GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Jul 29, 2024

नागरिकता

 

नागरिकता


 

भारतीय संविधान में नागरिकता का उल्लेख  किस अनुच्छेद में किया गया है-  भाग-2 में अनुच्छेद 5 से 11


भारत में किस प्रकार की नागरिकता प्रदान की गयी है-एकल नागरिकता


भारतीय संविधान में विभिन्‍न अनुच्छेदों के माध्‍यम से नागरिकता के संबंध में क्‍या प्रावधान किया गया है- उन लोगों की पहचान करना जो संविधान लागू होने के समय भारत के नागरिक बने।


किस अनुच्छेद के द्वारा संसद को अधिकार है कि वह नागरिकता के अर्जन और समाप्ति तथा नागरिकता से संबंधित अन्‍य सभी मामलों की व्यवस्था करने हेतु कानून बना सकती है- अनुच्छेद 11


संविधान निर्माण के पश्चात संविधान के प्रावधानों के अनुसार कितनी श्रेणियों के लोग भारत के नागरिक बने- 4


  1. वह व्यक्ति जो भारत का मूल निवासी हो
  2. वह व्यक्ति जो पाकिस्तान से स्थानांतरित हुआ हो
  3. वह व्यक्ति जो पाकिस्तान स्थानांतरित हुआ हो लेकिन बाद में लौट आया हो
  4. भारतीय मूल का व्यक्ति जो बाहर रह रहा हो

संविधान निर्माताओं द्वारा भारत में एकल नागरिकता की व्‍यवस्‍था के पीछे क्‍या मुख्‍य उद्देश्‍य था- एकीकृत राष्‍ट्र का निर्माण


संवैधानिक प्रावधानों द्वारा प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए भारतीय संसद द्वारा  कब नागरिकता कानून बनाया गया- नागरिकता अधिनियम 1955


किस अनुच्छेद के अनुसार वह व्यक्ति भारत का नागरिक नहीं होगा जो स्वेच्छा से किसी अन्य देश की नागरिकता ग्रहण कर लेगा- अनुच्छेद 9


नागरिक अधिकारों की निरंतरता का प्रावधान किस अनुच्‍छेद में किया गया है- अनुच्‍छेद 10


संविधान लागू होने के समय नागरिकता संबंधी प्रावधान संविधान के किस अनुच्‍छेद में है- अनुच्‍छेद 5

 

 


  

भारतीय संविधान द्वारा केवल नागरिकों को प्राप्त अधिकार

विदेशियों को नहीं

अनुच्छेद 15

धर्म, मूल, वंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव के विरुद्ध अधिकार

अनुच्छेद 16

लोक नियोजन में समानता का अधिकार

अनुच्छेद 19

वाक् एवं  अभिव्यक्ति  की स्वतंत्रता, निवास, व्यवसाय, संचरण की स्‍वतंत्रता

अनुच्छेद 29 30

संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार

लोकसभा एवं विधानसभा  चुनाव में मतदान का अधिकार

संसद, राज्य विधानमंडल की सदस्यता हेतु चुनाव लड़ने का अधिकार

सार्वजनिक पदों जैसे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, न्यायधीश, राज्यपाल जैसे पदों की योग्यता रखने का अधिकार

 

नागरिकता अधिनियम, 1955 का संबंध किससे है- संविधान लागू होने के पश्‍चात नागरिकता अर्जन एवं समाप्ति संबंधी उपबंधों से


नागरिकता अधिनियम 1955 के अनुसार नागरिकता से वंचित करने की कितनी स्थितियाँ हैं- 3


माता की नागरिकता के आधार पर विदेश में जन्‍म लेनेवाले को नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान किस नागरिकता संशोधन द्वारा किया गया- नागरिकता संशोधन अधिनियम 1992 द्वारा

 

नागरिकता अधिनियम 1955 के अनुसार

नागरिकता प्राप्‍त करने की शर्तें

नागरिकता वंचन की स्थितियाँ

जन्म से

स्वैच्छिक त्याग द्वारा

वंश परम्‍परा के आधार पर

बर्खास्तगी द्वारा

पंजीकरण के आधार पर

वंचन के आधार पर

देशीयकरण के आधार पर

 

क्षेत्र समाविष्ट के आधार पर

 

 

जब पांडिचेरी भारत का हिस्‍सा बना तो किस अधिनियम द्वारा भारत सरकार ने नागरिकता (पांडिचेरी) आदेश 1962 जारी किया- नागरिकता अधिनियम 1955 


 

इन प्रश्‍नों को GK BUCKET STUDY TUBE  यूटयूब चैनल पर भी देख सकते हैं। 


सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु उपयोगी नोट्स जिसे आर्डर कर आप अपने घर पर मंगा सकते हैं। ज्‍यादा जानकारी के लिए 74704-95829 पर संपर्क करें। 


No comments:

Post a Comment