कोविड टीकाकरण की सफलता में डिजीटल अवसंरचना का योगदान
उत्तर- कोविड महामारी से लड़ने में टीकाकरण कार्यक्रम एक
महत्वपूर्ण हथियार था हांलाकि भारत जैसी बड़ी आबादी एवं विविधतापूर्ण देश में
टीकाकारण के समझ अनेक चुनौतियां थी लेकिन भारत ने डिजीटल अवसंरचना का उपयोग करते को-विन
(कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) कार्यक्रम द्वारा सफलतापूर्वक टीकाकारण अभियान चलाया गया।
- कोविड-19 टीकाकरण की योजना, कार्यान्वयन, निगरानी और मूल्यांकन के लिए को-विन सिस्टम ने संपूर्ण सार्वजनिक
स्वास्थ्य प्रणाली के लिए उपयोगिताओं के साथ एक एंड-टू-एंड समाधान प्रदान किया।
- टीकाकरण आपूर्ति
श्रृंखला में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय,
राज्य और जिला स्तर पर रीयल-टाइम स्टॉक ट्रैकिंग प्रदान की।
- किसी भी मान्य
फोटो पहचान पत्र के आधार पर डिजिटल सत्यापन कर पंजीकरण,
प्रमाणपत्र जारी करने की सुविधा ।
- डिजिटल डिवाइड और डिजिटल एक्सक्लूजन की समस्या से निपटने हेतु एक ही मोबाइल नंबर से 6 लाभार्थियों तक को ऑनबोडिंग की अनुमति ।
इस प्रकार स्पष्ट
है कि को-विन के मजबूत डिजिटल अवसंरचना के कारण 220 करोड़ से अधिक कोविड-19 वैक्सीन खुराक का दिया जाना
संभव हो पाया जिसने भारत को जीवन और आजीविका दोनों क्षेत्रों को सुरक्षित रखते हुए
एक त्वरित और टिकाऊ आर्थिक सुधार की ओर बढ़ने का अवसर दिया ।
आवश्यक सूचना ¶ BPSC मुख्य परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन के संभावित प्रश्नों को तैयार कर मुख्य परीक्षा लेखन अभ्यास टेलीग्राम ग्रुप में PDF मॉडल उत्तर के रूप कराया जा रहा है।
¶ अत: जो भी संपूर्ण लाभ लेना चाहते हैं, टेलीग्राम ग्रुप अवश्यक ज्वान करें तथा संपूर्ण नोट्स का इंतजार न करें । BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 सभी मॉडल उत्तर के लिए वेवसाइट www.gkbucket.com पर जा सकते हैं ।
|
BPSC Mains टेलीग्राम ग्रुप से 67th BPSC में चयनित अभ्यर्थी
No comments:
Post a Comment