चुनाव आयोग
संविधान के किस भाग में निर्वाचन आयोग संबंधी
प्रावधान दिए गए हैं-भाग 15
किस अनुच्छेद के अनुसार संसद, राज्य
विधानमंडल, राष्ट्रपति
एवं उपराष्ट्रपति के पदों के निर्वाचन के लिए संचालन, निर्देशन एवं नियंत्रण की जिम्मेवारी चुनाव आयोग को दी गई है- अनुच्छेद 324
25 जनवरी 1950 को स्थापित भारतीय
निर्वाचन आयोग किस प्रकार की संस्था है- संवैधानिक संस्था
राज्यों में होने वाले पंचायतों व निगम चुनावों का
संचालन किसके द्वारा किया जाता है- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा
भारत में मताधिकार
और निर्वाचित होने का अधिकार कैसा अधिकार है- विधिक अधिकार
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पद किसके समकक्ष होता है- सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के
समकक्ष
निर्वाचन आयोग किस अवधि तक
एक सदस्यीय निकाय के रूप में कार्य करता रहा- 1950-1989
किस वर्ष से निर्वाचन आयोग बहुसदस्यीय संस्था के
रूप में सतत
रूप में कार्य कर रही है-1993
निर्वाचन आयुक्तों की
संख्या कौन निर्धारित करता है (मुख्य
निर्वाचन आयुक्त के अलावा)- राष्ट्रपति
मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं दो अन्य निर्वाचन
आयुक्तों की
शक्तियां, वेतन-भत्ते एवं
दूसरे लाभ क्या
एक समान होते हैं- हां
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि क्या है- 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
भारत के अन्य निर्वाचन आयुक्तों की पदावधि क्या है- 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
मुख्य चुनाव आयुक्त को किस तरह से पदच्युत किया जा सकता है- संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के दो
तिहाई बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर
निर्वाचन आयुक्त को किसके द्वारा उसके पद से हटाया जा सकता है- मुख्य निर्वाचन आयुक्त के परामर्श पर
राष्ट्रपति द्वारा
केंद्र एवं राज्य की व्यवस्थापिकाओं के लिए मतदान की न्यूनतम आयु
सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष
कब की गई- 61वें संविधान संशोधन 1989 द्वारा (प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय)
लोकसभा के चुनाव के सरकारी निधि की सिफारिश किस समिति द्वारा की गई- दिनेश गोस्वामी समिति
भारत के निर्वाचन क्षेत्रों के भू-भाग का
निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है- निर्वाचन आयोग द्वारा
किस अनुच्छेद के अनुसार कोई भी व्यक्ति धर्म, वंश, जाति या लिंग
के आधार पर विशेष मतदाता सूची से न बाहर किया जा सकता है या न ही शामिल किए जाने
का दावा कर सकता है- अनुच्छेद 325
संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा व्यस्क मताधिकार
प्रयोग करने का अधिकार दिया गया है- अनुच्छेद 326
किस अनुच्छेद के तहत निर्वाचन संबंधी मामलों में
न्यायालय के हस्तक्षेप को रोका गया है- अनुच्छेद 329
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है- 25 जनवरी
भारत के प्रथम
निर्वाचन आयुक्त कौन थे- सुकुमार सेन
परिसीमन आयोग का पदेन सदस्य होता है-मुख्य निर्वाचन आयुक्त
भारत की एकमात्र महिला मुख्य चुनाव आयुक्त थी- वी.एस.रमादेवी
राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन हेतु
निर्धारित किए गए मानकों का ऐसा समूह है जिसे राजनैतिक दलों की सहमति से तैयार
किया गया है क्या कहलाता
है- आदर्श आचार संहिता
आदर्श आचार संहिता कब से लागू/प्रवृत्त हो
जाती है- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन अनुसूची
की घोषणा की तारीख से निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्ण होने तक
EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का
निर्वाचन में पहली बार कब इस्तेमाल किया गया था- 1982, केरल
1999 में ईवीएम का प्रयोग करके पूरा चुनाव कराने वाला प्रथम राज्य
कौन बना- गोवा
प्रथम बार किस
आम चुनाव में EVM प्रयोग
किया गया- 2004
भारत निर्वाचन
आयोग द्वारा उपयोग की जा रही ईवीएम में अधिकतम कितने वोट दर्ज किए जा
सकते हैं- 2,000 मत
ईवीएम को किसने डिजाइन किया है- सार्वजनिक क्षेत्र
के दो उपक्रमों, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स
लिमिटेड, बैंगलोर और
इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद के सहयोग
से निर्वाचन आयोग की तकनीकी विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार और डिज़ाइन किया गया
चुनाव
सुधार समितियां एवं मुख्य सिफारिश |
|
तारकुंडे समिति |
वयस्क मताधिकार की आयु को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करना । |
दिनेश गोस्वामी समिति |
अवैध रूप से लूटे गए बूथों पर फिर से
मतदान की व्यवस्था तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग, मतदाता फोटो पहचान पत्र की व्यवस्था हो। |
इंद्रजीत गुप्त समिति |
लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव का व्यय सरकार
द्वारा वहन किया जाए। |
के संथानम समिति |
निर्वाचन में शामिल होने वाले
उम्मीदवारों के लिये न्यूनतम अहर्ता की व्यवस्था की जाए |
भारत में पहली बार वीवीपीएटी का उपयोग कहाँ किया गया- नागालैंड विधानसभा
क्षेत्र के उप निर्वाचन में
वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) क्या है- VVPAT इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग
मशीनों से जुड़ी एक स्वतंत्र प्रणाली है जो मतदाताओं को यह सत्यापित करने की
अनुमति देती है कि उनका मत उनके इच्छा के अनुरूप पड़ा है
25 जनवरी 1950 को स्थापित भारतीय निर्वाचन आयोग किस प्रकार की संस्था है- संवैधानिक संस्था
अभी तक कितने
परिसीमन आयोग का गठन किया जा चुका है- 4 (1952, 1962, 1973 एवं 2002)
84 वें संविधान संशोधन अधिनियम 2001 के द्वारा संविधान में
संशोधन कर लोकसभा एवं विधानसभा की सीटों की संख्या में किस वर्ष तक कोई वृद्धि या
कमी नहीं किए
जाने का प्रावधान किया गया- 2026 तक
नए परिसीमन के
बाद अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित सीटों की संख्या कितनी है-
- अनुसूचित जाति 84
- अनुसूचित जनजाति 47
परिसीमन आयोग 2002 द्वारा भारत
के किन राज्यों का परिसीमन नहीं किया जा सका- असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड एवं झारखंड
संविधान के किस भाग में निर्वाचन आयोग
संबंधी प्रावधान दिए गए हैं?
a)
भाग 13
b)
भाग 14
c)
भाग 15
d)
भाग 16
उत्तर- भाग 15
किस अनुच्छेद के अनुसार संसद, राज्य
विधानमंडल, राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के पदों के निर्वाचन
के लिए संचालन, निर्देशन एवं नियंत्रण की जिम्मेवारी चुनाव
आयोग को दी गई है?
a)
अनुच्छेद 320
b)
अनुच्छेद 321
c)
अनुच्छेद 324
d)
अनुच्छेद 325
उत्तर- अनुच्छेद 324
राज्यों में होने वाले पंचायतों व निगम
चुनावों का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?
a)
निर्वाचन आयोग द्वारा
b)
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा
c)
जिला प्रशासन द्वारा
d)
पंचायत समिति द्वारा
उत्तर- राज्य निर्वाचन
आयोग द्वारा
भारत में मताधिकार और निर्वाचित होने का
अधिकार कैसा अधिकार है?
a)
मौलिक अधिकार
b)
संवैधानिक अधिकार
c)
विधिक अधिकार
d)
राजनैतिक अधिकार
उत्तर- विधिक अधिकार
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पद किसके
समकक्ष होता है?
a)
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के समकक्ष
b)
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के समकक्ष
c)
कैबिनेट सचिव के समकक्ष
d)
राज्यपाल के समकक्ष
उत्तर- सर्वोच्च न्यायालय
के न्यायाधीशों के समकक्ष
निर्वाचन आयोग किस अवधि तक एक सदस्यीय निकाय
के रूप में कार्य करता रहा?
a)
1950-1989
b)
1951-1990
c)
1952-1991
d)
1953-1992
उत्तर- 1950-1989
किस वर्ष से निर्वाचन आयोग बहुसदस्यीय
संस्था के रूप में सतत रूप में कार्य कर रही है?
a)
1990
b)
1991
c)
1992
d)
1993
उत्तर- 1993
निर्वाचन आयुक्तों की संख्या कौन निर्धारित
करता है (मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अलावा)?
a)
प्रधानमंत्री
b)
राष्ट्रपति
c)
संसद
d)
विधि आयोग
उत्तर- राष्ट्रपति
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि
क्या है?
a)
5 वर्ष या 65 वर्ष की
आयु तक जो भी पहले हो
b)
6 वर्ष या 62 वर्ष की
आयु तक जो भी पहले हो
c)
6 वर्ष या 65 वर्ष की
आयु तक जो भी पहले हो
d)
5 वर्ष या 60 वर्ष की
आयु तक जो भी पहले हो
उत्तर- 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
भारत के अन्य निर्वाचन आयुक्तों की पदावधि
क्या है?
a)
5 वर्ष या 60 वर्ष की
आयु तक जो भी पहले हो
b)
6 वर्ष या 62 वर्ष की
आयु तक जो भी पहले हो
c)
5 वर्ष या 62 वर्ष की
आयु तक जो भी पहले हो
d)
6 वर्ष या 60 वर्ष की
आयु तक जो भी पहले हो
उत्तर- 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
मुख्य चुनाव आयुक्त को किस तरह से पदच्युत
किया जा सकता है?
a)
राष्ट्रपति के आदेश से
b)
संसद के दो तिहाई बहुमत से प्रमाणित कदाचार
के आधार पर
c)
सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से
d)
राज्यपाल के आदेश से
उत्तर- संसद के दोनों
सदनों के सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर
निर्वाचन आयुक्त को किसके द्वारा उसके पद से
हटाया जा सकता है?
a)
प्रधानमंत्री के आदेश से
b)
राष्ट्रपति के आदेश से
c)
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के परामर्श पर
राष्ट्रपति द्वारा
d)
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से
उत्तर- मुख्य निर्वाचन
आयुक्त के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा
केंद्र एवं राज्य की व्यवस्थापिकाओं के लिए
मतदान की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब की गई?
a)
42वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा
b)
52वें संविधान संशोधन 1985 द्वारा
c)
61वें संविधान संशोधन 1989 द्वारा
d)
73वें संविधान संशोधन 1992 द्वारा
उत्तर- 61वें संविधान संशोधन
1989 द्वारा
लोकसभा के चुनाव के सरकारी निधि की सिफारिश
किस समिति द्वारा की गई?
a)
तर्कुंडे समिति
b)
वेंकटचलैया समिति
c)
दिनेश गोस्वामी समिति
d)
अशोक मेहता समिति
उत्तर- दिनेश गोस्वामी
समिति
भारत के निर्वाचन क्षेत्रों के भू-भाग का
निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है?
a)
निर्वाचन आयोग द्वारा
b)
संसद द्वारा
c)
राज्य सरकार द्वारा
d)
राष्ट्रपति द्वारा
उत्तर- निर्वाचन आयोग
द्वारा
किस अनुच्छेद के अनुसार कोई भी व्यक्ति धर्म, वंश,
जाति या लिंग के आधार पर विशेष मतदाता सूची से न बाहर किया जा सकता
है या न ही शामिल किए जाने का दावा कर सकता है?
a)
अनुच्छेद 320
b)
अनुच्छेद 324
c)
अनुच्छेद 325
d)
अनुच्छेद 326
उत्तर- अनुच्छेद 325
संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा व्यस्क
मताधिकार प्रयोग करने का अधिकार दिया गया है?
a)
अनुच्छेद 320
b)
अनुच्छेद 324
c)
अनुच्छेद 325
d)
अनुच्छेद 326
उत्तर-अनुच्छेद 326
किस अनुच्छेद के तहत निर्वाचन संबंधी मामलों
में न्यायालय के हस्तक्षेप को रोका गया है?
a)
अनुच्छेद 320
b)
अनुच्छेद 324
c)
अनुच्छेद 326
d)
अनुच्छेद 329
उत्तर- अनुच्छेद 329
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
a)
15 अगस्त
b)
26 जनवरी
c)
25 जनवरी
d)
2 अक्टूबर
उत्तर- 25 जनवरी
भारत के प्रथम निर्वाचन आयुक्त कौन थे?
a)
टी. एन. शेषन
b)
सुकुमार सेन
c)
के. वी. के. सुंदरम
d)
वी. एस. रमादेवी
उत्तर- सुकुमार सेन
परिसीमन आयोग का पदेन सदस्य कौन होता है?
a)
राष्ट्रपति
b)
मुख्य न्यायाधीश
c)
मुख्य निर्वाचन आयुक्त
d)
राज्यपाल
उत्तर- मुख्य निर्वाचन
आयुक्त
भारत की एकमात्र महिला मुख्य चुनाव आयुक्त
कौन थी?
a)
टी. एन. शेषन
b)
सुकुमार सेन
c)
वी. एस. रमादेवी
d)
नजमा हेपतुल्ला
उत्तर-वी. एस. रमादेवी
राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों के
मार्गदर्शन हेतु निर्धारित किए गए मानकों का ऐसा समूह जिसे राजनैतिक दलों की सहमति
से तैयार किया गया है क्या कहलाता है?
a)
चुनाव नियम
b)
आचार संहिता
c)
चुनाव गाइडलाइन्स
d)
आदर्श आचार संहिता
उत्तर- आदर्श आचार संहिता
आदर्श आचार संहिता कब से लागू/प्रवृत्त हो
जाती है?
a)
चुनाव के दिन
b)
नामांकन के दिन
c)
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन अनुसूची
की घोषणा की तारीख से निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्ण होने तक
d)
परिणाम घोषणा के दिन
उत्तर- भारत निर्वाचन
आयोग द्वारा निर्वाचन अनुसूची की घोषणा की तारीख से निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्ण
होने तक
EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का
निर्वाचन में पहली बार कब इस्तेमाल किया गया था?
a)
1972, तमिलनाडु
b)
1982, केरल
c)
1992, महाराष्ट्र
d)
2002, गुजरात
उत्तर- 1982, केरल
1999 में ईवीएम का प्रयोग करके पूरा चुनाव
कराने वाला प्रथम राज्य कौन बना?
a)
महाराष्ट्र
b)
गोवा
c)
गुजरात
d)
तमिलनाडु
उत्तर- गोवा
प्रथम बार किस आम चुनाव में EVM प्रयोग
किया गया?
a)
1999
b)
2004
c)
2009
d)
2014
उत्तर- 2004
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपयोग की जा रही
ईवीएम में अधिकतम कितने वोट दर्ज किए जा सकते हैं?
a)
1,000 मत
b)
1,500 मत
c)
2,000 मत
d)
2,500 मत
उत्तर- 2,000 मत
ईवीएम को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बैंगलोर
और इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद के
सहयोग से निर्वाचन आयोग की तकनीकी विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार और डिज़ाइन किया
गया
No comments:
Post a Comment