GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Jul 30, 2024

मौलिक अधिकार

 

मौलिक अधिकार

 

Youtube Video Link Click here


मौलिक अधिकार- सामान्‍य शब्‍दों  में वैसे अधिकार जो व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक होते हैं तथा इनको संविधान द्वारा गारंटी एवं सुरक्षा प्रदान की जाती है।


मौलिक अधिकार का प्रमुख उद्देश्य है- कानून की सरकार बनाना


स्‍वतंत्रता संग्राम के दौरान मौलिक अधिकारों की चर्चा कब की गयी-

  1. 1915 में एनी बेसेंट द्वारा होमरूल विधेयक के माध्‍यम से
  2. 1927 के मद्रास अधिवेशन में मूल अधिकारों की चर्चा हुई

कांग्रेस के किस अधिवेशन में कहा गया स्‍वाधीन भारत के संविधान में मौलिक अधिकारों की गारंटी होनी चाहिए-1931 कराची अधिवेशन


सबसे पहले मौलिक अधिकारों की मांग किसके द्वारा की गयी- 1935 में जवाहर लाल नेहरू द्वारा


संविधान के भाग-3 में किन अनुच्छेदों में मौलिक अधिकार  का उल्लेख किया गया है- अनुच्छेद 12 से 35 तक


मौलिक अधिकार किस देश से ग्रहण किया गया है- अमेरिका


मूल रूप से संविधान द्वारा मौलिक अधिकार प्रदान किए गए थे- 7


मूल संविधान में किस अनुच्छेद के तहत संपत्ति का अधिकार मूल अधिकार था- अनुच्छेद 31 एवं अनुच्‍छेद 19 (च)


किस प्रकार के मामलों में पीड़ित व्यक्ति सीधे उच्चतम न्यायालय जा सकता है- मूल अधिकारों के उल्लंघन संबंधी मामले 


राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान किन मूल अधिकारों को छोड़कर अन्य मूल अधिकार निलंबित किए जा सकते हैं- अनुच्छेद 20 एवं 21 


अनुच्छेद 19 में उल्लेखित मूल अधिकारों को कब स्थगित किया जा सकता है- जब युद्ध या विदेशी आक्रमण के आधार पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की गई हो


मूल अधिकारों से संबंधित विभिन्न उपबंधों में उल्लेखित राज्य शब्द  का क्या तात्पर्य है- संघीय सरकार, संसदराज्य सरकार, स्थानीय निकाय, संवैधानिक या गैर-संवैधानिक प्राधिकरण 


किस अनुच्छेद में यह कहा गया है की मूल अधिकारों से असंगत या उनका अनुकरण करने वाली विधियां शून्‍य होगी- अनुच्छेद 13


मूल अधिकारों में किस अनुच्छेद के तहत विधि शब्द को शामिल कर उसे व्यापक रूप दिया गया है- अनुच्छेद 13


किस अनुच्‍छेद द्वारा संविधान संशोधन कोई विधि नहीं है इसलिए संविधान संशोधन को चुनौती नहीं दी जा सकती- अनुच्छेद 13


उच्‍चतम न्‍यायालय ने किस वाद में कहा कि मूल अधिकारों के हनन पर संविधान संशोधन को चुनौती दी जा सकती है- केशवानंद भारती 1973


भारत सरकार द्वारा भारत रत्न पद्म पुरस्कार एवं सैन्य पुरस्कार संविधान के किस अनुच्छेद के तहत दिए जाते हैं- अनुच्छेद 18


मूल अधिकारों के संबंध में न्यायालय को किस अनुच्छेद के तहत न्यायिक समीक्षा की शक्ति प्राप्त है- अनुच्छेद-32 द्वारा उच्चतम न्यायालय  तथा अनुच्छेद-226 द्वारा उच्च न्यायालय को


 

संपत्ति का अधिकार एवं अनुच्‍छेद में प्रावधान

अनुच्‍छेद

प्रावधान

19 F

संपत्ति के अर्जन, धारण और व्‍ययपन का अधिकार

31 (1)

विधि के प्राधिकार के बिना संपत्ति से वंचित नहीं।

31 (2)

लोक प्रयोजन हेतु संपत्ति अधिग्रहण की स्थिति में संपत्ति के स्‍वामी को एक अवधारित रकम देने की व्‍यवस्‍था।

 




विधि के समक्ष समता का विचार किस देश से प्रेरित है- ब्रिटेन


विधियों के समान संरक्षण किस देश से लिया गया है- अमेरिका


किस अनुच्छेद के तहत उपाधियों का अंत किया गया-अनुच्‍छेद 18


अनुच्छेद 19 के तहत मूल संविधान में कितने प्रकार की स्वतंत्रता का प्रावधान था –7 (वर्तमान में 6 है)


प्रेस की स्वतंत्रता का संबंध किस अनुच्‍छेद से है- अनुच्छेद19 (क)


44वें संविधान संशोधन 1978 के द्वारा संपत्ति अधिकार को मूल अधिकारों के किस अनुच्छेद से हटा दिया गया- अनुच्छेद 19(


अनुच्‍छेद-19 के तहत क्‍या हड़ताल मूल अधिकार है- नहीं


अनुच्छेद 20 के तहत प्राप्‍त स्‍वतंत्रता में  अपराधों के लिए दोष-सिद्धि के संबंध में कितने प्रकार की स्‍वतंत्रता दी गयी है- 3  

  1. एक अपराध हेतु एक बार ही सजा का प्रावधान
  2. अपराध करने के समय प्रचलित कानून के अनुसार ही सजा।
  3. किसी को स्‍वयं के विरुद्ध गवाही देने हेतु बाध्‍य नहीं किया जाएगा

6 से 14 वर्ष के समस्त बच्चों हेतु निःशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किस अनुच्‍छेद के तहत किया गया है- अनुच्छेद 21(क) 


किस संशोधन द्वारा निःशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा को मौलिक अधिकार में शामिल किया गया- 86वां संशोधन 2002 द्वारा


निवारक निरोध कानून का उद्देश्य है-किसी को अपराध करने से रोकना


भारत में पहला निवारक निरोध अधिनियम पारित किया गया- 1950


अनुच्छेद 22 के तहत कुछ दशाओं में गिरफ़्तारी और निरोध में संरक्षण के प्रावधानों के तहत कितने प्रकार की स्वतंत्रता दी गई है- 3 प्रकार

  1. हिरासत में लेने का कारण बताना होगा
  2. 24 घंटे के अंदर (आवागमन समय के अलावा) दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्‍तुत करना होगा
  3. अपनी पसंद के वकील से सलाह लेने का अधिकार होगा

अनुच्छेद 22 के तहत दिए गए प्रावधान किन अपराधियों पर लागू नहीं होते-

  1. शत्रु देश के निवासियों पर
  2. निवारक निरोध के तहत गिरफ्तार व्‍यक्ति पर

1979 में किसकी अध्‍यक्षता में द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन  किया गया था- बी. पी. मंडल


किस अनुच्‍छेद के तहत संविधान पिछड़े वर्गों के लोगों की सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थिति की जांच करते हुए उनकी उन्‍नति के लिए सुझाव प्रस्‍तुत करने की व्‍यवस्‍था करता है- अनुच्‍छेद 340


किस अनुच्‍छेद के तहत मानव दुर्व्‍यापार, बलात श्रम का प्रतिषेध किया गया है- अनुच्‍छेद 23


कारखानों में 14 वर्ष से कम आयु के बच्‍चों के नियोजन के (बाल श्रम) प्रतिषेध से संबंधित प्रावधान है- अनुच्‍छेद 24


किस अधिकार के तहत सिक्‍खों द्वारा कृपाण धारण करना और लेकर चलना गैर-कानूनी नहीं है- धार्मिक स्‍वतंत्रता


राज्य किसी भी व्यक्ति को ऐसा कर देने के लिए बाध्य नहीं कर सकता जिसकी आय किसी धर्म विशेष या धार्मिक संप्रदाय की उन्नति या पोषण में व्यय हेतु निश्चित कर दी गई हो- अनुच्‍छेद 27


राजकीय निधि से संचालित किसी भी शिक्षण संस्‍था में किसी भी प्रकार की धार्मिक शिक्षा नहीं दी जाएगी- अनुच्‍छेद 28


किस अनुच्‍छेद के माध्‍यम से नागरिकों के प्रत्‍येक वर्ग को अपनी भाषा, लिपि, या संस्‍कृति को सुरक्षित रखने का अधिकार है- अनुच्‍छेद 29


अनुच्‍छेद 30 के अनुसार किस प्रकार के अल्‍पसंख्‍यकों की चर्चा की गयी है- भाषायी एवं धार्मिक अल्‍पसंख्‍यक


संविधान में किस अनुच्‍छेद में अल्‍पसंख्‍यक को परिभाषित किया गया है- किसी भी अनुच्‍छेद में नहीं


किस अनुच्‍छेद के तहत संपत्ति के अधिकार को प्रवर्तित करने हेतु उच्‍च न्‍यायालय में याचिका दायर की जा सकती है- अनुच्‍छेद 226


वर्ष 1951 में किस वाद के तहत बिहार भूमि सुधार अधिनियम को अवैध घोषित किया गया- कामेश्‍वर सिंह बनाम बिहार राज्‍य वाद

 

भारतीय नागरिकों को प्राप्त अधिकार (विदेशियों को नहीं(

अनुच्छेद 15

धर्म, मूल, वंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव के विरुद्ध अधिकार

अनुच्छेद 16

लोक नियोजन में समानता का अधिकार

अनुच्छेद 19

वाक् एवं  अभिव्यक्ति  की स्वतंत्रता, निवास, व्यवसाय, संचरण की स्‍वतंत्रता

अनुच्छेद 29 30

संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार

 


डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के किस अनुच्‍छेद को संविधान की आत्माकहा - अनुच्‍छेद32, संवैधानिक उपचारों का अधिकार


1950 से पहले भारत के किन न्‍यायालयों को रिट जारी करने का अधिकार था- कलकत्‍ता, मुम्‍बई एवं मद्रास उच्‍च न्‍यायालय


संसद किस अनुच्‍छेद के तहत अन्‍य न्‍यायालयों को भी रिट जारी करने हेतु अधिकृत कर सकती है- अुनचछेद 32


किन संवैधानिक प्रावधानों को न्‍याय का झरना भी कहा जाता है- रिट


उच्‍चतम न्‍यायालय के रिट संबंधी न्‍यायिक अधिकार उच्‍च न्‍यायालय से कम विस्‍तृत क्‍यों माने जाते हैं- उच्‍चतम न्‍यायालय केवल मूल अधिकारों के मामले में रिट जारी कर सकता है जबकि उच्‍च न्‍यायालय मूल अधिकारों के साथ-साथ कानूनी अधिकारों के संबंध में भी रिट जारी कर सकता है।


व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता हेतु सबसे महत्‍वपूर्ण रिट है- बंदी प्रत्यक्षीकरण


संवैधानिक उपचारों का अधिकार के तहत सर्वोच्च न्यायालय को कितने प्रकार की रिट निकालने की शक्ति प्रदान की गई है- 5

 

 

 

रिट एवं उसके शाब्दिक अर्थ

बंदी प्रत्यक्षीकरण

प्रस्‍तुत किया जाए

परमादेश

हम आदेश देते हैं

प्रतिषेध

रोकना

उत्प्रेषण

प्रमाणित होना या सूचना देना

अधिकार पृच्छा

प्राधिकृत या वारंट के द्वारा

 


किसी व्‍यक्ति के अवैध रूप से बंदी बनाए जाने पर बंदी व्‍यक्ति की प्रार्थना पर कौन सा रिट जारी किया जाता है- बंदी प्रत्यक्षीकरण


जब कोई पदाधिकारी अपने सार्वजनिक कर्तव्य का निर्वाह नहीं करता है तो किस रिट के माध्‍यम से उस पदाधिकारी को उसके कर्तव्य का पालन करने का आदेश जारी किया जाता है- परमादेश


वह रिट जो न्‍यायालय द्वारा सार्वजनिक अधिकारियों को जारी किया जाता है- परमादेश


सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय द्वारा निम्न न्यायालयों तथा अर्द्ध-न्यायिक न्यायाधिकरणों को कौन सा रिट जारी किया जाता है जिसके द्वारा संबंधित न्‍यायालयों को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर किसी विशेष मामले में कार्यवाही न करने का आदेश जारी किया जाता है-प्रतिषेध


किसी विवाद को निम्‍न न्‍यायालय से उच्‍च न्‍यायालय में भेजने हेतु कौन सा रिट जारी किया जाता है- उत्प्रेषण


कौन सा रिट निवारक एवं सहायक दोनों रूप में कार्य करता है- उत्‍प्रेषण


जब कोई व्यक्ति ऐसे पदाधिकारी के रूप में कार्य करता है जिसके रूप में कार्य करने का उसे वैधानिक रूप से अधिकार नहीं है तब न्यायालय द्वारा कौन सा रिट जारी किया जाता है- अधिकार-पृच्छा


वह रिट जो पीडि़त व्‍यक्ति के बजाए किसी भी इच्छित व्‍यक्ति द्वारा जारी किया जा सकता है- अधिकार-पृच्छा


किस संशोधन द्वारा अनुच्‍छेद 13 एवं 368 में संशोधन करते हुए प्रावधान किया गया कि अनुच्‍छेद 368 में दी गयी प्रक्रिया द्वारा मूल अधिकारों में संशोधन किया जा सकता है- 24वां संशोधन, 1971


किस अनुच्छेद के तहत संसद को यह अधिकार प्राप्त है कि वह सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों, पुलिस बल व खुफिया एजेंसियों एवं अन्य के मूल अधिकारों पर युक्तियुक्त प्रतिबंध लगा सकती है- अनुच्छेद 33


भारत में किसी स्थान पर मार्शल लॉ लागू होने की स्थिति में  संसद को मूल अधिकारों पर प्रतिबंध  लगाने का अधिकार किस अनुच्छेद के तहत प्राप्त है- अनुच्छेद 34 


संवैधानिक या विधिक अधिकार के उल्लंघन की स्थिति में किस अनुच्छेद के तहत उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जा सकती है- अनुच्छेद 226


शिक्षण संस्थानों में SC/ST तथा अन्य पिछड़ा को आरक्षण की सुविधा किस अनुच्छेद के तहत दी गई है- अनुच्छेद 15(5)


संवैधानिक प्रावधान को संघीय संसद/ राज्य विधानपालिकाओं द्वारा बनाए गए कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है- अनुच्छेद 13


भारतीय संविधान के अनुच्छेद-13 का उद्देश्य किस संदर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना है- मौलिक अधिकारों के संदर्भ में


भारतीय संविधान स्पष्टत: प्रेस की आजादी की व्यवस्था नहीं करता किंतु यह आजादी किस अनुच्छेद में अंतर्निहित है-  अनुच्छेद 19 (1)A


व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करने वाला अनुच्छेद कौन सा है- अनुच्छेद 21


अनुच्छेद 19(1)D को अनुच्छेद 21 से मिलाकर पढ़ने पर क्या प्राप्त होता है- एकांतता का अधिकार


अनुच्छेद 25 के अनुसार धर्म स्वतंत्रता का अधिकार किसके अधीन है- सार्वजनिक व्यवस्था, स्वास्थ्य तथा सदाचार के


सिखों द्वारा कृपाण धारण करना किस अनुच्छेद के तहत धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया- अनुच्छेद 25


अल्पसंख्यकों को अपने पसंद के अनुसार शिक्षण संस्थान को स्थापित करने एवं संचालित करने के अधिकार प्राप्त है- अनुच्छेद 30


किसी भी व्यक्ति को कानून के प्राधिकार के सिवा उसकी संपत्ति से वंचित नहीं किया जाएगा- अनुच्छेद 31(1)


डॉक्टर बी आर अंबेडकर द्वारा संविधान की आत्मा किसे कहा गया-संवैधानिक उपचार का अधिकार (अनुच्छेद 32)


संविधान सभा के सदस्य पंडित ठाकुरदास भार्गव द्वारा संविधान की आत्मा किसे कहा गया- प्रस्तावना


संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार किस वाद ने दिया- केशवानंद भारती वाद 


भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया- सूचना का अधिकार


भारत किस प्रकार के अल्पसंख्यक को सांविधिक मान्यता देता है-धार्मिक एवं भाषाई अल्पसंख्यक


वह अधिकार जो राष्ट्रीय आपातकाल में भी समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता- व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन का अधिकार


किसी अपराध के अभियुक्त को स्वयं अपने विरुद्ध गवाह बनाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता -अनुच्छेद 20 (3) 


विधि की सम्यक प्रक्रिया सिद्धांत को संविधान में कहां पर शामिल किया गया है- अनुच्छेद 21 में


बंधुआ मजदूरी (उन्मूलन) अधिनियम संसद में पारित हुआ -1976 में


बंदी बनाए गए व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा किस अनुच्छेद द्वारा होती है- अनुच्छेद 22 द्वारा


वह प्रलेख जिसे व्यक्ति की स्वतंत्रता का महानतम रक्षक माना जाता है- बंदी प्रत्यक्षीकरण


No comments:

Post a Comment