GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Sep 19, 2023

आधुनिक भारत का इतिहास- कृषक आंदोलन

 आधुनिक भारत का इतिहास- कृषक आंदोलन

q जंगलों के प्रयोग तथा जंगल की संपदा पर सरकारी नियंत्रण का कार्य किसके समय आरंभ हुआ- लार्ड डलहौजी

q भारत का सर्वप्रथम किसान आंदोलन था- बिजोलिया आंदोलन

q औपनिवेशिक काल में वन विभाग की स्‍थापना कब की गयी-1864

q 1857 के विद्रोह के बाद प्रथम संगठित विद्रोह किसे माना जाता है- बंगाल का नील विद्रोह

q 1859-60 के मध्‍य चले बंगाल के नील उत्‍पादकों के विद्रोह का प्रारंभ किसके नेतृत्‍व में हुआ- दिगम्‍बर विश्‍वास तथा विष्‍णु विश्‍वास 

q बंगाल के नील उत्‍पादकों का विद्रोह कहां प्रारंभ हुआ जो कालांतर में पूरे बंगाल के डेल्‍टाई प्रदेश में फैल गया- नदिया

q नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक नील दर्पण के लेखक  है- दीनबंधु मित्र

q 1870-71 में पहली कृषक लीग का गठन कहां किया गया- ढाका 

q 1873-76 के पाबना आंदोलन की मुख्य उपलब्धि क्या थी 1885 के टेनेंसी एक्‍ट जिसमें मुख्‍य प्रावधान था जमींदारों पर अंकुश लगाकर किसान हित की रक्षा की गयी

q पाबना आंदोलनकारियों का प्रमुख नारा क्‍या था- हम महामहिम महारानी की और केवल उन्‍हीं की रैयत होना चाहते हैं ।

q किस लेफटिनेंट गवर्नर ने पावना आंदोलन का समर्थन किया - कैम्‍पवेल

q 1875 में हुआ महाराष्‍ट्र एवं गुजरात का कृषक संघर्ष किस नाम से जाना जाता है- दक्‍कन विप्‍लव 

q गांधी जी के नेतृत्‍व में चला प्रथम किसान सत्‍याग्रह कौन सा था- चम्‍पारण सत्याग्रह

q महात्‍मा गांधी ने सत्‍याग्रह का प्रथम प्रयोग दक्षिण अफ्रीका में किस कानून के विरुद्ध किया था- भारतीयों को पंजीकरण प्रमाण पत्र पर बने कानून

q तीनकठिया प्रणाली के तहत भूमि के कितने भाग पर नील खेती की जाती थी- 3/20 भाग पर  

q 1916 में कांग्रेस के किस अधिवेशन में राजकुमार शुक्ल ने गांधी जी को चम्पारण आने का निवेदन किया- लखनऊ अधिवेशन

q चम्‍पारण आंदोलन के फलस्‍वरूप किसानों को अवैध वसूले गए धन का कितना प्रतिशत धन वापस मिला 25%

q चम्‍पारण सत्‍याग्रह के दौरान किसने गांधी जी को महात्‍मा की उपाधि दी- रवीन्‍द्र नाथ टैगोर ने

q चम्‍पारण सत्‍याग्रह से संबंधित शहरबेसी तथा तवन का तात्‍पर्य था- क्रमश: किराया बढ़ोतरी एवं एकमुश्त मुआवजा


BPSC मुख्य परीक्षा Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।

For detail Whatsapp/Telegram No.- 74704-95829 



q मुंगेर के बढ़हीया ताल विरोध का उद्देश्य था- बाकाश्त भूमि की वापसी की मांग

q 1918 में हुआ खेड़ा आंदोलन चारित्रिक दृष्टि से चम्पारण किसान आंदोलन से किस प्रकार भिन्न था- खेड़ा आंदोलन अपेक्षाकृत सम्पन्न किसानों का आंदोलन था

q खेडा आंदोलन से संबंधित प्रमुख नेता कौन थे- महात्‍मा गांधी एवं मोहनलाल पंडया

q अहमदाबाद सत्‍याग्रह का मुख्‍य मुद्दा क्‍या था- प्‍लेग बोनस

q महात्‍मा गांधी ने प्रथम बार भूख हड़ताल कब किया- अहमदाबाद सत्‍याग्रह

q 1919-20 में दरभंगा में हुए किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया-विशुभरण उर्फ स्वामी विद्यानंद

q मदारी पासी का संबंध अवध में चलाए गए किस किसान आंदोलन से है- एका आंदोलन (1921-22)

q 1919 में नाई-धोबी बंद सामाजिक बहिष्कार कार्यवाही कहां चलायी गयी- प्रतापगढ़

q प्रथम मोपला विद्रोह कब हुआ था- 1836

q वह कृषक आंदोलन जिसे सामान्‍यत हिन्दू मुसलमान साम्प्रदयिक संघर्ष के रूप में प्रस्तुत किया गया- 1921 का मोपला विद्रोह

नोट-इस आंदोलन में संयोगवश किसान मुसलमान तथा सामंत हिन्दू थे

q 1921 का मोपला विद्रोह कहां हुआ था-  केरल में

q अली मुसलियार के बाद मोपला विद्रोह का नेतृत्‍व किसने किया- वेरियन कुननाथ कुनु अहमद हाजी

q मालाबार प्रदेश के मलयालीभाषी मुस्लिमों को क्‍या कहा जाता है- मोपला

q मालाबार क्षेत्र में जमीन पर अधिकार रखनेवाले जमींदार क्‍या कहलाते थे- जिम्‍मी

q पोडुनुर की कालकोठरी की संज्ञा किस घटना को दी जाती है मोपला संघर्ष के दौरान एक रेल डिब्‍बे में इतने ज्‍यादा कैदियों को भर दिया जाना कि दम घुटने से लगभग 66 कैदियों की मृत्यु हो गयी

q मोपला विद्रोह के दौरान किसे देश निकाले का दंड दिया गया- सैयद फजल को 

q गांधीवादी तरीकों को अपनाकर सफलता प्राप्‍त करने वाला पहला किसान आंदोलन किसे माना जाता है- 1927-28 का बारदोली किसान आंदोलन

q बारदोली किसान आंदोलन के स्‍थानीय स्‍तर पर नेता कौन थे- कुंवरजी तथा कल्‍याण जी मेहता

q किसान आंदोलनों में सबसे संगठित, व्‍यापक एवं सफल आंदोलन किसे माना जाता है- बारदोली सत्‍याग्रह

q बारदोली आंदोलन के दौरान यहां की महिलाओं द्वारा पटेल को कौन सी उपाधि दी गयी- सरदार

q 1936 में अखिल भारतीय किसान सभा का प्रथम सम्मेलन कहां हुआ- लखनऊ

q 1936 में हुए अखिल भारतीय किसान सभा का अध्यक्ष किसे चुना गया- स्वामी सहजानंद (महासचिव-एन जी रंगा)

q अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की- स्वामी सहजानंद सरस्वती

q बंगाल में किसान हितों को ध्‍यान में रखकर कौन सा राजनीतिक दल स्‍थापित किया गया- फजलुल हक की प्रजा पार्टी

q नोट- पंजाब में गठित इस प्रकार की राजनीतिक दल का नाम फजले हुसैन द्वारा गठित युनियनिस्‍ट पार्टी था

q वह किसान आंदोलन जो मूलतः बंआईदार कृषकों का संघर्ष माना जाता है तेभागा आंदोलन, 1946-47


कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829




q तेभागा आंदोलन का प्रारंभ कहां से हुआ- त्रिपुरा, कालांतर में यह पूरे बंगाल में फैल गया 

q तेभागा आंदोलन के नेता कौन थे- कम्‍पाराम एवं भवन सिंह

q वेलुथंपी ने अंग्रेजो के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व कहां किया - केरल में

q महाराष्ट्र में रामोसी कृषक जत्था किसने स्थापित किया था-वासुदेव बलवंत फड़के

q इस आंदोलन के दौरान वासुदेव बलवंत फड़के ने क्‍या नारा दिया- हिन्‍दु राज्‍य की स्‍थापना का नारा

q छोटानागपुर क्षेत्र में हुए सरदारी आंदोलन की अवधि थी- 1858-1895

q 1914, बिहार में किसके नेतृत्व में ताना भगत आंदोलन चला-जात्रा भगत

q सरदार वल्‍लभ भाई पटेल से संबंधित प्रमुख सत्‍याग्रह कौन से है- खेडा सत्‍याग्रह, नागपुर फ्लेग सत्‍याग्रह एवं बलसाड सत्‍याग्रह

q गडकरी विद्रोह का केंद्र था- कोल्हापुर

q बघेरा का विद्रोह कहां हुआ था- बड़ौदा में

q विनोवा भावे ने भूदान आंदोलन की शुरुआत कहां से की- उड़ीसा

q भूदान आंदोलन का उद्देश्‍य- अहिंसात्‍मक तरीके से देश में सामाजिक बदलाव लाना

q विनोवा भावे को प्रथम भूदान कब मिला- 1951,पोचमपल्ली, तेलंगाना

q भूदान आंदोलन का मूल भाव क्‍या था- सारी भूमि गोपाल की

q कुका आंदोलन किसके नेतृत्‍व में चला-भगत जवाहर मल


69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-

कार्यक्रम की रूपरेखा

  1. BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित  Telegram based online Test
  2. प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्‍य परीक्षा के पूर्व  ।
  3. सामान्‍य अध्‍ययन के पारम्‍परिक प्रश्‍नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्‍टूबर 2023 तक के सभी महत्‍वपूर्ण घटनाओंआर्थिक समीक्षाबजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्‍तर लेखन का अभ्‍यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्‍न नहीं होगें ।
  4. उत्‍तर लेखन टेलीग्राम के माध्‍यम से हिन्‍दी माध्‍यम में होगा ।


कार्यक्रम की विशेषता

  1. GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
  2. हमारी टीम के अनुसार प्रत्‍येक प्रश्‍न का मॉडल उत्‍तरमूल्‍यांकनआवश्‍यक सलाहआदि ।
  3. संसाधनकोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्‍याओं को दूर करने में सहायक ।
  4. बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्‍य आपको सर्वोत्‍तम प्रदान करना है ।
  5. उपरोक्‍त नियम में समय एवं आवश्‍यकता के अनुसार आवश्‍यक बदलाव किए जा सकते है।

कार्यक्रम के लाभ

  1. मुख्‍य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
  2. बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्‍नों का अभ्‍यास कराया जाएगा ।
  3. पीटी रिजल्‍ट के बाद अत्‍यंत कम समय में दोहराव से आत्‍मविश्‍वास आएगा।
  4. प्रश्‍नों की प्रकृति समझनेउसे हल करनेसमय प्रबंधन का अभ्‍यास होगा ।
  5. न्‍यूनतम शुल्‍क में बेहतर गुणवत्‍ता के साथ तैयारी का अवसर ।
  6. सितम्‍बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्‍य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्‍त कर सकते हैं।
  7. ज्‍यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
  8. BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 

68th BPSC मुख्‍य परीक्षा के अन्‍य मॉडल उत्‍तर देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें। 



No comments:

Post a Comment