GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Jul 29, 2024

राज्‍यों का पुनर्गठन

 

राज्‍यों का पुनर्गठन

 

संविधान के भाग 1 में किन अनुच्छेदों के तहत संघ एवं इसके क्षेत्रों  की चर्चा  है- अनुच्छेद 1 से 4


अनुच्छेद 1 में भारत को क्या कहा गया है- राज्यों का संघ 


भारत के संदर्भ में राज्यों का संघ’  का क्या तात्पर्य है-

  1. भारतीय संघ राज्यों के बीच किसी समझौते का परिणाम नहीं है
  2. राज्यों को संघ से अलग होने का कोई अधिकार नहीं है

नए राज्य के गठनराज्यों की सीमाओं में परिवर्तन की शक्ति किसमें निहित है- संसद में


संसद में एक नया राज्य  निर्माण करने वाले विधेयक को पारित होना अनिवार्य है- संसद में साधारण बहुमत द्वारा


यदि भारतीय संघ में नए राज्य का निर्माण किया जाना है तो किस  अनुसूची में संशोधन करना आवश्यक होगा- प्रथम अनुसूची


संसद को संघ में नए राज्‍यों के प्रवेश या उनकी स्‍थापना की शक्ति किस अनुच्‍छेद के तहत दी गयी है- अनुच्‍छेद 2


संविधान के अनुच्छेद 1 के अनुसार भारतीय क्षेत्र को कितनी श्रेणियों में बांटा जा सकता है- 3

  1. राज्यों के क्षेत्र
  2. संघ क्षेत्र
  3. ऐसे क्षेत्र जिन्हें किसी भी समय भारत सरकार द्वारा अधिग्रहित किया जा सकता है

संसद को नए राज्यों के निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन का अधिकार किस अनुच्छेद द्वारा प्राप्त होता है- अनुच्‍छेद 3


भारत में संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन होता है- राष्ट्रपति द्वारा


संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार नए राज्यों का प्रवेश या गठन, नए राज्यों के निर्माण, सीमाओं, क्षेत्रों और नामों में परिवर्तन को संविधान के अनुच्छेद 368 के तहत संशोधन नहीं माना जाएगा- अनुच्छेद 4


भारत की स्वतंत्रता के समय भारत की भौगोलिक सीमा में कुल कितनी देशी रियासतें थी- 552

 

रियासतों को भारत में शामिल करने हेतु किसके नेतृत्व में रियासती मंत्रालय बनाया गया- सरदार वल्लभभाई पटेल


एक संप्रभु राज्य होने के नाते भारत में अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत संविधान लागू होने के बाद किस विदेशी क्षेत्र का अधिग्रहण किया-

  1. दादर और नागर हवेली
  2. गोवा
  3. दमन और दीव
  4. पुडुचेरी
  5. सिक्किम

किन देसी रियासतों ने भारत में शामिल होने से इनकार कर दिया था- हैदराबाद, जूनागढ और जम्‍मू एवं कश्‍मीर




 

देसी रियासतों का भारत में विलय

हैदराबाद

पुलिस कार्रवाई के द्वारा

जूनागढ़

जनमत के द्वारा

जम्मू एवं कश्मीर

विलय पत्र के माध्यम से

 



देसी रियासतों का शेष भारत में एकीकरण थीएक अस्‍थायी व्‍यवस्‍था


1950 में भारतीय संविधान ने भारतीय संघ के राज्यों को कितने भागों में वर्गीकृत किया- भाग


1950 में भारतीय संघ के क्षेत्र में शामिल राज्यों की संख्या थी- 29


1948 में गठित भाषाई प्रांत आयोग के अध्‍यक्ष कौन थे- एस.के. धर


1948 में गठित किस आयोग ने सिफारिश दी कि राज्‍यों का पुर्नगठन भाषायी कारक के बजाए प्रशासनिक सुविधा के आधार पर की जाए- एस. के. धर आयोग


1948 में गठित भाषायी प्रांत समिति, जेवीपी समिति में कौन शामिल थे- जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और पट्टाभिसीतारमैया


किस कांग्रेसी कार्यकर्ता की 56 दिनों की भूख हड़ताल से हुई मृत्‍यु के कारण मद्रास से तेलुगुभाषी क्षेत्र को अलग कर आन्‍ध्र प्रदेश बना- पोट्टी श्रीरामुलु


1 अक्‍टूबर 1953 को भाषायी आधार पर गठित भारत का प्रथम राज्‍य कौन था- आन्‍ध्र प्रदेश (तत्‍कालीन राजधानी- कर्नूल)


1953 में किसकी अध्‍यक्षता में तीन सदस्‍यीय राज्‍य पुनर्गठन आयोग का गठन किया गया- फजल अली


फजल अली की अध्‍यक्षता में गठित तीन सदस्‍यीय राज्‍य पुनर्गठन आयोग के अन्‍य सदस्‍य कौन-कौन थे- के.एम.पणिक्‍कर एवं ह्दयनाथ कुंजरू

 

 

 

1950 के अनुसार भारत में विभिन्‍न श्रेणियों के राज्‍य

भाग

ब्रिटिश भारत में गवर्नर के शासन वाले राज्‍य

भाग

विधान मंडल के साथ शाही शासन वाले राज्य

भाग

मुख्य आयुक्त के शासन वाले राज्य

(केन्द्रीयकृत प्रशासन)

भाग

केवल अंडमान एवं निकोबार दीप समूह 

 

फजल अली की अध्‍यक्षता में गठित राज्‍य पुनर्गठन आयोग के सुझाव

  1. राज्‍यों  के पुनर्गठन में भाषा को मुख्‍य आधार बनाया जाए
  2. एक राज्‍य एक भाषा के सिद्धांत को अस्‍वीकार किया तथा स्‍पष्‍ट किया कि किसी भी राजनीतिक इकाई के पुनर्निर्धारण में भारत की एकता को प्रमुखता दी जानी चाहिए।

1 नवम्‍बर 1956 की स्थिति के अनुसार भारत में कुल कितने राज्‍य और केन्‍द्र शासित प्रदेशों का गठन किया गया- 14 राज्‍य तथा 6 केन्‍द्र शासित प्रदेश


1956 की स्थिति के अनुसार तत्‍कालीन हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा किस श्रेणी में शामिल थे- केन्‍द्रशासित प्रदेश


1960 में बम्‍बई को 2 राज्‍यों में बांटकर किन राज्‍यों का निर्माण किया गया- गुजरात एवं महाराष्‍ट्र


दादर एवं नागर हवेली के स्‍वतंत्र होने के पूर्व तक किसका शासन था- पूर्तगाली


1961 में पुलिस कार्यवाही के द्वारा भारत में किन क्षेत्रों को अधिगृहित किया गया- गोवा, दमन एवं दीव


1954 में फ्रांस द्वारा भारत सरकार को प्राप्‍त बस्तियों (पांडिचेरी, यनाम, केरीकल, चन्‍द्रनगर) को मिलाकर किस संघ राज्‍य क्षेत्र का गठन किया गया- पांडिचेरी   


पंजाब से अलग कर हरियाणा तथा चंडीगढ का गठन कब हुआ-1966


स्‍वतंत्रता बाद सर्वप्रथम किस राज्‍य का नाम बदला गया- संयुक्‍त प्रांत


1947 में स्‍वतंत्रता प्राप्ति के समय सिक्किम पर किस शाही राज्‍य का शासन था- चोग्‍याल


किस संविधान संशोधन के बाद सिक्किम भारतीय संघ का पूर्ण राज्‍य बना- 36वां संविधान संशोधन, 1975


वर्तमान में भारत में राज्‍यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या कितनी है- 28 राज्‍य तथा 8 केंद्र शासित प्रदेश


 

स्‍वतंत्रता पश्‍चात राज्‍य के नाम में परिवर्तन एवं वर्ष

दिल्‍ली

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र

1991 में 69वें संशोधन

संयुक्‍त प्रांत

उत्‍तर प्रदेश

1950

मद्रास

तमिलनाड़ु,   1969

1969

मैसूर

कर्नाटक,      1973

1973


31 अक्‍टूबर 2019 को जम्‍मू एवं कश्‍मीर राज्‍य से कौन से 2 नए केंद्रशासित प्रदेश का निर्माण हुआ- लद्दाख एवं जम्‍मू व कश्‍मीर


वर्तमान में स्‍वयं की विधानसभा वाले केंद्र शासित प्रदेशों की संख्‍या कितनी है- 3 (पुडुचेरी, दिल्‍ली राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र, जम्मू एवं कश्‍मीर)


प्रशासनिक सुविधा तथा विकास को ध्‍यान में रखते हुए किन 2 संघ शासित प्रदेशों विलय कर भारत 8वां केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया- दादरा नगर हवेली और दमन दीव


भारत के राज्‍यों तथा केन्‍द्र के बीच सहयोग तथा समन्‍वय की संस्‍कृति विकसित करने के उद्देश्‍य से किस अधिनियम के तहत क्षेत्रीय परिषद का गठन हुआ- राज्‍य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के तहत


भारत में क्षेत्रीय परिषद की संख्‍या कितनी है- 5


क्षेत्रीय परिषद का गठन किसके द्वारा किया जाता है- राष्‍ट्रपति द्वारा


क्षेत्रीय परिषद का अध्‍यक्ष कौन होता है- गृह मंत्री अथवा राष्‍ट्रपति द्वारा मनोनीत केन्‍द्रीय मंत्री


क्षेत्रीय परिषद का उपाध्‍यक्ष कौन होता है- मेजबान राज्यों के मुख्यमंत्री (प्रत्येक वर्ष बारी-बारी से चयन किया जाता है)


 

इन प्रश्‍नों को GK BUCKET STUDY TUBE  यूटयूब चैनल पर भी देख सकते हैं। 


सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु उपयोगी नोट्स जिसे आर्डर कर आप अपने घर पर मंगा सकते हैं। ज्‍यादा जानकारी के लिए 74704-95829 पर संपर्क करें। 




किस अनुच्छेद के तहत जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार प्राप्त राज्य का दर्जा दिया गया था- अनुच्छेद 370


संविधान के किस भाग में जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया था- भाग 21


जवाहरलाल नेहरू तथा महाराजा हरि सिंह द्वारा जम्मू और कश्मीर के भारत में विलय पत्र पर कब हस्ताक्षर किए गए-  26 अक्टूबर 1947


जम्मू एवं कश्मीर के विलय पत्र पर हस्ताक्षर के बाद किन विषयों को छोड़कर राज्य ने शेष पर अपना अधिकार रखा-रक्षा, विदेश मामले तथा संचार


भारतीय संविधान से अलग जम्मू एवं कश्मीर का संविधान कब प्रभाव में आया- 26 जनवरी 1957


भारत के गृह मंत्री द्वारा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल कब प्रस्तुत किया गया- 5 अगस्त 2019


जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक के तहत कितने केंद्र शासित प्रदेश बना- 02, जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख


जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की विधानसभा का कार्यकाल कितने वर्षों का होगा- 5 वर्ष


अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के बाद कौन  सा एक अन्य अनुच्छेद जम्मू कश्मीर से समाप्त हो जाएगी- अनुच्छेद 35a


अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के तहत अनुच्छेद 35A को कब जोड़ा गया- मई 1954राष्ट्रपति के आदेश द्वारा


संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जम्मू-कश्मीर के लोगों के पास दोहरी नागरिकता थी- अनुच्छेद-370

जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक के अनुसार जम्मू कश्मीर में कुल कितने जिले होंगे- 20 (पूर्व में 22 जिले थे किंतु लेह एवं कारगिल को लद्दाख में शामिल करने के बाद 20 जिले ही बचेंगे)


अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के बाद भी अनुच्छेद 370 का कौन सा भाग लागू रहेगा- अनुच्छेद 370(1)


अनुच्छेद 370 के किस खंड के तहत कहा गया था कि राष्ट्रपति अनुच्छेद 370 को समाप्त कर सकता है- अनुच्छेद 370(3)


जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के बाद भारत में ऐसे केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या कितनी होगी जिनके पास खुद की विधानसभा है- 3 (दिल्ली, पांडिचेरी एवं जम्मू कश्मीर) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पास खुद की विधानसभा नहीं होगी


जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल कौन हैं- गिरीश चंद्र मुर्मू


लद्दाख के पहले उपराज्यपाल कौन हैं- आर.के. माथुर 



प्रश्‍न- जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार प्राप्त राज्य का दर्जा अनुच्छेद 370 के तहत दिया गया था जो संविधान के किस भाग से संबंधित है?

भाग 1

भाग 15

भाग 21

भाग 25

उत्तर-  भाग 21


 

प्रश्‍न- जवाहरलाल नेहरू तथा महाराजा हरि सिंह द्वारा जम्मू और कश्मीर के भारत में विलय पत्र पर कब हस्ताक्षर किए गए जिसके बाद रक्षा, विदेश मामले तथा संचार विषयों को छोड़कर शेष विषयों पर राज्य ने अपना अधिकार रखा?

  1. 15 अगस्त 1947
  2. 26 जनवरी 1950
  3. 26 अक्टूबर 1947
  4. 15 अगस्त 1950

उत्तर-  26 अक्टूबर 1947



 

प्रश्‍न- भारतीय संविधान से अलग जम्मू एवं कश्मीर का संविधान कब प्रभाव में आया था?

  1. 15 अगस्त 1947
  2. 26 जनवरी 1950
  3. 26 जनवरी 1957
  4. 15 अगस्त 1957

उत्तर-  26 जनवरी 1957

 


 

प्रश्‍न- संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जम्मू-कश्मीर के लोगों के पास दोहरी नागरिकता थी?

  1. अनुच्छेद 370
  2. अनुच्छेद 371
  3. अनुच्छेद 35A
  4. अनुच्छेद 35B

उत्तर-  अनुच्छेद 370


 

प्रश्‍न- अनुच्छेद 370(3) के तहत कहा गया था कि राष्ट्रपति अनुच्छेद 370 को समाप्त कर सकता है जबकि अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के बाद भी अनुच्छेद 370 का कौन सा भाग लागू रहेगा?

  1. अनुच्छेद 370(1)
  2. अनुच्छेद 370(2)
  3. अनुच्छेद 370(3)
  4. अनुच्छेद 370(4)

उत्तर - अनुच्छेद 370(1)


 

प्रश्‍न- जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के बाद भारत में ऐसे केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या कितनी होगी जिनके पास खुद की विधानसभा है?

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4

उत्तर- 3


 

प्रश्‍न-जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू हैं जबकि लद्दाख के पहले उपराज्यपाल कौन हैं?

  1. सत्यपाल मलिक
  2. गिरीश चंद्र मुर्मू
  3. आर.के. माथुर
  4. अनिल बैजल

उत्तर- आर.के. माथुर



No comments:

Post a Comment