उग्रसुधारवादी विचारधारा से प्रेरित आंदोलन जिसका उद्देश्य इस्लाम धर्म के सच्चे स्वरूप की स्थापना करना था

q हाजी शरीयतुल्लाह के नेतृत्व में आंदोलन की प्रकृति कैसी थी- धार्मिक

q दादू मियां के नेतृत्व के बाद आंदोलन की प्रकृति हो गयी- राजनीतिक

q फरायजी आंदोलन का कालांतर में किस आंदोलन में विलय हो गया-वहाबी आंदोलन

 

BPSC मुख्य परीक्षा Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।

For detail Whatsapp/Telegram No.- 74704-95829 


बहावी आंदोलन-1820-70

q विद्रोह क्षेत्र- बिहार, उत्तर प्रदेश

q नेतृत्वकर्ता- सैय्यद अहमद

q कारण मुस्लिम समाज में आया पतन

q 19वीं सदी के दौरान होने वाले बहावी आंदोलन का मुख्य केंद्र था- पटना

 

पागलपंथी विद्रोह-1825-33

q विद्रोह क्षेत्र- असम

q नेतृत्वकर्ता- करीमशाह और टीपू

q कारण- जमींदारों के शोषण से पीडित किसानों द्वारा

q करीमशाह के नेतृत्व में धार्मिक प्रवत्ति का था किन्तु कालांतर में टीपू के नेतृत्व में यह राजनीतिक आंदोलन हो गया

 


अहोम विद्रोह-1828-33

q विद्रोह क्षेत्र- असम

q नेतृत्वकर्ता-  गोमधर कुंवर

q अहोम विद्रोह का कारण था- अंग्रेजों द्वारा अहोम प्रदेश को अंग्रेजी राज में शामिल करना ।

 


कुका आंदोलन-1845-72

q विद्रोह क्षेत्र- पंजाब

q नेतृत्वकर्ता-  भगत जवाहरमल

q कारण- सिख धर्म का पतन ओर सिखों की संप्रभुता पर प्रहार

q कूका आंदोलन को किसने संगठित किया- गुरु राम सिंह

q प्रारंभ में धार्मिक प्रवत्ति का था किन्तु कालांतर में यह राजनीतिक हो गया

 

कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829





जनजातीय आंदोलन

हो आंदोलन- 1820, 1822 एवं 1832

q क्षेत्र-सिंहभूम एवं छोटानागपुर क्षेत्र

q कारण- अंग्रेजों द्वारा सिंहभूम पर अधिकार


खासी आंदोलन 1829-32

q क्षेत्र-असम एवं मेघालय

q नेतृत्व- तिरुतसिंह एवं बाडमानिक


कोल विद्रोह 1831-32

q क्षेत्र छोटानागपुर

q नेतृतव- बुद्धो भगत


नायकड़ विद्रोह 1858 एवं 1868

q क्षेत्र- गुजरात

q नेतृत्व- रूपसिंह (1858) एवं जोरिया भगत(1868)


भील विद्रोह-1913

q क्षेत्र- दक्षिणी राजस्थान

q नेतृत्व- गोविन्द गुरु


ओरांव विद्रोह 1914-15

q क्षेत्र- छोटानागपुर

q प्रारंभ में धार्मिक बाद में राजनीतिक स्वरूप


थोड़ो कूकी आंदोलन 1917-19

q क्षेत्र- मणिपुर

q नेतृत्व- जादोनंग तथा रानी गाइडिनलियू


चेंचू विद्रोह-1921-22

q क्षेत्र- आन्ध्र प्रदेश

q कारण- जंगल में अंग्रेजों के बढ़ते हस्तक्षेप एवं प्रभाव


संथाल विद्रोह 1855-56

q क्षेत्र- छोटानागपुर क्षेत्र

q नेतृत्व-सिद्धु- कान्हू


मुंडा विद्रोह- 1899-1900

q क्षेत्र- बिहार

q कारण- खूंटकट्टी व्यवस्था पर प्रहार तथा औपनिवेशिक शोषण व्यवस्था


रम्पा विद्रोह-1879-1922

q क्षेत्र- आन्ध्र प्रदेश

q नेतृत्व- सीताराम राजू


रामोसी विद्रोह-1822-29

q विद्रोह क्षेत्र- पूणे

q नेतृत्वकर्ता- चितरसिंह एवं उभाजी

q कारण- पेशवा राज्य में विलय के कारण अनेक रामोसी का बेराजगार होना

q इसके विद्रोहियों को अंग्रेज सरकार ने माफ कर दिया और अपनी सेवा में भर्ती किया

 


जनजातीय विद्रोह से संबंधित अन्य तथ्य

q 1818-48 में हुए भील विद्रोह का क्या कारण था-अंग्रेजों द्वारा खान देश में कब्जा

q भागलपुर एवं राजमहल का क्षेत्र जहां संथालों ने विद्रोह किया, क्या कहलाता है- दामन--कोह

q अहोम विद्रोह का प्रमुख कारण क्या था- आग्ल-बर्मा युद्ध के बाद अहोम प्रदेश को अंग्रेजी राज्य में मिलाने का प्रयास

q उत्तरी बंगला में पागलपंथी विद्रोह किसके नेतृत्व में चला- करमशाह

q वह आंदोलन जिसका नेतृत्व किसी स्थानीय नेता के पास न होकर किसी बाहरी व्यक्ति के हाथों में था- रम्पा विद्रोह (अल्लूरी सीताराम राजू)

q मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने वाली जनजाति का नाम- खोंड जनजाति

q 1855 ईस्वी में संथाल ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया- मेजर बारो

q उलगुलान विद्रोह से किसका संबंध है- बिरसा मुंडा

q किस आदिवासी नेता को जगतपिता (धरती आबा) कहा जाता था- बिरसा मुंडा

q महात्मा गांधी एवं उनके विचारों से प्रभावित होने वाले प्रथम आदिवासी नेता थे- जोड़ानाग

No comments:

Post a Comment