GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Oct 10, 2024

69th BPSC Model answer-मौर्य काल की कला एवं वास्‍तुकला

 

मौर्य काल की कला एवं वास्‍तुकला


दोस्‍तो 69th BPSC मुख्‍य परीक्षा का संभावित मॉडल उत्‍तर उपलब्‍ध कराया जा रहा है ताकि शब्‍द सीमा के साथ किस प्रकार बेहतर उत्‍तर लिख सकते हैं उसे आप समझ सके। इसी तरह अन्‍य सभी प्रश्‍नों के मॉडल उत्‍तर आनेवाले दिनों में उपलब्‍ध कराएं जाएगें। 


मौर्य काल की कला एवं वास्‍तुकला

पाषाण के कलात्‍मक प्रयोग को आरंभ करनेवाले मौर्य कला को 2 भागों में बांटा जा सकता है। राजकीय संरक्षण में विकसित 69th BPSC Model answer-मौर्य काल की कला एवं वास्‍तुकला आदि का निर्माण हुआ वहीं स्‍वतंत्र कलाकारों द्वारा विकसित लोक कला में यक्ष-यक्षिणी की प्रतिमाएं, मिट्टी की मूर्तियां आदि प्रमुख है।

 

मौर्यकालीन वास्‍तुकला के तहत चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य द्वारा निर्मित पाटलिपुत्र स्थित कुम्‍हरार का राजप्रासाद मौर्यकालीन भवनों में सर्वोत्‍कृष्‍ट है जो चमकदार पॉलिशयुक्‍त बलुआ पत्‍थर के 84 स्‍तंभों से बनाया गया था।


सम्राट अशोक के संरक्षण में अनेक स्‍तंभ, स्‍तूप, वेदिका, गुहा विहार का निर्माण कराया गया जिसमें सारनाथ का अशोक स्तंभ सवश्रेष्‍ठ है जिसके शीर्ष भाग को भारत का राज्यचिह्न के रूप में अपनाया गया। अशोक निर्मित स्तूपों में सांची, भरहुत, सारनाथ, धर्मराजिका स्तूप महत्‍वपूर्ण है।

बौद्ध आजीवकों के रहने हेतु बने गुहा-विहारों में सुदामा गुफा, लोमश गुफा आदि उल्‍लेखनीय है जिनका अनुकरण कर पश्चिमी भारत में अनेक चैत्‍य-गृहों का निर्माण हुआ ।


 

इस प्रकार मौर्य कला समकालीन कलाओं में सर्वश्रेष्‍ठ है जिसके प्रमाण आज भी भारत में मौजूद हैं।

 

शब्‍द संख्‍या 170

गुणवत्तापूर्ण एवं न्यूनतम शुल्क के साथ अध्ययन सामग्री एवं अभ्‍यास  Whatapp or Call- 74704-95829

  BPSC Mains टेलीग्राम ग्रुप से  67th BPSC में  चयनित अभ्‍यर्थी 


BPSC मुख्य परीक्षा के हमारे Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।




 


हजारों की भीड़ में जहां, कुछ रिजल्‍ट को दिखाकर विज्ञापन के नाम पर लोगो को आकर्षित किया जाता है तो इतना विज्ञापन तो हमारा भी बनता है जो केवल विज्ञापन नहीं बल्कि वास्‍तविकता है और वह भी प्रमाण के साथ । 

GK BUCKET STUDY TUBE के छात्रों ने एक बार फिर से हमारी बेहतर परिणाम की  परम्‍परा को बनाएं रखा है, इसके लिए सभी 90 छात्रों को उनकी मेहनत के लिए बहुत बहुत धन्‍यवाद।  
GK BUCKET STUDY TEAM का आपसे वादा है कि आपके साथ साथ हम पूरी मेहनत करेंगे और सभी का अंतिम चयन हो इसी प्रकार पूरा प्रयास करेंगे।

No comments:

Post a Comment